बेंगलुरु बेस्ड अल्ट्रावायलेट ऑटोमोटिव अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक एफ 77 लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी ने 2015 में इस पर काम शुरू किया था और इसे आधिकारिक तौर पर नवंबर 2019 में पेश किया गया। आइए जानते हैं, बाइक में क्या खास मिलेगा...
बाइक में मिलेगी 147kmph की टॉप स्पीड
- कंपनी का कहना है कि बाइक में तीन कलर ऑप्शंस मिलेंगे, जिसमें एयरस्ट्रोक, शैडो और लेजर शामिल है। इसमें तीन बैटरी पैक्स दिए गए हैं, जिसकी कुल क्षमता 4.2kWh की है और यहीं बाइक में लगी 25kW को पावर देती है। बाइक में मैक्सिमम 33.5 एचपी का पावर और 450 एनएम का टॉर्क मिलता है।
- कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज में 130-150 किमी. तक की रेंज मिलेगी और 0-100Kmph की रफ्तार तक पहुंचने में इसे 7.5 सेकंड का समय लगता है। टॉप स्पीड 147kmph होगी।
- कंपनी ने हाल ही में इसका रोड टेस्ट वीडियो शेयर किया, जिसमें कंपनी बेंगलुरु से कर्नाटक के बीच इसकी टेस्टिंग की।
- परफॉर्मेंस टेस्ट करने के लिए इसे पहाड़ी रास्तों पर लगभग 75 किमी. तक चलाया गया। बाइक पर 70+ किलो वजनी दो लोगों बैठे थे और बाइक के दोनों ओर दो सैडलबैग थे, जिसमें 10 किलो से ज्यादा वजन रखा गया था बावजूद इसके बाइक आराम से चली।
- इसे ट्रैलिस फ्रेम पर बनाया गया है और इसके फ्रंट में यूएसडी फॉर्क और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है। ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में 320 एमएम डिस्क और रियर में 230 एमएम का डिस्क ब्रेक है। दोनों व्हील्स 70 इंच के हैं।
- यह इलेक्ट्रिक बाइक कई तरह के एडवांस्ड फीचर्स से लैस है। इसमें फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा, जिसमें सिम कार्ड भी लगाया जा सकेगा। इसके अलावा इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, जियो-फेंसिंग, जीपीएस व्हीकल ट्रैकिंग और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे।
- इसमें फास्ट चार्जिंग की सुविधा मिलेगी, जिससे सिर्फ 1.5 घंटे में बाइक को फुल चार्ज किया जा सकेगा। स्टैंडर्ड चार्जर से इसे चार्ज होने में लगभग 5 घंटे का समय लगेगा।
- बाइक की एक्स-शोरूम कीमत लगभग 3 लाख रुपए हो सकती है और यह बाजार में मौजूद 250-300 सीसी की अन्य मोटरसाइकिलों को सीधी चुनौती देगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Lut18s
No comments:
Post a Comment