Tuesday, 1 October 2019

भारत में पहला फोल्डेबल डिस्प्ले वाला गैलेक्सी फोल्ड लॉन्च; कीमत 1.65 लाख रु., 4 अक्टूबर से प्री-बुकिंग शुरू

गैजेट डेस्क. कोरियाई टेक कंपनी सैमसंग ने फोल्डेबल डिस्प्ले वाले पहले स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी का अबतक का सबसे महंगा फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। इसे 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज के सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 1.65लाख रुपए है। गैलेक्सी फोल्ड नेपिछले महीने ही साउथ कोरिया में अपना ग्लोबल डेब्यू किया था, जिसके बाद इसे अमेरिका में लॉन्च किया गया।

  1. गैजेट डेस्क. कोरियाई टेक कंपनी सैमसंग ने फोल्डेबल डिस्प्ले वाले पहले स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी का अबतक का सबसे महंगा फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। इसे 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज के सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत लाख रुपए है। गैलेक्सी फोल्ड ने पिछले महीने ही साउथ कोरिया में अपना ग्लोबल डेब्यू किया था, जिसके बाद इसे अमेरिका में लॉन्च किया गया।

  2. फोटोग्राफी के लिए फोन में कुल 6 कैमरे हैं। फोन को फोल्ड करने पर इसके बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। जिसमें 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा, 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा और 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा मिलेगा। वहीं सामने की और 10 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है। फोन को खोलने पर अंदर की तरफ दो कैमरे मिलेंगे जिसमें 10 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का RGB डेप्थ कैमरा मिलेगा।

  3. फोन में 7nm क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलेगा। इसमें 12 जीबी रैम और 512 जीबी का स्टोरेज मिलेगा। इसमें माइक्रो एसडी कार्ड का ऑप्शन नहीं है। कनेक्टिविटी के लिए WiFi, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है।

  4. फोन में दो बैटरी हैं। दोनों बैटरी से कुल 4380 एमएएच कैपेसिटी मिलती है। इसमें फास्ट वायर्ड चार्जिंग के अलावा वायरलेय चार्जिंग की सुविधा भी मिलेगी।

  5. गैलेक्सी फोल्ड, सैमसंग गैलेक्सी ए10, नोट10 और ए90 के बाद कंपनी का चौथा 5जी स्मार्टफोन है। रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग सस्ता गैलेक्सी फोल्ड को बनाने पर काम कर रही है, इसकी कीमत ओरिजिनल गैलेक्सी फोल्ड से आधी होगी। यानी इसकी कीमत लगभग 72 हजार रुपए हो सकती है।

  6. गैलेक्सी फोल्ड अपने फोल्ड होने वाली स्क्रीन को लेकर काफी विवादों में रहा। इसकी स्क्रीन टूटने और क्रैक होने की कई शिकायतें भी सामने आई। लेकिन कंपनी ने इसकी मजबूती परखने के लिए इसकी टेस्टिंग भी की जिसमें रोबोट की मदद से फोन को दो लाख बार फोल्ड-अनफोल्ड किया गया।

  7. सैमसंग के इस प्रीमियम स्मार्टफोन गैलेक्सी फोल्ड के साथ कई एक्सक्लूसिव कस्टमर केयर सुविधाओं मिलेगी। इसमें वन-ऑन-वन एक्सेस टू सैमसंग एक्सपर्ट और 24x7 हब ऑनलाइन और ओवर द फोन सपोर्ट शामिल है।

  8. डिस्प्ले साइज

    फोल्ड: 4.6 इंच, सुपर एमोलेड, 720x1680 पिक्सल रेजोल्यूशन

    अनफोल्ड: 7.3 इंच, डायनामिक एमोलेड, 1536x2152 पिक्सल रेजोल्यूशन

    ओएस एंड्रॉयड 9 पाई
    प्रोसेसर क्वालकॉम ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर विद एड्रिनो 640 जीपीयू
    रैम 12 जीबी
    स्टोरेज 512 जीबी
    रियर कैमरा 16MP(अल्ट्रा वाइड कैमरा) + 12MP(वाइड एंगल कैमरा) + 12MP(टेलीफोटो)
    सेल्फी कैमरा

    फोल्ड: 10MP(वाइड)

    अनफोल्ड: 10MP(वाइड) + 8MP(डेप्थ)

    कनेक्टिवटी वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी 3.1 टाइप-सी
    सेंसर फिंगरप्रिंट (साइड माउंटेड), एक्सीरेलोमीटर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी, कंपास, बारोमीटर, सैमसंग DeX सपोर्ट
    बैटरी 4235 एमएएच
    डायमेंशन

    फोल्ड: 160.9x62.9x15.5 एमएम

    अनफोल्ड: 160.9x117.9x6.9 एमएम

    वजन 263 ग्राम

    DBApp



      Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      Samsung first foldable phone Galaxy Fold Launch in India know features price and specifications


      from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2oOvP4R

1500 रुपए का जियो फोन 699 रुपए में खरीदें, 99 रुपए के रिचार्ज पर दोगुना डाटा भी मिलेगा

गैजेट डेस्क. फेस्टिव सीजन को देखते हुए रिलायंस जियो 'दिवाली 2019 ऑफर' लेकर आई है। इस ऑफर के चलते जियो फोन को महज 699 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसके लिए ग्राहक को पुराना फोन को एक्सचेंज करने की भी जरूरत नहीं है। पहले कंपनी पुराने फोन के एक्सचेंज पर नया फोन दे रही थी। बता दें कि इस फोन की मौजूदा कीमत 1500 रुपए है।

ऐसे मिलेगा 699 रुपए में जियो फोन

  • ग्राहक को नया जियो फोन लेने के लिए कंपनी के ऑफिशियल स्टोर या फिर आउटलेट पर जाना होगा।
  • यहां पर उसे 699 रुपए देने होंगे जिसके बाद उसे नया जियो फोन मिल जाएगा।
  • ग्राहक को फोन के साथ 99 रुपए का रिचार्ज करना होगा। जिसकी वैलिडिटी महीनेभर होगी।
  • 99 रुपए के पहले 7 रिचार्ज पर ग्राहकों का अतिरिक्त 4G डाटा भी दिया जाएगा।

ऑफर सिर्फ दिवाली तक

ये ऑफर शुरू हो चुका है, जिसका फायदा दिवाली तक मिलेगा। यानी कोई ग्राहक दिवाली के बाद फोन खरीदता है तब उसे 1500 रुपए ही देने होंगे। साथ ही, फोन खरीदने के बाद दिवाली तक पहला रिचार्ज करना भी जरूरी है। जिसके बाद सभी रिचार्ज पर एक्स्ट्रा डाटा का बेनीफिट मिलेगा। 99 रुपए के हर रिचार्ज पर 1GB डाटा मिलता है, लेकिन ऑफर के चलते 2GB डाटा दिया जाएगा।

कोई हिंदुस्तानी डिजिटल क्रांति के फल से वंचित न रहे- मुकेश अंबानी

जियो के 'दिवाली 2019 ऑफर' पर रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो यह सुनिश्चित करेगा कि कोई भी भारतीय किफायती इंटरनेट और डिजिटल क्रांति के फल से वंचित न रह जाए। सबसे निचले पायदान पर खड़े व्यकित को इंटरनेट अर्थव्यवस्था में जोड़ने के लिए हम प्रति नए व्यक्ति पर जियो फोन दिवाली गिफ्ट ऑफर के माध्यम से 1500 रुपए का निवेश कर रहे हैं। यह हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी डिजिटल इंडिया मिशन की सफलता के लिए, हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

जियो फोन के फीचर्स

  • फोन में 2.4 इंच का QVGA डिस्प्ले दिया गया है। टी 9 कीपैड मिलता है।
  • फ्रंट में 0.3 मेगापिक्सल और रियर में 2 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है।
  • इससे भी वीडियो रिकॉर्डिंग और वीडियो कॉलिंग की जा सकती है।
  • फोन में 512MB रैम और 4GB इंटरनल स्टोरेज है।
  • माइक्रो SD कार्ड के जरिए स्टोरेज 128GB तक बढ़ाया जा सकता है।
  • ये KaiOS पर चलता है और इसमें 2000mAH की बैटरी है।
  • इसमें 4G VoLTE, FM रेडियो, ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस और एनएफसी जैसे फीचर्स दिए हैं।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Reliance Jio announces Diwali offer JioPhone at rs 699


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2o6ySFh

4 अक्टूबर से शुरू होगी एपल आईपैड 2019 की बिक्री, 29,990 रुपए है शुरुआती कीमत

ब्लाउपुंक्ट ने लॉन्च किए चार अल्ट्रा एचडी स्मार्ट टीवी, मोबाइल स्क्रीन सीधे टीवी पर शेयर कर सकेंगे

गैजेट डेस्क. जर्मन इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी ब्लाउपुंक्ट ने सोमवार को भारतीय बाजार में अपनी नई पैलेडियम सीरीज लॉन्च की। सीरीज में चार 43 इंच, 49 इंच, 50 इंच और 55 इंच के चार अल्ट्रा एचडी स्मार्ट एलईडी टीवी शामिल हैं। इसकी शुरुआती कीमत 19,999 रुपए है। सभी टीवी कोर्टेक्स ए53 क्वाड-कोर 1.5 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर और 1 जीबी रैम दी गई है। इन्हें फ्लिपकार्ट पर चल रही बिग बिलियन सेल से खरीदा जा सकता है।

साइज के अनुसार कीमत

43 इंच 19,999 रुपए
49 इंच 22,999 रुपए
50 इंच 25,999 रुपए
55 इंच 27,999 रुपए

कंपनी का कहना है कि ब्लाउपुंक्ट की पैलेडियम सीरीज टीवी की सबसे खास बात यह है कि इन टीवी में 'स्मार्ट सीरीज मीराकास्टिंग' फीचर मिलेगा। इस फीचर के जरिए यूजर मोबाइल स्क्रीन को सीधे एलईडी टीवी पर शेयर कर सकेगा। यानी टीवी पर मोबाइल का बेहतरीन एक्सपीरियंस मिलेगा।

सराउंड साउंड और मैटेलिक फ्रेम से लैस यह टीवी एंड्रॉयड टीवी पर चलती है। इसमें नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार, प्राइम वीडियो और यूट्यूब प्री लोडेड मिलेगी। टीवी में 4K डिस्प्ले मिलेगा इसमें 3840x2160 पिक्सल रेजोल्यूशनडिस्प्ले मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए टीवी में दो एचडीएमआई पोर्ट और दो यूएसबी पोर्ट मिलेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Blaupunkt Palladium Series ultra HD LED TVs launched in India know features price and specifications


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2myZdLS

टिकटॉक की बदौलत सुधरे बाइटडांस के दिन, चाइनीज कंपनी ने पहली छमाही में 50 हजार करोड़ रु. का रेवेन्यू हासिल किया

नई दिल्ली. वीडियो स्ट्रीमिंग एप टिक टॉक भारत सहित दुनियाभर में बेहद तेजी से लोकप्रिय हुआ है। यह लोकप्रियता अब टिक टॉक की पैरेंट कंपनी बाइटडांस के बुरे दिन भी दूर कर रही है। बाइटडांस ने 2019 की पहली छमाही में 700 से 840 करोड़ डॉलर (50 से 60 हजार करोड़ रुपए या 5 से 6 हजार करोड़ युआन) का रेवेन्यू हासिल किया है। रॉयटर्स के मुताबिक यह कंपनी के लिए उम्मीद से बेहतर आंकड़े हैं। रेवेन्यू बढ़ने के साथ-साथ बाइटडांस ने जून में मुनाफा भी हासिल किया।

कंपनी के एक अधिकारी ने नाम सार्वजनिक न करने की शर्त पर बताया कि बाइटडांस को उम्मीद है कि दूसरी छमाही में मुनाफा होगा। कंपनी ने पहले पूरे साल के लिए 10 हजार करोड़ युआन का लक्ष्य तय कर रखा था। लेकिन, पहली छमाही के उत्साही नतीजों के बाद अब इस लक्ष्य को बढ़ाकर 12 हजार करोड़ युआन कर दिया गया है। ऑनलाइन टेक न्यूज आउटलेट द इन्फॉर्मेशन के मुताबिक 2018 में पूरे साल में बाइटडांस को 720 (करीब 51 हजार करोड़ रुपए) करोड़ डॉलर का रेवेन्यू हासिल किया था। इस तरह कंपनी ने इस साल के पहले छह महीने में ही पिछले पूरे साले के रेवेन्यू आंकड़े की बराबरी हासिल कर ली है।

बाइटडांस ने इस पर अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है। बाइटडांस साल साल पुराना स्टार्टअप है। सूत्रों के मुताबिक पिछले साल इसकी वैल्यू 7800 करोड़ डॉलर (करीब 5.5 लाख करोड़ रुपए) थी। कंपनी के पास जिनिरी टॉटिनो (आज की हेडलाइन) और टिक टॉक का चाइनीज वर्जन डोउयिन भी है।

बाइटडांस के पास दुनियाभर में 50 हजार से ज्यादा कर्मचारी

बाइटडांस को कई अन्य चाइनीज टेक कंपनियों को मजबूत चुनौती माना जा रहा है। इनमें सोशल मीडिया और गेमिंग जायंट टेनसेंट होल्डिंग्स, सर्च इंजन कंपनी बायडू भी शामिल हैं। बाइटडांस के सभी एप मिलाकर दुनियाभर में इसके 150 करोड़ मासिक एक्टिव यूजर्स हैं। वहीं, रोजाना एक्टिव यूजर्स की संख्या 70 करोड़ है। पिछले साल बाइटडांस ने एक सर्च इंजन भी लॉन्च किया है। इसने साथ ही चीनी भाषा की विकीपिडिया मानी जाने वाली वेबसाइट बाइकी.कॉम का अधिग्रहण भी किया है। कंपनी अब पेड म्यूजिक एप लाने की योजना पर भी काम कर रही है। इस आक्रामक रणनीति के तहत बाइटडांस के स्टाफ की संख्या भी तेजी से बढ़ी है। अभी कंपनी के कुल 50 हजार कर्मचारी हैं। पिछले साल यह संख्या 40 हजार ही थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
TikTok owner ByteDance had $7 billion in revenue for the first half of the year


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2o1Ns0M

A Teenager Killed Himself After Being Outed as Bisexual. His Family Wants Justice.


By EMILY S. RUEB from NYT U.S. https://ift.tt/2oLAGEd

1 अक्टूबर को भारत में लॉन्च होगा गैलेक्सी फोल्ड, 1.5 लाख से 1.75 लाख रुपए तक होगी कीमत

गैजेट डेस्क. साउथ कोरियाई कंपनी सैमसंग 1 अक्टूबर को अपने मोस्ट प्रीमियम स्मार्टफोन गैलेक्सी फोल्ड को भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी। फोल्ड ने पिछले महीने ही साउथ कोरिया मेंअपना ग्लोबल डेब्यू किया है। भारत में इस फोन की कीमत 1.5 लाख से 1.75 लाख रुपए तक हो सकती है। यह बिक्री के लिए चुनिंदा रिटेल आउटलेट और प्री-बुकिंग मोड में उपलब्ध होगा।

  1. सैमसंग के इस प्रीमियम स्मार्टफोन गैलेक्सी फोल्ड के साथ कई एक्सक्लूसिव कस्टमर केयर सुविधाओं मिलेगी। इसमें वन-ऑन-वन एक्सेस टू सैमसंग एक्सपर्ट और 24x7 हब ऑनलाइन और ओवर द फोन सपोर्ट शामिल है।

  2. गैलेक्सी फोल्ड में 7.3 इंच का इंफिनिटी फ्लेक्स डिस्प्ले और 6 कैमरे होंगे। इसकी दूसरी स्क्रीन इसके कवर पर होगी, जिसका साइज 4.6 इंच होगा। खुलने पर फोन में 7.3 इंच का डिस्प्ले साइज मिलेगा जबकि बंद करने पर इसमें 4.6 इंच का डिस्प्ले मिलेगा।

  3. इस स्मार्टफोन में 7nm क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलेगा। इसमें 12 जीबी रैम और 512 जीबी का स्टोरेज मिलेगा।

  4. गैलेक्सी फोल्ड, सैमसंग गैलेक्सी ए10, नोट10 और ए90 के बाद कंपनी का चौथा 5जी स्मार्टफोन है।

  5. फोन के रियर में 16MP+12MP+12MP का ट्रिपल कैमरा सेट-अप है। सेल्फी के लिए 10MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

  6. कनेक्टिविटी के लिए WiFi, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है।

  7. एक रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग सस्ता गैलेक्सी फोल्ड को बनाने पर काम कर रही है, इसकी कीमत ओरिजिनल गैलेक्सी फोल्ड से आधी होगी। यानी इसकी कीमत लगभग 72 हजार रुपए हो सकती है।



      Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      Samsung Galaxy Fold will be launched in India on 1 October, 1.5 lakh to 1.75 lakh. Will cost up to
      Samsung Galaxy Fold will be launched in India on 1 October, 1.5 lakh to 1.75 lakh. Will cost up to
      Samsung Galaxy Fold will be launched in India on 1 October, 1.5 lakh to 1.75 lakh. Will cost up to
      Samsung Galaxy Fold will be launched in India on 1 October, 1.5 lakh to 1.75 lakh. Will cost up to


      from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2mHL3aQ