Tuesday 29 October 2019

Leaving Prison at 72


By Unknown Author from NYT U.S. https://ift.tt/2qIWLE6

2 Photos of Tense White House Moments: Note the Differences


By ANNIE KARNI from NYT U.S. https://ift.tt/34aLqes

24 वॉट के साउंड आउटपुट वाला 'रॉर' ब्लूटूथ स्पीकर लॉन्च, 6000mAh बैटरी से लैस

गैजेट डेस्क. पोरट्रॉनिक्स ने भारतीय बाजार में नया ब्लूटूथ स्पीकर रॉर लॉन्च कर दिया है। ये स्पीकर 12-12 वॉट के पावरफुल स्पीकर्स से लैस है। यानी ये 24 वॉट का साउंड आउटपुट देता है। ये कंपनी का अब तक का सबसे पावरफुल ब्लूटूथ स्पीकर भी है। इसे रेट्रो लुक दिया है। जिसके चलते ये काफी अट्रेक्टिव नजर आ रहा है। इसमें एक हैंडल दिया है, जिससे इसे कैरी करने में आसानी होती है। इसकी कीमत 5,999 रुपए है। इसके साथ कंपनी 12 महीने यानी सालभर की वारंटी भी देती है।

पोरट्रॉनिक्स रॉर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Portronics portable Roar speaker

इसमें 12 + 12 वॉट के दो स्पीकर्स दिए हैं। जिससे इसका साउंड आउटपुट 24 वॉट हो जाता है। कंपनी का दावा है कि इससे मिलने वाले साउंड की क्वालिटी एकदम क्लियर है। ये घर में होम थिएटर की कमी को पूरा करता है। साथ ही, आउटडोर पार्टी या पिकनिक के लिए भी ये बेस्ट ऑप्शन है।

Portronics portable Roar speaker

ये स्पीकर ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) फीचर के साथ आता है। यानी पोरट्रॉनिक्स के जिन स्पीकर्स में TWS फीचर दिया है, उन्हें एक साथ वायरलेस कनेक्ट किया जा सकता है। कंपनी अपने कई ब्लूटूथ स्पीकर्स में ये फीचर दे रही है।

Portronics portable Roar speaker

इसमें ऑन/ऑफ, प्ले-पॉज, प्रीवियस/नेक्स्ट और मोड का पुश बटन सामने की तरफ दिया है। वॉल्यूम के लिए पुराने रेडियो के जैसा घुमाने वाला बटन दिया है। वहीं, बैक साइड में चार्जिंग USB पोर्ट, लाइट इंडीकेटर, माइक्रो SD स्लॉट, रीसेट की और ऑक्स इन-पोर्ट दिया है।

Portronics portable Roar speaker

इस स्पीकर से अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स, यूट्यूब या अन्य दूसरे वीडियो प्लेटफॉर्म का मजा गई गुना बढ़ जाता है। इसे स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट, कम्प्यूटर जैसी डिवाइस से कनेक्ट कर सकते हैं। जिन डिवाइस में ब्लूटूथ नहीं है उनके साथ इसे ऑक्स केबल की मदद से कनेक्ट किया जा सकता है।

Portronics portable Roar speaker

स्पीकर में 6000mAh की लिथियम ऑयन बैटरी दी है। यानी सिंगल चार्जिंग के बाद इस स्पीकर से घंटों तक नॉनस्टॉप म्यूजिक सुन सकते हैं। ये ब्लैक कलर में आता है। वहीं, इस पर मेटेलिक ग्रिल दी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Portronics Light and portable Roar speaker launched with 24W output


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WoTk1g

वायरलेस हेडफोन से लेकर ट्रैवल बॉटल तक, टूर के दौरान बहुत काम आते हैं ये 5 गैजेट्स

गैजेट डेस्क. वैसे तो पर्यटन को मजेदार, उत्साही और रोमांचक माना जाता है पर कई बार जब हम अकेले ट्रैवल कर रहे होते हैं या फिर हमें कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ जाए तो वह सफर उबाऊ और कष्टदायक हो जाता है। जानिए ऐसे 5 ट्रैवल गैजेट्स के बारे में, जो ट्रैवलिंग के दौरान आने वाली परेशानियों के दौरान आपके लिए काफी मददगार साबित होंगे।

1. व्यूमस लीक प्रूफ ट्रैवल बॉटल
स्क्विजेबल सिलिकान से बनी इन बाॅटल्स का उपयोग आप अपने शैम्पू, कंडिशनर, लोशन बॉडी वाश जैसी जरूरी चीजों को रखने के लिए कर सकते हैं। इन बाटल्स को आसानी से इनके साथ आए बैग में रख सकते हैं, ये ट्रैवल बैग में कम जगह घेरेंगे। इनकी खास बात यह है कि दबाव पड़ने पर भी इनमे से लीकेज नहीं होगा।

2. ट्रैवलॉन एंटी थेफ्ट बैग
बेहद मजबूत फेब्रिक से बने इस बैग में आरएफआईडी स्कैनिंग से प्रोटेक्शन मौजूद है। कट प्रूफ स्ट्रैप और स्लैश प्रूफ डिजाइन के साथ नुकसान पहुंचाना मुश्किल है। इसमें काफी सारे पाॅकेट ऑप्शन अवलेबल हैं, जिससे कि आप अपने सभी जरूरी समानों को अलग अलग पोर्शन में सुरक्षित रख सकें।

3. वायरलेस हेडफोन
अगर आप शोर से परेशान है तो ये गैजेट आपके लिए मददगार साबित हो सकता है। अपनी बेहतरीन साउंड प्लेबैक के लिए मशहूर ये हेडफोन आपके कानों तक वही आवाज पहुंचने देगा, जिसे आप स्पष्ट सुनना चाहते हैं। ब्लू टूथ टेक्नॉलजी से लैस यह गैजेट करीब 10 घंटे तक का बैटरी बैकअप देता है।

4. एनर्जी प्रो पावर बैक पैक
टेक्नोहॉलिक ट्रैवलर्स के लिए बने इस खास तरह के बैग में लिथियम आयन बैटरी लगी हुई है, जिससे कि वे एक साथ तीन डिवाइस चार्ज कर सकते हैं। इस बैटरी का कनेक्शन बैक पैक की बारह पॉकेट में किया गया है, जिनमें आप पसंदीदा गैजेट को चार्ज किया जा सकता है।

5. ग्रैंड ट्रंक हुडेड नेक पिलो
सफर के दौरान आपकी नींद को सुहाना और आपकी प्राइवेसी को बनाए रखने के लिए इस नेक पिलो को स्पेशल फोम से बनाया गया है। आपके कानों और गले को सपोर्ट देने के साथ साथ इसमें मौजूद नेक लॉक इसे अपनी जगह पर बनाए रखता है। साथ जुड़े सैक में इसे स्टोर करना भी काफी आसान है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Best Travel Gadgets for Any Trip in 2019


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2MSPn1J

एपल के एयरपॉड्स प्रो 5 मिनट की चार्जिंग पर 1 घंटे चलेंगे, कीमत 24900 रुपए

गैजेट डेस्क. एपल ने नए वायरलेस इयरपॉड्स प्रो लॉन्च कर दिए हैं। ये पिछले वैरिएंट की तुलना में ज्यादा पावरफुल हैं। इसकी कीमत 24,900 रुपए तय की गई है। इसकी बिक्री अमेरिका में सबसे पहले की जाएगी। इसमें ऑडियो के लिए बेहतरीन फीचर्स दिए हैं। यूजर्स इन इयरपॉड्स को आईफोन 8 और उससे ऊपर के सभी मॉडल पर पेयर कर पाएंगे। ठीक इसी तरह, 7th जनरेशन आईपॉड और आईपैड के साथ इसे पेयर कर सकते हैं।

AirPods Pro With Active Noise Cancellation and Water Resistance Launched

एपल इयरपॉड्स के स्पेसिफिकेशन

इन इयरपॉड्स को इन-इयर डिजाइन दिया है। इसमें नॉइस कैंसलेशन और ट्रांसपेरेंसी मोड दिया है। यानी यूजर्स इस फीचर की मदद से बाहर आने वाले शोर को सुन पाएगा। ये पुराने वैरिएंट की तरह व्हाइट कलर में आएंगे। इसके साथ लार्ज, मीडियम और स्मॉल साइज वाले तीन सिलिकॉन टिप मिलेंगे। यानी यूजर्स इन्हें अपने कान के हिसाब से फिट कर पाएंगे। ये वाटर रेजिस्टेंस हैं।

इयरपॉड्स पर दिए गए फोर्स सेंसर को दबाकर होल्ड करने से एक्टिव नॉइज कैंसलेशन फीचर डिसेबल हो जाएगा, जिसके बाद आप बाहर की आवाजें सुन सकेंगे। जैसे ही आप सेंसर को छोड़ेंगे यह फीचर फिर से इनेबल हो जाएगा। यह हाई डायनामिक रेंज एप्लिफायर बैटरी लाइफ बढ़ाने के साथ क्लियर ऑडियो देता है। इसमें सीरी का एक्सेस भी दिया है।

इन्हें वायरलेस चार्जिंग केस से चार्ज किया जाता है। सिंगल चार्ज पर ये 24 घंटे का बैकअप देते हैं। वहीं, इन्हें लगातार 4.5 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। 5 मिनट की चार्जिंग में ये 1 घंटे का बैकअप दे देते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
AirPods Pro With Active Noise Cancellation, Water Resistance Launched: Price, Features


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2pcWMQy

Mi नोट 10 में मिलेगा दुनिया का पहला 108MP पेंटा कैमरा, टीजर हुआ आउट

गैजेट डेस्क. चीनी स्मार्टफोन कंपनी श्याओमी का फोकस अब कैमरा की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। बीते दिनों कंपनी ने अपनी नोट 8 सीरीज लॉन्च की थी। अब इस सीरीज का नया स्मार्टफोन नोट 10 लॉन्च करने की तैयारी में है। इसके प्रो वर्जन थाईलैंड में सर्टिफाइड हुआ है। कंपनी ने इसका टीजर भी जारी कर दिया है। ऐसा माना जा रहा है कि इस चीन के बाहर भी लॉन्च किया जाएगा।

दुनिया का पहला पेंटा कैमरा वाला स्मार्टफोन

कंपनी ने ट्वीट करके इस फोन के बारे में जानकारी शेयर की है। ट्वीट के मुताबिक फोन में 108MP का पेंटा कैमरा सेटअप दिया गया है। यानी इस तरह का ये दुनिया का पहला स्मार्टफोन भी होगा। ट्वीट में 5 रिंग नजर आ रही हैं, जो कैमरा लेंस को दर्शाती हैं। ट्वीट में कंपनी ने लिखा, "Introducing the world's FIRST 108MP Penta Camera. A new era of smartphone cameras begins now! #MiNote10 #DareToDiscover"

Mi CC9 प्रो में भी मिलेगा 108MP कैमरा

श्याओमी 5 नवंबर को Mi CC9 प्रो लॉन्च कर सकती है। इस फोन में भी 108 मेगापिक्सल ISOCELL ब्राइट HMX रियर कैमरा दिया है। कंपनी ने जो पोस्टर शेयर किया है उसके मुताबिक इसमें 5 रियर कैमरे दिए गए हैं। ये सभी वर्टिकल सेटअप किए गए हैं। फोन की फोटो को बेहतर बनाने के लिए दो डुअल LED फ्लैश दिए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Mi Note 10 confirmed with 108MP penta camera setup, could be global version of Mi CC9 Pro


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2MSK823

एपल ने स्टोर से गुजराती कंपनी के 17 ऐप्स हटाए, आईफोन में कर रहे थे मैलवेयर अटैक

गैजेट डेस्क. मोबाइल सिक्योरिटी कंपनी वांडेरा ने एक लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में ऐसे 17 ऐप्स को शामिल किया गया है, जो iOS प्लेटफॉर्म पर मौजूद हैं। यानी ये आईफोन, आईपैड को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इन ऐप्स को क्लिकर ट्रॉजन कहा जा रहा है। ये सभी ऐप्स गुजरात बेस्ड ऐपएस्पेक्ट टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बनाए गए हैं। इन ऐप्स को एपल ने फिलहाल आईओएस स्टोर से हटा दिया है। यानी अब इन्हें इन्स्टॉल नहीं किया जा सकता।

वांडेरा ने बताया कि आईओएस स्टोर से हटाए गए सभी ऐप्स में मैलवेयर देखा गया था। इसमें एक वेबपेज आपेन होता है और यूजर्स को विज्ञापन पर क्लिक करना पड़ता है। वांडेरा ने अपने ब्लॉग पोस्ट में बताया कि इन ऐप्स में मौजूद वायरस के चलते यूज़र से बिना परमिशन के विज्ञापन पर क्लिक करवाया जाता था। इसके जरिए अटैकर्स 'पे पर क्लिक' के आधार पर रेवेन्यू जेनरेट करते हैं।

Apple removes 17 apps created by Gujarat-based app company (2)

ऐप्स के नाम

  1. RTO Vehicle Information
  2. EMI Calculator and Loan Planner
  3. File Manager - Documents
  4. Smart GPS Speedometer
  5. CrickOne - Live Cricket Scores
  6. Daily Fitness - Yoga Poses
  7. FM Radio - Internet Radio
  8. My Train Info - IRCTC and PNR
  9. Around Me Place Finder
  10. Easy Contacts Backup Manager
  11. Ramadan Times 2019
  12. Restaurant Finder - Find Food
  13. BMI Calculator - BMR Calc
  14. Dual Accounts
  15. Video Editor - Mute Video
  16. Islamic World - Qibla
  17. Smart Video Compressor


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Apple removes 17 apps created by Gujarat based app company


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2PymWaS