Monday, 28 December 2020

चीनी वेबसाइट ने वीवो के फ्लैगशिप फोन X60 प्रो को किया लिस्टेड, इसमें 12GB रैम और एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा

वीवो के नए फ्लैगशिप मॉडल X60 प्रो की डिटेल लगातार लीक हो रही है। अब इस स्मार्टफोन की चीनी वेबसाइट TENAA पर लिस्टिंग देखी गई है। लिस्टिंग के मुताबिक, इस स्मार्टफोन का मॉडल नंबर V2047A है। ये 5G मॉडल है। इसका वजन करीब 178 ग्राम है। खास बात है कि इस फोन से जुड़ी पहले जो डिटेल लीक हुई थीं, उनमें समानता है।

बता दें कि इस स्मार्टफोन की डिटेल पहले गीकबेंच द्वारा लीक की जा चुकी हैं। गीकबेंच के मुताबिक, वीवो X60 सीरीज के दो फोन लॉन्च होंगे। इनमें सैमसंग के एक्सीनॉस 1080 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा। फोन में UFS 3.1 स्टोरेज भी मिलेगा।

लिस्टिंग में ये फीचर्स सामने आए
लिस्टिंग के मुताबिक, फोन का डायमेंशन 158.57x73.24x7.59mm और वजन 178 ग्राम होगा। इसमें 6.56-इंच एमोलेज डिस्प्ले मिलेगा। इसका रेजोल्यूशन 1,080x2,376 पिक्सल होगा। लिस्टिंग इमेज को देखकर ये साफ होता है कि इसमें होल-पंच डिस्प्ले मिलेगा, जो स्क्रीन में टॉप-सेंटर पर रहेगा। फोन में 4,130mAh की बैटरी मिलेगी। गीकबेंच ने इस फोन को V2047A मॉडल नंबर के साथ लिस्टेड किया था।

  • दोनों मॉडल की संभावित स्पेसिफिकेशन
  • वीवो X60 में 8GB रैम के साथ-साथ 128GB और 256GB का इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन मिलेगा। X60 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जबकि प्रो वैरिएंट क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। सेल्फी कैमरे के लिए दोनों फोन में सामने की तरफ एक पंच होल कटआउट होगा।
  • वीवो X60 प्रो 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन में उपलब्ध होगा। दोनों फोन सैमसंग के एक्सीनॉस 1080 प्रोसेसर द्वारा संचालित होंगे और पिछले महीने कंपनी द्वारा अनावरण किए गए नए ओरिजिनओएस को चलाएंगे।
  • टीना लिस्टिंग की मानें तो फोन में 48 मेगापिक्सल का क्वाड-रियर कैमरा मिलेगा। इसमें प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का होगा। वहीं, 13 मेगापिक्सल के दो सेंसह और एक 8 मेगापिक्सल सेंसर मिलेगा। सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल लेंस होगा।
  • वीवो X60 को ब्लैक, व्हाइट और ब्लू के ग्रेडिएंट कलर ऑप्शन के साथ लिस्ट किया गया है। इस बीच, वीवो X60 प्रो संभवतः केवल दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा -जिसमे ब्लैक और ब्लू शामिल है।

पहले से बेहतर गिंबल स्टेब्लाइजेशन तकनीक मिलेगा

  • वीवो ने स्पेसिफिक कैमरा डिटेल्स की पुष्टि नहीं की है, लेकिन उम्मीद है कि X60 और X60 प्रो दोनों ही सेकंड-जनरेशन की गिंबल स्टेब्लाइजेशन तकनीक की सुविधा देंगे, जो हमने पहली बार वीवो X50 प्रो में देखा था। वीवो X60 और X60 प्रो में एंटी-रिफ्लेक्टिव कोटिंग के साथ-साथ बोकेह रेंडरिंग के लिए ZEISS 3D पीओपी एल्गोरिदम की विशेषता वाले ZEISS वारियो-टेस्सर लेंस का उपयोग किया जाएगा।
  • रिपोर्ट्स एक तीसरे वैरिएंट का भी हिंट मिलता है, जिसे X60 अल्ट्रा कहा जा सकता है और इसमें एल-आकार का कैमरा मॉड्यूल है। हालांकि, अधिक विवरण प्राप्त करने के लिए हमें थोड़ी प्रतीक्षा करने की आवश्यकता होगी।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Vivo X60 Pro Alleged TENAA Listing Tips AMOLED Display, Up to 12GB RAM, More; in Line With Previous Leaks


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2MgWOC9

No comments:

Post a Comment