Wednesday, 27 May 2020

फेसबुक ने वीडियो कॉलिंग के लिए कैचअप ऐप लॉन्च किया, ये पहले ही बता देगा यूजर उपलब्ध है या नहीं

लॉकडाउन के चलते वीडियो कॉलिंग ऐप्स का इस्तेमाल बढ़ गया है। वॉट्सऐप, जूम, गूगल मीट, गूगल डुओ जैसे कई ऐप्स का पर लोग वीडियो कॉलिंग कर रहे हैं। इस बीच फेसबुक ने भी अपना नया वीडियो कॉलिंग ऐप चैटअप (CatchUp) लॉन्च कर दिया है। इस ऐप से एक साथ 8 यूजर्स वीडियो कॉलिंग कर पाएंगे। इस ऐप को कंपनी की एनपीई टीम ने बनाया है।

ऐप की खास बात है कि ये वीडियो कॉलिंग से पहले ही बता देगा कि यूजर वीडियो कॉल के लिए उपलब्ध हैया नहीं। ऐप को ऑपरेट करने के लिए फेसबुक अकाउंट का होना जरूरी नहीं है। यानी जिन लोगों का फेसबुक अकाउंट नहीं है, वे भी इसे एक्सिस कर पाएंगे। फिलहाल इसे आईओएस पर इस्तेमाल किया जा सकता है।

ऐसे कर पाएंगे वीडियो कॉलिंग

  • इस ऐप सेवीडियो कॉल करने के लिए यूजर्स को ऐप ओपन करना होगा।
  • क्रिएट कॉल में जाकर जिन लोगों को वीडियो कॉल में जोड़ना है, उन्हें सिलेक्ट करें।
  • अब क्रिएट कॉल पर क्लिक करके वीडियो कॉल सकते हैं।
  • ऐप यूजर्स को कॉल्स मर्ज करने की सुविधा प्रदान करता है।

मैसेंजर पर 50 लोगों की वीडियो कॉलिंग सुविधा

फेसबुक मैसेंजर पर एक साथ 50 लोगों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की जा सकती है। हालांकि फेसबुक ने मैसेंजर में इस फीचर को अप्रैल में लॉन्च किया था, लेकिन अब इसे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया गया है।मैसेंजर रूम वीडियो कॉलिंग में कोई भी सिर्फ एक इनवाइट लिंक के जरिए शामिल हो सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Facebook launches new group call application, Catch-up


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2B7p18P

No comments:

Post a Comment