
By KENNETH P. VOGEL and MICHAEL S. SCHMIDT from NYT U.S. https://ift.tt/2o3boRY
Besically its a news website That will provide all kind of National and international news for you. Its also Provie you the best Knowlegdeable blog for you That will help you a lot for your knowledge.



गैजेट डेस्क. मोटोरोला वन एक्शन के बाद लेनेवो अपने मोटोरोला वन सीरीज के एक और कैमरा सेंट्रिक फोन लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी जल्द ही भारतीय बाजार में अपने नए मोटोरोला वन मैक्रो स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी। हाल ही में कम्पनी ने ट्विटर पर इसका वीडियो टीजर जारी किया जिसमें फोन से मैक्रो शॉट ले दिखाया गया है। फोन का नाम में ही मैक्रो है यानी इसे खासतौर से मैक्रो फोटोग्राफी के लिए डिजाइन किया गया है।
गैजेट डेस्क. लंबे इंतजार के बाद सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड भारतीय बाजार में आ चुका है। फोन स्टाइलिश होने के साथ मोस्ट प्रीमियम भी है। फोल्ड स्क्रीन वाला ये देश का पहला स्मार्टफोन भी है। इसमें पावरफुल कैमरा, बैटरी, स्क्रीन दी है। यानी ये किसी एग्जीबिशन की तरह है। फिर भी क्या कीमत और दूसरी फीचर्स के मामले में ये यूजर्स को पसंद आएगा? टेक एक्सपर्ट गौरव चौधरी (टेक्निकल गुरुजी) से इसकी अनबॉक्सिंग और फर्स्ट लुक के साथ जानते हैं।
1. बॉक्स में क्या मिलेगा?

सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड का बॉक्स ब्लैक कलर का है, जिसके सामने की तरफ व्हाइट-सिल्वर टैक्स्ट में गैलेक्सी लिखा है। बॉक्स के पीछे फोन से जुड़े कुछ फीचर्स को हाईलाइट किया गया है। बॉक्स को जब ओपन किया जाता है तब इसके अंदर भी एक बॉक्स निकलता है। इसके ऊपर भी गैलेक्सी की ब्रांडिंग है। इसमें वेलकम लेटर, इसके नीचे अनफोल्ड कंडीशन के साथ स्मार्टफोन दिया है।
सबसे नीचे सर्विस डिटेल मैनुअल दिया है। इसके नीचे एक सेक्शन के अंदर यूजर मैनुअल दिया है। साथ ही, एक सिम ट्रे इजेक्टर टूल और स्मार्टफोन केस दिया है। फोन को चार्ज करने के लिए 15 वॉट का चार्जर, USB C-टाइप माइक्रो टू यूएसबी एडॉप्टर, सैमसंग के गैलेक्सी बड्स, USB C-टाइप केबल और एक्स्ट्रा ईयर बड्स दिए हैं।
2. हैंडसेट डायमेंशन और बटन पोजिशन

फोन को फोल्ड या अनफोल्ड करने के बाद राइट साइड में वॉल्यूम बटन मिल जाते हैं। इसके नीचे फोन लॉक/अनलॉक बटन दिया है। वहीं, इसके नीचे सिम ट्रे दी है। फोन के लेफ्ट साइड में कुछ भी नहीं है, क्योंकि फोन यहां से फोल्ड और अनफोल्ड होता है। फोन में नीचे की तरफ USB C-टाइप पोर्ट, प्राइमरी माइक्रोफोन और स्पीकर ग्रिल दी है। फोन के ऊपर की तरफ सेकेंडरी माइक्रोफोन और स्पीकर ग्रिल दी है।
फोन के बैक साइड में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप किया गया है। जिसके ठीक नीचे LED फ्लैश दिया है। वहीं, फ्रंट साइड में एक सेल्फी कैमरा और स्पीकर दिया है। सामने 4.6-इंच स्क्रीन भी मिलती है। फोन को अनफोल्ड करने के बाद अंदर की तरफ 2 रियर कैमरा और 7.3-इंच स्क्रीन दी है।
3. फोन का डिस्प्ले

फोन में दो डिस्प्ले स्क्रीन दी है। जिसमें पहली स्क्रीन फोन के फोल्ड होने पर यूज की जाती है। इसे कवर डिस्प्ले भी कहा जा रहा है। ये 4.6-इंच की सुपर एमोलेड टचस्क्रीन है। जिसका रेजोल्यूशन 720 x 1680 पिक्सल है।
दूसरी स्क्रीन फोन को अनफोल्ड करने के बाद सामने आती है। ये 7.3-इंच की डायनामिक एमोलेड कैपेसिटिव टचस्क्रीन है। जो 16 मिलियन कलर्स को सपोर्ट करती है। बॉडी में स्क्रीन 85.7 प्रतिशत है। इसका रेलोज्यूशन 1536 x 2152 पिक्सल और डेनसिटी 362 ppi है।
4. प्रोसेसर, रैम और मेमोरी

इसमें क्वालकॉम SDM855 स्नैपड्रैगन 855 (7nm) ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया है। इसका GPU एड्रेनो 640 है। फोन का इंटरनल स्टोरेज 512GB है। कंपनी ने इसमें माइक्रो SD कार्ड इन्स्टॉल करने का ऑप्शन नहीं दिया है। फोन में 12GB रैम दी है।
5. कैमरे में कितना दम?

गैलेक्सी फोल्ड में कुल 6 कैमरे सेटअप किए गए हैं। फोन को फोल्ड करने के बाद फ्रंट में 10 मेगापिक्सल (f/2.2) वाइड लेंस दिया है। ये HDR फीचर के साथ आता है। वहीं, इससे 4K वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।
फोन के बैक साइड में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप किया गया है। इसमें 12 मेगापिक्सल (f/1.5-2.4) वाइड लेंस, 12 मेगापिक्सल (f/2.4) टेलिफोटो लेंस और 2x ऑप्टिकल जूम और 16 मेगापिक्सल (f/2.2) अल्ट्रावाइड लेंस दिया है। इससे 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।
फोन को अनफोल्ड किया जाता है तब इसमें डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप किया गया है। जो 10 मेगापिक्सल (f/2.2) वाइड लेंस और 8 मेगापिक्सल (f/1.9) डेप्थ सेंसर के साथ आता है।
6. ऑपरेटिंग सिस्टम और बैटरी

ओएस : स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 9.0 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है। इसमें एंड्रॉयड 10 ओएस का अपडेट भी मिलेगा।
बैटरी : फोन में 4380mAh की बैटरी को दो पार्ट में लगाया गया है। ये 15 वॉट के फास्ट चार्जर के साथ आती है। वहीं, ये 15 वॉट के वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है। फोन 9 वॉट के रिवर्स चार्जिंग पावरबैंक की तरह भी काम करता है।
7. कनेक्टिविटी और सिक्योरिटी फीचर्स

कनेक्टिविटी : फोन में Wi-Fi 802.11, Wi-Fi डायरेक्ट, हॉटस्पॉट, ब्लूटूथ 5.0, GPS, USB C-टाइप पोर्ट, NFC जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन दिए हैं। इसमें 3.5mm ऑडियो जैक और FM रेडियो नहीं मिलेगा।
सिक्योरिटी : फोन के साइड में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है। जो बहुत तेजी से काम करता है।
8. कीमत और हमारी राय

सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड नए जमाने का हाईटेक और एडवांस स्मार्टफोन है। ये उन यूजर्स को टारगेट करता है जो टेक्नोलॉजी से अपडेट रहना चाहते हैं। फोन की कीमत 1.65 लाख रुपए है। यानी इसे खरीदने भी हर किसी के बजट में नहीं है। हालांकि, जब बात फोन के फीचर्स, फोल्ड डिस्प्ले की होती है तब कीमत पीछे छूट जाती है। हम इस फोन को लेकर यही कहेंगे कि स्टाइलिश और हाईटेक होना चाहते हैं तब इसे खरीद सकते हैं, लेकिन सिर्फ इस काम के लिए इतनी मोटी रकम खर्च करना समझदारी का सौदा नहीं है।
गैजेट डेस्क. टेक कंपनी एपल अपने मैकबुक और आईपैड पोर्टफोलियो को बढ़ाने की तैयारी में है। कंपनी अक्टूबर में होने वाले इवेंट में 16 इंच मैकबुक प्रो समेत नए आईपैड प्रो को लॉन्च कर सकती है। इसमें नए की-बोर्ड डिजाइन से लैस मैकबुक प्रो, आईपैड प्रो का नया मॉडल समेत नया आइटम ट्रैकर लॉन्च हो सकता है। पिछले साल 30 अक्टूबर को ब्रुकलीन एकेडमी ऑफ म्यूजिक, न्यूयार्क में को यह इवेंट होस्ट किया था। उम्मीद की जा रही है कि इस साल भी इस समय इस इवेंट को आयोजित किया जाएगा।
रिपोर्ट के मुताबिक 16 इंच का मैकबुक प्रो का साइज 15 इंच के मैकबुक जितना ही होगी लेकिन इसमें पहले से पतले बेजल देखने को मिलेंगे ताकि इसमें बड़ी डिस्प्ले साइज मिल सके। इसमें 3072×1920 रेजोल्यूशन डिस्प्ले मिलेगा।
इवेंट में कंपनी आइटम ट्रैकर को भी लॉन्च कर सकती है। यह एपल टैग की तरह ही होगा। यह छोटा गैजेट होगा, जिसे किसी भी चीज के साथ अटैच किया जा सकता है। ऑग्मेंटेंड रियलिटी फीचर से लैस इस गैजेट की मदद से गुम हुई चीज आसानी से ढूंढी जा सकेगी।
इवेंट में एपल आईओएस 13 के नए वर्जन को रोल आउट कर सकती है। नय वर्जन आईओएस 13.2 हो सकता है, जिसमें नई डीप फ्यूजन कैमरा तकनीक देखने को मिल सकती है।
इवेंट में कंपनी नया मैकओएस कैटालिना का फाइनल वर्जन भी रोल आउट कर सकती है। इसमें कई सारी एप्लीकेशन्स देखने को मिल सकती है जैसे म्यूजिक, पोडकास्ट और टीवी। इसके साथ ही इसमें थर्ड पार्टी मैक ऐप भी सुविधा भी मिल सकती है।
गैजेट डेस्क. गूगल अपने नए पिक्सल डिवाइस को जल्द ही लॉन्च करने की तैयारी में है। इसे 15 अक्टूबर को लॉन्च किया जा सकता है। लॉन्चिंग से पहले ही इसमें मिलने वाले दिलचस्प फीचर्स सामने आ रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक गूगल के अपकमिंग डिवाइस पिक्सल 4 में लाइव कैप्शन का फीचर भी मिलेगा। यह फीचर रियल टाइम में ऑडियो को टेक्स्ट में बदलकर स्क्रीन पर दिखाएगा। इसे पहले भी कई बार पिक्सल 4 में मिलने वाले फीचर्स सामने आ चुके हैं। कंपनी ने ब्लॉग पोस्ट में इस बात की जानकारी दे चुकी है कि पिक्सल 4 में मोशन सेसिंग तकनीक का भी इस्तेमाल किया जाएगा, जिसमें ऊंगली के इशारे से फोन को चलाया जा सकेगा।
पिक्सल 4 में मिलने वाला लाइव कैप्शन फीचर काफी हद तक लाइव ट्रांसक्राइब फीचर की तरह काम करेगा। लाइव ट्रांसक्राइब जहां आसपास के लोगों की आवाज सुनकर उसे टेक्स्ट के बदलकर डिस्प्ले पर दिखाता है, वहीं लाइव कैप्शन रियल टाइम में वीडियो, पोडकास्ट और अन्य सोर्स से ऑडियो सुनकर उसे टेक्स्ट में बदलकर डिस्प्ले पर दिखाएगा। यह फीचर उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा जिन्हें कम सुनाई देता है। इसे इस्तेमाल करने के लिए इंटरनेट, वाईफाई की जरूरत नहीं होगी। इसे फ्लाइट मोड में भी इस्तेमाल किया जा सकेगा।
रिपोर्ट के मुताबिक पिक्सल 4 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट मिल सकता है। इसके अलावा फोन में 6 जीबी रैम और डुअल रियर कैमरा मिल सकता है, जिसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 16 मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर देखने को मिल सकता है। पिक्सल 4 के 5.7 इंच का 90Hz 1080p+ ओएलईडी डिस्प्ले और 2800 एमएएच बैटरी मिलेगी जबकि पिक्सल 4 XL में 6.3 इंच का 90Hz 1440p+ ओएलईडी पैनल और 3700 एमएएच बैटरी मिल सकती है।