Wednesday 30 December 2020

सस्ता हुआ सैमसंग गैलेक्सी A31; फोटोग्राफी लवर्स के लिए हो सकता है बेस्ट ऑप्शन, जानें नई कीमत और ऑफर्स

भारत में सैमसंग गैलेक्सी A31 की कीमत एक बार फिर से कम हो गई है। यह स्मार्टफोन एकमात्र 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट में आता है, और इसे इस साल जून में 21999 रुपए के प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया गया था। तब से इस फोन की कीमतों में कई बार कटौती की जा चुकी है, आखिरी कटौती के बाद इसकी कीमत 19999 रुपए थी।


अब, सैमसंग ने गैलेक्सी A31 के लिए एक बार फिर कटौती की घोषणा की है, जिससे अब यह और भी सस्ता हो गया है। सैमसंग गैलेक्सी A31 के प्रमुख स्पेसिफिकेशन में एक क्वाड रियर कैमरा सेटअप शामिल है, जो 48-मेगापिक्सल के मेन सेंसर के साथ आता है और यह 5000mAh बैटरी से लैस है।

सैमसंग गैलेक्सी A31: भारत में नई कीमत

  • कंपनी ने घोषणा की है कि सैमसंग गैलेक्सी A31 के एकमात्र 6GB+128GB स्टोरेज मॉडल के घटकर अब 17,999 रुपए हो गई है। इसका मतलब यह है 2 हजार रुपए सस्ता हो गया है। सैमसंग गैलेक्सी A31 प्रिज्म क्रश ब्लैक, प्रिज्म क्रश ब्लू और प्रिज्म क्रश व्हाइट कलर ऑप्शन में आता है।
  • नई कीमत के साथ फोन अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध है, अमेजन फ्री डिलीवरी क सुविधा भी दे रही है। कीमत में कटौती रिटेल स्टोर, सैमसंग ओपेरा हाउस, सैमसंग डॉट कॉम और अन्य प्रमुख ऑनलाइन पोर्टल्स में पेश की जाएगी।

7 जनवरी को 4 नए स्मार्टफोन लॉन्च करेगी लावा मोबाइल्स

सैमसंग गैलेक्सी A31: बेसिक स्पेसिफिकेशन

  • सैमसंग गैलेक्सी A31 में 6.4 इंच का फुल-एचडी प्लस (1080x2400 पिक्सल) इन्फिनिटी-यू सुपर AMOLED डिस्प्ले पैनल है।
  • फोन में एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो P65 प्रोसेसर है, जिसे 6 जीबी रैम के साथ जोड़ा गया है।
  • सैमसंग गैलेक्सी A31 में 128 जीबी का ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलता है, जिसे माइक्रो-एसडी कार्ड से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
  • फोटोग्राफी के लिए फोन में एक क्वाड रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल शूटर, 5-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 5-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 20-मेगापिक्सल का स्नैपर शामिल है।
  • सैमसंग गैलेक्सी A31 में 5000mAh की बैटरी है, जो 15 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
  • कनेक्टिविटी ऑप्शन में 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS/ A-GPS और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।
  • बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।

2020 में सैंमसंग मोबाइल फोन का शिपमेंट 30 करोड़ से कम रहा, ये 9 साल में पहली बार सबसे कम



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Samsung Galaxy A31 Price Slashed by Rs. 2,000 in India, Now Retails at Rs. 17,999


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2L4VzoO

No comments:

Post a Comment