Thursday 31 October 2019

Mi CC9 प्रो फोन में मिलेगी 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5260mAh बैटरी, 65 मिनट में होगी फुल चार्ज

गैजेट डेस्क. श्याओमी के लेटेस्ट स्मार्टफोन एमआई सीसी 9 प्रो को लॉन्च होने में कुछ ही दिन बाकी है। फोन नवंबर में चीन में लॉन्च होगा। लेकिन लॉन्चिंग से पहले ही फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन सामने आने लगे हैं। लेटेस्ट टीजर के मुताबिक एमआई सीसी 9 प्रो में 5260 एमएएच की बड़ी बैटरी मिलेगी जो 30 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। कंपनी का कहना है कि 30 वॉट फास्ट चार्जर की बदौलत फोन 30 मिनट में 60% तक चार्ज हो जाएगा। हालांकि फुल चार्ज होने में फोन को मात्र 65 मिनट का समय लगेगा।

  1. रिपोर्ट के मुताबिक फोन में वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच डिस्प्ले मिलेगा। इसकी बॉडी चारों तरफ से कर्व्ड होगी। फोन में फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन वाला 6.47 इंच का ओएलईडी डिस्प्ले पैनल मिलेगा।

  2. परफॉर्मेंस और मल्टी टास्किंग के लिए फोन में 8 एनएम का स्नैपड्रैगन 730G ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलेगा। फोन में फोटोग्राफी के लिए 108 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर मिलेगा, इसके साथ ही फोन में 5 एक्स जूम की सुविधा भी मिलेगी।

  3. रिपोर्ट के मुताबिक फोन वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी सपोर्ट मिलेगा। इसके कैमरे में डुअल ओआईएस और डुअल एलईडी फ्लैश यूनिट भी मिल सकती है।



      Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      Mi CC9 Pro to feature 5260mAh battery with 30W fast charging support


      from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2N3ojwU

ISIS Leader Paid Rival for Protection but Was Betrayed by His Own


By RUKMINI CALLIMACHI from NYT World https://ift.tt/36gdX4p

सेकंड हैंड स्मार्टफोन मार्केट में एपल सबसे पॉपुलर, ओएलएक्स पर लिस्टिंग में सैमसंग-श्याओमी भी पीछे

गैजेट डेस्क. प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन की बात हो तो सबसे पहले आईफोन का नाम आता है। गुरुवार को आई ओएलएक्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक सेकंड हैंड स्मार्टफोन मार्केट में भी एपल सबसे पसंदीदा ब्रांड है। ऑनलाइन प्लेटफार्म ओएलएक्स पर एपल 19% लिस्टिंग के साथ सबसे आगे हैं। एपल ने सैमसंग, श्याओमी समेत बीबीके इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड्स (ओप्पो, वीवो और वनप्लस) को भी पीछे छोड़ दिया है।

  1. ओएलएक्स की 2019 की रिपोर्ट के मुताबिक कुल 19% लिस्टिंग के साथ एपल आईफोन सबसे अधिक लिस्टेड किया गया स्मार्टफोन है। इसके बाद सैमसंग (16% लिस्टिंग), बीबीके इलेक्ट्रॉनिक्स (वीवो, ओप्पो और वनप्लस) 14% लिस्टिंग, श्याओमी (13% लिस्टिंग) ब्रांड्स आते हैं। इसके बाद अन्य ब्रांड (मोटोरोला, लेनोवो, नोकिया, आसुस, जियोनी, सोनी, एचटीसी, एलजी, लावा, इंटेक्स, कार्बन, माइक्रोमैक्स) का नाम आता है जिनकी ओएलएक्स पर कुल लिस्टिंग 38% है।

  2. लोकप्रियता के मामले में भी 19% शेयर के साथ एपल सबसे आगे है। जबकि दूसरे पायदान पर 18% शेयर के साथ श्याओमी और तीसरे पायदान पर 15% शेयर के साथ सैमसंग और बीबीके इलेक्ट्रॉनिक्स शामिल है। इसके बाद अन्य ब्रांड जैसे मोटोरोला, लेनोवो, नोकिया, आसुस, जियोनी, सोनी, एचटीसी, एलजी, लावा, इंटेक्स, कार्बन, माइक्रोमैक्स का नाम आता है जिनकी कुल 33% डिमांडिंग हैं।

  3. स्टडी में यह भी सामने आया कि सेकंड हैंड स्मार्टफोन काफी तेजी से बढ़ रहा है। भारतीय बाजार में तेजी से लॉन्च होते नए स्मार्टफोन को इसकी मुख्य वजह माना जा रहा है। मार्केट में उपलब्ध नए स्मार्टफोन की वजह से कस्टमर्स के सामने ढेरों विकल्प उपलब्ध है। जिसकी वजह से वह तेजी से फोन बदल रहे हैं।

  4. सेकंड हैंड मोबाइल मार्केट के मुख्य सोर्स ऑफलाइन चैनल ही है जिसमें डीलर्स, रिटेलर्स और छोटे दुकानदार आते हैं। हालांकि अब मोबाइल खरीदने और बेचने के लिए ऑनलाइन प्लेटफार्म भी क्रेज भी तेजी बढ़ है। 2019 की पहली तिमाही की बात करें तो ओएलएक्स पर लिस्टेड स्मार्टफोन में से कुल 59% स्मार्टफोन बिके जबकि हर फोन को लेकर इच्छुक खरीदारों ने कम से कम 20 सवाल पूछे।



      Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      Apple leads pre-owned smartphone market in India says Report


      from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2BXff6f

इसे फेस्टिव सीजन श्याओमी ने बेचे कुल 1.2 करोड़ डिवाइस, पिछले साल यह आंकड़ा सिर्फ 85 लाख था

गैजेट डेस्क. चीनी कंपनी श्याओमी ने इस फेस्टिव सीजन भारतीय बाजार में कुल 1.2 करोड़ डिवाइस बेचे। श्याओमी ने बताया कि 28 सितंबर से 29 अक्टूबर के बीच कंपनी ने भारत में स्मार्ट फोन, टीवी और अन्य गैजेट समेत कुल 1.2 करोड़ डिवाइस बेचे। कंपनी का कहना है कि पिछले साल की तुलना में इस फेस्टिव सीजन में 40% ग्रोथ देखने को मिली।

  1. हेड ऑफ कैटेगरीज एंड ऑनलाइन सेल्स रघु रेड्डी ने बताया कि फेस्टिव सीजन हमेशा से ही श्याओमी के लिए सबसे बड़ा शॉपिंग सीजन रहा है, जिसे हम और हमारी टीम एमआई फैंस के साथ सेलिब्रेट करते हैं।

  2. फेस्टिव सीजन के दौरान कंपनी ने कुल 85 लाख स्मार्टफोन्स बेचे। इस साल सबसे ज्यादा डिमांडिंग स्मार्टफोन रेडमी नोट 7 रहा। कंपनी ने इस साल 6 लाख एमआई टीवी की बिक्री की।

  3. रेड्डी ने आगे बताया कि इस फेस्टिव सीजन हमे उम्मीद से ज्यादा सेल्स देखने को मिली। हमने अन्य प्लेटफार्म की तुलना में कहीं ज्यादा डिवाइस (1.2 करोड़) बेचे। पिछले साल हमने सिर्फ 85 लाख डिवाइस ही बेचे थे।

  4. श्याओमी डिवाइस में श्याओमी स्मार्टफोन समेत एमआई टीवी, एमआई इकोसिस्टम और एक्सेसरीज प्रोडक्ट शामिल है। कंपनी ने इन्हें एमआई डॉट कॉम, एआई होम, फ्लिपकार्ट, अमेजन और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स के जरिए बेचा।

  5. इससे पहले श्याओमी ने कंफर्म किया था कि फेस्टिव सेल्स शुरू होने के पहले कुछ दिनों में ही कंपनी ने 53 लाख डिवाइस बेच दिए थे।



      Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      Xiaomi sells 12 mn devices during festive sales


      from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36iLL0A

Stick to Sports? No Way. Deadspin Journalists Quit en Masse.


By MARC TRACY from NYT Business https://ift.tt/31YbsQz

गूगल पे लाया बायोमेट्रिक सिक्योरिटी फीचर, फिंगरप्रिंट और फेस रिकॉग्नाइजेशन से होगा पेमेंट

गैजेट डेस्क. गूगल अपने डिजिटल पेमेंट प्लेटफार्म गूगल पे को पहले से ज्यादा सुरक्षित और सुविधाजनक बना दिया है। गूगल ने अपने ऐप में बायोमेट्रिक सिक्योरिटी फीचर (2.100) वर्जन जोड़ दिया है। इस नए फीचर के बदौलत मनी ट्रांसफर करने के लिए यूजर को पिन डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब पिन के अलावा फिंगरप्रिंट और फेस रिकॉग्नाइजेशन के जरिए भी ट्रांजेक्शन किया जा सकेगा। फिलहाल यह फीचर सिर्फ एंड्रॉयड 10 डिवाइस में ही उपलब्ध है।

  1. इससे पहले गूगल पे यूजर ट्रांजेक्शन करने के लिए पिन का इस्तेमाल करते थे ताकि उनका ट्रांजेक्शन सुरक्षित रहे। लेकिन लेटेस्ट अपडेट में पिन डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी। गूगल ने ऐप में बायोमेट्रिक एपीआई का फीचर जोड़ा है जो पहले से तेज और सुरक्षित है। इसे पारंपरिक पिन सिक्योरिटी फीचर के रिप्लेसमेंट के तौर भी देखा जा रहा है।

  2. फिलहाल यह फीचर भारत में उपलब्ध नहीं है। भारतीय यूजर्स को अभी भी यूपीआई पिन की मदद से ही पेमेंट करना होगा। यह फीचर सिर्फ एंड्रॉयड 10 डिवाइस में ही उपलब्ध है। एंड्रॉयड पुलिस कि रिपोर्ट के मुताबिक जल्द ही नए अपडेट को एंड्रॉयड 9 यूजर्स के लिए भी जारी किया जाएगा।

  3. यूजर्स को यह ऑप्शन सेडिंग मनी सेक्शन के नीचे दिखाई देगा। यूजर पिन से बायोमेट्रिक सिक्योरिटी में स्विच कर सकेंगे। पेमेंट को और सुरक्षित बनाने के लिए यूजर्स दोनों ऑप्शन भी इस्तेमाल कर सकेंगे। इस फीचर का इस्तेमाल सिर्फ मनी ट्रांसफर के लिए ही किया जा सकता है। इसे स्टोर्स पर एनएफसी पेमेंट्स के लिए इस्तेमाल नहीं कर सकते।



      Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      Biometric security feature came in Google Pay, now you can pay with fingerprint and face recognition


      from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2NvF6Yx

Navy Reduces Punishment for SEAL in War Crimes Case


By DAVE PHILIPPS from NYT U.S. https://ift.tt/2JxP1vv