गैजेट डेस्क. गुरुवार को हुए हुवावे के ऑनलाइन इवेंट में कंपनी ने पी40 स्मार्टफोन सीरीज के साथ नई स्मार्टवॉट भी पेश की। इसे हुवावे वॉच जीटी 2ई नाम दिया गया है। इसकी खासियत यह है कि इसमें 14 दिन की बैटरी लाइफ मिलेगी साथ ही यह 5ATM वॉटर रेजिस्टेंट भी है यानी इसे 50 गहरे पानी में 10 मिनट तक इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें SpO2 सेंसर भी है जो ब्लड में ऑक्सीजन लेवल का पता लगाती है। इसमें 100 वर्कआउट मोड्स का सपोर्ट मिलता है जिसमें 15 प्रोफेशनल वर्कआउट और 85 कस्टम वर्कआउट मोड्स शामिल हैं। इसे पिछले साल लॉन्च हुई हुवावे वॉच जीटी 2 के अपग्रेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया गया है।
हुवावे वॉच जीटी 2e: कीमत
- इसकी कीमत 16400 रुपए है। यह अगले महीने से यूरोप में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। फिलहाल भारत में इसकी लॉन्चिंग को लेकर कोई पुष्टि नहीं की गई है।
- यह ब्लैक स्टेनलेस स्टील और स्टेनलेस स्टील ऑप्शन में अवेलेबल है। इसके स्ट्रैप्स में ग्रेफाइट ब्लैक, लावा रेड, मिंट ग्रीन और आइसी व्हाइट कलर उपलब्ध हैं।
हुवावे वॉच जीटी 2e: बेसिक स्पेसिफिकेशन
- इसमें सर्कुलर डायल है जिसे पहले से ज्यादा स्पोर्टी लुक दिया गया है। इसमें दो फिजिकल बटन है जो इसके साइड में दिए गए हैं जो नेवीगेट करने में मदद करते हैं।
- इसमें 1.39 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसमें 454x454 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट मिलता है।
- कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में इसमें 14 दिन का बैकअप मिलता है, जो पुराने म़डल हुवावे वॉच जीटी 2 जितना ही है।
- वॉच में 4 जीबी का स्टोरेज मिलता है। इसके 5ATM सर्टिफिकेशन की बदौलत इसे स्वीमिंग करते समय भी पहना चा सकता है।
- इसमें क्लाइंबिंग, साइकलिंग, आउटडोर रनिंग, आउटडोर वॉकिंग, इनडोर साइकलिंग, इनडोर रनिंग, हाइकिंग, पूल स्वीमिंग समेत 15 प्रोफेशनल वर्कआउट मोड का सपोर्ट मिलता है।
- इसमें इनकमिंग कॉल्स, एसएमएमस मैसेज, ईमेल और कैलेंडर इवेंट का रियल टाइम नोटिफिकेशन भी मिलता है। इसमें वेदर फोरकास्ट, अलार्म, टाइमर और फ्लैशलाइट के साथ फाइंड यूअर फोन का सपोर्ट भी मिलता है।
- इसमें एक्सीलेरोमीटर, जायरोस्कोप, जियोमैग्नेटिक सेंसर, ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर, एंबिएंट लाइट सेंसर, एयर प्रेशर सेंसर, कैपेसिटिव सेंसर मिलते हैं।
- इसमें SpO2 सेंसर भी है जो ऑक्सीजन ब्लड लेवल मापता है। इसके अलावा यह स्लीप ट्रेक, हार्ट रेट और स्ट्रेस मॉनिटर करता है।
- 43 ग्राम वजनी इस वॉच में ब्लूटूथ 5.1 कनेक्टिविटी सपोर्ट मिलता है। इससे एंड्ऱॉयड 4.4 या उससे लेटेस्ट ओएस से लैस डिवाइस में चलाया जा सकता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2xuzZ6e
No comments:
Post a Comment