Wednesday 2 October 2019

पोर्नोग्राफी के लिए याहू के इंजीनियर ने महिला सहकर्मीयों समेत 6000 याहू यूजर्स के अकाउंट हैक किए

गैजेट डेस्क. याहू के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने अश्लील फोटो और वीडियो देखने के लिए 6000 याहू यूजर्स के अकाउंट हैक किए। हैक किए गए ज्यादातर अकाउंट महिलाओं के थे जिसमें उसकी दोस्त और महिला सहकर्मी शामिल है। इंजीनियर पासवर्ड हैक करने के बाद उन्हें चेंज कर देता था ताकि वो उन्हें दोबारा इस्तेमाल कर सके। कैलीफोर्निया में कम्प्यूटर में घुसपैठ करने पर काफी सख्त नियम है। कम्प्यूटर में घुसपैठ और डेटा हैक करने के जुर्म में अब इस शख्स को 5 साल जेल और लगभग एक करोड़ रुपए जुर्माना हो सकता है।

  1. यूएस डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस ने कहा रुइज़ डेनियल नाम के इस शख्स ने सोमवार को कोर्ट में अपना गुनाह कबूल किया। उसने बताया कि पासवर्ड क्रैक कर लगभग 6 हजार अकाउंट हैक किए जिनका इस्तेमाल वह अश्लील सामग्री देखने के लिए किया। इसमें सबसे ज्यादा महिलाओं के अकाउंट है जिसमें उसकी दोस्त और सहकर्मी भी शामिल है।

  2. डेनियल ने आगे बताया कि याहू यूजर का डेटा हासिल करने के बाद वह इसकी मदद से आईक्लाउंड, फेसबुक और जीमेल समेत अन्य ऑनलाइन सर्विसेस का इस्तेमाल अश्लील सामग्री देखने में करता था।

  3. पासवर्ड क्रैक करने के बाद वे अकाउंट के पासवर्ड बदल देता था ताकि दूसरे सिस्टम पर इनका इस्तेमाल कर सके।

  4. 34 वर्षीय इस शख्स ने कई फोटो और वीडियो अपने पर्सनल कम्प्यूटर में भी कॉपी कर रखे थे। लेकिन 2018 याहू द्वारा पकडे़ जाने पर उसने अपने कम्प्यूटर और हार्ड ड्राइव से इन्हें डिलीट कर दिया था।

  5. रुइज़ को अप्रैल 2019 में कम्प्यूटर में घुसपैठ और डेटा हैक करने के जुर्म में दोषी बनाया गया है। उसे फरवरी 2020 में सजा सुनाई जाएगी। बता दें कि कम्प्यूटर में घुसपैठ करने के जुर्म में इसे 5 साल की सजा और एक करोड़ रुपए का जुर्माना हो सकता है।



      Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      Yahoo engineer hacked 6000 accounts, including female co-worker for pornography, can get 5 years sentence


      from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2pkoKJK

बुजुर्गों के लिए मददगार हैं सिक्योरिटी अलार्म सिस्टम और स्टिक अप कैम जैसे गैजेट्स

लाइफस्टाइल डेस्क. जब भी आप घर से बाहर होते हैं तो घर में मौजूद बुज़ुर्गों की चिंता बनी रहती है। कहीं उन्हें किसी चीज की आवश्यकता तो नहीं या बाहर किसी व्यक्ति से उनको खतरा तो नहीं, ये सभी चिंताएं होना लाजमी है। सिर्फ यही नहीं, उन्हें रोजमर्रा के कामों में भी परेशानी हो सकती है। ऐसे में, खास वृद्धों के लिए बनाए गए उपकरण काम के होंगे। अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के मौके परसोनाक्षी सक्सेना बता रही हैं बुजुर्गों की मदद करने वालेगैजेट्स के बारे में...

  1. अलार्म

    यह सिक्योरिटी अलार्म सिस्टम खिड़की या दरवाजों पर लगा सकते हैं। किसी तरह की आपात स्थिति के लिए ये सावधान करता है। वहीं हर दरवाजे पर लगे मोशन सेंसर हलचल मिलने पर अलर्ट करते हैं। यह सिर्फ अनचाहे आगुंतक ही नहीं बल्कि आग, जहरीली गैस या चिकित्सा जरूरतों के लिए भी अलर्ट देता है।

  2. पिल्स


    इसमें पूरे महीने की दवाइयां समय और दिन के अनुसार रख सकते हैं। इसमें दवाइयां लॉक रहती हैं। दिन और समय के मुताबिक सैटिंग करनी होती है। जब दवाइयां लेने का समय होता है तो इसमें अलार्म बजने के साथ-साथ फ्लैश लाइट जलने लगती है और दवाएं लॉक से बाहर आ जाती हैं।

  3. घड़ी


    घर के अंदर और बाहर बुज़ुर्ग व्यक्ति को आपकी मदद की आवश्कता पड़ सकती है। उन्हें मेडिकल इमरजेंसी डिवाइस घड़ी या लॉकेट पहना सकते हैं। इसमें पैनिक बटन होता है ताकि एसओएस की मदद के लिए कॉल किया जा सके। ये वॉटरप्रूफ भी होता है, इसलिए बुज़ुर्ग बाथरूम में भी इसे पहने रखकर निश्चिंत हो सकते है।

  4. रिमोट


    इस उम्र में बार-बार उठने में समस्या होती है तो ऑल इन वन रिमोट कंट्रोल मददगार हो सकता है। यह रिमोट मोबाइल में होता है। इससे पंखा, लाइट आदि चालू या बंद कर सकते हैं। जिनके जोड़ों में दर्द है, उन्हें बार-बार उठने की जरूरत नहीं रह जाएगी। अगर घर में स्मार्ट लॉक सिस्टम लगा है तो इससे दरवाजा लॉक या अनलॉक कर सकते हैं। वीडियो कैमरा भी एक्सेस कर सकते हैं।

  5. होल्डर्स


    बाथरूम इस्तेमाल करते वक्त खड़े होने में दिक्कत न हो इसके लिए टॉयलेट के दोनों तरफ होल्डर लगा सकते हैं। इन्हें शावर, नल के आसपास और सिंक के दोनों तरफ भी लगाया जा सकता है। बाथरूम के लिए बेंच भी उपयोग कर सकते हैं। इसमें भी होल्डर्स लगे होते हैं ताकि बुज़ुर्ग आसानी से उठ और बैठ सकें।

  6. स्पीकर

    दिनभर घर में रहकर ऊब महसूस न हो इसलिए मनोरंजन भी बहुत जरूरी है। अगर वृद्ध दिनभर घर में रहते हैं तो उनके लिए स्मार्ट स्पीकर्स लगा सकते हैं। इसे टीवी या टैब से कनेक्ट किया जा सकता है। इस तरह वे आंखों पर बिना ज़ोर डाले स्पीकर को सिर्फ कमांड देकर पसंदीदा चैनल या गाने लगा सकते हैं। इसके लिए उन्हें किसी रिमोट या बटन की भी जरूरत नहीं होगी। उनका समय भी अच्छा गुजरेगा।

  7. कैम

    यह कैमरा घर और बाहर लगा सकते हैं, जो 360 डिग्री में घूमकर पूरे घर पर नजर रखता है। इसे ऐप की मदद से उपयोग में लिया जाता है। यह घर के आसपास होने वाली गतिविधियों पर भी नजर रखता है। यदि कोई अनजान व्यक्ति नजर आता है तो मोबाइल ऐप की मदद से आप उससे पूछताछ कर सकते हैं।

  8. घड़ी

    अगर किसी बुज़ुर्ग को डिमेंशिया यानी भूलने की बीमारी है तो जीपीएस डिवाइस को घड़ी या लॉकेट के रूप में पहना सकते हैं। इसे मोबाइल से ट्रैक कर सकते हैं। घर से दूर रहकर भी उन पर नजर रखी जा सकती है। यदि वे घर से बाहर चले जाते हैं तो उनका पता आसानी से लगाया जा सकता है। इसमें सुरक्षित क्षेत्र की सैटिंग भी कर सकते हैं। उस दायरे से बाहर जाने पर मोबाइल पर अलर्ट एसएमएस भी मिलता है।

  9. मैट


    घर में बुज़ुर्ग हैं तो गोरिल्ला ग्रिप मैट बाथरूम में डाल सकते हैं। इसमें ग्रिप बनी होती है जो जमीन से चिपक जाती है ताकि पैर रखने पर ये फिसले नहीं। पैरों में फंसने से न ये अपनी जगह से हटती है और न ही मुड़ती हैं। इन्हें उन जगहों पर भी डाल सकते हैं जहां फिसलने का डर हो।



      Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      Old age people will get protection and convenience from special gadgets


      from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2phH5ad

भारत समेत दुनियाभर में ट्विटर-ट्वीट डेक ने दोबारा काम करना शुरू किया, मंगलवार से कई देशों में ठप था

नई दिल्ली. ट्विटर के डैशबोर्ड मैनेजमेंट ऐप ट्वीट डेक ने भारत समेत दुनियाभर के कई देशों में दोबारा काम करना शुरू कर दिया है। मंगलवार रात करीब 8 बजे से ट्विटर और ट्वीट डेक कई देशों में काम नहीं कर रहा था।यूजर्स को ट्वीट देखने, लॉग इन करने में समस्याआ रही थी।

आउटेजडॉटरिपोर्ट वेबसाइटके मुताबिक, जापान, कनाडा और भारत में चार हजार से ज्यादा शिकायतें मिली थीं। इसके अलावा ट्वीट डेक यूरोप, उत्तरी और दक्षिणी अमेरिका और एशिया प्रशांत क्षेत्र के कई देशों में काम नहीं कर रहा था।

यूजर्स ट्विटर वेबसाइट पर रिडायरेक्ट हो रहे थे

कंपनी ने मंगलवार को कहा था कि ट्विटर और ट्वीट डेक के बंद होने से दुनियाभर के यूजर्स को परेशानी हुई। कंपनी इस समस्या को सुलझाने में लगी रही। व्यापक रूप से इसका इस्तेमाल रिपोर्टर्स और कंटेट क्रिएटर द्वारा किया जाता है। मंगलवार को ट्वीट डेक लॉगइन करने पर यूजर्स सीधे ट्विटरवेबसाइट पर रिडायरेक्ट हो रहे थे।

DBApp



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Twitter: Twitter dashboard management platform TweetDeck back to normal


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2mUFB52

बैन के बावजूद भारत में सक्रिय पोर्न वेबसाइट, डोमेन नेम बदलकर सरकार को दे रही चकमा

गैजेट डेस्क. भारत सरकार की सख्ती औरबैन के बावजूद भारत मेंपोर्न साइट बिना किसी डर के सक्रिय है और सरकार को चकमा दे रही है। कई पोर्न साइट कंपनियों में अपना गंदा धंधा चलाने के लिए नया तरीका खोज निकाला है। कंपनियां नए डोमेन नेम का इस्तेमाल कर धडल्ले से संचालित की जारही है, जिसे देशभर के करोड़ों स्मार्टफोन और कम्प्यूटर पर देखा भी जा रहा है।

  1. डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्यूनिकेशन में इंफॉर्मेंशन टेक्नोलॉजी एक्ट, 2000 के सेक्शन 79(3)(b) के अंतर्गतसभी इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडरों को यह सख्त निर्देश दिया गयाथा कि वे जल्द से जल्द सभी पोर्न साइटों को बैन करें क्योंकि इनका कंटेंट नैतिकता और शालीनता के विरुद्ध है। जिसके बाद कंपनियों ने पोर्न कंटेंटपरोसने वाली लगभग 857 कंपनियों परबैन लगायाथा।

  2. बैन और सख्त नियमों के बावजूद दो बडे़ग्लोबल पोर्न पोर्टल रेडट्यूब और पोर्नहब ने भारत में वापसी की।इन्हें प्रतिबंधित साइट को बिना किसी परेशानी के आसानी से देखा जा रहा है। पोर्नहब जहां पार्नहब.ओआरजी नाम से और रेडट्यूब भारत में रेडट्यूब डॉट नेट नाम से सक्रिय है।

    डॉट ओआरजी एक्सटेंशन खासतौर से नॉन प्रोफिट ऑर्गनाइजेशन और डॉट नेट एक्सटेंशन नेटवर्क को दर्शाता है, जिसे खासतौर से ईमेल, इंटरनेट और नेटवर्क सर्विस प्रोवाइडर इस्तेमाल करते हैं।

  3. भारतमें बैन सिर्फ डॉट कॉम एक्सटेंशन पर लगा है, ऐसे में इन पोर्न वेबसाइटों को आसानी से किसी भी डिवाइस पर देखा जा सकता है। इन्हें देखने के लिए न तो किसी वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क की जरूरत है न ही किसी खास ब्राउशर की आवश्यकता है।

  4. दिसंबर 2017 में डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्यूनिकेशन के निर्देशों का पालन करते हुए कई बड़ी टेलीकॉम कंपनी जैसे जियो, एयरटेल और वोडाफोन ने पोर्न और चाइल्ड पोर्नोग्राफी से जुड़ी वेबसाइटों को बैनकर दिया था।

  5. साइबर लॉ एक्सपर्ट पवर दुग्गल का कहना है कि भारत में कड़े साइबर सिक्योरिटी लॉ बनाने की जरूरत है। पार्नोग्राफी और चाइल्ड पोर्नोग्राफी बेहद जटिल कनूनी मुद्दा है, जिनसे सावधानी और सख्ती से निपटाने की जरूरत है।



      Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      Porn Sites Make a Return in India by Tweaking Domain Name


      from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2nKQlmU

Meghan, Duchess of Sussex, Sues Mail on Sunday Over Publication of Letter


By BENJAMIN MUELLER and ALAN YUHAS from NYT World https://ift.tt/2p93MgZ

एडवेंचर फोटोग्राफी के लिए गो-प्रो ने लॉन्च किए दो नए एक्शन कैमरे, 10 मीटर गहरे पानी में भी काम करेगा

गैजेट डेस्क. गो प्रो ने बुधवार को भारतीय बाजार में दो नए एक्शन कैमरे। इसमें हीरो 8 ब्लैक और गो प्रो मैक्स एक्शन कैमरा शामिल है। हीरो 8 ब्लैक को हीरो 7 ब्लैक के अपग्रेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया गया है। जबकि गो प्रो मैक्स को गो प्रो फ्यूजन के अपग्रेड वैरिएंट पर लॉन्च किया गया है। हीरो 8 ब्लैक की कीमत 36,500 रुपए और गो प्रो मैक्स की कीमत 40 हजार रुपए है।

    • इसमे नया फ्रेमलेस डिजाइन देखने को मिलेगा। इसकी कीमत 36,500 रुपए है। भारत में इसकी बिक्री 20 अक्टूबर से शुरू होगी। इसे मोड्स की प्री-बुकिंग दिसंबर से शुरू होगी। इसमें लाइट मोड (3540 रु.), डिस्प्ले मोड (5680 रु.) और मीडिया मोड (5680 रु.) शामिल है।
    • हीरो 8 में बेहतर ऑडियो के लिए फ्रंट फेसिंग माइक्रोफोन है। इसके राइट साइड में माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट, बैटरी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है।
    • कैमरे को प्रोफेशनल ब्लॉगिंग के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके मीडियो मोड में बिल्ट-इन शॉटगन माइक्रो फोन और सेकेंडरी डिस्प्ले और एलईडी लाइट के लिए दो कोल्ड शू माउंट दिए गए हैं।
    • डिस्प्ले मोड में 1.9 इंच की एक्सटर्नल फोल्डेबल स्क्रीन मिलती है और लाइट मोड की मदद से कैमरे को 10 मीटर गहरे पानी में इस्तेमाल किया जा सकेगा।
    • कंपनी ने दूसरा कैमरा गो प्रो मैक्स लॉन्च किया। इसे गो प्रो फ्यूजन के अपग्रेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया है। हीरो 89 ब्लैक की तरह इसमें भी फोल्डबल माउंटिंग फाइंडर्स, 360 डिग्री वीडियो और फोटोग्राफी के लिए डुअल लेंस और 6 माइकोफोन्स दिए हैं जिससे 360 डिग्री ऑडियो कैप्चर किए जा सकेंगे।
    • फ्यूजन की तरह गो प्रो मैक्स में भी एक समय में एक ही लेंस देखने को मिलेगा। यानी एक्टिविटी के हिसाब से इस पारंपरिक एक्शन कैमरा और 360 डिग्री कैमरे की तरह इस्तेमाल किया जा सकेगा।
    • गो प्रो मैक्स की कीमत 47 हजार रुपए है। इसकी पहली सेल 24 अक्टूबर से शुरू होगी। इसे 5 मीटर गहरे पानी में इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें बिल्ट-इन जीपीएस, एचडी रिकॉर्डिंग की जा सकती है।


      Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      गो प्रो हीरो 8 ब्लैक
      ग्रो प्रो मैक्स


      from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2pfGq9m

वॉट्सऐप लाएगा नया फीचर, सीमित समय के बाद अपने आप डिलीट हो जाएगा मैसेज

गैजेट डेस्क. इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफार्म वॉट्सऐप अपने नए डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर को रोल आउट करने की तैयारी में है। यह फीचर पोस्ट या मैसेज को ऐप से एक सीमित समय के बाद खुद-ब-खुद डिलीट कर देगा। फिलहाल कंपनी इसकी टेस्टिंग कर रही है। इसके डेवलपर्स का कहना है कि इसे एंड्रॉयड यूजर्स के लिए वॉट्सऐप बीटाv2.19.275 वर्जन के साथ जारी किया गया है।

वॉट्सऐप फीचर को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक वॉट्सऐप नए फीचर्स पर काम कर रही है जिसमें डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर भी शामिल है। वेबसाइट के मुताबिक इस नए फीचर की मदद से जिस भी मैसेज डिसअपीयर्ड सिलेक्ट किया जाएगा, वह चैट से खुद-ब-खुद डिलीट हो जाएगा। यदि चैट को डिसअपीयर्ड मार्क करेंगे तो चैट परमौजूदसभी मैसेज डिलीट हो जाएंगे।

यह हाइली एन्क्रिप्टेड चैट प्लेटफार्म टेलीग्राम का एक प्रमुख फीचर है। डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर खासतौर से उन यूजर्स के लिए काफी उपयोगी साबित होगा तो संवेदनशील जानकारियां वॉट्सऐप पर शेयर करते रहते हैं।

पुराने एंड्रॉयड और आईओएस पर नहीं चलेगा वॉट्सऐप

एंड्रॉयड 2.3.7 ओएस पर चलने वाले एंड्रॉयड फोन और आईओएस7 पर चलने वाले आईफोन एक फरवरी 2020 से वॉट्सऐप को सपोर्ट नहीं करेंगे। वॉट्सऐप वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक 31 दिसंबर 2019 से किसी भी विंडो फोन पर भी वॉट्सऐप नहीं चलेगा। ऐसे फोन पर वॉट्सऐप का नया अकाउंट नहीं बनेगा और न ही इन पर पुराने अकाउंट को रीवेरिफाई किया जा सकेगा। वॉट्सऐप के एफएक्यू पेज पर उन फोन और ओएस की सूची है, जिनपर वॉट्सऐप नहीं चलेगा।

नए फीचर्स के लिए सपोर्ट नहीं: व्हाट्सएप लगातार नए फीचर को जोड़ता जा रहा है। कुछ फीचर के लिए अधिक सक्षम फोन की जरूरत हो सकती है। कुछ फीचर को पुराने फोन सपोर्ट करने में सक्षम नहीं होंगे।

एंड्रॉयड के ज्यादातर यूजर्स के पास है अपडेटेड वर्जन: कंपनी ने हालांकि कहा है कि अधिकतर उपयोगकर्ता इस फैसले से प्रभावित नहीं होंगे। जो पुराने वर्जन वाले एंड्रॉयड फोन या आईफोन का इस्तेमाल करते हैं, वे ही इससे प्रभावित होंगे। साथ ही वॉट्सऐप ने अपने एफएक्यू में उपयोगकर्ताओं को काईओएस 2.5.1+ पर चलने वाले फोन का उपयोग करने की सलाह दी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
WhatsApp will bring Disappearing Messages feature soon the message will be deleted automatically after a limited peroid


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2mOenNh