Thursday 31 December 2020

थर्मामीटर समेत कई हेल्थ सेंट्रिक फीचर्स से लैस है गार्मिन विवोएक्टिव 3 एलिमेंट स्मार्टवॉच, जानिए कीमत और फीचर्स

गार्मिन ने अपने लेटेस्ट स्मार्टवॉच के तौर पर विवोएक्टिव 3 एलिमेंट को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह वर्कआउट के दौरान ऑक्सीजन की खपत की गणना करने के लिए हार्ट रेट की निगरानी, ​​जीपीएस ट्रैकिंग और VO2 अधिकतम सेंसर जैसी प्रभावशाली फीचर्स के साथ आती है। विवोएक्टिव 3 एलिमेंट को सिंगल साइज और कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। स्मार्टवॉच में दाईं ओर एक बटन के साथ एक गोलाकार डायल है। यह 10 से अधिक प्री-लोडेड स्पोर्ट्स ऐप और सात दिन की बैटरी लाइफ की सुविधा प्रदान करती है, जो इसे वर्कआउट के लिए उपयुक्त बनाती हैं। गार्मिन विवोएक्टिव 3 एलिमेंट, गार्मिन विवोएक्टिव 3 सीरीज में नया एक प्रोडक्ट है।

गार्मिन विवोएक्टिव 3 एलिमेंट: भारत में कीमत और उपलब्धता

  • गार्मिन विवोएक्टिव 3 एलिमेंट की कीमत 15,990 रुपए है और यह सिंगल सिल्वर कलर वैरिएंट में उपलब्ध है।
  • इसे गार्मिन के ऑनलाइन स्टोर, अमेजन और टाटा क्लिक के माध्यम से खरीदा जा सकता है।

चीन की तुलना में भारत में सस्ती मिलेगी अमेजफिट GTS 2 मिनी; जानिए कीमत और फीचर्स

गार्मिन विवोएक्टिव 3 एलिमेंट: बेसिक स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

  • गार्मिन विवोएक्टिव 3 एलिमेंट स्मार्टवॉच 1.2 इंच 240x240 पिक्सल गार्मिन क्रोमा डिस्प्ले के साथ आता है, जिसे तेज धूप में भी आसानी से पढ़ा जा सकता है।
  • यह अतिरिक्त-टिकाऊ रासायनिक रूप से मजबूत ग्लास से प्रोटेक्टेड है। इसकी बॉडी स्टेनलेस स्टील से बनी है और इसका वजन सिर्फ 43 ग्राम है।
  • इसमें योग, रनिंग समेत 10 से अधिक प्री-लोडेड जीपीएस और इंडोर स्पोर्ट्स ऐप मिलते हैं।
  • गार्मिन विवोएक्टिव 3 एलिमेंट कस्टम वर्कआउट बनाने की क्षमता भी प्रदान करता है।
  • कंपनी का दावा है कि यह स्मार्टवॉच मोड में सात दिन तक की और जीपीएस मोड में 11 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करती है।
  • इसे 5 ATM की वाटर-रेसिस्टेंस रेटिंग दी गई है और यह सात गुना एक्टिविटीज को स्टोर कर सकता है, साथ ही 14 दिनों की एक्टिविटी ट्रैकिंग डेटा भी।
  • सेंसर के संदर्भ में, यह जीपीएस, ग्लोनस, गार्मिन एलिवेट रिस्ट हार्ट रेट मॉनिटर, ​​बैरोमीटर एल्टिमीटर, कम्पास, एक्सीलेरोमीटर और थर्मामीटर के साथ आता है।
  • कनेक्ट आईक्यू ऐप का उपयोग वॉच फेस, विजेट और बहुत कुछ बदलने के लिए विवोएक्टिव 3 एलिमेंट के साथ किया जा सकता है।
  • स्मार्टवॉच के साथ स्टेप काउंटर, स्लीप मॉनिटरिंग, जिम एक्टिविटी प्रोफाइल, V02 मैक्स ट्रैकिंग और हार्ट रेट मॉनिटरिंग जैसी सुविधा मिलती है।
  • यह गोल्फ, तैराकी, दौड़ना, साइकिल चलाना और अधिक जैसी एक्टिविटी को ट्रैक कर सकता है।
  • इसके अलावा गार्मिन विवोएक्टिव 3 एलिमेंट स्पेसिफिक स्मार्टवॉच फंक्शन जैसे अलार्म, रिमाइंडर, स्टॉप-वॉच, टाइमर और नोटिफिकेशन दिखने जैसे सुविधाएं भी प्रदान करती है।

वीवो ने मिड-बजट Y20A लॉन्च किया, इसमें दमदार बैटरी दी; कंपनी का दावा 17 घंटे तक ऑनलाइन HD मूवीज देख पाएंगे



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इसमें योग, रनिंग समेत 10 से अधिक प्रीलोडेड जीपीएस और इंडोर स्पोर्ट्स ऐप मिलते हैं।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hws1gb

No comments:

Post a Comment