Thursday, 3 October 2019

शानदार एग्जीबिशन की तरह है गैलेक्सी फोल्ड, देखने में लाजवाब लेकिन खरीदने में सोचना पड़ेगा

गैजेट डेस्क. लंबे इंतजार के बाद सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड भारतीय बाजार में आ चुका है। फोन स्टाइलिश होने के साथ मोस्ट प्रीमियम भी है। फोल्ड स्क्रीन वाला ये देश का पहला स्मार्टफोन भी है। इसमें पावरफुल कैमरा, बैटरी, स्क्रीन दी है। यानी ये किसी एग्जीबिशन की तरह है। फिर भी क्या कीमत और दूसरी फीचर्स के मामले में ये यूजर्स को पसंद आएगा? टेक एक्सपर्ट गौरव चौधरी (टेक्निकल गुरुजी) से इसकी अनबॉक्सिंग और फर्स्ट लुक के साथ जानते हैं।

1. बॉक्स में क्या मिलेगा?

Samsung Galaxy Fold Unboxing

सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड का बॉक्स ब्लैक कलर का है, जिसके सामने की तरफ व्हाइट-सिल्वर टैक्स्ट में गैलेक्सी लिखा है। बॉक्स के पीछे फोन से जुड़े कुछ फीचर्स को हाईलाइट किया गया है। बॉक्स को जब ओपन किया जाता है तब इसके अंदर भी एक बॉक्स निकलता है। इसके ऊपर भी गैलेक्सी की ब्रांडिंग है। इसमें वेलकम लेटर, इसके नीचे अनफोल्ड कंडीशन के साथ स्मार्टफोन दिया है।

सबसे नीचे सर्विस डिटेल मैनुअल दिया है। इसके नीचे एक सेक्शन के अंदर यूजर मैनुअल दिया है। साथ ही, एक सिम ट्रे इजेक्टर टूल और स्मार्टफोन केस दिया है। फोन को चार्ज करने के लिए 15 वॉट का चार्जर, USB C-टाइप माइक्रो टू यूएसबी एडॉप्टर, सैमसंग के गैलेक्सी बड्स, USB C-टाइप केबल और एक्स्ट्रा ईयर बड्स दिए हैं।

2. हैंडसेट डायमेंशन और बटन पोजिशन

Samsung Galaxy Fold Unboxing

फोन को फोल्ड या अनफोल्ड करने के बाद राइट साइड में वॉल्यूम बटन मिल जाते हैं। इसके नीचे फोन लॉक/अनलॉक बटन दिया है। वहीं, इसके नीचे सिम ट्रे दी है। फोन के लेफ्ट साइड में कुछ भी नहीं है, क्योंकि फोन यहां से फोल्ड और अनफोल्ड होता है। फोन में नीचे की तरफ USB C-टाइप पोर्ट, प्राइमरी माइक्रोफोन और स्पीकर ग्रिल दी है। फोन के ऊपर की तरफ सेकेंडरी माइक्रोफोन और स्पीकर ग्रिल दी है।

फोन के बैक साइड में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप किया गया है। जिसके ठीक नीचे LED फ्लैश दिया है। वहीं, फ्रंट साइड में एक सेल्फी कैमरा और स्पीकर दिया है। सामने 4.6-इंच स्क्रीन भी मिलती है। फोन को अनफोल्ड करने के बाद अंदर की तरफ 2 रियर कैमरा और 7.3-इंच स्क्रीन दी है।

3. फोन का डिस्प्ले

Samsung Galaxy Fold Unboxing

फोन में दो डिस्प्ले स्क्रीन दी है। जिसमें पहली स्क्रीन फोन के फोल्ड होने पर यूज की जाती है। इसे कवर डिस्प्ले भी कहा जा रहा है। ये 4.6-इंच की सुपर एमोलेड टचस्क्रीन है। जिसका रेजोल्यूशन 720 x 1680 पिक्सल है।

दूसरी स्क्रीन फोन को अनफोल्ड करने के बाद सामने आती है। ये 7.3-इंच की डायनामिक एमोलेड कैपेसिटिव टचस्क्रीन है। जो 16 मिलियन कलर्स को सपोर्ट करती है। बॉडी में स्क्रीन 85.7 प्रतिशत है। इसका रेलोज्यूशन 1536 x 2152 पिक्सल और डेनसिटी 362 ppi है।

4. प्रोसेसर, रैम और मेमोरी

Samsung Galaxy Fold Unboxing

इसमें क्वालकॉम SDM855 स्नैपड्रैगन 855 (7nm) ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया है। इसका GPU एड्रेनो 640 है। फोन का इंटरनल स्टोरेज 512GB है। कंपनी ने इसमें माइक्रो SD कार्ड इन्स्टॉल करने का ऑप्शन नहीं दिया है। फोन में 12GB रैम दी है।

5. कैमरे में कितना दम?

Samsung Galaxy Fold Unboxing

गैलेक्सी फोल्ड में कुल 6 कैमरे सेटअप किए गए हैं। फोन को फोल्ड करने के बाद फ्रंट में 10 मेगापिक्सल (f/2.2) वाइड लेंस दिया है। ये HDR फीचर के साथ आता है। वहीं, इससे 4K वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

फोन के बैक साइड में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप किया गया है। इसमें 12 मेगापिक्सल (f/1.5-2.4) वाइड लेंस, 12 मेगापिक्सल (f/2.4) टेलिफोटो लेंस और 2x ऑप्टिकल जूम और 16 मेगापिक्सल (f/2.2) अल्ट्रावाइड लेंस दिया है। इससे 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।

फोन को अनफोल्ड किया जाता है तब इसमें डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप किया गया है। जो 10 मेगापिक्सल (f/2.2) वाइड लेंस और 8 मेगापिक्सल (f/1.9) डेप्थ सेंसर के साथ आता है।

6. ऑपरेटिंग सिस्टम और बैटरी

Samsung Galaxy Fold Unboxing

ओएस : स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 9.0 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है। इसमें एंड्रॉयड 10 ओएस का अपडेट भी मिलेगा।

बैटरी : फोन में 4380mAh की बैटरी को दो पार्ट में लगाया गया है। ये 15 वॉट के फास्ट चार्जर के साथ आती है। वहीं, ये 15 वॉट के वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है। फोन 9 वॉट के रिवर्स चार्जिंग पावरबैंक की तरह भी काम करता है।

7. कनेक्टिविटी और सिक्योरिटी फीचर्स

Samsung Galaxy Fold Unboxing

कनेक्टिविटी : फोन में Wi-Fi 802.11, Wi-Fi डायरेक्ट, हॉटस्पॉट, ब्लूटूथ 5.0, GPS, USB C-टाइप पोर्ट, NFC जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन दिए हैं। इसमें 3.5mm ऑडियो जैक और FM रेडियो नहीं मिलेगा।

सिक्योरिटी : फोन के साइड में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है। जो बहुत तेजी से काम करता है।

8. कीमत और हमारी राय

Samsung Galaxy Fold Unboxing

सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड नए जमाने का हाईटेक और एडवांस स्मार्टफोन है। ये उन यूजर्स को टारगेट करता है जो टेक्नोलॉजी से अपडेट रहना चाहते हैं। फोन की कीमत 1.65 लाख रुपए है। यानी इसे खरीदने भी हर किसी के बजट में नहीं है। हालांकि, जब बात फोन के फीचर्स, फोल्ड डिस्प्ले की होती है तब कीमत पीछे छूट जाती है। हम इस फोन को लेकर यही कहेंगे कि स्टाइलिश और हाईटेक होना चाहते हैं तब इसे खरीद सकते हैं, लेकिन सिर्फ इस काम के लिए इतनी मोटी रकम खर्च करना समझदारी का सौदा नहीं है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Samsung Galaxy Fold Unboxing and First Look, features price and specifications


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2oPDdgk

No comments:

Post a Comment