Sunday 31 May 2020

SpaceX Docking at the Space Station: Latest Updates


By Kenneth Chang from NYT Science https://ift.tt/2ySdwRU

China and India Brawl at 14,000 Feet Along the Border


By Jeffrey Gettleman and Steven Lee Myers from NYT World https://ift.tt/36MNVpK

BS6 हीरो प्लेजर प्लस का डिस्क ब्रेक वर्जन होंडा एक्टिवा 6G के STD वर्जन से 7 हजार रुपए सस्ता; एक समान इंजन होने के बाद भी एक्टिवा कम पावरफुल

हीरो मोटोकॉर्प और होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया वर्तमान में देश में सबसे बड़े निर्माता हैं, और दोनों वाहन निर्माता अपने स्कूटर पर बहुत भरोसा करते हैं। एक तरफ प्लेजर प्लस हीरो का सबसे अधिक बिकने वाला स्कूटर है वहीं दूसरी ओर एक्टिवा रेंज लंबे समय तक देश की सबसे लोकप्रिय स्कूटर रेंज रही है। चूंकि दोनों स्कूटर एक समान क्षमता वाले इंजन के साथ आते हैं, इसलिए उनमें से किसी एक को चुनना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। हालांकि, हमनेदोनों स्कूटरों के सभी डिटेल्स पर स्टडी कर उन्हें लिस्ट आउट किया है ताकि आपसुनिश्चित कर सकें कि बीएस6 हीरो प्लेजर प्लस और बीएस6 होंडा एक्टिवा 6G में से आपकी आवश्यकताओं के अनुरूप कौनबेहतर है...

डायमेंशन
होंडा एक्टिवा 6G हीरो प्लेजर प्लस की तुलना में ओवरऑल बड़ा लगता है, इसमें एडिशनल 64 एमएम लंबाई, 5 एमएम ऊंचाई, 22 एमएम लंबा व्हीलबेस दिया गया है। 16 एमएम एडिशनल ग्राउंड क्लीयरेंस भी एक्टिवा 6G के पक्ष में काम करता है।दूसरी तरफ, हीरो प्लेजर प्लस होंडा एक्टिवा 6G से 7 एमएम चौड़ा और 5 एमएम लंबा है।

डायमेंशन बीएस6 हीरो प्लेजर प्लस बीएस6 होंडा एक्टिवा 6G
लंबाई 1769 एमएम 1833 एमएम
चौड़ाई 704 एमएम 697 एमएम
ऊंचाई 1161 एमएम 1156 एमएम
व्हील बेस 1238 एमएम 1260 एमएम

पावरट्रेन्स

पावरट्रेन्स बीएस6 हीरो प्लेजर प्लस बीएस6 होंडा एक्टिवा 6G
इंजन 110.9 सीसी सिंगल सिलेंडर 109.51 सीसी सिंगल सिलेंडर
पावर 8.1 पीएस 7.8 पीएस
टॉर्क 8.7 एनएम 8.8 एनएम
  • हीरो प्लेजर प्लस 110.9 सीसी एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर, ओएचसी, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन से लैस है, जो 7000 आरपीएम पर 8.1 पीएस की मैक्सिमम पावर और 5500 आरपीएम पर 8.7 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके सस्पेंशन सेटअप में स्प्रिंग-लोडेड हाइड्रोलिक डैम्पर अप फ्रंट के साथ एक निचला लिंक होता है, और रियर में स्प्रिंग-लोडेड हाइड्रोलिक डैम्पर के साथ स्विंग आर्म होता है। ब्रेकिंग के लिए दोनों टायर्स पर 130 एमएम ड्रम ब्रेक मिलते हैं। स्कूटर के स्पोर्ट्स 90 / 100-10 53J टायर आगे और पीछे दोनों तरफ हैं।
  • दूसरी ओर, होंडा एक्टिवा 6G में 109.5 सीसी फैन कूल्ड, 4 स्ट्रोक, एसआई, सिंगल-सिलेंडर मोटर है, जो 8000 आरपीएम पर 7.8 पीएस की पावर जबकि इसकी 52 एनएम आरपीएम पर 8.8 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। एक्टिवा को टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन मिलता है, जो पीछे की तरफ 3-स्टेप एडजस्टेबल स्प्रिंग-लोडेड हाइड्रोलिक सेटअप के साथ है। प्लेजर प्लस की तरह, ब्रेकिंग के लिए दोनों टायर्स पर 130 एमएम ड्रम ब्रेक लगे हैं। हालांकि, जबकि रियर टायर सेक्शन प्लेजर प्लस (90/100 - 10 53J) के समान ही है, लेकिन इसमें बड़ा 90 / 90-12 54J टायर ऊपर की तरफ मिलता है।

फीचर्स

  • फीचर की बात करें तो, हीरो प्लेजर प्लस में मोबाइल चार्जिंग पोर्ट और यूटिलिटी बॉक्स, अलॉय व्हील्स, ट्यूबलेस टायर, साइड स्टैंड इंडिकेटर, रेट्रो-स्टाइल हेडलैंप, एनालॉग स्पीडोमीटर, डुअल-टेक्सचर्ड सीट और एलईडी बूट लैंप मिलता है। इसमें स्मार्ट सेंसरों के साथ हीरो की एक्सेंस टेक्नॉलॉजी भी मिलती है, जो राइडिंग कंडीशन के हिसाब से वाहन के प्रदर्शन को ऑटोमैटिक एडजस्ट करती है।
  • होंडा एक्टिवा 6G को साइलेंट स्टार्टर मोटर, एक्सटर्नल फ्यूल लिड (ढक्कन), इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच, एलईडी हेडलैंप (केवल डीएलएक्स वैरिएंट में), साथ ही एनालॉग स्पीडो जैसी सुविधाएं मिलती है।

कलर्स

  • बीएस6 हीरो प्लेजर प्लस में तीन मैटेलिक कलर्स- मिडनाइट ब्लैक, स्पोर्टी रेड, पोल स्टार ब्लू और पर्ल सिल्वर व्हाइट ऑप्शन में अवेलेबल हैं। जबकि तीन मैट कलर ऑप्शन- मैट वर्नियर ग्रे, मैट मेटालिक रेड और मैट ग्रीन ऑप्शन भी मिलते हैं।
  • होंडा एक्टिवा 6G छह अलग-अलग पेंट स्कीमों में अवेलेबल है जैसे ग्लिटर ब्लू मैटेलिक, पर्ल स्पार्टन रेड, डैज़ल येलो मैटेलिक, ब्लैक, पर्ल प्रेशियस व्हाइट और मैटे एक्सिस ग्रे मैटेलिक।

कीमत

  • बीएस 6 प्लेजर प्लस की शुरुआती कीमत 55,600 रुपए है, जो इसके ड्रम ब्रेक वैरिएंट की कीमत है जबकि डिस्क ब्रेक वैरिएंट की कीमत 57,600 रुपए (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम) रखी गई है।
  • दूसरी ओर, होंडा एक्टिवा 6G बीएस6 हीरो प्लेजर प्लस डिस्क वैरिएंट से लगभग 7000 रुपए अधिक महंगा है। एक्टिवा 6G के STD वैरिएंट की कीमत 64,464 रुपए रखी गई है, जबकि DLX वैरिएंट की कीमत 65,964 रुपए (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम) है।

हमारी राय

  • भारतीय बाजार में होंडा एक्टिवा की लोकप्रियता बेजोड़ है, और यहां तक ​​कि अपने छठवें अवतार में भी स्कूटर भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर बना हुआ है। हालांकि, 2020 हीरो प्लेजर प्लस एक मजबूत प्रतियोगी है, क्योंकि स्कूटर को समान सुविधाओं, इंजन के समान सेट के साथ पेश किया गया है और इसकी कीमत होंडा एक्टिवा से बहुत कम है। ऐसे में ज्यादा पैसे खर्च न करते हुए पावरफुल स्कूटर चाहते हैं, तो हीरो प्लेजर प्लस एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्लेजर प्लस हीरो का सबसे अधिक बिकने वाला स्कूटर है वहीं दूसरी ओर एक्टिवा रेंज लंबे समय तक देश की सबसे लोकप्रिय स्कूटर रेंज रही है


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gDLtXc

In Days of Discord, a President Fans the Flames


By Peter Baker from NYT U.S. https://ift.tt/2TUud6u

पाकिस्तानी डेवलपर से 2500 रुपए में खरीदा गया है Mitron ऐप का सोर्स कोड, कंपनी यह कोड लगभग 277 लोगों को बेच चुकी है

पिछले महीने टिकटॉक को टक्कर देने के लिए लॉन्च हुआ Mitron ऐप अब विवादों में है। रिपोर्ट के मुताबिक, इसे भारत में नहीं बनाया बल्कि एक पाकिस्तानी सॉफ्टवेयर डेवलपर कंपनी Qboxus से खरीदा गया है, वहीं इसे TicTic ऐप का रीब्रांडेड वर्ज़न भी कहा जा रहा है जिसे इसी कंपनी ने बनाया है। हालांकि भारतीय मूल का ऐप कहलाने के कारण इसे बड़े पैमाने पर डाउनलोड किया जा रहा है। Qboxus के संस्थापक का कहना है कि उन्होंने ऐप के सोर्स कोड को मित्रों के निर्माता को 34 डॉलर यानी लगभग 2,500 रुपए में बेचा है और इसे कोई भी खरीद सकता है।

अबतक 277 लोग खरीद चुके हैं कोड

  • TicTic ऐप बनाने वाली कंपनी Qboxus के संस्थापक और सीईओ इरफान शेख ने बताया कि उन्होंने ऐप के सोर्स कोड को Mitron के निर्माता को 34 डॉलर यानी लगभग 2,500 रुपए में बेचा है और इसे कोई भी खरीद सकता है। शेख ने आगे बताया कि उनकी कंपनी सोर्स कोड बेचती है, जिससे खरीदार ऐप को कस्टोमाइज़ करते हैं। अभी तक 277 यूजर्स ने इस ऐप का सोर्स कोड खरीद लिया है जो कि CodeCayon प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।
  • उन्होंने आगे कहा, 'डेवलपर ने जो किया है, उससे कोई समस्या नहीं है। उन्होंने स्क्रिप्ट के लिए पैसा दिया है और इसका इस्तेमाल किया, जो ठीक है। लेकिन, समस्या उन लोगों से हैं, जो इसे एक भारतीय-निर्मित ऐप बता रहे हैं, जो पूरी तरह से सच नहीं है, क्योंकि डेवलपर्स ने इस ऐप में कोई बदलाव नहीं किया है।'
  • मामला सुर्खियों में आने के बाद कई इन्फोर्मेशन सिक्युरिटी रिसर्चर्स ने दोनों ऐप्स के API और कोड की जांच की तो पता चला कि दोनों ही ऐप्स के API एक जैसे ही हैं जो कि अलग-अलग सर्वर से होस्ट किए जा रहे हैं। जिससे ये बात साफ है कि इस देसी शॉर्ट वीडियो मेकिंग ऐप Mitron को QBoxus के सोर्स कोड का इस्तेमाल करके ही डेवलप किया गया है। QBoxus की टीम के मुताबिक, उनका बिजनेस मॉडल लोकप्रिय ऐप्स को क्लोन करके इसके सोर्स कोड को सस्ती कीमत में उपलब्ध कराना है। उन्होंने ये भी दावा किया कि TicTic के सोर्स कोड के 277 कॉपी उन्होंने क्लोन करके बेचे हैं।

दावा किया जा रहा था कि IIT रुड़की के छात्र ने इसे बनाया है

  • मित्रोंं के निर्माता की पहचान की अभी भी पुष्टि नहीं हुई है, हालांकि रिपोर्ट में कहा गया है कि यह आईआईटी रुड़की के एक छात्र द्वारा बनाया गया था। गूगल प्ले पर मित्रों ऐप डेवलपर का वेब पेज एक वेबसाइट shopkiller.in पर ले जाता है, जो एक खाली पेज है।

समस्याओं से भरा है ऐप

  • ऐप में किसी प्रकार की प्राइवेसी पॉलिसी भी नहीं है, इसलिए जो लोग इसके लिए साइन-अप कर रहे हैं और अपने वीडियो अपलोड कर रहे हैं - उन्हें पता नहीं है कि उनके डेटा के साथ क्या किया जा रहा है। यदि ऐप द्वारा मांगी जाने वाली अनुमतियों को देखा, तो ये बहुत सारी हैं।
  • ऐप को मिले अधिकांश रिव्यू के अनुसार, इस ऐप का वास्तविक अनुभव बग्स (समस्याओं) से भरा हुआ है। आश्चर्यचकित करने वाली बात यह है कि बग्स की रिपोर्ट करने वाले यूज़र्स ने रिव्यू में ऐप को ज्यादा रेटिंग भी दी है और इसके पीछे का कारण ऐप का भारतीय होना बताया है। इसलिए अब इस बात का सामने आना कि यह ऐप एक पाकिस्तानी डेवलपर से खरीदा गया है, निश्चित तौर पर रेटिंग में गिरावट का कारण बन सकता है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारत में मित्रों ऐप को टिकटॉक के कॉम्पिटीटर के रूप में देखा जा रहा था, इसे 50 लाख यूजर्स डाउनलोड कर चुके हैं


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2MhhMxb

जियोनी ने लॉन्च किया 1299 रुपए का 10,000mAh वायरलेस पावरबैंक, 2 घंटे में चार्ज करेगा 4000 एमएएच बैटरी

जियोनी ने भारत में एक नया GBuddy 10000mAh वायरलेस पावर बैंक लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 1299 रुपए है और इसे अमेज़न से खरीदा जा सकेगा। यह सिंगल ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है और कंपनी इस पर 6 महीने की वारंटी भी दे रही है। 245 ग्राम वजनी इस पावरबैंक में 12 वॉट का वायरलेस फास्ट चार्जिंग आउटपुट मिलता है।

12W का आउटपुट मिलता है
नया GBuddy पावर बैंक 5V वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट से लैस है। इसमें 5V/2A रेटिंग USB टाइप-सी पोर्ट और 5V/2A माइक्रो USB इनपुट पोर्ट के साथ 5V/2.4A यूएसबी-A पोर्ट भी है। नया पावर बैंक आउटपुट के मामले में 12W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट प्रदान करता है।

सिर्फ 245 ग्राम वजनी है
इस पावर बैंक को रिचार्ज करते समय, इसके साथ अन्य डिवाइस भी चार्ज किया जा सकता है। डायमेंशन की बात करें तो यह 1.5x6.8x13.8 सेमी का है, और इसका वजन लगभग 245 ग्राम है। इसमें लिथियम पॉलिमर बैटरी सेल का इस्तेमाल किया गया है। इसके बॉक्स में 1 माइक्रो यूएसबी केबल, 1 यूजर मैनुअल और 1 वारंटी कार्ड है।

मेटल फ्रेम से बनी है बॉडी
जियोनी GBuddy 10,000mAh वायरलेस पावर बैंक, ब्रांड के हिसाब से हल्का और कॉम्पैक्ट है। इसे मेटल फ्रेम बॉडी मैटेरियल से बनाया गया है, जिससे पावर बैंक को मजबूती मिलती है। एक एलईडी डिजिटल पावर मीटर भी है, जो आपको पावर बैंक के चार्जिंग स्तर और कार्यक्षमता की जानकारी देता है।

2.2 बार चार्ज कर सकता है 3000mAh बैटरी
जियोनी का दावा है कि पावर बैंक 2.2 बार 3000mAh बैटरी को चार्ज कर सकता है। 3000mAh बैटरी को फुल चार्ज करने में इसे 1.5 घंटे का समय लगेगा। वहीं , 4000mAhबैटरी को यह 1.7 बार चार्ज कर सकता है। 4000mAh बैटरी को चार्ज करने में इसे 2 घंटे का समय लगता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यह सिंगल ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है और कंपनी इस पर 6 महीने की वारंटी भी दे रही है


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3dmMEZ2

दुनिया की पहली पेडल पावर्ड इलेक्ट्रिक बाइक है eROCKIT, कुछ पेडल देने से ही यह 80kmph की रफ्तार तक पहुंच जाती है

eROCKIT एक ऐसी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है जो अपने यूनिक ड्राइव सिस्टम के साथ इलेक्ट्रिक मोबिलिटी उद्योग में क्रांति लाने की कोशिश कर रही है। इसकी खासियत यह है कि इसे साइकिल के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है, क्योंकि इसमें पेडल मारने की सुविधा भी मिलती है। इसके निर्माताओं का दावा है कि यह पेट्रोल पावर्ड मोटरसाइकिल की तरह परफॉर्म करने में सक्षम है। कुछ पेडल देकर कर इसे 80 किमी प्रति घंटा की रफ्तार तक ले जाया जा सकता हैं। इस 6.6 KWh की बैटरी है। सिंगल चार्ज में यह 120 किलोमीटर तक चल सकती है।

सिंगल चार्ज में 120 किमी तक चलेगी
इसमें कुछ पेडल देकर कर इसे स्पीड को 80 किमी प्रति घंटे तक ले जाया जा सकता हैं। इस 6.6 kWh की बैटरी है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में यह 120 किमी तक चल सकती है, जो शहर में घूमने कि लिए पर्याप्त है।

120 किलो वजनी है eROCKIT बाइक
मोटरसाइकिल के बारे में बात करते हुए, इसके पैडल रियर व्हील से नहीं जुड़े हैं, जो आपको आम साइकिल में चेन सेटअप से जुड़े होते हैं। इसके बजाय, पैडल एक जनरेटर को पावर करता है जो उस में जाने वाली मैनपावर को मापता है (जैसा कि इसमें एक्सेलरेटर नहीं है) और पैडल की गति का उपयोग यह विनियमित करने के लिए करता है कि रियर व्हील के लिए कितनी मोटर शक्ति की आवश्यकता है। यह 16 kW की इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आता है, जो इस तथ्य को देखते हुए काफी पर्याप्त लगता है कि बाइक का वजन सिर्फ 120 किलोग्राम है।

3 अलग-अलग ड्राइविंग मोड मिलते हैं
मोटरसाइकिल को तैयार करने वाली कंपनी का नाम eROCKIT Systems GmbH है, और यह कंपनी जर्मनी बेस्ड है। इस व्हीकल में 3 अलग-अलग ड्राइविंग मोड हैं, जैसे कि इको, नॉर्मल और स्पोर्ट, जो पावर आउटपुट को सीमित करता है और ऊर्जा बचाने में मदद करता है। बैटरी पैक को नियमित 110 - 230 V सॉकेट की मदद से चार्ज किया जा सकता है।

भारतीय मुद्रा में इसकी कीमत लगभग 9.88 लाख रु.
eROCKIT को सड़क यातायात के लिए L3e वाहन वर्ग के तहत यूरोप में एक हल्के मोटरसाइकिल के रूप में लाइसेंस प्राप्त है, और इसलिए, इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की सवारी करने के लिए यूरोपीय वर्ग A1 के ड्राइविंग लाइसेंस की आवश्यकता होती है। यूरोप में इसकी कीमत €11,850 है (भारतीय मुद्रा में लगभग 9.88 लाख रुपए) है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इस व्हीकल में 3 अलग-अलग ड्राइविंग मोड हैं, जैसे कि इको, नॉर्मल और स्पोर्ट, जो पावर आउटपुट को सीमित करता है और ऊर्जा बचाने में मदद करता है


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XZyerF

A Reporter’s Cry on Live TV: ‘I’m Getting Shot! I’m Getting Shot!’


By Frances Robles from NYT U.S. https://ift.tt/2MdZzR9

इस दिवाली भारतीय बाजार में लॉन्च होगी MG की फुल साइज SUV ग्लॉस्टर, भारत में होगी असेंबल

एमजी हेक्टर की सफलता के बाद ब्रिटिश ऑटोमेकर कंपनी एमजी मोटर्स अपनी फुल साइज एसयूवी ग्लॉस्टर को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस दिवाली एसयूवी को भारत में उतारेगी। इसे चीन से CKD रूट द्वारा भारत लाया जाएगा और गुजरात के हलोल स्थित प्लांट में असेंबल किया जाएगा। कंपनी ने हेक्टर प्लस के साथ पहली बार ग्लॉस्टर को दिल्ली ऑटो एक्सपो में शोकेस किया था।

बाजार में इसका कोई प्रत्यक्ष प्रतिद्वंद्वी नहीं
इस समय तीन-पंक्ति हेक्टर प्लस आने वाले महीनों में शोरूम तक पहुंचने के लिए कतार में है वहीं, कुछ दिनों बाद फुल साइज ग्लॉस्टर (रिबैज्ड मैक्सस डी 90) भी बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। इस सात-सीटर को कथित रूप से प्रतिस्पर्धी मूल्य रखने के लिए स्थानीयकृत किया जाएगा। गौर करने वाली बात यह है कि ग्लॉस्टर का भारत में कोई प्रत्यक्ष प्रतिद्वंद्वी नहीं है क्योंकि इसमें टोयोटा फॉर्च्यूनर, फोर्ड एंडेवर, महिंद्रा अल्टुरस जी 4 और इसुजु एमयू-एक्स की तुलना में बड़ा अनुपात है।

भारत में की जाएगी असेंबल्ड
रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे चीन से CKD रूट के माध्यम से भारत में लाया जाता है और गुजरात में ब्रांड के हलोल प्लांट में असेंबल किया जाएगा। कंपनी के कंट्री हेड, राजीव चाबा ने एक हालिया इंटरव्यू में कहा कि दिवाली के आसपास एमजी ग्लॉस्टर को लिए पेश किया जाएगा।

चीन में कई इंजन ऑप्शन में अवेलेबल

  • फिलहाल इसकी असेंबली प्रोसेसर अभी तक शुरू नहीं हुई है और आने वाले हफ्तों में शुरू होने की उम्मीद है। रिबैज मैक्सस डी 90 की लंबाई 5,005 मिमी, चौड़ाई 1,932 मिमी और ऊंचाई 1,875 मिमी है और इसका व्हीलबेस 2,950 मिमी है। चीन में मैक्सस डी 90 कई पावरट्रेन विकल्पों में बेची जाता है और यह 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन से लैस है जो 224 पीएस और 360 एनएम या 218 पीएस और 350 एनएम का प्रोड्यूस करता है।
  • इसमें 2.0-लीटर टर्बो डीजल और एक 2.0-लीटर ट्विन-टर्बो डीजल इंजन ऑप्शन भी मिल सकते हैं, जो 163 पीएस और 375 एनएम और 218 पीएस और 480 एनएम पावर जनरेट करेंगे। भारत में ट्विन-टर्बो ऑयल-बर्नर आएगा जो 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पार्ट टाइम फोर-व्हील-ड्राइव कॉन्फ़िगरेशन मिलेगा।

मिलेंगे ये इंटरेस्टिंग फीचर्स
एमजी ग्लॉस्टर में कुछ हाइलाइटिंग फीचर्स मिलेंगे जिसमें लैदर सीट्स, 19-इंच व्हील्स, एलईडी हेडलैंप्स, हीटिंग और वेंटिलेशन फंक्शंस के साथ आठ-वे एडजस्टेबल पावर्ड ड्राइवर सीट, आठ-इंच एचडी ड्राइवर इंफो डिस्प्ले, 12 स्पीकर के साथ JBL ऑडियो, 12.3- इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंबियंट लाइटिंग शामिल हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कंपनी ने हेक्टर प्लस के साथ पहली बार ग्लॉस्टर को दिल्ली ऑटो एक्सपो में शोकेस किया था


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XhTrhf

What Top Conservatives Are Saying About George Floyd and Police Brutality


By Michael M. Grynbaum, Annie Karni and Jeremy W. Peters from NYT U.S. https://ift.tt/36KjnoC

केंद्र सरकार ने कंप्यूटर फाइल शेयरिंग वेबसाइट वीट्रांसफर को ब्लॉक किया, दिल्ली पुलिस के आग्रह पर लिया फैसला

केंद्र सरकार ने सभी इंटरनेट सेवा प्रदाताओं से कंप्यूटर फाइल शेयरिंग वेबसाइट वीट्रांसफर (WeTransfer) को ब्लॉक करने को कहा है। सरकार ने दिल्ली पुलिस के आग्रह पर सुरक्षा कारणों से यह फैसला लिया है। डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम ने सभी इंटरनेट सेवा प्रदाताओं से वीट्रांसफर पर उपलब्ध दो विशेष यूआरएल को ब्लॉक करने को कहा था। बाद में पूरी वेबसाइट को ही ब्लॉक करने को लेकर नोटिस जारी किया था।

ब्लॉक करने के कारणों का पता नहीं

अभी तक इस वेबसाइट को ब्लॉक करने के कारणों की जानकारी नहीं मिल पाई है। केंद्र सरकार ने वेबसाइट को ब्लॉक करने के कारण की जानकारी नहीं दी है। ना ही इस बात की जानकारी दी है कि वेबसाइट पर कैसा आपत्तिजनक कंटेंट था। लेकिन अब अधिकांश इंटरनेट सेवा प्रदाताओं ने अपने यूजर्स के लिए वीट्रांसफर का इस्तेमाल ब्लॉक कर दिया है। वीट्रांसफर नीदरलैंड बेस्ड डच वेबसाइट है।

लॉकडाउन के दौरान भारत में काफी प्रसिद्ध हुई है वीट्रांसफर

वीट्रांसफर फाइल शेयरिंग के लिए इंटरनेट पर काफी प्रसिद्ध वेबसाइट है। इस वेबसाइट के पूरी दुनिया में करोड़ों यूजर हैं। लेकिन लॉकडाउन के दौरान भारत में यह काफी प्रसिद्ध हुई है। यह वेबसाइट अपने यूजर्स को2 जीबी तक की फाइल ई-मेल के जरिए भेजने की सुविधा प्रदान करती है। पेड प्लान वाले यूजर 2 जीबी से भी बड़ी फाइल भेज सकते हैं। हालांकि, वीट्रांसफर के अधिकांश यूजर फ्री प्लान का ही इस्तेमाल करते हैं।

भारत में वेबसाइट्स पर पहले भी लगता रहा है बैन

यह पहला मौका नहीं है जब भारत में किसी वेबसाइट पर बैन लगाया गया है। इससे पहले भी केंद्र सरकार कई वेबसाइट्स पर बैन लगा चुकी है। 2019 में एक लोकसभा सत्र में इन्फोर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी मंत्रालय जानकारी देते हुए बताया था कि भारत में यूआरएल ब्लॉक करने में 442 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इन यूआरएल में मॉलवेयर या पोर्नोग्राफी को बढ़ावा देने वाला या राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरे वाले कंटेंट पाया गया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वीट्रांसफर अपने यूजर्स को 2 जीबी तक की फाइल ई-मेल के जरिए भेजने की सुविधा प्रदान करती है। पेड प्लान वाले यूजर 2 जीबी से भी बड़ी फाइल भेज सकते हैं।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XZmVzJ

El virus de la derecha


By Diego Fonseca from NYT en Español https://ift.tt/2ZRBB6r

Trump Postpones June G7 Summit


By Unknown Author from NYT World https://ift.tt/3dgelD5

Twitter Had Been Drawing a Line for Months When Trump Crossed It


By Kate Conger from NYT Technology https://ift.tt/3dgvigp

Thousands Protest in N.Y.C., Reaching All 5 Boroughs and Trump Tower


By Alan Feuer and Azi Paybarah from NYT New York https://ift.tt/3clnXuK

Why Derek Chauvin Was Charged With Third-Degree Murder


By Sarah Mervosh and Nicholas Bogel-Burroughs from NYT U.S. https://ift.tt/2zBC0iK

Living Abroad Is My Way of Prolonging My Black Son’s Life


By Imani Bashir from NYT Parenting https://ift.tt/3exoJGF

Their Minneapolis Restaurant Burned, but They Back the Protest


By Amelia Nierenberg from NYT Food https://ift.tt/2XH4jEm

George Floyd Live Updates: Officials Brace for Fifth Night of Protest


By Unknown Author from NYT U.S. https://ift.tt/3eDKTqz

America Is a Tinderbox


By Michelle Goldberg from NYT Opinion https://ift.tt/2AjyYzu

Live Updates on George Floyd Protests: Trump Urges Minnesota to ‘Get Tougher’


By Unknown Author from NYT U.S. https://ift.tt/2Bhn89E

Saturday 30 May 2020

SpaceX Launch: Live Updates


By Unknown Author from NYT Science https://ift.tt/2XeP4TW

2 जून को लॉन्च होंगे सैमसंग गैलेक्सी M11 और M01, 13MP का ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा; 8999 रुपए हो सकती है शुरुआती कीमत

कोरियन कंपनी सैमसंग अपनी गैलेक्सी एम सीरीज के नए स्मार्टफोन 2 जून को लॉन्च करेगी। ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने इसका टीजर शेयर किया है। टीजर के मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी M11 और M01 की लॉन्चिंग के साथ सेलिंग शुरू कर देगी। बता दें कि इनका लॉन्चिंग इवेंट 2 जून को दोपहर 2 बजे से शुरू होगा।

स्मार्टफोन की कीमत (एक्सपेक्टेड)

फ्लिपकार्ट या सैमसंग की तरफ से अभी इन हैंडसेट की कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन इनकी कीमत को लेकर कुछ लीक्स सामने आए हैं। लीक के मुताबिक कीमत...

हैंडसेट वैरिएंट कीमत (एक्सपेक्टेड)
गैलेक्सी M11 3GB+32GB 10,999 रुपए
गैलेक्सी M11 4GB+64GB 12,999 रुपए
गैलेक्सी M01 3GB+32GB 8,999 रुपए

सैमसंग गैलेक्सी M11 का स्पेसिफिकेशन

  • फ्लिपकार्ट के टीजर के मुताबिक गैलेक्सी M11 में 6.4-इंच एचडी प्लस (720x1560 पिक्सल) डिस्प्ले होगा। फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 4GB रैम मिलेगी।
  • ये डुअल सिम को सपोर्ट करेगा। इसमें 13+2+5 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा। वहीं, सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।
  • माइक्रो कार्ड की मदद से इसका स्टोरेज 512GB तक बढ़ाया जा सकेगा। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2 जैसे फीचर्स होंगे।
  • फोन में सिक्योरिटी के लिए रियर पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। इसमें 5000mAh की बैटरी मिलेगी, जो 15 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

सैमसंग गैलेक्सी M01 का स्पेसिफिकेशन

  • फ्लिपकार्ट टीजर के मुताबिक इसमें 13 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 4000mAh बैटरी होगी।
  • फोन से जुड़े पुराने लीक के मुताबिक इसमें 5.7-इंच एचडी प्लस (720x1560 पिक्सल) वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले हो सकता है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर के साथ 3GB रैम, 32GB स्टोरेज और 5MP सेल्फी कैमरा हो सकता है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फ्लिपकार्ट के टीजर के मुताबिक गैलेक्सी M11 में 6.4-इंच एचडी प्लस डिस्प्ले होगा


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2yMzKVn

What Happened in the Chaotic Moments Before George Floyd Died


By Matt Furber, Audra D. S. Burch and Frances Robles from NYT U.S. https://ift.tt/2XeUwGB

डैटसन के सभी वैरिएंट की कीमत और स्पेसिफिकेशन, टॉप वैरिएंट में मिलेगा रियर कैमरा; शुरुआती कीमत 2.83 लाख

डैटसन ने भारतीय बाजार में रेडी-गो का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च कर दिया है। 2020 रेडी गो की शुरुआती कीमत 2.83 लाख रुपए है। इसमें पहले की तरह ही 0.8 लीटर और 1.0 लीटर इंजन उपलब्ध है लेकिन अब इन्हें बीएस6 एमिशन नॉर्म्स के हिसाब से अपग्रेड कर दिया गया है। अब इस कार के सभी वैरिएंट के फीचर्स की डिटेल भी सामने आ गई है।

2020 रेडी-गो फेसलिफ्ट के वैरिएंट वाइज स्पेसिफिकेशन

2020 रेडी-गो डी (कीमत 2.83 लाख रुपए एक्स-शोरूम)
0.8-लीटर पेट्रोल इंजन (5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स)
ABS के साथ EBD
ड्राइवर साइड एयरबैग
रियर-पार्किंग सेंसर
3-पॉइंट रीट्रैक्टबल सीटबेल्ट
इंटीग्रेटेड फ्रंट और रियर हेडरेस्ट
14-इंच स्टील व्हील के साथ 165/70 R14 टायर्स
क्रोम ग्रिल फ्रेम
हेलोजन हैडलैम्प
इन्टर्मिटन्ट वायपर्स
टिंट्ड ग्लास
रिमोट फ्यूल-लिड ओपनर
इंटरनली एडजेस्टेबल मैनुअल विंग्स मिरर्स
2020 रेडी-गो ए (कीमत 3.58 लाख रुपए एक्स-शोरूम)

0.8-लीटर पेट्रोल इंजन (5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स)
बॉडी कलर्ड बंपर्स
पावर स्टीयरिंग
मैनुअल एयरकंडीशन, कूलर और हीटर के साथ
फोल्डिंग रियर सीट
इमोबलाइजर
टेक्नोमीटर (इंटीग्रेटेड ड्राइव कम्प्यूटर)
पैसेंजर साइड सनवाइजर
एक्सेसरी सॉकेट

2020 रेडी-गो टी (कीमत 3.80 लाख रुपए एक्स-शोरूम)

0.8-लीटर पेट्रोल इंजन (5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स)
सेंट्रल रिमोट लॉकिंग
मोनोटोन फुल-साइज व्हील कवर्स
बॉडी कलर्ड आउटसाइड डोर हैंडल
इन्टर्मिटन्ट वायपर्स
डबल-डिन ऑडियो सिस्टम (FM, AUX, USB, ब्लूटूथ)
फ्रंट डोर ट्रिम, फेब्रिक इंसर्ट
सिल्वर इंटीरियर इंसर्ट्स स्टीयरिंग व्हील, डोर हैंडल, सेंटर कंसोल
ब्रश्ड गनमेटल डैशबोर्ट इंसर्ट

2020 रेडी-गो टी (O) (कीमत 4.16 से 4.77 लाख रुपए एक्स-शोरूम)
0.8-लीटर पेट्रोल इंजन (5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स)
1.0-लीटर पेट्रोल इंजन (5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स)
1.0-लीटर पेट्रोल इंजन (5-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स)
डुअल एयरबैक्स
3-पॉइंट रीट्रैक्टबल सीटबेल्ट
डुअल-टोन फुल-साइज कवर्स
LED DRLs
LED फॉग लैम्प्स
LED इंसर्ट्स टेल-लैम्प्स
बॉडी कलर्ड विंग मिरर्स
रियर व्यू कैमरा
फ्रंट LED फॉग लैम्प्स
8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (FM, Aux, USB, ब्लूटूथ)
फ्रंट पावर विंडोज

रेडी-गो फेसलिफ्ट के इंजन में क्या है नया?

  • कंपनी ने इसमें मैकेनिकल बदलाव भी किया है। इसके 54hp/72Nm पावर वाले 0.8 लीटर और 68hp/91Nm पावर वाले 1.0 लीटर इंजन को बीएस6 में अपग्रेड किया गया है।
  • पहले की तरह दोनों इंजन ऑप्शन में 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलते हैं जबकि 1.0 लीटर इंजन में 5 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन भी मिलता है।
  • बीएस4 के मुकाबले रेडीगो फेसलिफ्ट के माइलेज में गिरावट आई है। ARAI के मुताबिक, रेडीगो 0.8 में 20.71Kmpl (पहले से 1.99 Kmpl कम) और रेडीगो 1.0 मैनुअल में 21.7Kmpl (पहले से 0.8Kmpl कम) और रेडीगो 1.0 ऑटोमैटिक में 22Kmpl (पहले से 1Kmpl कम) माइलेज मिलता है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इसमें पहले की तरह ही 0.8 लीटर और 1.0 लीटर इंजन उपलब्ध है लेकिन अब इन्हें बीएस6 एमिशन नॉर्म्स के हिसाब से अपग्रेड कर दिया गया है


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2zAMOh5

Supreme Court, in 5-4 Decision, Rejects Church’s Challenge to Shutdown Order


By Adam Liptak from NYT U.S. https://ift.tt/2TPoija

Google Rescinds Offers to Thousands of Contract Workers


By Daisuke Wakabayashi from NYT Technology https://ift.tt/3gBXegK

हुवावे नोवा लाइट 3 स्मार्टफोन लॉन्च, 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के सिंगल वैरिएंट में आएगा

चीनी कंपनी हुवावे ने नया स्मार्टफोन नोवा लाइट 3 लॉन्च किया है। ये कंपनी का मिड बजट फोन है, जिसकी कीमत 24,800 येन (करीब 17500 रुपए) है। फोन को कंपनी ने 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया है। ये गूगल मोबाइल सर्विस के साथ आता है।

कंपनी इस स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में पहले ही लॉन्च कर चुकी है। ये दो कलर वैरिएंट में उपलब्ध है। फोन डुअल रियर कैमरा, फिंगरप्रिंट स्कैनर जैसे फीचर्स से लैस है।

हुवावे नोवा लाइट 3 के फीचर्स

  • इसमें 6.21-इंच का फुल एचडी प्लस वॉटरनॉच एलसीडी डिस्प्ले दिया है। स्मार्टफोन में किरीन 710 प्रोसेसर दिया है। इसमें 4GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया गया है।
  • मेमोरी कार्ड की मदद से फोन के स्टोरेज को 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 13+2 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया है। वहीं सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल फोन है।
  • सेफ्टी के लिए इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। इसमें 4G, VoLTE, WiFi 5, ब्लूटूथ 4.2, GPS, नियर फील्ड कम्युनिकेशन (NFC), 3.5mm हेडफोन जैक, माइक्रो यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स भी दिए हैं।
  • इसमें 3400mAh की बैटरी दी है, जो 10 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ये गूगल के एंड्रॉयड 9 बेस्ड EMUI 9.1 पर काम करता है। इसे अरोरा ब्लू और मिडनाइट ब्लैक में लॉन्च किया है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ये गूगल के एंड्रॉयड 9 बेस्ड EMUI 9.1 पर काम करता है


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2TSuFSS

फेसबुक शॉर्ट वीडियो बनाने के लिए लाया नया कॉलब ऐप, चीनी ऐप टिकटॉक से हो सकता है मुकाबला

फेसबुक ने अपना शॉर्ट वीडियो एंटरटेनमेंट ऐप कॉलब (Collab) लॉन्च किया है। इस ऐप से यूजर म्यूजिक और शॉर्ट वीडियो क्लिप बना सकते हैं। फेसबुक का यह ऐप अभी बीटा वर्जन के लिए लॉन्च हुआ है। इसे कंपनी अभी इन्वाइट-ओनली ऑप्शन के साथ iOS प्ल्टफॉर्म पर ऑफर कर रही है।

खास बात है कि ऐप पर एक साथ तीन अलग-अलग शॉर्ट वीडियो रिकॉर्ड करके उन्हें एडिट करके एक बना सकते हैं। यहां से इस वीडियो को डायरेक्टर सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम पर भी शेयर कर सकते हैं। इस ऐप से फेसबुक टिकटॉक को टक्कर देना चाहती है।

कॉलब में कई फीचर्स मिलेंगे
कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक ऐप पर यूजर तीन अलग-अलग शॉर्ट वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। वो इन वीडियो को पहले से मौजूद फीचर के चलते जैसे गिटार बजाकर, ड्रम बजाते, गाना गाते हुए भी रिकॉर्ड कर सकते हैं। तीनों वीडियो के शूट होने के बाद उसे साथ एडिट करके एक ही वीडियो बना सकते हैं। इसमें अलग सॉन्ग भी क्रिएट कर सकते हैं। फिर इस वीडियो को डायरेक्ट सोलल प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा सकता है।

टिकटॉक से होगा मुकाबला
फेसबुक इस ऐप से टिकटॉक को टक्कर देना चाहती है। इसे अब तक 100 करोड़ से ज्यादा बार इन्स्टॉल किया जा चुका है। हालांकि, हाल ही में इस ऐप की 1.2 रेटिंग हो गई थी। बाद में गूगल ने टिकटॉक का पक्ष लेते हुए इस तरह के नेटेगिव रिव्यू रेटिंग को हटा दिया। जिसके बाद उसक 4.4 स्टार्स पर पहुंच गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Facebook launches 'Collab' music-making app to take on TikTok: Details here


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3dttp0h

News Quiz: George Floyd, Twitter, Coronavirus


By Compiled by Chris Stanford, Will Dudding and Anna Schaverien from NYT Briefing https://ift.tt/3gyPJr1

Trump’s Looting and ‘Shooting’ Remarks Escalate Crisis in Minneapolis


By Maggie Haberman and Alexander Burns from NYT U.S. https://ift.tt/3euOgjF

Over Veterans’ Protests, Trump Vetoes Measure to Block Student Loan Rules


By Erica L. Green from NYT U.S. https://ift.tt/3eAIv4b

Sparring and Schedules Offer Glimpse of Pandemic’s Partisan Lens


By Unknown Author from NYT U.S. https://ift.tt/2yI9hYW

Of Course There Are Protests. The State Is Failing Black People.


By Keeanga-Yamahtta Taylor from NYT Opinion https://ift.tt/2M8ouFP

It’s Not Whether You Were Exposed to the Virus. It’s How Much.


By Apoorva Mandavilli from NYT Health https://ift.tt/2XJXD8m

CNN Arrest Is What Actual Censorship Looks Like


By James Poniewozik from NYT Arts https://ift.tt/2Xcc6Lo

Playing by the Rules: Dutch Leader Offers a Sober Contrast in a Brash Era


By Thomas Erdbrink from NYT World https://ift.tt/3dbdgfN

George Floyd Updates: Minneapolis Is Under Curfew as Protests Continue Nationwide


By Unknown Author from NYT U.S. https://ift.tt/2ZOoin5

Rebuking China, Trump Curtails Ties to Hong Kong and Severs Them With W.H.O.


By Michael Crowley, Edward Wong and Ana Swanson from NYT U.S. https://ift.tt/2TQEQHf

George Floyd Updates: Former Minneapolis Officer Is Charged With Murder


By Unknown Author from NYT U.S. https://ift.tt/2MdOyiK