Wednesday, 2 October 2019

भारत समेत दुनियाभर में ट्विटर-ट्वीट डेक ने दोबारा काम करना शुरू किया, मंगलवार से कई देशों में ठप था

नई दिल्ली. ट्विटर के डैशबोर्ड मैनेजमेंट ऐप ट्वीट डेक ने भारत समेत दुनियाभर के कई देशों में दोबारा काम करना शुरू कर दिया है। मंगलवार रात करीब 8 बजे से ट्विटर और ट्वीट डेक कई देशों में काम नहीं कर रहा था।यूजर्स को ट्वीट देखने, लॉग इन करने में समस्याआ रही थी।

आउटेजडॉटरिपोर्ट वेबसाइटके मुताबिक, जापान, कनाडा और भारत में चार हजार से ज्यादा शिकायतें मिली थीं। इसके अलावा ट्वीट डेक यूरोप, उत्तरी और दक्षिणी अमेरिका और एशिया प्रशांत क्षेत्र के कई देशों में काम नहीं कर रहा था।

यूजर्स ट्विटर वेबसाइट पर रिडायरेक्ट हो रहे थे

कंपनी ने मंगलवार को कहा था कि ट्विटर और ट्वीट डेक के बंद होने से दुनियाभर के यूजर्स को परेशानी हुई। कंपनी इस समस्या को सुलझाने में लगी रही। व्यापक रूप से इसका इस्तेमाल रिपोर्टर्स और कंटेट क्रिएटर द्वारा किया जाता है। मंगलवार को ट्वीट डेक लॉगइन करने पर यूजर्स सीधे ट्विटरवेबसाइट पर रिडायरेक्ट हो रहे थे।

DBApp



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Twitter: Twitter dashboard management platform TweetDeck back to normal


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2mUFB52

No comments:

Post a Comment