Sunday, 27 December 2020

फोन को घुमाते ही एक्टिवेट हो जाएगा साइंटिफिक कैलकुलेटर, बस सेटिंग में करना होगा ये बदलाव

आईफोन पर एपल आईओएस अपने यूजर्स को कुछ बेसिक स्मार्टफोन फीचर्स जैसे कि रिमाइंडर, नोट्स और एक इवेंट कैलेंडर प्रदान करता है, वहीं ऐप स्टोर पर इनके लिए थर्ड पार्टी ऐप्स उपलब्ध होते हैं। हालांकि, बहुत सारे आईफोन यूजर्स इन ऐप्स के हिडन फीचर्स नहीं खोज पाते, जो काफी काम के होते हैं।

आईफोन कैलकुलेटर एक ऐसा ऐप है जो बेसिक कैलकुलेशन की सुविधा प्रदान करता है जो कि आप एक सामान्य कैलकुलेटर पर पाते हैं, हालांकि, बहुत कम लोगों को पता होगा कि ऐप में साइंटिफिक कैलकुलेटर मोड का फीचर भी छिपा है।

जी हां, आईफोन एक साइंटिफिक कैलकुलेटर भी प्रदान करता है और इसे एक्टिव करने के लिए, आपको कैलकुलेटर ऐप पर जाना होगा और आईओएस कैलकुलेटर ऐप में साइंटिफिक मोड को एक्टिव करना होगा।

कैसे एक्टिवेट करें साइंटिफिक कैलकुलेटर

  • एक बार जब आपके पास ऑप्शन आ जाता है तो आपको अपने फोन को होरिजोंटली रूप से झुकाने की आवश्यकता होती है, जो स्क्रीन को साइंटिफिक मोड में बदल देगा। यदि आईफोन पर टिल्ट-फीचर एक्टिव नहीं है, तो आप इस तरह से एक्टिवेट कर सकते हैं-
  • अपने आईफोन डिस्प्ले को ऊपर से नीचे की ओर स्वाइप करें और कंट्रोल सेंटर खोलें।
  • ऑप्शन बंद करने के लिए "पोर्ट्रेट ओरिएंटेशन लॉक 'पर टैप करें।

कई सारी सुविधाएं देता है साइंटिफिक कैलकुलेटर
अब जब आपके पास वर्टिकल ओरिएंटेशन है, तो आप फोन को होरिजोंटली झुका कर साइंटिफिक कैलकुलेटर तक पहुंच सकते हैं।
यह कई प्रकार की कार्यक्षमताओं को याद रखता है जैसे कि मेमोरी, एक्सपोर्टर में संख्याओं को जोड़ना और वे सभी सुविधाएं जो आप एक साइंटिफिक कैलकुलेटर में पाते हैं जो आपने स्कूल-कॉलेज में यूज की हैं।

2008 से मौजूद है ये फीचर

  • हैरानी की बात यह है कि यह कोई नया फीचर नहीं है और इसे 2008 में आईओएस 2.0 में पेश किया गया था।
  • ऐप स्टोर पर फीचर के स्क्रीनशॉट को जोड़ने के बावजूद आईफोन यूजर्स को इस फीचर तक पहुंचने में परेशानी हुई।
  • मुझे यकीन है कि कई लोगों को यह भी पता नहीं था कि ऑप्शन मौजूद था।
  • चूंकि आईफोन पर कैलकुलेटर ऐप पहले से इंस्टॉल आता है इसलिए कोई भी व्यक्ति ऐप स्टोर पर जाकर नहीं देखता है कि ऐप क्या-क्या फीचर्स प्रदान करता है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Apple iPhone comes with a scientific calculator, here's how you can access it


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WPr6O4

No comments:

Post a Comment