Friday, 4 December 2020

फोर्ड कार खरीदने पर जीत सकेंगे आईफोन, स्मार्ट टीवी समेत 5 लाख रु. तक का उपहार, जानिए ऑफर की पूरी डिटेल

हर साल की तरह, फोर्ड ने इस साल भी 4 दिसंबर से 6 दिसंबर, 2020 के बीच भारत के उपभोक्ताओं के लिए अपना मेगा सेल्स कैंपेन, 'मिडनाइट सरप्राइज' शुरू किया है।

कैंपेन के तहत, फोर्ड के पूरे पोर्टफोलियो पर, आकर्षक डील्स एवं 5 लाख रुपए तक के निश्चित उपहारों दिए जाएंगे, जिसमें फोर्ड फीगो, फोर्ड एस्पायर, फोर्ड फ्रीस्टाइल, फोर्ड ईको स्पोर्ट एवं फोर्ड एंडेवर शामिल हैं।

क्यों बढ़ रहा है थ्री-सिलेंडर इंजन का चलन, क्या है इसके फायदे और नुकसान, समझिए पूरा कॉन्सेप्ट

यह उपहार जीत सकेंगे ग्राहक
फोर्ड कार बुक करने वाले सभी ग्राहकों को तीन दिवसीय कैंपेन के तहत एक डिजिटल स्क्रैच कार्ड मिलेगा, जिसे स्क्रैच करके वो निश्चित उपहार जीत सकेंगे। मिडनाइट सरप्राइज के दौरान की गई बुकिंग्स पर उपलब्ध उपहारों में एलईडी टीवी, डिश वॉशर, एयर प्यूरिफायर, माइक्रोवेव ओवन, लेटेस्ट जनरेशन का आईपैड, आईफोन 11, ब्रांडेड साइकिल, फिटनेस स्मार्टवॉच, 25,000 रु. तक के गिफ्ट कार्ड एवं 3 ग्राम, 5 ग्राम के सोने के सिक्के तथा 1 लाख रुपए तक के गोल्ड वाउचर शामिल हैं। दिसंबर में डिलीवरी लेने वाले ग्राहकों को 5 लाख रुपए तक का बंपर पुरस्कार जीतने का मौका भी मिलेगा।

कैंपेन में सुरक्षा-सुविधा को प्राथमिकता

  • विनय रैना, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर- मार्केटिंग, सेल्स एवं सर्विस, फोर्ड इंडिया ने कहा, "हमें मिडनाइट सरप्राइज फिर से प्रस्तुत करने और ग्राहकों को फोर्ड वाहन खरीदने पर ज्यादा फायदा प्रदान करने की खुशी है।"
  • "नई फोर्ड कार खरीदने के जोश पर कोरोना महामारी का असर कम करने के लिए हमने सुरक्षा व सुविधा को प्राथमिकता दी है और कैंपेन के दौरान टोल-फ्री नंबर 1800-419-3000 पर डायल-ए-फोर्ड द्वारा या एक समर्पित ऑनलाइन बुकिंग पोर्टल booking.india.ford.com से फोर्ड कार बुक करने का विकल्प प्रस्तुत किया है।"

टोयोटा के प्लांट में अब नहीं होगा मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा का प्रोडक्शन, जानिए कंपनी ने क्यों लिया ये फैसला

रात 12 बजे तक खुले रहेंगे डीलरशिप
इस अवधि में देश में फोर्ड डीलरशिप सुबह 9 बजे से रात 12 बजे तक खुले रहेंगे, ताकि ग्राहकों के लिए फोर्ड की टेस्ट ड्राइव एवं बुकिंग और ज्यादा सुविधाजनक बने।

सर्विस पर जाने से पहले से पता लगा सकते हैं खर्चा
फोर्ड कारें पूरे लाइफ साइकिल में अत्यधिक किफायती मेंटेनेंस खर्च एवं विशाल बचत के साथ किफायती ऑनरशिप के मामले में नए मापदंड स्थापित कर रही हैं। कंपनी अनेक इनोवेटिव एवं अपनी तरह के पहले अभियानों, जैसे सर्विस प्राइस कैलकुलेटर द्वारा ग्राहकों का विश्वास जीत रही है। इस कैलकुलेटर द्वारा ग्राहक डीलरशिप में जाने से पहले ही अपनी कार की सर्विस और पार्ट्स का खर्च जान सकते हैं।

छोटे कद के राइडर्स भी आसानी से चला सकते हैं ये 5 बाइक, कम है इनकी सीट हाइट; देखें आपके बजट में कौनसी



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इस अवधि में देश में फोर्ड डीलरशिप्स सुबह 9 बजे से रात 12 बजे तक खुले रहेंगे।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37uqMJE

QLED स्क्रीन के साथ लॉन्च होगी Mi TV 5 सीरीज, साल के आखिर तक आने की उम्मीद

शाओमी भारतीय बाजार में अपनी Mi TV 5 सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी के नए टीजर के मुताबिक, इस सीरीज में Mi TV 5 और Mi TV 5 प्रो शामिल है। शाओमी ने सोशल मीडिया पर जारी इस टीजर में क्वांटम लीप्स अहेड शब्द का इस्तेमाल किया है। ऐसा माना जा रहा है कि Mi TV 5 प्रो में अल्ट्रा-एचडी क्वांटम डॉट एलईडी (QLED) स्क्रीन मिलेगा। ये तीन स्क्रीन साइज 55-इंच, 65-इंच और 75-इंच में उपलब्ध होगी।

हालांकि, कंपनी द्वारा जारी किए गए टीजर से बहुत कुछ साफ नहीं हो रहा है, लेकिन कंपनी टीजर में Mi TV 5 प्रो की बात कर रही है। अभी कंपनी ने इन टीवी को लॉन्च करने की डेट के बारे में कोी जानकारी नहीं दी है, लेकिन इसे इसी साल के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है।

Mi TV 5 और Mi TV 5 प्रो की कीमत और स्पेसिफिकेशन
Mi TV 5 और Mi TV 5 प्रो को कंपनी चीन में नवंबर 2019 में लॉन्च कर चुकी है। इन्हें भारतीय बाजार में जल्दी लॉन्च किया जाना था, लेकिन कोविड महामारी के चलते इसकी लॉन्चिंग में देरी हो गई। Mi TV 5 और Mi TV 5 प्रो सीरीज को 55-इंच, 65-इंच और 75-इंच स्क्रीन साइज में लॉन्च किया गया है। ये सभी टीवी अल्ट्रा HD (3840x2160 पिक्सल) स्क्रीन के साथ आते हैं।

चीनी बाजार में Mi TV 5 की कीमत CNY 2,999 (करीब 33,800 रुपए) से शुरू है। वहीं, Mi TV 5 प्रो की कीमत CNY 3,699 (करीब 41,700 रुपए) से शुरू है।

अगर ये टीवी भारत में लॉन्च होते हैं तब Mi TV 5 सीरीज की शुरुआती कीमत 39,999 रुपए और Mi TV 5 प्रो सीरीज की शुरुआती कीमत 49,999 रुपए हो सकती है। इस सीरीज के दोनों टीवी में QLED स्क्रीन का अंतर होगा। दोनों टीवी में HDR सपोर्ट भी मिलेगा। ये टीवी में एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेंगे। साथ ही, इसमें पेचवॉल लॉन्चर भी मिलेगा। Mi TV 5 में 3GB रैम और 32GB स्टोरेज मिलेगा। वहीं, Mi TV 5 प्रो में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मिलेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Xiaomi Teaser Suggests That Mi TV 5 Pro With QLED Screen Could Launch in India


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JsGehA

क्यों बढ़ रहा है थ्री-सिलेंडर इंजन का चलन, क्या है इसके फायदे और नुकसान, समझिए पूरा कॉन्सेप्ट

अगर आप कार लवर है, तो एक सवाल जरूर मन में आया होगा कि आजकल थ्री सिलेंडर इंजन का चलन इतना क्यों बढ़ रहा है। पहले जहां अल्टो और हुंडई ईऑन एंट्री लेवल कारों में 3-सिलेंडर इंजन आता था, जो छोटा होने के साथ ही बेहतर माइलेज प्रदान कराता है।

वहीं वर्तमान में थ्री-सिलेंडर इंजन अब हर सेगमेंट की कारों में देखने को मिल जाते हैं, फिर चाहे वो एंट्री लेवल कार हो या बीएमडब्ल्यू हो, सभी के पास आज की तारीख में 3-सिलेंडर इंजन उपलब्ध हैं। लेकिन ऐसा क्यूं हो रहा है, चलिए समझते हैं...

सभी इंजन फोर-स्ट्रोक प्रिसिंपल पर काम करते हैं

इंजन में सिलेंडर्स होते हैं और हर एक सिलेंडर में चार स्ट्रोक प्रोसेस होती हैं।

सबसे पहले बात कर मोटे-मोटे तौर पर समझते है कि इंजन कैसे काम करता है। तो इंजन फोर-स्ट्रोक प्रिंसिपल पर काम करता है। इंजन में सिलेंडर्स होते हैं और हर एक सिलेंडर में चार स्ट्रोक प्रोसेस होती हैं। पिस्टन के ऊपर से नीचे या नीचे से ऊपर जाने को स्ट्रोक कहा जाता है।

  • पहले स्ट्रोक में सिलेंडर के अंदर एयर और फ्यूल का मिक्चर आएगा।
  • दूसरे स्ट्रोक में उसे कम्प्रेस किया जाएगा।
  • तीसरे स्ट्रोक में कम्प्रेस्ड एयर में स्पार्क प्लग की मदद से आग लगाई जाती है (इसे पावर स्ट्रोक भी बोलते हैं)।
  • चौथे स्ट्रोक में जो आग लगने की वजह से जो पावर जनरेट हो उससे पिस्टन नीचे जाएगा और क्रैंक शाफ्ट घुमाएगा और यही ताकत गाड़ी को चलाने के काम आती है।

सर्दी में धुंध से मुश्किल हो जाती है कार ड्राइविंग, इन टिप्स को करें फॉलो; कार के साथ आप भी सेफ रहेंगे

यानी इंजन में चाहे कितने भी सिलेंडर हों, फोर-स्ट्रोक प्रोसेस सभी में होगी

  • कहने का मतलब यह है कि कोई भी इंजन हो चाहे वो 3-सिलेंडर हो, 4-सिलेंडर हो या 6/8/12 सिलेंडर हो, किसी भी कॉन्फिग्रेशन का हो, हर एक सिलेंडर में ये चार-स्ट्रोक प्रोसेस होती है। यानी सभी में फायरिंग होगी। (नोट- फायरिंग यानी तीसरे स्ट्रोक में स्पार्क प्लग, एयर और फ्यूल के मिक्चर में जो आग लगा रहा है, उस आग लगाने की प्रोसेस को फायरिंग कहते हैं। यह प्रोसेस लगातार चलती रहती है, ताकि लगातार पावर मिलती रहे।)
  • अब हर सिलेंडर में तो एक साथ फायरिंग करवा नहीं सकते नहीं तो इंजन को नुकसान पहुंचेगा। हर एक सिलेंडर में फायरिंग के लिए अलग टाइम सेट करना होता है। उदाहरण के तौर पर अगर फोर-सिलेंडर इंजन की बात करें तो किस सिलेंडर में कब फायरिंग होनी है, इसके लिए एक फायरिंग इंटरवल देना होता है।

नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन खरीदें या टर्बोचार्ज्ड? जानिए दोनों में से कौन सा बेहतर और भरोसेमंद

फायरिंग इंटरवल का फॉर्मूला है, 720/Cylinders
1. फोर-सिलेंडर इंजन के लिए 720/4, यानी 180 डिग्री

इसका मतलब यह है कि, जब क्रैंक शॉफ्ट 180 डिग्री घूमेगी, तो एक सिलेंडर में फायरिंग हो जानी चाहिए, और हर 180 डिग्री के बाद अलग-अलग सिलेंडर में फायरिंग हो चाहिए। तो मोटे तौर पर समझे तो इस तरह से फायरिंग इंटरवल निकाला जाता है।
2. थ्री-सिलेंडर इंजन के लिए, 720/3, यानी 240 डिग्री
जब क्रैंक शॉफ्ट 240 डिग्री घूमेगी, तो किसी सिलेंडर में फायरिंग होगी। वापस से 240 डिग्री घूमने पर किसी दूसरे सिलेंडर में फायरिंग होगी। अलग-अलग कंपनियां अपने हिसाब से तय करती है कि किस सिलेंडर में पहले फायरिंग होगी और इसका क्रम क्या होगा। 3-सिलेंडर इंजन के लिए कुछ कंपनियां 1,2,3 तो कुछ 1,3,2 का रूल फॉलो करती हैं।

अब बात कर लेते हैं इसके फायदे और नुकसान की...

3-सिलेंडर इंजन में क्रैंक शॉफ्ट के 240 डिग्री घूमने पर फायरिंग होती है।

एग्जिक्युटिव के कहने से नहीं बल्कि जरूरत को देखते हुए खुद तय करें, आपको गाड़ी में ज्यादा पावर चाहिए या टॉर्क


थ्री-सिलेंडर इंजन: नुकसान

  • पावर कम मिलेगी: अब 3-सिलेंडर इंजन है, तो जाहिर से बात है कि सिलेंडर कम है, तो पावर भी कम होगा। क्योंकि जितने ज्यादा सिलेंडर होंगे उतनी ज्यादा पावर प्रोड्यूस होगी। यानी 3-सिलेंडर इंजन में पावर कम मिलेगी। पावर बढ़ाने के लिए कुछ कंपनियां टर्बो चार्जर का इस्तेमाल करते हैं।
  • फायरिंग इंटरवल में देरी: जैसा की हम बता चुके हैं कि 4-सिलेंडर इंजन में क्रैंक शॉफ्ट के हर 180 डिग्री घूमने पर फायरिंग होगी। वहीं 3-सिलेंडर इंजन में क्रैंक शॉफ्ट के 240 डिग्री घूमने पर फायरिंग होती है। इसका मतलब यह है पावर डिलीवरी में देरी होगी।
  • बैलेंसिंग में कमी: जितनी ज्यादा सिलेंडर होते है, उसे क्रैंक शॉफ्ट से बैलेंस करना उतना ही आसान हो जाता है। 3-सिलेंडर इंजन में क्रैंक शॉफ्ट पर 3 सिलेंडर जुड़े होते हैं, तो इसमें बैलेंसिंग की थोड़ी शिकायत मिल सकती है। बैलेंसिंग की वजह से इंजन में वाइब्रेशन मिल सकते हैं।

थ्री-सिलेंडर इंजन: फायदे

  • ज्यादा माइलेज: जितने कम सिलेंडर होंगे, इंजन का उतना ही कम वजन होगा, जिससे एक ब्रांड को ओवरऑल वेट सेविंग करने में काफी मदद मिलती है। इससे माइलेज बढ़ जाता है।
  • ज्यादा पावर: सिलेंडर इंजन दूसरा सबसे बड़ा फायदा, जिसकी वजह से मंहगी कारों में भी इसका इस्तेमाल किया जा रहा है, वो यह है कि टर्बो-चार्ज तकनीक से छोटे इंजन की परफॉर्मेंस भी बढ़ाई जा सकती है। यानी इंजन भी छोटा, माइलेज भी ज्यादा और परफॉर्मेंस भी ज्यादा। इसलिए कार निर्माता इस समय टर्बो-चार्ज्ड इंजन की तरफ जा रहे हैं।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Why Trend of 3-Cylinder Engine Is Increasing, What Are its Advantages and Disadvantages


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39Gtdvp

Women in ‘Birth Tourism’ Ring Had 119 Babies on Long Island, Officials Say


By Nicole Hong and Arielle Dollinger from NYT New York https://ift.tt/3mxt7ty

इस CNG किट को लगाने से 100km का माइलेज देगी एक्टिवा, खर्च करीब 15 हजार रुपए

पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के बीच सीएनजी थोड़ा सुकून देने वाली है। ये पेट्रोल की तुलना में सस्ती है और माइलेज भी ज्यादा देती है। यही वजह है कि कई लोग एक्टिवा में भी सीएनजी किट फिट करा लेते हैं। ऐसे में एक्टिवा का माइलेज 100 किलोमीटर का हो जाता है। सीएनजी की कीमत करीब 47-48 रुपए प्रति किलोग्राम है। यानी इतने रुपए के खर्च में स्कूटर 100 किलोमीटर तक दौड़ेगा।

एक्टिवा में लगानी होगी CNG किट
होंडा ने एक्टिवा को कई मॉडल लॉन्च किए हैं, लेकिन ये सभी पेट्रोल से चलने वाले हैं। यानी कंपनी ने एक्टिवा का CNG मॉडल लॉन्च नहीं किया है। ऐसे में दिल्ली स्थित CNG किट मेकर कंपनी LOVATO ने इस स्कूटर में इस किट को लगवा सकते हैं। इसका खर्च करीब 15 हजार रुपए है। कंपनी का दावा है कि इस खर्च को आप 1 साल से भी कम समय में निकाल लेंगे, क्योंकि CNG और पेट्रोल की कीमत में अब करीब 40 रुपए तक का अंतर आ चुका है।

स्कूटर पेट्रोल और CNG दोनों से चलेगा
एक्टिवा में CNG किट इन्स्टॉल करने में करीब 4 घंटे का वक्त लगता है, लेकिन इसे पेट्रोल से भी दौड़ाया जा सकता है। इसके लिए कंपनी एक स्विच लगाती है जिससे से CNG मोड से पेट्रोल मोड पर आ जाती है। कंपनी इसमें आगे की तरफ दो सिलेंडर लगाती है जिसे ब्लैक प्लास्टिक से कवर कर दिया जाता है। वहीं, सीट के नीचे वाले हिस्से में इसे ऑपरेट करने वाली मशीन फिट हो जाती है। यानी एक्टिवा को CNG और पेट्रोल दोनों से दौड़ाया जा सकता है। एक्टिवा पर CNG से जुड़ी कुछ ग्राफिक्स भी लगा दी जाती हैं।

CNG किट के नुकसान
CNG किट लगाने के कुछ नुकसान भी है। पहला ये कि इस किट में जो सिलेंडर लगाया जाता है वो सिर्फ 1.2 किलोग्राम CNG को स्टोरेज करता है। ऐसे में जब 120 से 130 किलोमीटर के बाद आपको फिर से CNG की जरूरत होगी। वहीं, CNG स्टेशन आसानी से नहीं मिलते। हो सकता है कि आपकी लोकेशन से ये 10-15 या ज्यादा किलोमीटर की दूरी पर हो। CNG से भले ही स्कूटर का माइलेज बढ़ जाएगा, लेकिन इससे गाड़ी को पिकअप नहीं मिलता। ऐसे में चढ़ाई वाले रास्ते पर इससे गाड़ी के इंजन पर लोड पड़ेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Honda Activa CNG Scooter Price, Mileage; Lovato CNG Kit


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39CDpFj

J.R.R. Tolkien House Comes on the Market


By Vivian Marino from NYT Real Estate https://ift.tt/3lDn9X2

Thursday, 3 December 2020

पोको X3, C3, M2 और M2 प्रो पर मिल रहा 4000 रुपए तक डिस्काउंट; 6 दिसंबर तक मिलेगा ऑफर

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर पोको डेज सेल शुरू हो गई है। इस सेल के दौरान पोको X3, पोको C3, पोको M2 और पोको M2 प्रो पर डिस्काउंट मिल रहा है। ये ऑफर 6 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान मिनिमम 3 हजार और मैक्सिमम 4 हजार रुपए का फायदा मिलेगा। पोको दो साल तक शाओमी का पार्ट रही है, लेकिन अब ये कंपनी इंडिविजुअल काम कर रही है।

फ्लिपकार्ट पर इन स्मार्टफोन पर भारी डिस्काउंट के साथ अमेरिकन एक्सप्रेस कार्ड पर फ्लैट 5000 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल रहा है। फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड्स पर 5 प्रतिशत और ऐक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड पर 10 प्रतिशत का कैशबैक भी मिल रहा है। इन स्मार्टफोन को नो कोस्ट EMI पर भी खरीद सकते हैं।

इन स्मार्टफोन पर मिलेगा डिस्काउंट

  • पोको C3 स्मार्टफोन के 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वैरिएंट को सेल के दौरान 6,999 रुपए में खरीद सकते हैं। इस फोन की कीमत 9,999 रुपए है। वहीं, 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट 7,999 रुपए में खरीद सकते हैं। फोन को आर्कटिक ब्लू, लाइम ग्रीन और मैट ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।
  • पोको M2 के 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट को 9,999 रुपए में खरीद सकते हैं। इसकी कीमत 12,999 रुपए है। वहीं, फोन के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट को 10,999 रुपए में खरीद सकते हैं। ये स्मार्टफोन ब्रिक रेड और स्लेट ब्लू कलर ऑप्शन में मौजूद है।
  • पोको M2 प्रो के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट 12,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टफोन की कीमत 16,999 रुपए है। फोन के 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट को 13,999 रुपए में और 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट को 15,999 रुपए में खरीद सकते हैं। ये फोन ग्रीन, ग्रीनर, ब्लू और ब्लैक के दो शेड्स में खरीद सकते हैं।
  • पोको X3 के 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट को 15,999 रुपए में खरीद सकते हैं, इसकी कीमत 19,999 रुपए है। इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 16,999 रुपए है। वहीं, इसका टॉप वैरिएंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज में मिल रहा है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Poco Days Sale on Flipkart Brings Discounts on Poco X3, Poco C3, Poco M2 and Poco M2 Pro


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2VCGLzD