Sunday 30 August 2020

वॉट्सऐप ने काम के दो फीचर जोड़े, तो रेडमी यूजर्स को मिला MIUI 12 का अपडेट; नौकरी दिलाने के लिए गूगल लाया ये ऐप

आपको टेक्नोलॉजी पसंद है, लेकिन समय कम होने की वजह से आप इससे जुड़ी खबरें नहीं पढ़ पाते, तब हम आपके लिए टेक डिस्क्राइबर लेकर आए हैं। इस एक खबर में हम आपको इस सप्ताह अपडेट हुए ऐप्स के साथ लॉन्च होने वाली नई टेक्नोलॉजी के बारे में बताएंगे। तो चलिए जल्दी से शुरू करते हैं वीकली डिस्क्राइबर।

1. वॉट्सऐप में आए दो नए फीचर


सबसे पहले बात करते हैं हम सभी के पसंदीदी ऐप यानी वॉट्सऐप की। तो इस सप्ताह कंपनी ने इसमें दो नए फीचर्स को जोड़ा है। इसमें पहला है ग्रुप कॉलिंग के लिए नई रिंगटोन। यानी अब आप वॉट्सऐप पर ग्रुप कॉल उसकी रिंगटोन से ही पहचान लेंगे। हालांकि, कोई यूजर वन-टू-वन कॉलिंग यानी सिंगल कॉल करता है, तब पुरानी रिंगटोन ही बजेगी। इसके साथ, कंपनी ने वॉट्सऐप में एक साथ कई नए स्टीकर्स को अपडेट किया है। ये सभी एनिमेटेड स्टीकर्स हैं। इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाकर ऐप को अपडेट करना होगा।

2. गूगल पे पर मिलेंगी नई पेमेंट सर्विस


दुनिया के टॉप टेक कंपनियों में शुमार गूगल भारत में अपने पेमेंट प्लेटफॉर्म गूगल पे को एक्सपेंड कर रहा है। एंड्रॉयड पुलिस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अब कंपनी अपने ग्राहकों को कार्ड और NFC (नियर फील्ड कम्युनिकेशन) सिस्टम के जरिए पेमेंट विकल्प दे सकती है। यह फीचर अभी एक्सिस बैंक क्रेडिट/डेबिट और SBI क्रेडिट/डेबिट कार्ड्स तक ही सीमित है। रिपोर्ट के मुताबिक, कस्टमर को पेमेंट के लिए अपना कार्ड सेटअप करने से पहले वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरी करनी होगी। एक बार कार्ड रजिस्टर होने के बाद गूगल पे ऐप के जरिए NFC इनेबल हो जाएगा।

3. ह्यूमन के अंदर कम्प्यूटर लगाने का प्लान


एलन मस्क के न्यूरोसाइंस स्टार्टअप न्यूरोलिंक ने शुक्रवार को एक ऐसे सूअर का प्रदर्शन किया जिसके दिमाग में एक सिक्के के जितनी कम्प्यूटर चिप लगी हुई थी। ये इंसानो में होने वाली बीमारी के इलाज को बेहतर करने की दिशा में एक शुरुआती कदम है। इसके जरिए वे इंसानों में होने वाली कुछ दिमागी बिमारियों के इलाज को लेकर एक तरह का ट्रायल कर रहे हैं। न्यूरोलिंक का उद्धेश्य इंसानों के दिमाग में एक तरह वायरलेस कम्प्यूटर स्थापित करना है, जो इंसान को अल्जाइमर, डिमनशिया और रीढ़ की हड्डी की चोटों जैसी बिमारियों से लड़ने में और उनसे ठीक करने में मदद करेगा। एलन मस्क ने 2016 में सैन फ्रांसिसको में न्यूरोलिंक की स्थापना की थी।

4. ट्विटर की यूजर्स को सिक्योरिटी वॉर्निंग


आप ट्विटर पर एक्टिव हैं, लेकिन ऐप को अब तक अपडेट नहीं किया है तब जल्दी से इसे अपडेट कर लें। दरअसल, माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर ने एड्रॉयड यूजर्स को सिक्योरिटी मैसेज दिया है। ऐप में एक बड़े सिक्योरिटी लूप होल्स का पता चला है। इसके वजह से एंड्रॉयड 8 और एंड्रॉयड 9 यूजर्स प्रभावित हो रहे हैं। इस प्रॉब्मल के चलते यूजर्स के प्राइवेट मैसेज भी एक्सपोज हो रहे हैं। अब ट्विटर ने प्रॉब्मल को पॉइंट आउट करके उसे फिक्स कर दिया है। ऐप को गूगल प्ले स्टोर से अपडेट किया जा सकता है।

5. कोरोना से बचने आरोग्य ऐप में नया फीचर आया


कोरोना संक्रमण के मामलों को रोकने के लिए सरकार द्वारा लॉन्च किए गए आरोग्य ऐप में अब नया फीचर अपडेट किया गया है। नया फीचर बिजनेस और आर्गेनाइजेशन की मदद के लिए पेश किया गया है। इसकी मदद से संस्थान अपने कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जानकारी हासिल कर सकेंगे, लेकिन इसके लिए पहले कर्मचारियों की सहमित लेना अनिवार्य होगा। नई ओपन एपीआई सर्विस में कर्मचारियों के डेटा गोपनीयता का उल्लंघन नहीं होगा। नए फीचर के जरिए आर्गेनाइजेशन अपने कर्मचारियों की रियल टाइम हेल्थ स्टेट्स स्वास्थ्य के अन्य अपडेट को हासिल कर पाएंगे।

6. टेलीग्राम ने शुरू की वीडियो कॉलिंग सर्विस


आप टेलीग्राम ऐप का इस्तेमाल करते हैं तब ये जानकारी आपके लिए है। दरअसल, टेलीग्राम अब ऐप के साथ डेस्कटॉप पर भी वीडियो कॉलिंग का फीचर शुरू कर रहा है। फिलहाल इसका फायदा बीटा वर्जन या ऐप के 7.0 वर्जन पर मिलेगा। कंपनी ने कहा कि आप अपने कॉन्टैक्ट के प्रोफाइल पेज से वीडियो कॉल शुरू कर सकते हैं और वॉयस कॉल के दौरान किसी भी समय वीडियो को स्विच ऑन या ऑफ कर सकते हैं। टेलीग्राम को वॉट्सऐप का बड़ा कॉम्टिटर माना जाता है। हालांकि, दोनों के यूजर्स की संख्या में बड़ा अंतर है।

7. रेडमी नोट 8 प्रो यूजर्स को मिला नया सॉफ्टवेयर


शाओमी ने रेडमी नोट 8 प्रो को के लिए अपने लेटेस्ट सॉफ्टवेयर MIUI 12 का अपडेट जारी कर दिया है। इस अपडेट को अपने फोन में डाउनलोड करने के लिए आपको इस फोन की सेटिंग्स में जाना है। उसके बाद आपको सिस्टम अपडेट में जाना है और उसके अंदर आपको MIUI 12 अपडेट का विकल्प मिलेगा। आप उसे क्लिक करेंगे और उसके बाद एक प्रोसेस आपके फोन में होगा। आपको फोन बंद होगा फिर खुलेगा और तब आपका फोन इस नए लेटेस्ट सॉफ्टवेयर से अपडेट हो चुका है। इस फोन को अपडेट करते वक्त आपके एक बात का ध्यान रखें कि आपके फोन की बैटरी 50% से ज्यादा चार्ज हो।

8. नौकरी चाहिए तो गूगल करेगा मदद


गूगल ने हाल ही में अपने नौकरी लिस्टिंग ऐप Kormo Jobs को भारत में रोलआउट किया है। कोरमो जॉब्स ऐप को पहली बार 2018 में बांग्लादेश में लॉन्च किया गया था और फिर 2019 में इंडोनेशिया में इसकी सर्विस शुरू हुई थी। कोरमो जॉब्स ऐप में नौकरियों की लिस्ट है। ये यूजर्स को अपना डिजिटल सीवी बनाने की सर्विस भी देता है। गूगल के ये नया जॉब प्लेटफॉर्म माइक्रोसॉफ्ट के लिंक्डइन के साथ भारतीय के जॉब सर्च पोर्टल्स जैसे नौकरी और टाइम्सजॉब्स को कड़ी टक्कर दे सकता है।

9. टिकटॉक सीईओ का रिजाइन


आखिर में आप इस खबर से भी अपडेट हो जाइए, क्योंकि ये टिकटॉक से जुड़ी है। इस सप्ताह टिकटॉक के सीईओ केविन मेयर ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने ये इस्तीफा अपनी ज्वॉइनिंग के 100 दिन में ही दे दिया। केविन ने अपने इस्तीफा में कहा, "हाल के सप्ताहों में राजनीतिक वातावरण में तेजी से बदलाव आया है। मैंने इस बात पर कई ऐसे महत्वपूर्ण बदलाव किए जिसकी जरूरत कॉर्पोरेट संरचनात्मक के लिए होती है। भारी मन से मैं आप सभी को बताना चाहता हूं कि मैंने कंपनी छोड़ने का फैसला किया है।" बता दें कि अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प का टिकटॉक पर दबाव था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Weekly Discriber: Which Apps were Updated and New Technology in This Week


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2EMfG86

Biden’s Approval Rating, G.O.P. Recasts Trump: This Week in the 2020 Race


By Annie Karni and Astead W. Herndon from NYT U.S. https://ift.tt/34I4xjJ

Your Coronavirus Test Is Positive. Maybe It Shouldn’t Be.


By Apoorva Mandavilli from NYT Health https://ift.tt/3bjnfj3

Kenosha Tells Us More About Where the Right Is Headed Than the R.N.C. Did


By Jamelle Bouie from NYT Opinion https://ift.tt/2DbQTKn

Saturday 29 August 2020

Chadwick Boseman, Who Starred in ‘Black Panther,’ Is Mourned as a ‘Superhero’


By Mike Ives and Julia Carmel from NYT Movies https://ift.tt/3gFHTuv

Chadwick Boseman, Who Starred in ‘Black Panther,’ Is Mourned as a ‘Superhero’


By Mike Ives and Julia Carmel from NYT Arts https://ift.tt/2Z1k1vF

4 दिन बाद लॉन्च होगी रियलमी 7 सीरीज, 40 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा स्मार्टफोन; 64MP कैमरा और 8GB रैम मिलने की उम्मीद

चीनी कंपनी रियलमी भारतीय बाजार में अपनी नई रियलमी 7 सीरीज 3 सितंबर को लॉन्च करने जा रही है। इस सीरीज के दो स्मार्टफोन रियलमी 7 और रियलमी 7 प्रो लॉन्च किए जाएंगे। कंपनी के भारतीय सीईओ माधव सेठ ने एक ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है कि ये एक गेमिंग स्मार्टफोन होगा।

रियलमी इंडिया के सीईओ माधव सेठ ने 10 सेकंड की वीडियो क्लिप शेयर की है। इसमें वे रियलमी 7 सीरीज के स्मार्टफोन पर पबजी (PUBG) खेलते नजर आ रहे हैं। हालांकि, क्लिप में ऐसा नहीं दिखा गया है कि ये रियलमी 7 सीरीज का ही फोन है। वीडियो से एक बात साफ है कि इसके बैक में मल्टीपल कैमरा मिलेंगे। इस फोन के बैक में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिखाई नहीं दिया। यानी इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता है। क्योंकि ये गेमिंग सीरीज का स्मार्टफोन है तो इसमें तेज प्रोससेर और रैम बेहतर मिल सकते हैं।

65 वॉट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा
इस फोन में 65 वाट का चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। इतने वाले वाले चार्जर से 5000mAh की बैटरी 0-100 प्रतिशत तक करीब 40 मिनट में चार्ज हो जाती है। हालांकि, इसकी चार्जिंग के बारे में अभी कंपनी ने कोई जानकारी शेयर नहीं की है।

रिलयमी 7 के संभावित स्पेसिफिकेशन

  • फोन के लीक हुए स्पेसिफिकेशन के मुताबिक, फोन में 6.5-इंच फुल-HD+ IPS स्क्रीन मिलेगी। जिसका डिस्प्ले रेजोल्यूशन 1,080 x 2,400 पिक्सल होगा। फोन में मीडियाटेक हीलियो G95 प्रोसेसर के साथ 6GB और 8GB रैम के ऑप्शन मिलेंगे। वही, फोन में 64GB और 128GB का स्टोरेज मिलेगा।
  • फोटोग्राफी के लिए इसमें 64 मेगापिक्सल सोनी IMX682 प्राइमरी सेंसर मिल सकता है। इसके साथ, इसमें 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर मिलेगा। सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल कैमरा मिलेगा। फोन में 5,000mAh की बैटरी 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलेगी।

रिलयमी 7 प्रो के संभावित स्पेसिफिकेशन

  • फोन के लीक हुए स्पेसिफिकेशन के मुताबिक, फोन में 6.5-इंच फुल-HD+ सुपर एमोलेड स्क्रीन मिलेगी। जिसका डिस्प्ले रेजोल्यूशन 1,080 x 2,400 पिक्सल होगा। फोन में स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर के साथ 6GB और 8GB रैम के ऑप्शन मिलेंगे। वही, फोन में 64GB और 128GB का स्टोरेज मिलेगा।
  • फोटोग्राफी के लिए इसमें 64 मेगापिक्सल सोनी IMX682 प्राइमरी सेंसर मिल सकता है। इसके साथ, इसमें 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर मिलेगा। सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 32 मेगापिक्सल कैमरा मिलेगा। फोन में 4,500mAh की बैटरी 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलेगी।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वीडियो से एक बात साफ है कि इसके बैक में मल्टीपल कैमरा मिलेंगे


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32B7f7N