Thursday, 2 July 2020

वॉट्सऐप पर यूजर्स को मिलेगी अब एनिमिटेड स्टीकर्स से लेकर क्यूआर कोड की सुविधा, बेहतर वीडियो कॉलिंग से लेकर कई मजेदार फीचर्स भी उपलब्ध होंगे

वॉटसऐप (WhatsApp) अपने यूजर्स के लिए कई सारे नए फीचर्स को शुरू करेगा। फेसबुक की इस मैसेजिंग कंपनी ने अपने मोबाइल ऐप और वेब वर्ज़न के लिए ढ़ेर सारे नए फीचर्स का ऐलान किया है। इसमें एनिमेटेड स्टीकर्स, क्यूआर कोड्स व बेहतर वीडियो कॉलिंग फंक्शन्स शामिल हैं। वॉट्सऐप का यह फीचर एंड्रॉयड और आइफोन यूजर्स के लिए रहेगा। इसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा।

WhatsApp पर आने वाले हैं कई नए फीचर्स-

  • चैटिंग को आसान और मजेदार बनाने के लिए ऐप में क्यूआर कोड भी मिलेगा, जिससे यूजर्स नए कॉन्टैक्टस आसानी से जोड़ सकेंगे। उन्हें केवल दूसरे यूजर के QR कोड को स्कैन करना होगा और कॉनटैक्ट उनके वॉट्सऐप में जुड़ जाएगा।
  • कंपनी ने मुताबिक इनमें से कुछ नई सुविधाओं को अगले कुछ हफ्तों में स्टेबल अपडेट में रोल आउट किया जाएगा। यूजर्स जल्द ही वॉट्सऐप के लेटेस्ट वर्जन में एनिमेटेड स्टिकर देखना शुरू कर पाएंगे। जैसा कि नाम से पता चलता है, ये एनिमेटेड स्टिकर मूविंग GIF/Video की तरह काम करेंगे।
  • मैसेजिंग ऐप ने यह भी बताया कि जियो फोन के वाॅटसऐप के लिए जल्द ही स्टेटस सपोर्ट भी पेश किया जाएगा। यानी अब जियो फोन यूज़र भी स्मार्टफोन यूज़र्स की तरह वॉटसऐप स्टेटस को शेयर कर पाएंगे, जो 24 घंटे तक के लिए रहता है। इसके अलावा, वॉटसऐप वेब और डेस्कटॉप ऐप के लिए कंपनी जल्द ही बाकि फीचर्स के साथ डार्क मोड भी लेकर आने वाली है।
  • इसके अलावा यूज़र्स को बेहतर वीडियो कॉलिंग अनुभव देने के लिए कंपनी ने ग्रुप वीडियो कॉल के दौरान फुल स्क्रीन फीचर जोड़ा है, इस फीचर के जरिए आप ग्रुप कॉलिंग के दौरान किसी भी एक सदस्य की स्क्रीन को फुल करके देख सकते हैं। वाॅटसऐप ने अप्रैल में ग्रुप वीडियो कॉलिंग सदस्यों की संख्या को बढ़ाकर 8 किया था।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एंड्रॉयड और आइफोन यूजर्स के लिए WhatsApp कई नए फीचर्स लेकर आने वाला है


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38kkVXr

सब-400 सीसी सेगमेंट में अवेलेबल हैं ये 5 पॉपुलर मोटरसाइकिल, सबसे सस्ती रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350

सब 400 सीसी मोटरसाइकिल को भारतीय बाजार में प्रीमियम बाइक्स के तौर पर देखा जाता है। इसलिए बाजार में इस सेगमेंट की मोटरसाइकिल की काफी लंबी रेंज उपलब्ध है, जिसमें नेकेड स्ट्रीटफाइटर्स, एडवेंचर टूरर, फुली फेयर्ड और क्रूजर शामिल हैं। चूंकि यह एक प्रीमियम सेगमेंट है इसलिए किसी एक बाइक को चुनना काफी मुश्किल भरा काम है। हमने आपके लिए इसे आसान बनाने की कोशिश की है और बाजार में टॉप-5 BS6 कंप्लेंट सब-400 सीसी मोटरसाइकिलों की एक लिस्ट तैयार की है-

1. टीवीएस अपाचे आरआर 310


अपाचे आरआर 310 भारतीय बाजार में टीवीएस की एक फ्लैगशिप मोटरसाइकिल है और वर्तमान में इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 2.4 लाख रुपए है। बाइक में 312.2 सीसी का सिंगल-सिलेंडर, 4 स्ट्रोक, 4 वाल्व, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 9,700 आरपीएम पर 34 पीएस का मैक्सिमम पावर और 7,700 आरपीएम पर 27.3 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करती है।

2. रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350


रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में बीएस 6 कंप्लेंट 346 सीसी सिंगल-सिलेंडर, 4 स्ट्रोक, ट्विनस्पार्क, एयर-कूल्ड इंजन लगा है। यह 5,250 आरपीएम पर 20 पीएस का मैक्सिमम पावर और 4,000 आरपीएम पर 28 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। बाइक की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1.59 लाख रुपए है।

3. बजाज डोमिनार 400


बजाज डोमिनार 400 वर्तमान में भारतीय बाजार में उपलब्ध सबसे किफायती पावर क्रूजर बाइक है। इसमें 373.3 सीसी का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन है, जो 40 पीएस का मैक्सिमम पावर और 35 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। बाइक की एक्स शोरूम कीमत 1.94 लाख रुपए है।

4. केटीएम 390 ड्यूक


केटीएम 390 ड्यूक इस सेगमेंट में सबसे पावरफुल मोटरसाइकिल है। इसमें बीएस 6 कंप्लेंट 373.3 सीसी का लिक्विड-कूल्ड, DOHC, सिंगल-सिलेंडर इंजन लगा है, जो 45 पीएस का मैक्सिमम पावर और 37 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। बाइक में एक स्टील ट्रेलिस फ्रेम मिलता है जिसे फ्रंट में USD फोर्क पर और रियर के प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनोशॉक में सस्पेंड किया गया है। केटीएम 390 ड्यूक की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 2.58 लाख रुपए है।

5. केटीएम 390 एडवेंचर


केटीएम ने इस साल की शुरुआत में भारतीय बाजार में अपनी पहली एडवेंचर बाइक के तौर पर केटीएम 390 एडवेंचर लॉन्च की। एडवेंचर टूरर ने अपनी अंडरपिनिंग 390 ड्यूक के साथ शेयर की है यानी इसमें 373.3 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है। हालांकि, डोनर बाइक केटीएम 390 ड्यूक की तुलना में 390 एडवेंचर में लंबा ट्रैवल सस्पेंशन मिलता है। केटीएम 390 एडवेंचर की एक्स शोरूम कीमत 2.99 लाख रुपए है।

मॉडल इंजन कीमत* (एक्स शोरूम)
1 TVS Apache RR310 312.2 cc 2.4 लाख रु.
2 Royal Classic 350 346 cc 1.59 लाख रु.
3 Bajaj Dominar 400 373.3 cc 1.94 लाख रु.
4 KTM Duke 390 373.2 cc 2.58 लाख रु.
5 KTM Adventure 390 373.2 cc 2.99 लाख रु.


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Top 5 BS6 Sub-400CC Motorcycles In India| These 5 popular motorcycles are available in the sub-400cc segment, the cheapest Royal Enfield Classic 350


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2VFm1HZ

Clean Up Your Act, Facebook, or We’re Leaving


By Kara Swisher from NYT Opinion https://ift.tt/2YLUYgh

सैमसंग फोल्डेबल गैलेक्सी Z फ्लिप की कीमत में 7 हजार की कटौती, अब 1 लाख 9 हजार में खरीदा जा सकेगा

सैमसंग ने भारत में अपने प्रीमियम फोल्डेबल फोन गैलेक्सी Z फ्लिप की कीमत में 7000 रुपए की कटौती कर दी है। अब इसे 1 लाख 9 हजार में खरीदा जा सकेगा। कंपनी ने इसे 1 लाख 10 हजार रुपए में लॉन्च किया था लेकिन बढ़ोतरी के बाद इसकी कीमत 1 लाख 16 हजार रुपए तक हो गई थी।
7,000 रुपए की कटौती के अलावा कंपनी चुनिंदा स्मार्टफोन को गैलेक्सी Z फ्लिप में अपग्रेड करने पर 8,000 रुपए का अतिरिक्त डिस्काउंट भी दे रही है। यानी अब इस ऑफर का लाभ लिया जाए जो सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप स्मार्टफोन को सिर्फ एक लाख एक हजार रुपए में खरीदा जा सकेगा। कंपनी ने ऑफिशियल वेबसाइट पर भी नई कीमत अपडेट कर दी है साथ ही 18 महीने तक का नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी दिया जा रहा है।

वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट वारंटी मिलती है

  • गैलेक्सी Z फ्लिप एक्सीडेंटल डैमेज कवर के साथ आता है, जिसमें वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट और भारत में डेडिकेटेड 24X7 कॉल सेंटर की सुविधा भी शामिल है। यह मिरर गोल्ड, मिरर पर्पल और मिरर ब्लैक जैसे तीन कलर ऑप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध है।

सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप स्मार्टफोन: बेसिक स्पेसिफिकेशन

  • यह पहला फोल्डेबल फोन है जिसमें 6.7 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले मिलता है। इसमें डायनामिक एमोलेड इंफिनिटी फ्लेक्स डिस्प्ले मिलेगा।
  • यह एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है साथ ही स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज से लैस है।
  • फोन में 3300 एमएएच बैटरी है जो 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है।
  • इसमें डुअल सिम सपोर्ट मिलता है, जिसमें एक ई-सिम और एक नैनो सिम कार्ड स्लॉट मिलेगा। फिलहाल ई-सिम सर्विस एयरटेल और जियो नेटवर्क पर अवेलेबल है।
  • सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक सिस्टम मिलेगा।
  • फोटोग्राफी के लिए फोन में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर, 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा है।
  • सेल्फी के लिए इसमें 10 मेगापिक्सल का पंच होल कैमरा दिया गया है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कंपनी ने ऑफिशियल वेबसाइट पर भी नई कीमत अपडेट कर दी है साथ ही 18 महीने तक का नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी दिया जा रहा है


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZrWvXS

होंडा WR-V फेसलिफ्ट लॉन्च, 8.50 लाख से 10.99 लाख रुपए तक है कीमत; व्हाइट कलर के लिए देना होगा एक्स्ट्रा चार्ज

होंडा ने WR-V फेसलिफ्ट को भारतीय बाजार में लॉन्च किया कर दिया है। इसकी दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 8.50 लाख से 10.99 लाख रुपए तक है। पुराने वैरिएंट की तरह अपडेटेड WR-V भी पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है लेकिन प्री-फेसलिफ्ट मॉडल के विपरीत यह सिर्फ दोनों इंजन ऑप्शन SV और VX में ही उपलब्ध है।

वैरिएंट वाइस कीमत (दिल्ली एक्स शोरूम)

वैरिएंट पेट्रोल डीजल
SV 8.50 लाख रुपए 9.80 लाख रुपए
VX 9.70 लाख रुपए 10.99 लाख रुपए

बाहर से कितनी अलग है 2020 WR-V?

  • होंडा ने इसमें कुछ ही विजुअल चेंज किए हैं, जो इसे फ्रेश लुक देते हैं। इसमें होरिजॉन्टल स्लैट्स के साथ नई ग्रिल, एलईडी टेल लाइट्स के साथ नए एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स। 16 इंच के अलॉय व्हील्स भी हैं। पेट्रोल वर्जन में 4-होल बर्लीना ब्लैक व्हील्स मिलते हैं जबकि डीजल मॉडल में 5-होल शार्क ग्रे यूनिट मिलता है। प्री-फेसलिफ्ट मॉडल की तुलना में इसमें रूफ रेल्स और एलईडी DRLs नहीं मिलेंगे।
  • अपडेटेड होंडा WR-V 6 कलर ऑप्शन - प्रीमियम एम्बर मैटेलिक, लुनार सिल्वर मैटेलिक, मॉडर्न स्टील मैटेलिक, गोल्डन ब्राउन मैटेलिक, प्लेटिनम व्हाइट पर्ल और रेडिएंट रेड मैटेलिक में उपलब्ध है। सफेद फिनिश के लिए 4,000 रुपए ज्यादा खर्च करने होंगे।

2020 WR-V के फीचर्स में क्या नया मिलेगा?

  • फेसलिफ्ट वर्जन के फीचर्स में कुछ ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे। इसमें अपडेट केबिन फेब्रिक पैटर्न और केबिन अपहोल्स्ट्री देखने को मिलेगी।
  • एंट्री-लेवल WR-V SV डुअल फ्रंट एयरबैग, रियर डिफॉगर, रियर पार्किंग कैमरा, 16-इंच एलॉय व्हील, प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, एलईडी DRLs, ड्राइवर सीट हाइट एडजस्टमेंट, पावर फोल्डिंग और एडजस्टेबल ORVMs, पॉवर विंडो, ऑटोमैटिक क्लाइमेंट कंट्रोल, 7.0 इंच का डिजिपैड 2.0 टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट इंटरफेस, एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कंपैटिबल और SD कार्ड बेस्ड नेविगेशन के साथ आता है।
  • जबकि टॉप VX वैरिएंट रियर वाइपर, एलईडी हेडलाइट्स, टेल-लाइट्स और फॉग लाइट्स, फ्रंट आर्मरेस्ट सेंटर, क्रूज़ कंट्रोल, कीलेस एंट्री एंड गो, लेदर-रैपेड स्टीयरिंग व्हील और पावर्ड सनरूफ के साथ आता है।

2020 WR-V में कौन सा इंजन और गियरबॉक्स ऑप्शन मिलेगा?

  • इंजन ऑप्शन प्री-फेसलिफ्ट मॉडल के समान ही हैं लेकिन बीएस6 कंप्लेंट हैं। इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 90hp और 110Nm का टार्क जनरेट करता है और 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलेगा, जो 100hp और 200Nm का टार्क जनरेट करता है।
  • गियरबॉक्स की बात करें तो, 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है, जबकि 1.5-लीटर डीजल इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। फेसलिफ्ट वर्जन में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन नहीं मिलेगा। डीजल-मैनुअल का ARAI सर्टिफाइड माइलेड 23.7kpl है जबकि पेट्रोल-मैनुअल का ARAI सर्टिफाइड माइलेज 16.5kpl है।

बाजार में किससे मुकाबला करेगा 2020 WR-V?

  • इसके आकार और कीमत को देखते हुए, WR-V का मुकाबला कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट से है, जैसे टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू, महिंद्रा XUV300 और फोर्ड इकोस्पोर्ट। इसके अतिरिक्त, होंडा अपने ग्राहकों को 3 साल / अनलिमिटेड किलोमीटर वारंटी भी ऑफर कर रहा है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अपडेटेड होंडा WR-V 6 कलर ऑप्शन - प्रीमियम एम्बर मैटेलिक, लुनार सिल्वर मैटेलिक, मॉडर्न स्टील मैटेलिक, गोल्डन ब्राउन मैटेलिक, प्लेटिनम व्हाइट पर्ल और रेडिएंट रेड मैटेलिक में उपलब्ध है


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38jiGUa

बैन ऐप्स को गूगल और एपल ने प्ले स्टोर से अस्थाई तौर पर ब्लॉक किया लेकिन ऐप स्टोर पर अभी भी उपलब्ध, कंपनी ने कहा -ऑर्डर की समीक्षा कर रहे हैं

सोमवार को सरकार द्वारा 59 चाइनीज ऐप्स को बैन किए जाने के बाद गूगल और एपल के प्ले स्टोर से इसे अस्थाई रूप से ब्लाॅक कर दिया गया है। हालांकि ये ऐप्स अभी भी भारत में प्ले स्टोर पर उपलब्ध हैं।इन दोनों कंपनियों ने अपने ऐप स्टोर से टिकटाॅक और हेलो समेत सभी बैन ऐप्स को ब्लाॅक कर दिया है। यानी कि अब कोई भी भारतीय यूजर इन ऐप्स को डाउनलोड भी नहीं कर पाएगा।

सरकार के अंतरिम ऑर्डर की समीक्षा हो रही है

गूगल के प्रवक्ता ने कहा कि हम भारत सरकार के अंतरिम ऑर्डर की समीक्षा कर रहे हैं। इस बीच हमने प्रभावित डेवलपर्स को सूचित किया है और इन ऐप्स तक पहुंच को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है, जो भारत में प्ले स्टोर पर अभी भी उपलब्ध हैं। हालांकि, प्रवक्ता ने उन ऐप्स का ब्यौरा नहीं दिया, जिन्हें गूगल ने ब्लॉक किया है। सूत्रों के अनुसार जिन 59 ऐप्स को बैन किया गया है उनमें से कई के डेवलपर्स ने खुद से अपने एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से हटा लिया था।

130 करोड़ भारतीयों की गोपनीयता की सुरक्षा को लेकर चिंता

भारत ने सोमवार को टिकटॉक, यूसी ब्राउज़र, शेयरइट और वीचैट सहित चीनी से संबंध रखने वाले 59 ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया है। बैन किए गए ऐप में टिकटॉक के अलावा यूसी ब्राउजर, कैम स्कैनर जैसे और भी बहुत फेमस ऐप शामिल हैं। सरकार की ओर से कहा गया कि डेटा सुरक्षा से जुड़े पहलुओं और 130 करोड़ भारतीयों की गोपनीयता की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई थीं। चाइनीज ऐप्स को सरकार ने देश की संप्रभुता और सुरक्षा को भी खतरा बताया है।

कंपनी सरकार के सामने रखेगी अपना पक्ष- टिकटाॅक

टिकटॉक इंडिया के प्रमुख निखिल गांधी की तरफ से मंगलवार को जारी बयान में कहा गया है कि हमने किसी भी भारतीय टिकटॉक यूजर की कोई भी जानकारी विदेशी सरकार या चीनी सरकार को नहीं दी है। उन्होंने कहा है कि इस मसले को लेकर क्लियरिफिकेशन और जवाब के लिए संबंधित सरकारी पक्षों से मिलने के लिए बुलाया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सूत्रों के अनुसार जिन 59 ऐप्स को बैन किया गया है उनमें से कई के डेवलपर्स ने खुद से अपने एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से हटा लिया था


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YW39H3

टेस्ला बनीं दुनिया की सबसे ज्यादा वैल्यूएबल ऑटो कंपनी, बुधवार को कंपनी के शेयर्स में हुई 4 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी

इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली अमेरिकी कंपनी टेस्ला 209 बिलियन डॉलर (लगभग 15.78 लाख करोड़) वैल्यूएशन के साथ दुनिया की सबसे वैल्यूएबल कंपनी बन गई है। टेस्ला ने जापानी कंपनी टोयोटा को भी पीछे छोड़ दिया है, जिसे अबतक सबसे वैल्यूएबल कंपनी का खिताब हासिल था।
कंपनी कभी भी प्रॉफिट में नहीं रही बावजूद कयास लगाए जा रहे हैं कि अरबपति एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार निर्माता टेस्ला कंपनी जल्द ही 1 ट्रिलियन डॉलर (यानी लगभग 71.43लाखकरोड़) की वैल्यूएशन हासिल करेगी और इसके पीछे इलेक्ट्रिक वाहनों की तेजी सी बढ़ती डिमांड बताई जा रही है।

टेस्ला के शेयर्स में 4 फीसदी की बढ़त रही

  • बुधवार को टेस्ला के शेयर्स 4% से ज्यादा की बढ़त के साथ 1100 डॉलर (लगभग 83,067 रुपए प्रति शेयर) से ज्यादा कीमत पर पहुंच गया। शेयर्स में आई तेजी के बाद टेस्ला की वैल्यूएशन 209 बिलियन डॉलर (लगभग 15.78लाखकरोड़) पर पहुंच गई, जिसने 205 बिलियन डॉलर (लगभग 15.48लाखकरोड़) वैल्यूएशन वाली टोयोटा को पीछे छोड़ दिया। इसका मतलब यह भी है कि टेस्ला ने अब स्टॉक मार्केट में टोयोटा को पछाड़ दिया है।

कभी प्रॉफिट में नहीं रही कंपनी

  • टेस्ला का यह प्रदर्शन चौंकाने वाल हैं क्योंकि कंपनी कभी प्रॉफिट में नहीं रही लेकिन एनालिस्ट ने बैटरी-पावर्ड व्हीकल टेक्नोलॉजी में मार्केट लीडर के रूप में कंपनी की संभावनाओं की ओर इशारा किया है।
  • स्टॉकब्रोकर जेफरीज के एनालिस्ट ने कहा कि कोरोनावायरस महामारी ने दुनिया को क्लीनर ईंधन अपनाने के लिए प्रेरित किया है। उन्होंने कहा कि हम कोविड-19 को इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और रिन्यूएबल्स के लिए एक्सेलेरेटर के तौर देखते हैं। वहीं, टेस्ला प्रोडक्ट रेंज, कैपेसिटी और टेक्नोलॉजी के मामले में कहीं आगे हैं।

16 साल तक चलने वाली बैटरी बना रही कंपनी

  • कंपनी 16 साल तक चलने वाली "मिलियन मील" बैटरी का निर्माण कर रही है, जिस पर टेस्ला की चीनी सप्लायर कंपनी कैटल (Catl) काम कर रही है। बताया जा रहा है कि यह बैटरी इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत को कम करने के लिए बनाई जा रही है। टेस्ला के शेयर की कीमत में वृद्धि मस्क के लिए अच्छी खबर है क्योंकि यह सैद्धांतिक रूप से उन्हें 55 बिलियन डॉलर (लगभग 4.15लाखकरोड़ रुपए) का बोनस प्रदान कर सकता है।

अगले 10 साल में टेस्ला को 650 बिलियन डॉलर की कंपनी बनानी होगी

  • कॉरपोरेट गवर्नेंस के विशेषज्ञों ने इसे चौंका देने वाला बताया है। मस्क को अगले 10 साल में टेस्ला को 650 बिलियन डॉलर (लगभग 49.08 लाखकरोड़ रुपए) की कंपनी बनानी होगी, जिसका मतलब है कि कंपनी के शेयर की कीमत बुधवार की कीमत से अधिक तिगुनी होगी।

जून में टेस्ला आगे रही थीं

  • टेस्ला ने जून के मध्य में ट्विटर पर पोस्ट ने नैस्डैक एक्सचेंज पर 184 बिलियन डॉलर (लगभग 13.89लाखकरोड़) के स्टॉक मार्केट वैल्यूएशन तक पहुंचने के लिए कंपनी की खुद की प्रशंसा की थी, जो कि टोयोटा के 179 बिलियन डॉलर (लगभग 13.5लाखकरोड़रुपए) से आगे है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि कंपनी जल्द ही 1 ट्रिलियन डॉलर (यानी लगभग 71,43,000 करोड़) की वैल्यूएशन हासिल करेगी


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2BXYECy