Thursday, 27 August 2020

रॉयल एनफील्ड मीटियर 350 के फोटो और डिटेल लीक, 3 वैरिएंट और 7 कलर्स में आएगी बुलेट; नया इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलेगा

रॉयल एनफील्ड भारतीय बाजार में अपनी नई बुलेट लॉन्च करने की तैयारी कर चुकी है। कंपनी की इस नेक्स्ट जनरेशन बुलेट का नाम मीटियर 350 है। रिपोर्ट्स का माने तो कंपनी इन्हें अगले महीने लॉन्च करेगी। हालांकि, लॉन्चिंग से पहले ही इन बुलेट के वैरिएंट, डिटेल और फोटोज लीक हो चुके हैं।

लीक्स के मुताबिक, रॉयल एनफील्ड की इस बुलेट को 3 वैरिएंट और 7 कलर्स में लॉन्च किया जाएगा। मीटियर 350 को थंडरबर्ड और थंडरबर्ड X350 का रिप्लेसमेंट माना जा रहा है। इन दोनों बुलेट को BS4 इंजन की चलते बंद कर दिया गया है।

फोटो सौजन्य: Rushlane

ऐसी होगी नई मीटिरयर 350

  • फोटो के मुताबिक, मीटियर 350 को नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इसमें नया BS6 एयर-कूल्ड इंजन मिलेगा। Rushlane द्वारा शेयर किए गए ब्रॉशर के मुताबिक, रॉयल एनफील्ड मीटियर 350 को फायरबॉल, स्टेलर और सुपरनोवा के 3 वैरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा। बुलेट फायरबॉल यलो, फायरबॉल रेड, स्टेलर रेड मैटेलिक, स्टेलर ब्लैक मैट, स्टेलर ब्लू मैटेलिक, सुपरनोवा ब्राउन डुअल-टोन और सुपरनोवा ब्लू डुअल-टोन के 7 कलर्स में आएगी।
फोटो सौजन्य: Rushlane
  • फायरबॉल बुलेट का एंट्री-लेवल और सुपरनोवा टॉप वैरिएंट होगा। बाइक के सभी वैरिएंट में कुछ अलग फीचर्स दिए गए हैं। जैसे, फायरबॉल वैरिएंट ट्रिपर नेविगेटर, ब्लैक कंपोनेंट्स, सिंगल कलर टैंक, डीकैल के साथ ग्राफिक्स, कलर्ड रिम टेप और ब्लैक इंजन के साथ आ सकता है। वहीं, स्टेलर वैरिएंट बॉडी कलर्ड कंपोनेंट्स, प्रीमियम बैज, क्रोम एग्जस्ट सिस्टम, क्रोम हैंडलबार, क्रोम EFI कवर और बैकरेस्ट के साथ आएगा।
  • सुपरनोवा वैरिएंट प्रीमियम डुअल-टोन कलर, प्रीमियम सीट फिनिश, विंडस्क्रीन और क्रोम इंडीकेटर्स के साथ आ सकता है। ट्रिपर नेविगेटर एक सेमी-डिजिटल डुअल-पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल है, जो कि रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकल में पहली बार ब्लूटूथ कनेक्टिविटी लेकर आया है। यह फीचर सभी वैरिएंट के लिए स्टैंडर्ड के रूप में दिया गया है।
फोटो सौजन्य: Rushlane
  • मीटियर 350 बुलेट में नया UCE 350 इंजन दिया गया है। इसके परफॉर्मेंस स्पेसिफिकेशंस में काफी चेंज देखने को मिल सकता है। रॉयल एनफील्ड मीटियर 350 में 5 स्पीड ट्रांसमिशन मिल सकता है। अभी इसकी कीमत को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रॉयल एनफील्ड मीटियर 350 को थंडरबर्ड और थंडरबर्ड X350 का रिप्लेसमेंट माना जा रहा है


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31x3yAQ

No comments:

Post a Comment