Monday 28 December 2020

2020 में कंपनी के मोबाइल फोन का शिपमेंट 30 करोड़ से कम रहा, ये 9 साल में पहली बार सबसे कम

साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग ने इस साल 300 मिलियन (30 करोड़) से कम यूनिट का शिपमेंट किया है। कंपनी ने 9 साल के इतिहास सबसे कम शिपमेंट किया है। इस साल कोविड की वजह से कंपनी के शिपमेंट में गिरावट देखने को मिली है। हालांकि, कंपनी 2021 में 307 मिलियन मोबाइल फोन शिपमेंट की योजना बना रही है, जिसमें से 287 मिलियन स्मार्टफोन और बाकी फीचर फोन होंगे।

270 मिलियन मोबाइल का शिपमेंट किया
दक्षिण कोरिया के ईटी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी 2021 में फोन शिपमेंट को लेकर जो प्लान बना रही है उसमें वो 2020 की तुलना में 14 प्रतिशत की ग्रोथ चाहती है। सैमसंग ने इस साल तीसरे क्वार्टर के अंत तक कुल 189.4 मिलियन मोबाइल फोन की शिपिंग की। 2020 के चौथे क्वार्टर के आंकड़ों को मिलाकर उसने कुल 270 मिलियन मोबाइल फोन का शिपमेंट किया है।

कोरोनावायरस महामारी के चलते 2020 में सैमसंग की एनुअल शिपमेंट 300 मिलियन यूनिट से कम है, जो नौ साल में पहली बार सबसे कम है। कंपनी के एक सूत्र के मुताबिक, हुवावे के प्रतिबंधों के बावजूद 2021 में दक्षिण कोरियाई कंपनी रूढ़िवादी होना चाहती है।

5G मॉडल पर ध्यान देगी सैमसंग
सैमसंग कथित तौर पर 5G मॉडल की संख्या बढ़ाने और अगले साल लो बजट और मिड बजट फोन की बिक्री को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी की योजना 49.8 मिलियन फ्लैगशिप मॉडल बनाने की है जिसमें गैलेक्सी एस 21 सीरीज और फोल्डेबल स्मार्टफोन शामिल हैं।

अनुमान है कि रिपोर्ट के अनुसार, 55 मिलियन स्मार्टफोन संयुक्त विकास निर्माताओं (JDM) द्वारा निर्मित किए जाएंगे। इसलिए, 2021 में भेजे जाने वाले 20 प्रतिशत स्मार्टफोन का निर्माण जेडीएम द्वारा किया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सैमसंग 5G मॉडल की संख्या बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WTvR9i

No comments:

Post a Comment