गैजेट डेस्क. साउथ कोरियाई कंपनी सैमसंग 1 अक्टूबर को अपने मोस्ट प्रीमियम स्मार्टफोन गैलेक्सी फोल्ड को भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी। फोल्ड ने पिछले महीने ही साउथ कोरिया मेंअपना ग्लोबल डेब्यू किया है। भारत में इस फोन की कीमत 1.5 लाख से 1.75 लाख रुपए तक हो सकती है। यह बिक्री के लिए चुनिंदा रिटेल आउटलेट और प्री-बुकिंग मोड में उपलब्ध होगा।
-
सैमसंग के इस प्रीमियम स्मार्टफोन गैलेक्सी फोल्ड के साथ कई एक्सक्लूसिव कस्टमर केयर सुविधाओं मिलेगी। इसमें वन-ऑन-वन एक्सेस टू सैमसंग एक्सपर्ट और 24x7 हब ऑनलाइन और ओवर द फोन सपोर्ट शामिल है।
-
गैलेक्सी फोल्ड में 7.3 इंच का इंफिनिटी फ्लेक्स डिस्प्ले और 6 कैमरे होंगे। इसकी दूसरी स्क्रीन इसके कवर पर होगी, जिसका साइज 4.6 इंच होगा। खुलने पर फोन में 7.3 इंच का डिस्प्ले साइज मिलेगा जबकि बंद करने पर इसमें 4.6 इंच का डिस्प्ले मिलेगा।
-
इस स्मार्टफोन में 7nm क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलेगा। इसमें 12 जीबी रैम और 512 जीबी का स्टोरेज मिलेगा।
-
गैलेक्सी फोल्ड, सैमसंग गैलेक्सी ए10, नोट10 और ए90 के बाद कंपनी का चौथा 5जी स्मार्टफोन है।
-
फोन के रियर में 16MP+12MP+12MP का ट्रिपल कैमरा सेट-अप है। सेल्फी के लिए 10MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
-
कनेक्टिविटी के लिए WiFi, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है।
-
एक रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग सस्ता गैलेक्सी फोल्ड को बनाने पर काम कर रही है, इसकी कीमत ओरिजिनल गैलेक्सी फोल्ड से आधी होगी। यानी इसकी कीमत लगभग 72 हजार रुपए हो सकती है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2mHL3aQ
No comments:
Post a Comment