Thursday, 3 October 2019

जल्द आ रहा है मोटोरोला वन मैक्रो, छोटे ऑब्जेक्ट की क्लोज-अप फोटोग्राफी की जा सकेगी

गैजेट डेस्क. मोटोरोला वन एक्शन के बाद लेनेवो अपने मोटोरोला वन सीरीज के एक और कैमरा सेंट्रिक फोन लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी जल्द ही भारतीय बाजार में अपने नए मोटोरोला वन मैक्रो स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी। हाल ही में कम्पनी ने ट्विटर पर इसका वीडियो टीजर जारी किया जिसमें फोन से मैक्रो शॉट ले दिखाया गया है। फोन का नाम में ही मैक्रो है यानी इसे खासतौर से मैक्रो फोटोग्राफी के लिए डिजाइन किया गया है।

क
    • रिपोर्ट के मुताबिक मोटोरोल वन मैक्रो में एंड्रॉयड 9 पाई ओएस, ऑक्टो-कोर प्रोसेसर, 4000 एमएएच बैटरी और 6.2 इंच का डिस्प्ले मिलेगा।
    • फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल के दो कैमरे होंगे। जिसमें से एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस से लैस होगा। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।
    • फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी का ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलेगा, इसके स्टोरेज को माइको-एसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकेगा।
    • मोटोरोला वन मैक्रो में डुअल सिम क्नेक्टिविटी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और रियर फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा।
  1. DBApp



      Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      Motorola One Macro coming soon specially designed for close-up photography of small object


      from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2pGWyB0

No comments:

Post a Comment