Thursday 30 January 2020

How Do Bats Live With So Many Viruses?


By JAMES GORMAN from NYT Science https://ift.tt/36yJ4ad

An Adult’s Guide to Social Skills, for Those Who Were Never Taught


By ERIC RAVENSCRAFT from NYT Smarter Living https://ift.tt/37mJVfl

Wednesday 29 January 2020

A Young Fan’s Selfie Captured Kobe Bryant a Day Before Fatal Crash


By MIRIAM JORDAN and NICHOLAS BOGEL-BURROUGHS from NYT U.S. https://ift.tt/2U4shch

6 जीबी रैम के साथ लॉन्च हुआ गैलेक्सी A51 स्मार्टफोन, 10 मिनट की चार्जिंग में 10 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक टाइम

गैजेट डेस्क. सैमसंग ने भारतीय बाजार में ए-सीरीज का नया स्मार्टफोन गैलेक्सी ए51 लॉन्च कर दिया है। इसमें इंफिनिटी डिस्प्ले यानी पंच होल डिस्प्ले डिजाइन और चार रियर कैमरे मिलेंगे। कंपनी ने भारत में इसका सिंगल वैरिएंट लॉन्च किया है, जिसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिलेगा। फोन की कीमत 23,999 रुपए है। इसकी बिक्री 31 जनवरी से शुरू होगी। यह ब्लू, व्हाइट और ब्लैक प्रिज्म क्रश कलर में उपलब्ध है। इसे सैमसंग डॉट कॉम, सैमसंग ओपेरा हाउस, ऑफलाइन रिटेलर्स समेत ई-कॉमर्स साइट से खरीदा जा सकेगा। कंपनी ने पिछले महीने गैलेक्सी ए51 को गैलेक्सी ए71 के साथ वियतनाम में लॉन्च किया था, जहां इसकी कीमत 24600 रुपए है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Galaxy A51 Price | Samsung Galaxy A51 Launched in India Today News and Updates Price in India Full Specifications and Features


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38Szfpb

BS6 रेनो ट्राइबर लॉन्च, शुरुआती कीमत 4.99 लाख रु., टॉप वैरिएंट पहले से 29 हजार रुपए महंगा हुआ

ऑटो डेस्क. रेनो ने भारतीय बाजार में अपनी पॉपुलर एमपीवी ट्राइबर का बीएस6 वर्जन पेश कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 4.99 लाख रुपए है। बीएस 6 कंप्लेंट वर्जन में कंपनी ने पहले की तरह ही 1.0 लीटर का 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया है जो 72 हॉर्स पावर की ताकत और 96 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें सिर्फ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स सिस्टम ही मिलेगा। ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सर्टिफिकेट के मुताबिक, BS4 ट्राइबर में 20 किमी प्रति लीटर का माइलेज ऑफर कर रही है।

कार में किसी भी प्रकार का कॉस्मैटिक और मैकेनिकल चेंज नहीं किया गया है, लेकिन अपडेटेड इंजन आने से इसकी कीमत में जरूर इजाफा हो गया है। बीएस6 रेनो ट्राइबर की कीमत वैरिएंट वाइस 4 हजार से 29 हजार रुपए तक बढ़ गई है।

वैरिएंट वाइस कीमत

वैरिएंट BS6 कीमत BS4 कीमत अंतर
RxE 4.99 लाख 4.95 लाख 4 हजार
RxL 5.74 लाख 5.49 लाख 25 हजार
RxT 6.24 लाख 5.99 लाख 25 हजार
RxZ 6.78 लाख 6.49 लाख 29 हजार

फीचर्स में भी कोई बदलाव नहीं

बीएस 6 ट्राइबर की फीचर लिस्ट में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। टॉप वर्जन की बात करें तो इसमें पहले की तरह ही एपल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट करने वाला 8.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एसी वेंट्स (सभी रो में), कूल्ड सेंटर बॉक्स, की-लेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, पावर विंडो, प्रोजेक्टर हेडलैंप विद एलईडी डीआरएल दिए गए हैं। वहीं सेफ्टी के लिए इसके सभी वैरिएंट्स में थ्री-प्वाइंट सीट बेल्ट, एबीएस, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स और कम से कम दो एयरबैग्स दिए गए हैं। इसके अलावा टॉप वैरिएंट में फ्रंट साइड एयरबैग्स और रियर पार्किंग कैमरा भी मिलेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
BS6 Renault Triber Price | BS6 Renault Triber Launched at Rs 4.99 lakh Price Images, Features, Specifications


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37MUOHH

हीरो ने लॉन्च किया पहला BS6 स्कूटर प्लेज़र+110 FI, 54,800 रु.में अब तक का सबसे अफॉर्डेबल BS6 स्कूटर

ऑटो डेस्क. हीरो मोटोकॉर्प ने अपनेपहलेबीएस6 स्कूटर प्लेज़र प्लस 110 FI को लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 54800 रुपए है, जो इसके सेल्फ स्टार्ट मॉडल विद स्टील व्हील वर्जन की कीमत है। इसके अलॉय व्हील मॉडल की कीमत 56,800 रुपए है। यह भारत की सबसे अफॉर्डेबल बीएस6 स्कूटर भी बन गयाहै। हालांकि यहकंपनी का तीसरा बीएस6 प्रोडक्ट है, इससे पहले कंपनी बीएस6 एचएफ डीलक्स और स्प्लेंडर आईस्मार्ट भी लॉन्च कर चुकी है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुई 67,911 रुपए कीमत की बीएस6 टीवीएस जूपिटर और 63,912 रुपए कीमत की बीएस6 होंडा एक्टिवा से देखने को मिलेगा।

10 फीसदी ज्यादा फ्यूलएफिशिएंट

कंपनी ने बताया कि इसे जयपुर स्थित हीरो के रिसर्च एंड डेवलपमेंट हब- द सेंटर ऑफ इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी में डिजाइन और डेवलप किया गया है। बीएस 6 प्लेज़र प्लस 110 FI में एडवांस्ड एक्ससेंस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जिसकी बदौलत इसकी एफिशिएंसी और एक्सीलेरेशन में 10 फीसदी का इजाफा हुआ है।

6 कलर ऑप्शन में उपलब्ध

इसके डिजाइन और में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि इसमें क्रोम ट्रिटेड हेडलैंप सराउंड, साइड एक्सेंट और 3D क्रोम लोगो देखने को मिलेगा। यह 7 कलर ऑप्शन मिलेंगे जिसमें मैट रेड, मैट ग्रीन, मैट एक्सिस ग्रे, ग्लोसी ब्लैक, ग्लोसी ब्लू, ग्लोसी व्हाइट और ग्लोसी रेड शामिल हैं। 110 सीसी का बीएस 6 इंजन 7000 आरपीएम पर 8 पीएस और 5500 आरपीएस पर 8.7 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Hero Pleasure Plus Scooter Price | Hero Moto Corp BS6 Hero Pleasure Plus Scooter launched in India, starting price is Rs RS 54,800
फोटो क्रेडिट - ट्विटर
फोटो क्रेडिट - ट्विटर


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37DdCZw

गुरुवार से शुरू होगी ऑनर स्पोर्ट और स्पोर्ट प्रो की बिक्री; 3999 रुपए तक है कीमत, बोलकर भेज सकेंगे मैसेज

गैजेट डेस्क. ऑनर के लेटेस्ट ब्लूटूथ हेडफोन ऑनर स्पोर्ट और स्पोर्ट प्रो की बिक्री गुरुवार (30 जनवरी) से शुरू होगी। इन्हें फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। कंपनी ने कुछ समय पहले ही ऑनर 9X स्मार्टफोन, मैजिक वॉच 2 और बैंड 5i फिटनेस बैंड के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। कंपनी ने इन ब्लूटूथ हेडफोन को खासतौर से फिटनेस लवर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया है। ऑनर स्पोर्ट जहां वॉटर-डस्ट-स्वेट रेजिस्टेंट है वहीं स्पोर्ट प्रो में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है, फुल चार्जिंग में इसमें 18 घंटे का प्लेबैक टाइम मिलता है।

ऑनर स्पोर्ट, स्पोर्ट प्रो ब्लूटूथ हेडफोन: भारत में कितनी है कीमत
ऑनर स्पोर्ट की कीमत 1,999 रुपए है। यह ब्लैक, ब्लू और रेड कलर में उपलब्ध है। ऑनर स्पोर्ट प्रो की कीमत 3,999 रुपए है। यह फैंटम रेड और फैंटम पर्पल कलर में उपलब्ध है। दोनों को ही फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा।

ऑनर स्पोर्ट ब्लूटूथ हेडफोन: बेसिक स्पेसिफिकेश और फीचर्स
सिर्फ 5 ग्राम वजनी इस ब्लूटूथ हेडफोन को IPX5 रेटिंग दी गई है। सिंगल चार्जिंग में इसमें 10 दिन का स्टैंडबाय टाइम और 11 घंटे का प्लेबैक टाइम मिलेगा। इसमें 137mAh बैटरी है और 11 एमएम के डायनामिक ड्राइवर्स लगे हैं, जिसकी बदौलत इसमें स्ट्रॉन्ग बेस और हाई क्लालिटी साउंड मिलता है। इसमें ब्लूटूथ वर्जन 4.1 कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है। यह एक साथ दो डिवाइस से साथ कनेक्ट हो सकता है।

ऑनर स्पोर्ट प्रो ब्लूटूथ हेडफोन: बेसिक स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
इसमें 120mAh 3C की लिथियम आयन बैटरी लगी है। कंपनी का दावा है कि इसमें 18 घंटे का प्लेबैक टाइम मिलेगा। फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करनी वाली इस बैटरी में सिर्फ 5 मिनट की चार्जिंग में 4 घंटे का बैकअप मिलता है। इसे भी IPX5 रेटिंग दी गई है। इसमें बेस फेज़ इन्वर्टर और 3 एमएम के हाई सेंसिटिव ड्राइवर्स लगे हैं। मैग्नेटिक डिजाइन के साथ यह वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट करता है, यूजर बोलकर शेड्यूल, मैसेज और अलार्म सेट कर सकेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो क्रेडिट- ट्विटर
ऑनर स्पोर्ट प्रो ब्लूटूथ हेडफोन
ऑनर स्पोर्ट ब्लूटूथ हेडफोन


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37B9QQF