Showing posts with label Dainik Bhaskar. Show all posts
Showing posts with label Dainik Bhaskar. Show all posts

Sunday 3 January 2021

नए साल की पूर्व संध्या पर 140 करोड़ से ज्यादा वॉयस और वीडियो कॉल किए गए, यह आंकड़ा पिछले साल की तुलना में 50% ज्यादा

नए साल की शाम दुनियाभर के यूजर्स ने वॉट्सऐप का जमकर इस्तेमाल किया। फेसबुक ने अपनी पोस्ट में बताया कि वॉट्सऐप यूजर्स ने नए साल की पूर्व संध्या पर 140 करोड़ से ज्यादा वॉयस और वीडियो कॉल किए। यह प्लेटफॉर्म पर एक ही दिन में किए गए कॉल का सबसे अधिक आंकड़ा है। वॉट्सऐप दुनिया भर में 200 करोड़ से अधिक एक्टिव यूजर्स के साथ सबसे बड़ा मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है।

पिछले साल से 50% ज्यादा है यह आंकड़ा

  • कंपनी ने आगे कहा कि- यह आंकड़ा पिछले साल की तुलना में 50 फीसदी ज्यादा है। इसका पूरा श्रेय कोरोनावायरस महामारी को जाता है, जिसने लोगों को घरों में रहने को मजबूर किया और इसी कारण अधिक यूजर्स ने अपने प्रियजनों के संपर्क में रहने के लिए वीडियो और वॉयस कॉलिंग का रुख किया।
  • 2020 में वीडियो कॉलिंग यकीनन सबसे अधिक मांग वाला फीचर बन गया, क्योंकि लोगों ने संपर्क में रहने और सोशल डिस्टेंसिंग और घर में रहने के जनादेश के साथ काम करने के लिए टेक्नोलॉजी की ओर रुख किया।

मार्च 2020 में ट्रैफिक उच्चतम स्तर पर था

  • फेसबुक के टेक्निकल प्रोग्राम मैनेजर ने केटलीन बानफोर्ड ने एक बयान में कहा कि- "कोविड -19 से पहले, नए साल की पूर्व संध्या पर दुनिया भर में आधी रात को मैसेजिंग, फोटो अपलोड और सोशल शेयरिंग में फेसबुक की सबसे बड़ी स्पाइक्स जनरेट हुईं।
  • हालांकि, मार्च 2020 में, महामारी ने ट्रैफिक स्पाइक का प्रोड्यूस किया जो नए साल की पूर्व संध्या को कई बार धूमिल कर देगा और यह महीनों तक चला।" इस साल, नए साल की पूर्व संध्या बहुत अलग दिख रही थी, और हमारे पास फेसबुक के ऐप्स में इंजीनियरिंग टीम थी, जो किसी भी मुद्दे का सपोर्ट करने के लिए तैयार थी।

फेसबुक-इंस्टाग्राम पर हुए 5.5 करोड़+ लाइव ब्रॉडकास्ट

  • मैसेंजर में लोगों को प्रभाव के साथ मनाया गया और अमेरिका में शीर्ष एआर (ऑग्मेंटेड रियलिटी) इफेक्ट '2020 फायरवर्क' था।
  • फेसबुक ने कहा कि नए साल की पूर्व संध्या 2020 अमेरिका में मैसेंजर ग्रुप वीडियो कॉल (3+ लोग) के लिए सबसे बड़ा दिन था, औसत दिन की तुलना में दिन में लगभग 2 गुना अधिक समूह वीडियो कॉल किए गए।
  • कंपनी ने कहा कि- नए साल की पूर्व संध्या पर फेसबुक और इंस्टाग्राम पर 5.5 करोड़ से अधिक लाइव ब्रॉडकास्ट हुए।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
WhatsApp users globally made 1.4bn calls on New Year's Eve


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3rQDaNg

LG विंग पर होगी बेहतर मल्टीटास्किंग, वनप्लस नॉर्ड में सिक्योरिटी बग ठीक हुआ; पढ़ें वीक के सभी ऐप अपडेट

आपको टेक्नोलॉजी पसंद है, लेकिन समय कम होने की वजह से आप इससे जुड़ी खबरें नहीं पढ़ पाते, तब हम आपके लिए टेक डिस्क्राइबर लेकर आए हैं। इस एक खबर में हम आपको इस सप्ताह अपडेट हुए ऐप्स के साथ लॉन्च होने वाली नई टेक्नोलॉजी के बारे में बताएंगे। तो चलिए जल्दी से शुरू करते हैं वीकली डिस्क्राइबर।

1. LG विंग पर होगी बेहतर मल्टीटास्किंग
LG के डुअल स्क्रीन वाले विंग स्मार्टफोन पर बेहतर मल्टीटास्किंग कर पाएंगे। कंपनी ने इसके लिए नया अपडेट जारी किया है। कंपनी ने इस अपडेट को वेरिजोन से पेश किया गया है। जीएसएम एरिना की रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें नवंबर 2020 से एंड्रॉयड सेफ्टी पैच शामिल है। इस हालिया सॉफ्टवेयर अपडेट में फेच/सेंड बटन और एक फिंगर जेस्चर को शामिल किया गया है, ताकि एक ऐप को एक स्क्रीन से दूसरे स्क्रीन में भेजने में आसानी हो।

नए अपडेट के बाद फोन के कैमरा ऐप से ही सीधे तौर पर QR कोड को स्कैन किया जा सकेगा। इसमें Wi-Fi सेटअप को भी आसान किए जाने की बात कही जा रही है। अपडेट में 5G आइकॉन में भी बदलाव लाया गया है और एक अतिरिक्त डिफॉल्ट वॉलपेपर को शामिल किया गया है।

2. माय फास्टैग ऐप अपडेट हुआ
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने अपने मोबाइल ऐप My FASTag ऐप को नए फीचर के साथ अपडेट किया है। अब इसमें चेक बैलेंस स्टेटस का फीचर मिलेगा। इसके लिए आपको सिर्फ अपनी गाड़ी का नंबर डालना होगा। बैलेंस चेक करने का ये फीचर सभी फास्टैग यूजर्स को अपनी गाड़ी के टैग स्टेटस को वैरिफाई करने में मदद करेगा। इससे ना सिर्फ यूजर को फायदा है, बल्कि टोल ऑपरेटर को भी फायदा होगा और रियल टाइम में बैलेंस चेक किया जा सकेगा। इससे टैग बैलेंस को लेकर होने वाले मतभेदों से भी छुटकारा मिलेगा। NHAI ने ब्लैकलिस्टेड टैग के रीफ्रेश होने का समय भी कम कर दिया है। पहले ये समय 10 मिनट का था, जिसे अब घटाकर 3 मिनट कर दिया गया है।

3. IRCTC का नया ऐप
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने IRCTC की नई वेबसाइट और मोबाइल ऐप का उद्घाटन किया। IRCTC का दावा है कि नई वेबसाइट से यात्रियों का टिकट बुक करने का अनुभव बदलने वाला है। टिकट बुक करना पहले से ज्यादा आसान और तेज हो जाएगा। IRCTC की नई वेबसाइट https://ift.tt/2l3GPpU का पेज बदल गया है। इसके ओपनिंग पेज पर ही आपको सभी जानकारियां सर्च करने का ऑप्शन मिलेगा। नई वेबसाइट पर पिछले पेमेंट की डिटेल भी सेव रहेगी, जिसे आप कभी भी देख सकते हैं।

4. पुराने ओएस पर नहीं चलेगा वॉट्सऐप
यदि आपके फोन पर वॉट्सऐप ने काम करना बंद कर दिया है तब हो सकता है कि वो आपके फोन को ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट नहीं कर रहा हो। दरअसल, कंपनी ने पहले ही अनाउंस कर दिया था कि एंड्रॉयड 4.0.3 और iOS 9 ओएस से नीचे वाले वर्जन पर एप्लिकेशन काम नहीं करेगी। यानी यूजर को ओएस इसने कम वर्जन का है तब उसे ओएस अपडेट करना होगा। यदि फोन में ओएस अपेडट नहीं हो रहा तब हैंडसेट ही बदलना पड़ेगा।

5. वनप्लस नॉर्ड में नया अपडेट
वनप्लस नॉर्ड में ग्लोबली लेटेस्ट अपडेट मिलना शुरू हो गया है। यह अपडेट दिसंबर 2020 एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच से लैस है, इसके अलावा आपको इस अपडेट में जनरल बग फिक्स और इम्प्रूव्ड सिस्टम स्टेबिल्टी मिलती है। भारत के लिए इस अपडेट का वर्जन नंबर OxygenOS 10.5.10.AC01DA है, जबकि यूरोप का वर्ज़न नंबर OxygenOS 10.5.10.AC01BA है और ग्लोबल वर्जन नंबर OxygenOS 10.5.10.AC01AA है। कंपनी फोरम पोस्ट के अनुसार, वनप्लेस नॉर्ड OxygenOS 10.5.10 अपडेट का चैंजलॉग में जानकारी दी गई है कि इस अपडेट से स्मार्टफोन को दिसंबर 2020 एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच और सितंबर 2020 ग्लोबल मोबाइल सर्विस पैकेज प्राप्त होंगे।

6. ओप्पो फोन में मिलेगा कलरOS 11
चीनी कंपनी ओप्पो ने एंड्रॉयड 11 बेस्ड कलरOS 11 की घोषणा पिछले साल सितंबर में की थी। अब कंपनी ने साफ किया है कि वो दुनियाभर में अपने स्मार्टफोन्स को लेटेस्ट एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड कस्टम UI का अपडेट दे रही है। अभी चुनिंदा ओप्पो फोन्स को ही यह अपडेट मिला है। वहीं, कई स्मार्टफोन में इसे मार्च तक दिया जाएगा। कलरOS 11 का अपडेट सभी यूजर्स को देने से पहले कंपनी इसकी बीटा टेस्टिंग करेगी। 27 जनवरी तक ओप्पो रेनो 3 5G, ओप्पो A92s और ओप्पो A52 में अपडेट मिलेगा। वहीं, मार्च 2021 में ओप्पो रेनो 2, ओप्पो रेनो 2 Z, ओप्पो K5, ओप्पो A72 5G, ओप्पो A91 को अपडेट मिलेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Weekly Discribe: Which Apps and Technology Were Updated 27 December To 2 January, 2020


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hDJ2oC

Saturday 2 January 2021

सैमसंग गैलेक्सी S21 सीरीज का बैटरी बैकअप S20 से 35% ज्यादा होगा, इसके तीन मॉडल होंगे लॉन्च

साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग के मुताबिक, गैलेक्सी S21 में बैटरी परफॉर्मेंस मिलेगा। कंपनी का कहना है कि गैलेक्सी S20 की तुलना में इसमें 35% ज्यादा बैटरी परफॉर्मेंस मिलेगा। नए फ्लैगशिप मॉडल को स्नैपड्रैगन और एक्सीनॉस वैरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है। पहले के एक टिप्सटर ने बताया था कि S21 सीरीज में गैलेक्सी S21, गैलेक्सी S21+ और गैलेक्सी S21 अल्ट्रा लॉन्च किए जा सकते हैं।

गैलेक्सी S20 में 4000mAh की बैटरी दी है। जो 25W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फुल यूज में इसका बैटरी बैकअप 10 से 12 घंटे का है। ऐसे में यदि कंपनी का दावे के सही माना जाए तब गैलेक्सी S21 में मिलने वाली 4000mAh बैटरी का बैकअप 13 से 15 घंटे तक होगा।

यूरोप बाजार की कीमतें लीक हो चुकीं
सैमसंग गैलेक्सी S21 सीरीज की यूरोपियन प्राइस लॉन्चिंग से पहले लीग हो चुकी हैं। टिप्सटर इशान अग्रवाल के मुताबिक, गैलेक्सी S21 सीरीज 14 जनवरी को लॉन्च हो सकती है। सीरीज के शुरुआती मॉडल गैलेक्सी S21 की कीमत 849 यूरो (करीब 76,000 रुपए) होगी। वहीं, गैलेक्सी S21+ की कीमत 1,049 यूरो (करीब 94,500 रुपए) होगी। दोनों फोन की ये कीमतें 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए होगी। इनके साथ गैलेक्सी S21 अल्ट्रा (128GB मॉडल) की कीमत 1,399 यूरो (करीब 1,26,000 रुपए) होगी।

टिप्सटर ने गैलेक्सी S21+ की फोटो भी शेयर की हैं। इन फोटो में फोन का फ्रंट और बैक दिख रहा है। वहीं, फोन के कलर वैरिएंट भी नजर आ रहे हैं। फोन में सिंगल पंच होल डिस्प्ले मिलेगा। वहीं, बैक पैनल पर 3 रियर कैमरे मिलेंगे। इन तीनों को एक अलग सेक्शन में फिक्स किया गया है। इशान गैलेक्सी S21+ का केस को लेकर भी ट्वीट कर चुके हैं।

गैलेक्सी S21 अल्ट्रा के एक्सपेक्टेड फीचर्स

  • स्मार्टफोन में 6.8-इंच का LTPO AMOLED पंच होल डिस्प्ले मिलेगा। इसका रेजोल्यूशन 1440x3220 पिक्सल होगा। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें न्यू जेनरेशन इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में मेटल ग्लास बॉडी दी गई है। फोन का डिजाइन अल्ट्रा-स्लिम बेजल वाला है।
  • फोन के रियर में पांच कैमरे मिलेंगे। फोन के रियर में 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल शूटर, 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा, 10 मेगापिक्सल का एक पेरिस्कोप लेंस औप एक लेजर ऑटोफोकस यूनिट मिलेगा। सेल्फी के लिए इस फोन में 40 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।
  • स्मार्टफोन को IP68 रेटिंग दी गई है। इसमें 12GB रैम और 512GB तक के ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलेगा। इसमें इंडियन वर्जन में एक्सीनोस 2100 चिपसेट मिलेगा। ये एंड्रॉयड 11 ओएस पर रन करेगा। वहीं, फोन में 5000mAh की बैटरी मिलेगा।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Samsung Galaxy S21 Tipped to Have Up to 35 Percent Better Battery Life Than Galaxy S20


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hCh1hc

टाटा की ये हैचबैक 13 जनवरी को टर्बो पेट्रोल इंजन में लॉन्च होगी, हुंडई की i20 से होगा सीधा मुकाबला

टाटा मोटर्स अपनी लो-बजट प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोड को टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च करेगी। कंपनी ने 10 सेकंड के वीडियो टीजर में इस बात का एलान किया है। इसे 13 जनवरी, 2021 को लॉन्च किया जाएगा। टाटा ने अल्ट्रोल को बीते साल लॉन्च किया था। साल-दर-साल के आधार पर टाटा मोटर्स के दिसंबर सेलिंग ग्राफ में 84% की शानदार ग्रोथ हुई है।

ऐसा होगा अल्ट्रोज का टर्बो इंजन

  • टाटा इसके टर्बो वैरिएंट में नेक्सन में इस्तेमाल होने वाला इंजन दे सकती है, जो 110 PS की पावर और 140 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। टर्बो वैरिएंट को 5 स्पीड मैनुअल या 7 स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन के साथ बाजार में उतारा जा सकता है। कंपनी इसे i20 से कम कीमत में बाजार में पेश कर सकती है। बता दें कि i20 टर्बो वैरिएंट की शुरुआती कीमत 8 लाख रुपए है।
  • अभी अल्ट्रोज पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में मौजूद है। इसके पेट्रोल वर्जन में 1.2 लीटर की इंजन दिया है जो 86 PS की पावर और 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, डीजल वर्जन में 1.5 लीटर 4 सिलिंडर इंजन दिया है जो 90 PS की पावर और 200 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 5.44 लाख से लेकर 8.95 लाख रुपए तक है।
  • कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर में बदलाव नहीं किया जाएगा। इस कार पर कंपनी टर्बो का बैच दे सकती है, जो कि कार के पिछले हिस्से पर होगा। ये हैचबैक पहले से ही कई एडवांस और सेफ्टी फीचर्स से लैस है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इसे जनवरी 2021 में लॉन्च किया जा सकता है।

नवंबर की बेस्ट सेलिंग कार रही
टाटा अल्ट्रोज कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन चुकी है। नवंबर में इसकी 6260 यूनिट बिकी थीं। ये नेक्सन (6021) और टियागो (5890) से भी ज्यादा थी। वहीं, ओवरऑल कंपनियों की बात की जाए तो ये मारुति बलेनो और i20 के बाद तीसरी बेस्ट सेलिंग हैचबैक कार बन चुकी है। एक्सपर्ट मानते हैं कि टर्बो इंजन आने से इसकी सेलिंग ग्राम में भी इजाफा होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tata Altroz Turbo Petrol Price | Tata Altroz Turbo Petrol Launch; Key Specifications Features, and Latest Colours Pictures


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3b1W4Lu

15 जनवरी से दिल्ली वालों को नहीं मिलेगी 3G सर्विस, कंपनी ने कहा नंबर 4G पर पोर्ट कराएं; जानिए पोर्ट कराने की प्रोसेस

नया साल जियो यूजर्स के लिए अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग की गुड न्यूज के साथ शुरू हुआ है। वहीं, दूसरी तरफ वोडाफोन आइडिया यूजर्स के लिए एक बुरी खबर आई है। दरअसल, वोडाफोन-आइडिया (Vi) ने नए साल में अपनी 3G सर्विस को दिल्ली में बंद करने की योजना बनाई है। रिपोर्ट के मुताबिक, 15 जनवरी से Vi यूजर्स के लिए दिल्ली में 3G सर्विस बंद हो जाएगी। यानी इन यूजर्स को अपनी सिम 4G नेटवर्क पर पोर्ट करना होगी। कंपनी अपने ग्राहकों को SMS के माध्यम से इसके बारे में बता रही है।

टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के मुताबिक, दिल्ली सर्किल में Vi के एक करोड़ 62 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। अब इनमें से सभी 3G यूजर्स को 15 जनवरी तक अपना सिम 4G में पोर्ट कराना होगा। इसके लिए कंपनी फ्री सिम देगी। हालांकि, Vi के 2G ग्राहकों पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। यानी ये यूजर्स वॉयस कॉलिंग की सुविधा ले पाएंगे, लेकिन पुरानी सिम पर इंटरनेट एक्सेस नहीं मिलेगा।

मुंबई, बेंगलुरु में पहले ही बंद हो चुकी 3G सर्विस
वोडाफोन आइडिया बीते साल बेंगलुरु और मुंबई जैसे शहरों में 3G सर्विस बंद कर चुकी है। ऐसे में अब दिल्ली के Vi ग्राहकों को भी इस सर्विस का लाभ नहीं मिलेगा। हालांकि, अब ग्राहकों के पास इस बात का विकल्प होगा कि वे दूसरे 4G नेटवर्क पर भी अपना नंबर पोर्ट कर सकते हैं।

नंबर को पोर्ट कराने की प्रोसेस

  • मैसेज बॉक्स में PORT लिखकर स्पेस दें और अपना मोबाइल नंबर लिखें।
  • अब इस मैसेज को 1900 पर सेंड कर दें।
  • आपके पास एक कोड आएगा जिसकी मदद से नंबर पोर्ट किया जाएगा।
  • आप जिस भी टेलीकॉम कंपनी की 4G सिम ले रहे हैं उसे ये कोड बता दें।
  • वहां से आपको नई सिम मिलेगी, जो 7 दिन के अंदर चालू हो जाएगी।

ऐसे समझें : मान लीजिए आपका मोबाइल नंबर 1234567890 है तो आप PORT 1234567890 लिखकर उसे 1900 पर भेज दें।

जियो ने लोकल अनलिमिटेड कॉलिंग शुरू की
रिलायंस जियो यूजर्स के लिए नया साल राहत के साथ शुरू हुआ है। 1 जनवरी से जियो से जियो के अलावा अन्य नेटवर्क पर और ऑफ-नेट फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग शुरू हो चुकी है। जियो ने बताया कि देशभर में किसी भी नेटवर्क और जगह पर यूजर्स फ्री कॉलिंग का फायदा ले सकते हैं। यानी अब इंटरकनेक्ट यूजेस चार्जेस (ICU) नहीं देने होंगे। पहले कंपनी अन्य नेटवर्क के लिए लिमिटेड FUP (फेयर यूसेज पॉलिसी) मिनट देती थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कंपनी अपने ग्राहकों को SMS के माध्यम से इसके बारे में बता रही है


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3pIsbnu

चीन की फॉक्सकॉन फैक्ट्री में दो प्रोटोटाइप फोल्डेबल आईफोन तैयार, रिपोर्ट में दावा- दोनों की सफल टेस्टिंग हुई

नए साल में कई कंपनियां अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। सैमसंग, मोटोरोला के फोल्डेबल फोन पहले से भारतीय बाजार में मिल रहे हैं। शाओमी भी अपने तीन फोल्डेबल फोन इस साल लॉन्च करेगी। ऐसे में अब इस लिस्ट में एपल का नाम भी शामिल हो चुका है। पहले भी एपल के फोल्डेबल फोन को लेकर खबरें आती रही हैं। अब नई रिपोर्ट की मानें तो एपल के दो फोल्डेबल प्रोटोटाइप आईफोन का टेस्ट किया गया है।

ताइवान पब्लिकेशन मनी की रिपोर्ट के मुताबिक, एपल ने चीन स्थित फॉक्सकॉन फैक्ट्री में जिन दो प्रोटोटाइप आईफोन का इंटरनल ड्यूरेबिलिटी किया है, उनमें एक डुअल-स्क्रीन और क्लेमशेल फोल्डेबल मॉडल शामिल है। इसका डिजाइन लगभग सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप और मोटोरोला रेजर जैसा हो सकता है।

अगले साल हो सकते हैं लॉन्च

  • रिपोर्ट्स की मानें, तो दोनों प्रोटोटाइप आईफोन ने फैक्ट्री में किए गए सभी टेस्ट पास कर लिए हैं। ऐसी भी खबरें है कि क्लेमशेल फोल्डेबल आईफोन में कंपनी सैमसंग के फ्लेक्सिबल OLED डिस्प्ले का इस्तेमाल कर सकती है।
  • यूट्यूबर जॉन प्रोसेर ने खुलासा किया कि फोल्डेबल आईफोन को सितंबर 2022 या 2023 में रिलीज किया जा सकता है। जॉन ने फोल्डेबल आईफोन का एक कॉन्सेप्ट रेंडर भी पेश किया, जो सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप की तरह दिखता है।
  • इकोनॉमिक डेली की एक पिछली रिपोर्ट बताती है कि चीनी सप्लायर्स फॉक्सकॉन और न्यू निकको ने फोल्डिंग फोन के नमूने एपल को भेजे हैं। एपल फोल्डेबल आईफोन बनाने में कामयाब होती है तब वो सैमसंग, हुवावे और मोटोरोला की लिस्ट में शामिल हो जाएगी।
  • गिज्मोचाइना की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अपने फोल्डेबल आईफोन के लॉन्च होने के बाद एपल आईपैड मिनी को बंद कर देगा। इसके पीछे कारण यह है कि फोल्डेबल आईफोन फोल्डेबल आईफोन और आईपैड मिनी के बीच एक क्रॉस होगा।
  • नया फोल्डेबल आईफोन आईपैड मिनी के समान डिस्प्ले में सामने आएगा। इसके बेस मॉडल की कीमत 1,499 डॉलर यानी एक लाख रुपए के आसपास हो सकती है।

शाओमी भी लाएगी 3 फोल्डेबल फोन

  • सोशल मीडिया से आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीनी कंपनी शाओमी नए साल में तीन फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। शाओमी के आने से लोगों को सस्ते फोल्डेबल फोन का ऑप्शन भी मिल सकता है।
  • इस बारे में डिस्प्ले सप्लाई चेन कंसलटेंट (DSCC) के सीईओ रॉस यंग बताया कि अगला फोल्डेबल फोन शाओमी का होने वाला है। कंपनी 2021 में आउट-फोल्डिंग, इन-फोल्डिंग और क्लेमशेल डिजाइन वाले 3 फोल्डेबल फोन लाएगी।
  • रॉस एंग ने कहा कि शाओमी का आउट-फोल्डिंग फोन हुवावे मेट एक्स की तरह होगा। यानी शाओमी का फोल्डिंग स्मार्टफोन बड़े साइज के होने की उम्मीद है। आउट-फोल्डिंग स्मार्टफोन का डिस्प्ले अन-फोल्ड होने के बाद 8-इंच तक का हो सकता है।

सैमसंग भी लाएगी नया फोल्डेबल फोन
रॉस यंग सोशल मीडिया पर ये भी बता चुके हैं कि सैमसंग अपने गैलेक्सी Z फोल्ड 3 स्मार्टफोन को गैलेक्सी Z फोल्ड 2 से छोटे डिस्प्ले के साथ लॉन्च कर सकती है। इस फोल्डेबल फोन का मेन डिस्प्ले 7.59-इंच से घटकर 7.55-इंच का हो जाएगा। वहीं, कवर डिस्प्ले 6.21-इंच का होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Apple’s Foldable iPhone Prototypes Pass Internal Durability Test at Foxconn Factory: Report


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hBdLTb

लैपटॉप पर 40% और कपड़ों पर मिल रहा है 80% तक का डिस्काउंट, शॉपिंग पर जाने से पहले देख लें ये लिस्ट

नया साल शुरू हो चुका है और ऐसे में कई ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म न्यू-ईयर सेल आयोजित कर रहे हैं। फ्लिपकार्ट की न्यू-ईयर से शुरू हो चुकी है, जो 3 जनवरी तक चलेगी। सेल में रोजाना काम आने वाले प्रोडक्ट्स के अलावा स्मार्टफोन, लैपटॉप, लैपटॉप-टेबल समेत कई अन्य प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट दिया जा रहा है।

साइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, फ्लिपकार्ट डेज सेल में 40-80% के साथ क्लॉथ, फुटवियर और एक्सेसरीज, 99 रुपए शुरुआती कीमत के साथ ब्यूटी, स्पोर्ट्स और बेबी प्रोडक्ट्स और इलेक्ट्रानिक्स एक्सेसरीज पर 80% तक छूट दी जा रही है। नीचे देखें लिस्ट...


1. पोको M2 प्रो पर वैरिएंट वाइज 23 फीसदी तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। फ्लिपकार्ट पर फोन की शुरुआती कीमत 12999 रुपए है, जो इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत है। 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला टॉप-एंड मॉडल 15999 रुपए का है। फोन पर 12400 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। फोन में 6.67 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 48 मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा और 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। फोन 5000 एमएएच बैटरी से लैस है।

2. रियलमी नारजो 20 पर वैरिएंट वाइस 19 फीसदी तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। फ्लिपकार्ट पर फोन की शुरुआती कीमत 10499 रुपए है, जो इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत है। 4 जीबी रैम और 128 जीबी का टॉप-एंड मॉडल 11499 रुपए का है। प्लेटफॉर्म पर 10900 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है, जिसकी राशि पुराने फोन की कंडीशन-मॉडल पर निर्भर करेगी फोन में 6.52 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 48 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा है और सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल कैमरा मिलेगा। फोन 6000 एमएएच बैटरी से लैस है।

इन प्रोडक्ट्स पर भी मिल रहा है भारी डिस्काउंट

प्रोडक्ट्स डिस्काउंट
लैपटॉप 40%
एक्सरसाइज बाइक 30%
की-बोर्ड 60%
हेलमेट 40%
ब्यूटी प्रोडक्ट्स 80%
सैनेटाइजर 15%
सोप एंड बॉडी वॉश 15%
लेडीज कुर्ता सेट 60-80%
बॉयज-एंड-गर्ल्स स्वेटशर्ट 50%
लैपटॉप बैग्स 60-80%

5 जनवरी को एमआई 10i स्मार्टफोन तो 2021 की पहली तिमाही में लॉन्च होगा वनप्लस बैंड, जानिए क्या मिलेगा खास

भारतीय छात्रों को कम्प्यूटर साइंस की पढ़ाई कराएगी कंपनी, 100 छात्रों को 7.32 लाख की स्कॉलरशिप भी देगी



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
40% discount on laptop and up to 80% discount on clothes, check this list before going shopping


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hzPHQu

Friday 1 January 2021

33 हजार रुपए तक महंगी हो गई हैं हुंडई की कारें, देखें नई प्राइस लिस्ट

भारत में ज्यादातर कार निर्माता कंपनियों ने कारों की कीमत में 1 जनवरी 2021 से होने वाली बढ़ोतरी की घोषणा पहले ही कर दी थी। हुंडई इंडिया ने भी ऐसा ही किया था और अब कंपनी ने मॉडल वाइज नई प्राइस लिस्ट शेयर की है। हुंडई की कारें 7,521 से 32,880 रुपए तक महंगी हो गई हैं। रिवाइज्ड कीमतें उन सभी वाहनों पर भी लागू होंगी, जो 31 दिसंबर 2020 तक डिलीवर नहीं किए गए हैं।

साल की शुरुआत में वाहनों की कीमत में वृद्धि एक आम बात है, मुख्य रूप से मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट में बढ़ोतरी के कारण। यह साल के अंतिम महीने के दौरान बिक्री को बढ़ावा देने में भी मदद करता है। कई लोग अगले साल की शुरुआत में अपनी कार की डिलीवरी के लिए थोड़ा इंतजार करना पसंद करते हैं, क्योंकि इससे रीसेल वैल्यू में थोड़ा सुधार होता है।

मॉडल वाइस इतनी बढ़ेंगी कीमतें

  • हुंडई वरना की कीमत में सबसे अधिक 32,880 रुपए की वृद्धि होगी। इसके बाद क्रेटा की कीमत में 27,335 रुपए और वेन्यू की कीमत में 25,672 रुपए की बढ़ोतरी होगी।
  • ऑरा की कीमत में 11,745 रुपए की वृद्धि की जाएगी, हालांकि इसके सीएनजी वैरिएंट में 17,988 रुपए की बढ़ोतरी की जाएगी।
  • ग्रैंड आई 10 निओस की बात करें तो इसके सीएनजी वैरिएंट की कीमत 14,556 रुपए जबकि अन्य सभी वैरिएंट की कीमत में 8652 रुपए की बढ़ोतरी होगी।
  • एंट्री-लेवल सेंट्रो की कीमत में 9,112 रुपए और प्रीमियम i20 की कीमत में 7521 रुपए की बढ़ोतरी होगी।

मारुति सुजुकी की बिक्री में 20% से ज्यादा की ग्रोथ, महिंद्रा की बिक्री में 10% गिरावट

एलांट्रा और ट्यूसॉन की कीमत पहले जितनी
दिलचस्प बात यह है कि प्राइस हाइक से एलांट्रा और ट्यूसॉन को बख्शा गया है। हुंडई बहुत जल्द भारतीय बाजार में कुछ नई कारों को लॉन्च करने की योजना बना रही है। इनमें से, 7-सीटर क्रेटा (अलकेज़र) का सबसे ज्यादा सुर्खियों में है। यह क्रेटा के समान प्लेटफॉर्म का उपयोग करेगा, और साथ ही समान इंजन और ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगा।

बार-बार खराब हो रहा है गाड़ी का ब्रेक सिस्टम, तो खर्चा बचा सकती हैं ये चार टिप्स

कई नई कारें भी लॉन्च करेगी हुंडई
हुंडई कोना ईवी फेसलिफ्ट के भी 2021 में आने की उम्मीद है, और हम एक्सएक्स माइक्रो-एसयूवी को भी डेब्यू करते देख सकते हैं। इसके अलावा, हुंडई का वैश्विक फ्लैगशिप, पालिसैड भी भारतीय बाजार में बहुत जल्द एंट्री कर सकता है।

टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुआ टाटा नैनो का इलेक्ट्रिक वर्जन; दावा- फुल चार्ज में 203 किमी. की रेंज मिलेगी



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Hyundai 2021 Price Hike, Creta By 27,335 Rupees & Venue By 25,672 rupees, See new price list


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2X7m4wt

13 जनवरी को लॉन्च होगा टाटा अल्ट्रोज टर्बो पेट्रोल वर्जन, जानिए नए मॉडल में क्या खास मिलेगा

टाटा मोटर्स 13 जनवरी (बुधवार), 2021 को टर्बो-पेट्रोल इंजन से लैस अल्ट्रोज प्रीमियम हैचबैक के अधिक शक्तिशाली वैरिएंट को लॉन्च करेगी। कंपनी ने दिसंबर में इसे टीज करना शुरू किया था। नए वैरिएंट में क्या खास मिलेगा, चलिए जानते हैं..

टाटा अल्ट्रोज टर्बो: इंजन और गियरबॉक्स डिटेल

  • नई अल्ट्रोज ​​में 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल का थोड़ा डी-ट्यून वर्जन मिलेगा, जो वर्तमान में नेक्सन एसयूवी को शक्ति प्रदान करता है। इसका मतलब है, यह कॉम्पैक्ट एसयूवी में 120 हॉर्सपावर और 170 एनएम टार्क के विपरीत 110 हॉर्सपावर और 140 एनएम का टार्क जनरेट करेगा।
  • टाटा मोटर्स को शुरुआत में पांच-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ नई अल्ट्रोज पेश करने की उम्मीद है विद डीसीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ, जो टाटा की कारों में पहली बार देखने को मिलेगा।

मारुति सुजुकी की बिक्री में 20% से ज्यादा की ग्रोथ, महिंद्रा की बिक्री में 10% की गिरावट

टाटा अल्ट्रोज टर्बो: लॉन्च, कॉम्पीटिटर्स और वैरिएंट डिटेल्स

  • अल्ट्रोज टर्बो को हाल ही में लॉन्च किए गए 2020 हुंडई i20 को चुनौती देगा, जो कि 120hp, 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ आता है। जहां तक ​​वैरिएंट डिटेल्स की बात है, नए i20 टर्बो की तरह, अल्ट्रोज ​टर्बो को केवल टॉप दो या तीन वैरिएंट में उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है।
  • इसके अलावा, अल्ट्रोज टर्बो बाजार में मौजूद फॉक्सवैगन पोलो 1.0 टीएसआई को तगड़ी चुनौती देगी, जो 110hp के टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ आती है जो या तो 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ मिलती है। जल्द ही कंपनी आधिकारिक तौर अल्ट्रोज टर्बो की डिटेल्स और बुकिंग शुरू होने की घोषणा करेगी।

कंपनी का ऑफिशियल ट्वीट



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tata Altroz turbo petrol launch on January 13, 2021


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3pGcDAs

मारुति सुजुकी ने 20% ग्रोथ के साथ बेचे कुल 1,60,226 यूनिट्स; एस्कॉर्ट्स के बिक्री अब तक के सबसे उच्चतम स्तर पर

ऑटो निर्माताओं के लिए साल 2020 काफी मुश्किलों भरा रहा। महामारी के कारण ऑटो उद्योग ने काफी उतार-चढ़ाव देखें। हालांकि समय के साथ सेक्टर ने रफ्तार पकड़ी और दोबारा पहली जैसी स्थिति में आने ने सफल रहा। दिसंबर 2020 के भी कंपनियों ने काफी अच्छे बिक्री आंकड़े हासिल किए। महिंद्रा-एंड-महिंद्रा ने फार्म इक्विपमेंट में 25 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की। चलिए एक-एक कर बात करते हैं

1. महिंद्रा-एंड महिंद्रा- घरेलू बिक्री में 21,173 यूनिट्स के साथ 23% ग्रोथ

  • महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के ऑटोमोटिव डिविजन ने दिसंबर 2020 में बिक्री में 35,187 के साथ 10.3% की गिरावट दर्ज की, जबकि पिछले साल इसी अवधि में कंपनी ने 39,230 यूनिट्स बेची थी।
  • कुल पैसेंजर व्हीकल की बिक्री में 16,182 यूनिट्स के साथ 3 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की जबकि 2,210 यूनिट्स के साथ निर्यात में 3% वृद्धि देखी गई।
  • महिंद्रा ऑटोमोटिव डिवीजन के चीफ एक्जीक्यूटिव विजय नाकरा ने कहा- लगातार बदलते वैश्विक परिवेश से संबंधित सप्लाई चेन चुनौतियों के कारण हमारी कुल बिक्री प्रभावित हुई है, विशेष रूप से इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट में उपयोग किए जाने वाले माइक्रो-प्रोसेसर (सेमी-कंडक्टर्स) की सप्लाई में कमी देखी गई।
  • दूसरी ओर, फार्म इक्विपमेंट सेगमेंट ने दिसंबर 2020 में 22,417 यूनिट्स की बिक्री में 25% की वृद्धि दर्ज की, जबकि पिछले साल इसी अवधि में 17,991 यूनिट्स थीं।
  • घरेलू बिक्री 21,173 यूनिट्स पर 23% थी, जबकि निर्यात 60% बढ़कर 1,244 यूनिट्स था।

2. मारुति में बेची कुल 1,60,226 यूनिट्स, 20.2% की ग्रोथ दर्ज की

  • मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने दिसंबर 2020 में कॉम्पैक्ट वाहनों, एलसीवी और वैन के नेतृत्व में कुल 1,60,226 यूनिट्स की बिक्री की। देश के सबसे बड़े वाहन निर्माता ने एक बयान में कहा, यह पिछले साल के इसी महीने में बेची गई 1,33,296 यूनिट्स से 20.2% अधिक है।
  • घरेलू बिक्री 19.5% बढ़कर 1,50,288 यूनिट्स और निर्यात 31.4% बढ़कर 9,938 यूनिट्स पर पहुंच गया।
  • मारुति सुजुकी ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 4,95,897 यूनिट्स की कुल बिक्री के साथ 13.4% की वृद्धि दर्ज की।

3. एस्कॉर्ट्स रिपोर्ट उच्चतम उच्चतम दिसंबर बिक्री

  • एस्कॉर्ट्स लिमिटेड के कृषि मशीनरी सेगमेंट ने दिसंबर में 88 फीसदी ग्रोथ के साथ कुल 7,733 ट्रैक्टर बेचे, जो महीने में अब तक का सबसे अधिक रिकॉर्ड है। कंपनी ने पिछले साल के इसी अवधि में कुल 4,114 ट्रैक्टर बेचे थे।
  • घरेलू ट्रैक्टर की बिक्री 7230 यूनिट्स के साथ साल दर साल 90% ग्रोथ दर्ज की, जबकि निर्यात 63.3% ग्रोथ के साथ 503 यूनिट्स पर पहुंच गया।

4. एमजी मोटर्स की दिसंबर में दर्ज की 33% की बढ़त

  • एमजी मोटर इंडिया ने 4,010 यूनिट्स की बिक्री के साथ 33 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की, जबकि पिछले साल इसी अवधि में कंपनी ने कुल 3,021 यूनिट्स बेचे थे।
  • कंपनी ने पिछले महीने 3430 हेक्टर एसयूवी, 458 ग्लॉस्टर एसयूवी और 122 जेडएस इलेक्ट्रिक व्हीकल की बिक्री की।

हम लगातार इसे अपडेट कर रहे हैं...



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Auto Sales In December 2020|M&M Reports 25% Growth In Farm Equipment Sales, Escorts Reports Highest Ever December Sales, Maruti Suzuki Posts 20% Sales Growth


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3nbdo36

महिंद्रा एंड महिंद्रा और फोर्ड का ज्वाइंट वेंचर खत्म करने का फैसला, कोविड को बताया वजह

अमेरिका की फोर्ड मोटर कंपनी और भारत की महिंद्रा एंड महिंद्रा ने ज्वाइंट वेंचर खत्म करने की घोषणा की है। दोनों कंपनियों ने इसके लिए कोविड-19 महामारी के कारण उपजी चुनौतियों को वजह बताया है। दोनों कंपनियों ने इस बारे में अलग-अलग बयान जारी किए हैं। इसमें कहा गया है कि बीते सवा साल में ग्लोबल आर्थिक परिस्थितियों में जो बदलाव हुए हैं, उन्हें देखते हुए पूंजी खर्च करने की प्राथमिकताओं पर दोबारा विचार करने पर मजबूर होना पड़ा है।

अक्टूबर 2019 में ज्वाइंट वेंचर बनाने की घोषणा की थी

फोर्ड प्रवक्ता टी.आर. रीड ने कहा, “ग्लोबल आर्थिक परिस्थितियां और बिजनेस का वातावरण अब वैसा नहीं रहा, जैसा पिछले साल अक्टूबर में था।” अक्टूबर 2019 में ही दोनों कंपनियों ने ज्वाइंट वेंचर बनाने की घोषणा की थी। इसके लिए दोनों के बीच जो समझौता हुआ था, उसके मुताबिक कंपनियों को ज्वाइंट वेंचर को 31 दिसंबर 2020 तक अंतिम रूप देना था। लेकिन कंपनियों ने समझौते को अंतिम रूप देने के बजाय उसे खत्म करने का फैसला किया है।

यूटिलिटी और इलेक्ट्रिक व्हीकल डेवलप करने की थी योजना

अक्टूबर 2019 में समझौते के बाद फोर्ड और महिंद्रा ने कहा था कि गाड़ियां तैयार करने का खर्च घटाने और विकासशील देशों में उन्हें बेचने के लिए ज्वाइंट वेंचर बनाया जाएगा। तब उन्होंने कहा था कि मिड-साइज एसयूवी समेत तीन यूटिलिटी व्हीकल लांच किए जाएंगे। इसके अलावा इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को मिलकर डेवलप किया जाएगा। यह पूछने पर कि क्या अब उन गाड़ियों का प्रोजेक्ट रद्द कर दिया गया है, रीड ने कहा कि अभी इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है। रीड ने स्पष्ट किया कि भारत में फोर्ड का अलग से बिजनेस पहले की तरह जारी रहेगा। महिंद्रा ने कहा कि ज्वाइंट वेंचर टूटने का उसके प्रोडक्ट प्लान पर कोई असर नहीं पड़ेगा। इलेक्ट्रिक एसयूवी डेवलप करने की कोशिशों में वह और तेजी लाएगी।

बढ़ते खर्च को साझा करने के लिए ज्वाइंट वेंचर बना रही हैं कंपनियां

गौरतलब है कि इलेक्ट्रिक और सेल्फ-ड्राइविंग कार डेवलप करने में आने वाला खर्च बढ़ रहा है। इसलिए कंपनियां विलय और गठबंधन पर जोर दे रही हैं, ताकि खर्च को साझा किया जा सके। पिछले दिनों फ्रांस की पीएसए और फिएट क्रिसलर ने विलय की घोषणा की थी। 38 अरब डॉलर का यह विलय 2021 की पहली तिमाही में पूरा होने की उम्मीद है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गौरतलब है कि इलेक्ट्रिक और सेल्फ-ड्राइविंग कार डेवलप करने में आने वाला खर्च बढ़ रहा है। इसलिए कंपनियां विलय और गठबंधन पर जोर दे रही हैं, ताकि खर्च को साझा किया जा सके। (फोटो- प्रतिकात्मक)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3n46KeI

तय समय-सीमा में लाइसेंस न दिखा पाने के कारण चाइना स्टोर से हटाए 39 हजार गेम

एपल ने गुरुवार को अपने चाइना स्टोर पर 39,000 गेम ऐप्स को हटा दिया, जो एक दिन में अब तक की सबसे बड़ा रिमूवल है, क्योंकि इसने सभी गेम पब्लिशर्स के लिए साल के अंत तक लाइसेंस प्राप्त करने की समय-सीमा निर्धारित की गई थी। चीनी अथॉरिटी के बिना लाइसेंस वाले गेम्स को रोकने के लिए कार्रवाई की गई।

एपल ने हटाए कुल 46 हजार ऐप्स

  • एपल ने 39,000 गेम्स के साथ अपने स्टोर से कुल 46,000 से अधिक ऐप्स भी हटाए हैं। शोध फर्म किमाई (Qimai) के अनुसार कार्रवाई से प्रभावित गेम्स में यूबीसॉफ्ट टाइटल एशियन्स क्रिड आईडेंटिटी और एनबीए 2K20 जैसे गेम्स शामिल थे।
  • किमाई ने यह भी कहा कि एपल स्टोर पर उपलब्ध टॉप 1,500 पेड गेम्स में से अब केवल 74 ही पर्स बच पाए हैं। हालांकि एपल ने इस कार्रवाई को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई सफाई नहीं दी है।

31 दिसंबर तक की थी समय-सीमा

  • एपल ने शुरू में गेम पब्लिशर्स को सरकार द्वारा जारी लाइसेंस नंबर प्रस्तुत करने के लिए जून के अंत में दुनिया के सबसे बड़े खेल बाजार में इन-ऐप खरीदारी करने में सक्षम बनाने के लिए एक अंतिम समय सीमा दी थी। कंपनी ने बाद में समय सीमा 31 दिसंबर तक बढ़ा दी।
  • चीन के एंड्रॉयड ऐप स्टोर ने लाइसेंस पर नियमों का अनुपालन किया है। यह स्पष्ट नहीं है कि एपल इस साल उन्हें और सख्ती से क्यों लागू कर रहा है।

कोई खामी न छूटे, इसलिए उठाया यह कदम

  • विश्लेषकों ने कहा कि यह कदम कोई आश्चर्य की बात नहीं थी क्योंकि एपल चीन के कंटेंट रेगुलेटर्स के अनुरूप आने के लिए खामियों को बंद करने के लिए ऐसे कदम उठाता रहता है।
  • ऐपइनटचाइना के टॉड कुहन्स का कहना है कि- इस कदम का मतलब केवल उन पेड गेम्स को स्वीकार करना है जिनके पास एक गेम लाइसेंस है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Apple removes 39,000 game apps from China store to meet deadline


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aUCLDH

बार-बार खराब हो रहा है गाड़ी का ब्रेक सिस्टम, तो खर्चा बचा सकती हैं ये चार काम की टिप्स

कुछ लोग रश ड्राइविंग करते हैं, जिससे गाड़ी के पार्ट्स समय से पहले खराब होने लगते हैं। रश ड्राइविंग का सबसे ज्यादा असर ब्रेक सिस्टम पर भी पड़ता है क्योंकि तेज रफ्तार में अचानक ब्रेक लगाने पर ब्रेक सिस्टम जल्दी खराब होने लगता है, फिर चाहें वो कार के ब्रेक हों या मोटरसाइकिल के।

अमूमन हम ब्रेक को लेकर ज्यादा गंभीरता नहीं बरतते जबकि कुछ बातों का ध्यान रखकर, न केवल गाड़ी के ब्रेक की लाइफ बढ़ाई जा सकती है बल्कि मेंटेनेंस पर होने वाले खर्च की भी बचत की जा सकती है। आइए जानते हैं कौन सी हैं वो बातें....

1. ब्रेक सिस्टम को गर्म न रहने दें

अगर ब्रेक सिस्टम ज्यादा देर तक गर्म बने रहें तो इनके पार्ट्स की उम्र तो कम होती ही है यह खराब भी हो सकते हैं। ऐसे में आपको ही ब्रेक के तापमान को कम रखने की कोशिश करना होगी। अमूमन ब्रेक का तापमान चढ़ाई से उतारने पर या तेज गति में बार-बार गाड़ी रोकने से बढ़ जाता है। ऐसे में इस बात का पूरा ख्याल रखें। अनावश्यक रूप से बार-बार ब्रेक न लगाएं। अगर आप ऐसा करते हैं तो इस आदत को तुरंत बदले लें।

फिंगरप्रिंट स्टार्टर में उंगली टच करते ही स्टार्ट होगी बाइक, चाबी की भी जरूरत नहीं पड़ेगी

2. ब्रेक को समय-समय पर चेक कराते रहें

आपकी गाड़ी की भले ही सर्विसिंग हो गई हो लेकिन फिर भी आप समय-समय पर ब्रेक चेक करवाते रहें। विशेष रूप से ऐसे लोगों को इस बात का कुछ ज्यादा ही ख्याल रखना चाहिए जिनको गाड़ी के पार्ट्स या उनकी सर्विस को लेकर कुछ खास जानकारी नहीं होती और वह पूरी तरह से अपने मैकेनिक पर ही निर्भर होते हैं।

इन 10 बातों का ख्याल रखेंगे तो सालों साल चमकती-दमकती रहेगी आपकी कार,

3. दूसरी गाड़ी से बनाए रखें निश्चित दूरी

आगे चलने वाली गाड़ी के अगर आप अपनी गाड़ी बेहद करीब रखेंगे तो आपको बार-बार ब्रेक लगाना पड़ेगा और जितनी ज्यादा ब्रेकिंग उतना ज्यादा घिसाव। ऐसे में आगे चलने वाली गाड़ी से जितनी अधिक दूरी रहेगी, गाड़ी को कंट्रोल करने के उतने ज्यादा विकल्प आपके पास होंगे।

घर ला रहे हैं पहली कार, तो उत्सुकता में चेक करना न भूले ये 6 फीचर

4. गियर डाउन करने के फायदे

गाड़ी की स्पीड को कम करने के लिए गियर कम करने की युक्ति भी अपनाई जाती है। एक तयशुदा स्पीड पर जब गियर कम करते हैं तो इससे गियर बॉक्स पर बुरा असर नहीं पड़ता और मोटरसाइकिल प्रभावी ढंग से धीमी भी हो जाती है। कम से कम पहाड़ी ढलान या घाट पर उतरते वक्त तो ऐसा किया ही जा सकता है।

सर्दी के साथ दूसरे मौसम में काम आती है ये ड्राइविंग टिप्स



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
If The Brake System of Your Vehicle is Deteriorating Frequently, These Four Tips Can Save Your expenses


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3500z5a

Thursday 31 December 2020

मोटोरोला के नए फोन में मिल सकता है क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले, लेकिन पावर और वॉल्यूम बटन नहीं दिखे

मोटोरोला के नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन के फोटो (रेंडर्स) लीक हुए है। ऐसा माना जा रहा है कि इस फोन में क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले मिल सकता है। बीते दिनों लेनोवो के एग्जीक्युटिव चेन जिन ने एक फोन के बॉक्स का फोटो शेयर किया था, ये वही फ्लैगशिप फोन हो सकता है। रेंडर्स को देखा जाए तो फोन में क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले के साथ पंच-होल सेल्फी कैमरा डिस्प्ले मिलेगा।

इमेज में कर्व्ड आकार का डिस्प्ले दिखा
इस फोन के दो रेंडर्स के साथ बैक का स्केच भी सामने आया है। चीन के CNMO की एक रिपोर्ट के अनुसार, इन्हें सबसे पहले Weibo पर देखा गया था। फोन रेंडर्स से साफ होता है कि इसमें पंच-होल डिस्प्ले मिलेगा, जो टॉप-सेंटर में होगा। ये पंच होल काफी छोटा होगा। वहीं, फोन का डिस्प्ले चारों तरफ से कर्व्ड आकार का दिख रहा है। फोन के दोनों साइड को भी बटन नहीं दिख रहा है। ऐसे में फोन को ऑन/ऑफ या वॉल्यूम रॉकर्स को कहां सेटअप किया जाएगा, ये देखना होगा।

फोन में एक भी बटन नहीं दिखा
फोन से जुड़ा जो स्केच सामने आया है उससे पता चलता है कि इसमें क्वार-रियर कैमरा सेटअप किया जाएगा। इनमें तीन कैमरा लेंसर एक लाइन में और चौथा बीच वाले लेंस के साइड में होगा। वहीं, दूसरी साइड LED फ्लैश होगा। इसके रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर भी नहीं दिख रहा है। यानी फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता है। फोन में नीचे की तरफ चार्जिंग पोर्ट के साथ स्पीकर ग्रिल भी दिख रही है।

पहले भी लीक हो चुकी डिटेल
पहले भी मोटोरोला के फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लेकर कई रिपोर्ट आती रही हैं। पुरानी रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर मिलेगा। इसमें हाई रिफ्रेश रेट एमोलेड डिस्प्ले पैनल होगा। फोन में फास्ट चार्जिंग के साथ वायरलेस चार्जिंग फीचर भी मिलेगा। जिन ने जो इमेज शेयर की थी उसमें फीचर्स की डिटेल नहीं थी, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी चीनी बाजार के लिए ने स्मार्टफोन पर काम कर रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Motorola Could Be Working on Flagship Phone With Quad-Curved Display, Leaked Renders Show


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2X0Iyj0

इस साल क्रिसमस तक दुनियाभर के लोगों ने मोबाइल ऐप्स पर 2988 करोड़ खर्च किए, 2019 की तुलना में 34.5% ज्यादा

ऐप एनालिस्ट फर्म सेंसर टावर की रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल दुनियाभर में गूगल प्ले और एपल ऐप स्टोर पर क्रिसमस डे तक मोबाइल ऐप्स पर खर्च 407.6 मिलियन डॉलर (लगभग 2,988 करोड़ रुपए) तक पहुंच गया। इसमें साल-दर-साल के आधार पर 2019 की तुलना में 34.5% की बढ़ोतरी हुई है। बीते साल इसमें 303 मिलियन डॉलर (करीब 2,221 करोड़ रुपए) था। क्रिसमस पर सबसे ज्यादा खर्च गेमिंग ऐप्स पर किया गया।

इस साल क्रिसमस पर दुनियाभर के यूजर्स ने मोबाइल ऐप्स पर साल-दर-साल की तुलना में 17.7% तक खर्च किए। क्रिसमस पर ऐप्स पर 295.6 मिलियन डॉलर (करीब 2,165 करोड़ रुपए) खर्च किए गए। 2019 क्रिसमस में ऐप्स पर 232.4 मिलियन डॉलर (करीब 1,702 करोड़) खर्च किए थे।

गेम पर सबसे ज्यादा खर्च
लोगों ने क्रिसमस पर टेंसेंट गेम्स के ऑनर ऑफ किंग्स गेम पर सबसे ज्यादा खर्च किया। सेंसर टावर की रिपोर्ट के मुताबिक, मल्टीप्लेयर ऑनलाइन बैटल एरेना गेम (MOBA) ने 10.7 मिलियन डॉलर (लगभग 78.3 करोड़ रुपए) की कमाई की। बीते साल की तुलना में उसने 205.7% की ग्रोथ दर्ज की। 2019 में इसी दिन 3.5 मिलियन डॉलर (लगभग 25.6 करोड़ रुपए) की कमाई की थी।

नॉन-गेमिंग ऐप्स पर खर्च 4.2% अंक बढ़ा
नॉन-गेमिंग ऐप्स पर यूजर्स ने 112 मिलियन डॉलर (लगभग 820 करोड़ रुपए) खर्च किए। 2019 में 70.5 मिलियन डॉलर (लगभग 516 करोड़ रुपए) खर्च हुए थे। यानी बीते साल की तुलना में 59% की ग्रोथ रही। सेंसर टॉवर ने कहा कि इस साल क्रिसमस पर नॉन-गेमिंग ऐप्स पर कुल खर्च 4.2% अंक बढ़ा है।

एंटरटेनमेंट कैटेगरी में जमकर खर्च किया
एंटरटेनमेंट की ऐसी कैटेगरी थी जिसने गूगल प्ले और एपल ऐप स्टोर दोनों पर गेम के बाहर सबसे अधिक रेवेन्यू जनरेट किया। रिपोर्ट के मुताबिक, एपल ऐप स्टोर पर एंटरटेनमेंट ऐप पर 19.3 मिलियन डॉलर (करीब 141.3 करोड़ रुपए) या सभी नॉन-गेम खर्च का 21.8% तक पहुंच गया। वहीं, गूगल प्ले स्टोर पर इस कैटेगरी ने 4.3 मिलियन डॉलर (करीब 31.48 करोड़ रुपए) या सभी रेवेन्यू का 18.5% जनरेट किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
App Spending on Christmas Grew 35 Percent to $407 Million Globally: Sensor Tower


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3pGTnCP

टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुआ टाटा नैनो का इलेक्ट्रिक वर्जन; दावा- फुल चार्ज में 203 किमी. की रेंज मिलेगी

टाटा नैनो अब नए अवतार और नए अंदाज में वापसी करने की तैयारी में है। रतन टाटा का ड्रीम प्रोजेक्ट कही जाने वाली टाटा नैनो भले ही बाजार से बाहर हो चुकी है लेकिन अब यह इलेक्ट्रिक अवतार में वापसी कर सकती है। हाल ही में टाटा नैनो के इलेक्ट्रिक वर्जन को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। हालांकि टेस्ट मॉडल में नैनो की बजाए नियो ब्रांडिंग देखने को मिली।

लगभग तीन साल पहले नवंबर 2017 में टाटा मोटर्स ने जेयम ऑटोमोटिव के साथ साझेदारी में टाटा नैनो के इलेक्ट्रिक वर्जन को लांच करने की घोषणा की थी। इस कार को जेयम नियो ब्रांड के अंतर्गत बाजार में उतारे जाने की योजना बनाई थी।

ओला इलेक्ट्रिक फ्लीट में उतारी जानी थी

  • मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस कार को ओला इलेक्ट्रिक के फ्लीट में उतारे जाने की योजना थी। हालांकि सालों बाद भी इस कार के प्रोडक्शन और तैयारी के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी थी। अब रशलेन में छपी रिपोर्ट के अनुसार नियो इलेक्ट्रिक कार को टेस्टिंग के समय पुणे की सड़कों पर देखा गया है।
  • टाटा मोटर्स और नियो की साझेदारी के तकरीबन 2 साल बाद, मिड 2019 में, यह रिपोर्ट सामने आई कि, ओला इलेक्ट्रिक ने जेयम नियो इलेक्ट्रिक कार को सिटी टैक्सी के रूप में खरीदने के लिए टाटा मोटर्स फाइनेंस से 40 करोड़ रुपए का डेट फंड हासिल किया था। अब इस घोषणा के तकरीबन 3 साल बीत जाने के बाद भी टाटा नैनो इलेक्ट्रिक न तो फ्लीट ऑपरेटर्स के लिए लॉन्च की गई और न ही प्राइवेट कार के तौर पर।

भारतीय बाजार में एंट्री करेंगी ये 5 सस्ती इलेक्ट्रिक कारें, 15 लाख से कम होगी इनकी कीमत; देखें लिस्ट

टाटा नैनो इलेक्ट्रिक में क्या खास मिलेगा

  • नई रिपोर्ट के अनुसार टाटा नैनो इलेक्ट्रिक में 17.7 kW की क्षमता का 48 वोल्ट (23 हॉर्स पावर) का इलेक्ट्रिक मोटर प्रयोग किया गया है। इस मोटर को इलेक्ट्रा ईवी द्वारा सप्लाई किया गया है, इसी कंपनी ने टियागो और टिगोर के लिए भी इलेक्ट्रिक मोटर सप्लाई की थी।
  • हालांकि दोनों कंपनियों के ओरिजनल एग्रीमेंट के अनुसार टाटा मोटर्स को जेयम को कार का बॉडी पैनल सप्लाई करना था और कोयंबटूर बेस्ड कंपनी को इलेक्ट्रिक मोटर इंस्टॉल करना था।
  • अब यह देखना होगा कि इस कार को टाटा नैनो के नाम से बाजार में उतारा जाता है या फिर जेयम नियो के नाम से, हालांकि टेस्टिंग मॉडल पर कहीं भी नैनो का बैच देखने को नहीं मिला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, फ्रंट सीट के लिए बेल्ट रिमाइंडर, रिवर्स पार्किंग सेंसर को शामिल किया जाएगा। इस कार की टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी और यह कार सिंगल चार्ज में 203 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज दे सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एसी और 4 वयस्कों के साथ यह कार तकरीबन 140 किलोमीटर तक का सफर करेगी है। हालांकि इसके बारे में कंपनी की तरफ से आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं मिली है।

फैमिली कार मारुति 800 से लेकर प्रीमियम होंडा सिविक तक, पिछले 10 सालों में बाजार से बाहर हुईं ये 20 कारें; देखें लिस्ट



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लगभग तीन साल पहले नवंबर 2017 में टाटा मोटर्स ने जेयम ऑटोमोटिव के साथ साझेदारी में टाटा नैनो के इलेक्ट्रिक वर्जन को लांच करने की घोषणा की थी। (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Ld1Izd

5 जनवरी को एमआई 10i स्मार्टफोन तो 2021 की पहली तिमाही में लॉन्च होगा वनप्लस बैंड, जानिए क्या मिलेगा खास

नए साल में कई नए गैजेट्स बाजार में दस्तक देंगे और अब इस लिस्ट में शाओमी का फोटोग्राफी फोकस्ड स्मार्टफोन एमआई 10i और वनप्लस का फिटनेस बैंड भी शामिल हो गया है। हाल ही में आई कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाओमी 5 जनवरी का अपना लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन एमआई 10i लॉन्च करेगी, तो वनप्लस 2021 की पहली तिमाही में अपनी पहला फिटनेस बैंड बाजार में उतारेगी। चलिए एक-एक कर बात करते हैं इन प्रोडक्ट्स के बारे में...

थर्मामीटर समेत कई हेल्थ सेंट्रिक फीचर्स से लैस है गार्मिन विवोएक्टिव 3 एलिमेंट स्मार्टवॉच, जानिए कीमत और फीचर्स

1. एमआई 10i स्मार्टफोन

कंपनी टीजर के जरिए कंफर्म कर चुकी है कि फोन में 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा सेंसर मिलेगा।
  • शाओमी के हेड मनु जैन ने एक वीडियो टीजर जारी कर इस बात की पुष्टि की कि एमआई 10i भारत में 5 जनवरी को लॉन्च होगा। इसे पिछले महीने चीन में लॉन्च हो चुके रेडमी नोट 9 प्रो 5G का रीब्रांडेड वर्जन भी कहा जा रहा है।
  • एमआई 10i में i का मतलब इंडिया से है, यानी इस फोन को खासतौर से भारत के लिए बनाया गया है और इसे इंडिया प्रोडक्ट टीम द्वारा कस्टमाइज किया गया है। कहा जा रहा है कि फोन 8 जीबी तक की रैम और कई कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।

एमआई 10i: ये होंगे स्मार्टफोन के हाइलाइट्स

  • कंपनी टीजर के जरिए कंफर्म कर चुकी है कि फोन में 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा सेंसर मिलेगा। हालांकि फोन में कुल चार रियर कैमरे होंगे।
  • कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि फोन दो रैम वैरिएंट 6 जीबी और 8 जीबी में उतारा जाएगा, दोनों में स्टैंडर्ड 128 जीबी का स्टोरेज होगा।
  • फोन ब्लू, ब्लैक, ग्रेडिएंट ऑरेंज और ग्रेडिएंट ब्लू कलर में उपलब्ध होगा।

गैलेक्सी जेड फ्लिप की तरह क्लैमशेल फोल्डिंग आईफोन बना रही कंपनी, जानिए कीमत और लॉन्च डेट की डिटेल

2. वनप्लस फिटनेस बैंड

उम्मीद की जा रही है कि इसकी कीमत 3 हजार रुपए के अंदर होगी। भारत के बाद इसे अन्य बाजारों में उतारा जाएगा। (डेमो इमेज)
  • एंड्रॉयड सेंट्रल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वनप्लस एक फिटनेस बैंड पर काम कर रही है, जिसे भारत में 2021 की पहली तिमाही में उतारा जा सकता है। कंपनी इसे अपने पहले वियरेबल प्रोडक्ट के तौर पर उतारेगी। हालांकि, कंपनी स्मार्टवॉच पर भी काम कर रही है।
  • यह बजट फिटनेस बैंड होगा और बाजार में पहले से मौजूद शाओमी के एमआई स्मार्ट बैंड सीरीज के 2499 रुपए के बैंड 5 को चुनौती देगा। उम्मीद की जा रही है कि इसकी कीमत 3 हजार रुपए के अंदर होगी। भारत के बाद इसे अन्य बाजारों में उतारा जाएगा।

ये होंगे बैंड के खास हाइलाइट्स

  • एंड्रॉयड सेंट्रल की एख रिपोर्ट के मुताबिक, वनप्लस बैंड और एमआई बैंड 5 में काफी समानता होगी। यानी उम्मीद की जा सकती है कि यह वॉटर रेजिस्टेंट बिल्ट, एमोलेड डिस्प्ले और कई दिनों का बैकअप देने वाली इन-बिल्ट बैटरी के साथ आएगा।
  • कंपनी इसमें इंटरचेंजेबल स्ट्रैप्स की सुविधा देगी साथ ही इसमें कई सारे कलर ऑप्शन भी मिलेंगे। इसके कुछ फीचर्स एक्सक्लूसिव तौर पर वनप्लस स्मार्टफोन के लिए होंगे।
  • यह भी कहा जा रहा है कि कंपनी बैंड को फरवरी में लॉन्च होने वाली वनप्लस 9 सीरीज से कुछ हफ्ते पहले बाजार में उतारेगी, यानी यह जनवरी-फरवरी में लॉन्च हो सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मार्च में वनप्लस 9 मॉडल डेब्यू करेंगे, साथ में स्मार्टवॉच भी हो सकती है।

फ्लैट डिस्प्ले और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है वनप्लस 9, प्रो वैरिएंट में मिल सकते हैं चार रियर कैमरे



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एमआई 10i चीन में लॉन्च हो चुके रेडमी नोट 9 प्रो 5G का रीब्रांडेड वर्जन होगा। (डेमो इमेज)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37ZH7Y7

कंपनी ने अब तक के सबसे सस्ते 4 प्लान लॉन्च किए, 1 जनवरी से सभी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग भी मिलेगी

नई दिल्ली. रिलायंस जियो ने चार नए हैप्पी न्यू ईयर प्लान लॉन्च किए हैं। इसमें एक प्लान डेली 1GB डाटा, दो प्लान डेली 1.5GB डाटा और एक प्लान महीनेभर के लिए 2GB डेटा का शामिल है। इन चारों प्लान को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि काम्पिटीटर की तुलना में उसके सबसे सस्ते प्लान हैं। इन प्लान की शुरुआत कीमत 129 रुपए है। 1 जनवरी से जियो यूजर्स के लिए सभी लोकल नेटवर्क पर वॉयस कॉलिंग फ्री रहेगी।

जियो के हैप्पी न्यू ईयर प्लान

डाटा वैलिडिटी जियो काम्पिटीटर
2GB 28 दिन 129 रुपए 149 रुपए
1GB/दिन 24 दिन 149 रुपए 199 रुपए
1.5GB/दिन 28 दिन 199 रुपए 249 रुपए
1.5GB/दिन 84 दिन 555 रुपए 598 रुपए

इन प्लान पर SMS कितने मिलेंगे इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। इन सभी प्लान पर सभी नेटवर्क के लिए फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। यानी जियो से आप किसी दूसरे नेटवर्क जैसे एयरटेल, वोडाफोन आइडिया, बीएसएनएल पर कॉल करते हैं तब उसके लिए FUP मिनट अलग से नहीं मिलेंगे।

1 जनवरी से फ्री कॉलिंग
रिलायंस जियो यूजर्स के लिए नया साल राहत के साथ शुरू हो रहा है। दरअसल, 1 जनवरी से जियो टू जियो के अलावा अन्य नेटवर्क पर फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग कर पाएंगे। जियो ने बताया है कि देश भर में किसी भी नेटवर्क और जगह पर यूजर्स फ्री कॉलिंग का फायदा ले पाएंगे। साथ ही, उन्हें कंपनी की तरफ से सबसे सस्ते प्लान के सथ बेहतर सर्विस मिलेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Reliance Jio 2021 Happy New Year Offer; Unlimited Calling Free On Other Networks From January


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aZtwSC

एमजी से लेकर किआ मोटर्स तक, बीते दस सालों में इन पांच ऑटो ब्रांड्स ने की भारतीय बाजार में एंट्री

भारतीय मोटर वाहन उद्योग बीते दस सालों में काफी प्रतिस्पर्धी बन गया है। एक ओर जहां कई प्रसिद्ध कंपनियों ने सालों की उपस्थिति के बाद देश से अपना कारोबार समेटा, वहीं दूसरी और कुछ ब्रांड ने नए होने के बावजूद अपनी बेहतरीन रणनीति से बाजार में अपनी अलग पहचान बनाई। यहां हम आपको ऐसी ही पांच ब्रांड्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने इस दशक बाजार में एंट्री की। नीचे देखें लिस्ट...

1. इसुजु (2012)

इसुजु ने लाइफस्टाइल स्पेस में पिकअप ट्रकों को लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से घरेलू बाजार में प्रवेश किया। लेकिन, यह दक्षिण पूर्व एशियाई बाजारों में उतनी बड़ी सफलता नहीं पा सका और अब कंपनी नेक्स्ट-जनरेशन MU-X की भारत में लॉन्च करने की तैयारी में लगी है।

160 किमी. चलने वाली हीरो AE 47 से लेकर एनफील्ड की 650cc क्रूजर तक, इन 5 बाइक्स पर टिकी हैं सबकी निगाहें

2. डैटसन (2013)

निसान मोटर ने उभरते बाजारों में वॉल्यूम हासिल करने की उम्मीद के साथ भारत में डैटसन ब्रांड को पुनर्जीवित किया। अपने शुरुआती दौर में, जापानी ब्रांड ने अपनी मास मार्केट अपीलिंग लाइनअप से अच्छे सेल्स नंबर हासिल किए। हालांकि, जैसे-जैसे साल बीतते गए, रेडीगो, दो और गो प्लस निर्माता अपनी गति को बनाए नहीं रख सका, यहां तक की मैग्नाइट की भी शुरुआत में डैटसन के साथ आने की उम्मीद थी। निसान के पास अपने मौजूदा पोर्टफोलियो में केवल किक्स मिड-साइज एसयूवी है, आखिरकार कॉम्पैक्ट एसयूवी मैग्नाइट को कंपनी ने अपने ब्रांड के तहत लॉन्च किया गया।

फैमिली कार मारुति 800 से लेकर प्रीमियम होंडा सिविक तक, पिछले 10 सालों में बाजार से बाहर हुईं ये 20 कारें; देखें लिस्ट

3. जीप (2016)

कंपास के आना गेम चेंजर साबित हुआ लेकिन नए उत्पादों की कमी ने बिक्री को नुकसान पहुंचाया है। फेसलिफ्टेड कम्पास को आने वाले समय में लॉन्च किया जाना है, जबकि कंपास पर बेस्ड एक 7-सीटर एसयूवी फिलहाल कंपनी की पाइपलाइन में हैं।

भारत में सबसे ज्यादा बिकती हैं मारुति-हुंडई की ये चार कारें, लेकिन सेफ्टी के मामले में हैं फिसड्डी

4. एमजी मोटर्स (2017)

एमजी मोटर इंडिया ने पिछले साल हेक्टर उसके बाद जेडएस ईवी, हेक्टर प्लस और हाल ही में ग्लॉस्टर को भारतीय बाजार में लॉन्च किया। ब्रिटिश कार निर्माता ने कनेक्टेड टेक्नोलॉजी के साथ प्रीमियम एसयूवी स्पेस में काफी प्रभाव डाला है और कंपनी अब रेगुलर ZS का पेट्रोल वर्जन और 7-सीटर हेक्टर लॉन्च करने की तैयारी में है।

नई कार का है प्लान तो करिए थोड़ा इंतजार; नए साल के पहले महीने में ही लॉन्च हो रही हैं ये 7 कारें, देखें लिस्ट

5. किआ मोटर्स (2019)

इन पांचों में से किसी ने भी भारतीय बाजार पर किआ मोटर्स जितना प्रभाव नहीं डाला है। यह वर्तमान में अपने पोर्टफोलियो में केवल तीन प्रोडक्ट्स के साथ देश में चौथा सबसे अधिक बिकने वाला ब्रांड बन गया है।
किआ ने सेल्टोस मिड-साइज एसयूवी के साथ शुरुआत की और बिक्री चार्ट का नेतृत्व किया और इसके बाद तीन वैरिएंट में कार्निवल प्रीमियम एमपीवी को लॉन्च किया। कुछ महीने पहले, दक्षिण कोरियाई ब्रांड ने सोनेट कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च की और इसने सेगमेंट में लीडिंग स्टेट्स भी हासिल किया।

कोरोना ही नहीं बल्कि इन 10 गैजेट्स के लिए भी याद रहेगा 2020, कुछ के आने का अभी भी इंतजार



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इन पांचों में से किसी ने भी भारतीय बाजार पर किआ मोटर्स जितना प्रभाव नहीं डाला है। वर्तमान में किआ केवल तीन प्रोडक्ट्स के साथ देश में चौथा सबसे अधिक बिकने वाला ब्रांड है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hslNxK