टीवीएस मोटर्स अपनी 2021 TVS अपाचे RTR 160 4V को बांग्लादेश में लॉन्च कर दिया है। बाइक में ब्लूटूथ अनेबल कंपनी का स्मार्टएक्सकनेक्ट सिस्टम दिया है। ये टू-व्हीलर में मिलने वाली पहली ऐसी कनेक्टेड क्लस्टर टेक्नोलॉजी है जिसकी मदद से राइडर अपनी राइडिंग स्टाइल और स्टांस को मॉनीटर कर सकता है। फिलहाल इसकी कीमत को लेकर कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है। माना जा रहा है इसे जल्द ही भारतीय बाजार में भी उतारा जाएगा।
लॉन्चिंग इवेंट पर टीवीएस मोटर कंपनी के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट इंटरनेशनल बिजनेस, मिस्टर आर दिलीप ने कहा, "हमें 2021 TVS अपाचे RTR 160 4V को पेश करते हुए काफी खुशी हो रही है। ये अपने सेगमेंट में पहली ऐसी टू-व्हीलर है जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाला स्मार्टएक्सकनेक्ट सिस्टम दिया है। टीवीएस अपाचे सीरीज के दुनियाभर में 4 मिलियन (40 लाख) से ज्यादा ग्राहक हैं। ऐसे में ये बाइक ग्राहकों के राइडिंग एक्सपीरियंस को और बेहतर करेगी।"
बाइक के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
- इसमें 197.7cc, सिंगल सिलेंडर, ऑयल कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन लगाया है, जो 20.5 hp पावर 17.25 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। बाइक में स्लीपर क्लच के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया है।
- TVS स्मार्टएक्सकनेक्ट की स्क्रीन पर टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल/SMS अलर्ट, लो फ्यूल वार्निंग जैसी डिटेल नज आती हैं। कंपनी की ये टेक्नोलॉजी राइडर की कई तरह से मदद करती है।
- बाइक में नए LED हेडलैंप के साथ क्लॉ स्टाइल पोजिशन लैंप दिए जाते हैं जो बेस्ट इन क्लास लॉन्ग रेंज विजिबिलिटी प्रदान करते हैं। इस बाइक में ग्राहकों को बढ़े हुए ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ परफॉर्मेंस रेडियल टायर्स दिए मिलते हैं।
- इसमें 3 स्टेप एडजस्टेबल फ्रंट सस्पेंशन दिया है। इसके साथ एडजस्टेबल क्लच और ब्रेक लीवर भी है। इसमें सिंगल और डबल चैनल ABS के ऑप्शन मिलता है। इसके मोड्स को राइड स्विच के जरिए बदल सकते हैं।
- 2021 TVS अपाचे RTR 160 4V सीरीज को तीन कलर ऑप्शन रेसिंग रेड, मेटेलिक ब्लू और नाइट ब्लैक में खरीद पाएंगे। वहीं, बाइक को दो वैरिएंट सिंगल डिस्क और रियर डिस्क में लॉन्च किया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3nYmQYL
No comments:
Post a Comment