Monday 8 June 2020

Wi-Fi और LTE ऑप्शन के साथ भारत में लॉन्च हुआ सैमसंग गैलेक्सी टैब S6 लाइट, कीमत 27999 रुपए से शुरू

सैमसंग गैलेक्सी टैब S6 लाइट को भारत में एस पेन सपोर्ट और 10.4 इंच डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है। इसे गैलेक्सी टैब S6 के सस्ते वर्जन के तौर पर बाजार में उतारा गया है, जिसे पिछले साल अक्टूबर में 59990 रुपए कीमत के साथ भारत में लॉन्च किया गया था। वै। टैबलेट में Wi-Fi और LTE ऑप्शन मिलते हैं। यह तीन कलर ऑप्शन उपलब्ध है। इसके अलावा इसमें डेडिकेटेड सैमसंग किड्स मोड भी मिलता है। वैश्विक स्तर पर, सैमसंग ने अप्रैल में गैलेक्सी सी 6 लाइट को अपने लेटेस्ट गैलेक्सी-सीरीज़ टैबलेट के रूप में पेश किया था।

सैमसंग गैलेक्सी टैब S6 लाइट भारत में कीमत और ऑफर्स

  • सैमसंग गैलेक्सी टैब S6 लाइट के Wi-Fi ओनली वर्जन की कीमत 27,999 रुपए है जबकि इसके LTE वर्जन की कीमत 31,999 है। टैबलेट अंगोरा ब्लू, शिफॉन पिंक और ऑक्सफोर्ड ग्रे रंग विकल्पों में आता है। इसकी प्री-बुकिंग की सुविधा 16 जून तक मिलेगी जबकि 17 जून से इसकी बिक्री शुरू होगी।
  • वाई-फाई वर्जन अमेजन और सैमसंग इंडिया ई-स्टोर के लिए विशेष रूप से उपलब्ध होगा। हालांकि, LTE वर्जन चुनिंदा रिटेल आउटलेट, लीडिंग ऑनलाइन पोर्टल और सैमसंग इंडिया ई-स्टोर के माध्यम से उपलब्ध होगा।
  • लॉन्चिंग ऑफर में सैमसंग गैलेक्सी टैब S6 लाइट के साथ ग्राहक 11900 रुपए के गैलेक्सी बड्स सिर्फ 2,999 रुपए खरीद सकेंगे। वहीं प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को 4999 रुपए का गैलेक्सी टैब S6 लाइट बुक कवर सिर्फ 2,500 रुपए में दिया जा रहा है।
  • बता दें कि सैमसंग ने इस साल की शुरुआत में 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज ऑप्शन के साथ इंडोनेशिया में गैलेक्सी टैब एस 6 लाइट लॉन्च किया था। हालांकि, भारत में केवल 64 जीबी स्टोरेज ऑप्शन ही मिलेगा।

सैमसंग गैलेक्सी टैब एस 6 लाइट के बेसिक स्पेसिफिकेशन

  • सैमसंग गैलेक्सी टैब एस 6 लाइट एंड्रॉयड 10 ओएस पर बेस्ड वन UI 2.0 पर चलता है और इसमें 10.4 इंच का WUXGA (1200x2000 पिक्सल) टीएफटी डिस्प्ले है।
  • टैबलेट को पावर देने के लिए इसमें वाला ऑक्टा-कोर चिपसेट है, जो 4 जीबी रैम से लैस है। भारत में इसका सिर्फ 64GB स्टोरेज वैरिएंट लॉन्च किया गया है। माइक्रोएसडी कार्ड से स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
  • बैक पैनल पर, ऑटो-फ़ोकस से लैस के साथ सिंगल 8-मेगापिक्सेल कैमरा है। कैमरा 1080p@30fps में वीडियो शूट कर सकता है। डिज़ाइन के संदर्भ में, फ्रंट पैनल में गैलेक्सी टैब S6 के समान मोटी बेजल्स हैं और पंच होल कट आउट में 5-मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा है।
  • कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3.5 एमएम ऑडियो जैक, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0 और जीपीएस सपोर्ट मिलता है। इसमें एक्सीलेरोमीटर, एम्बिएंट लाइट और जाइरोस्कोप भी मिलता है।
  • टैब में 7040mAh की बैटरी है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में इसमें 12 घंटे तक इंटरनेट इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें एस पेन सपोर्ट भी मिलता है, जो सिर्फ 7 ग्राम वजनी है।
  • इसमें AKG पावर्ड डुअल स्पीकर दिए गए हैं, जो डोल्बी एटमॉस 3D सराउंड साउंड का अनुभव प्रदान करते हैं। यह टैब सिर्फ 467 ग्राम वजनी है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वैश्विक स्तर पर, सैमसंग ने अप्रैल में गैलेक्सी सी 6 लाइट को अपने लेटेस्ट गैलेक्सी-सीरीज़ टैबलेट के रूप में पेश किया था


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Yfz9nB

No comments:

Post a Comment