Saturday, 29 August 2020

4 दिन बाद लॉन्च होगी रियलमी 7 सीरीज, 40 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा स्मार्टफोन; 64MP कैमरा और 8GB रैम मिलने की उम्मीद

चीनी कंपनी रियलमी भारतीय बाजार में अपनी नई रियलमी 7 सीरीज 3 सितंबर को लॉन्च करने जा रही है। इस सीरीज के दो स्मार्टफोन रियलमी 7 और रियलमी 7 प्रो लॉन्च किए जाएंगे। कंपनी के भारतीय सीईओ माधव सेठ ने एक ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है कि ये एक गेमिंग स्मार्टफोन होगा।

रियलमी इंडिया के सीईओ माधव सेठ ने 10 सेकंड की वीडियो क्लिप शेयर की है। इसमें वे रियलमी 7 सीरीज के स्मार्टफोन पर पबजी (PUBG) खेलते नजर आ रहे हैं। हालांकि, क्लिप में ऐसा नहीं दिखा गया है कि ये रियलमी 7 सीरीज का ही फोन है। वीडियो से एक बात साफ है कि इसके बैक में मल्टीपल कैमरा मिलेंगे। इस फोन के बैक में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिखाई नहीं दिया। यानी इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता है। क्योंकि ये गेमिंग सीरीज का स्मार्टफोन है तो इसमें तेज प्रोससेर और रैम बेहतर मिल सकते हैं।

65 वॉट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा
इस फोन में 65 वाट का चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। इतने वाले वाले चार्जर से 5000mAh की बैटरी 0-100 प्रतिशत तक करीब 40 मिनट में चार्ज हो जाती है। हालांकि, इसकी चार्जिंग के बारे में अभी कंपनी ने कोई जानकारी शेयर नहीं की है।

रिलयमी 7 के संभावित स्पेसिफिकेशन

  • फोन के लीक हुए स्पेसिफिकेशन के मुताबिक, फोन में 6.5-इंच फुल-HD+ IPS स्क्रीन मिलेगी। जिसका डिस्प्ले रेजोल्यूशन 1,080 x 2,400 पिक्सल होगा। फोन में मीडियाटेक हीलियो G95 प्रोसेसर के साथ 6GB और 8GB रैम के ऑप्शन मिलेंगे। वही, फोन में 64GB और 128GB का स्टोरेज मिलेगा।
  • फोटोग्राफी के लिए इसमें 64 मेगापिक्सल सोनी IMX682 प्राइमरी सेंसर मिल सकता है। इसके साथ, इसमें 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर मिलेगा। सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल कैमरा मिलेगा। फोन में 5,000mAh की बैटरी 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलेगी।

रिलयमी 7 प्रो के संभावित स्पेसिफिकेशन

  • फोन के लीक हुए स्पेसिफिकेशन के मुताबिक, फोन में 6.5-इंच फुल-HD+ सुपर एमोलेड स्क्रीन मिलेगी। जिसका डिस्प्ले रेजोल्यूशन 1,080 x 2,400 पिक्सल होगा। फोन में स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर के साथ 6GB और 8GB रैम के ऑप्शन मिलेंगे। वही, फोन में 64GB और 128GB का स्टोरेज मिलेगा।
  • फोटोग्राफी के लिए इसमें 64 मेगापिक्सल सोनी IMX682 प्राइमरी सेंसर मिल सकता है। इसके साथ, इसमें 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर मिलेगा। सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 32 मेगापिक्सल कैमरा मिलेगा। फोन में 4,500mAh की बैटरी 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलेगी।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वीडियो से एक बात साफ है कि इसके बैक में मल्टीपल कैमरा मिलेंगे


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32B7f7N

No comments:

Post a Comment