Thursday, 3 December 2020

‘It Has to Stop’: Georgia Election Official Lashes Trump


By Richard Fausset from NYT U.S. https://ift.tt/3oiBVUv

छोटे कद के राइडर्स भी आसानी से चला सकते हैं ये 5 बाइक, कम है इनकी सीट हाइट; देखें आपके बजट में कौनसी

इस समय भारत के टू-व्हीलर सेगमेंट में ढेरों बाइक्स मौजूद हैं, लेकिन अगर खास तौर से क्रूजर मोटरसाइकिल की बात कि जाएं, तो फिर ऑप्शंस कम तो नहीं होते लेकिन सीमित जरूर हो जाते हैं।

ज्यादा हाइट वाले लोगों की पर्सनैलिटी पर क्रूजर बाइक सूट करती है लेकिन कम हाइट वाले राइडर्स इन्हें ज्यादा पसंद करते हैं, वजह है इसमें लो-सीट हाइट मिलती है। अगर आप लो-सीट हाइट वाली बाइक ढूंढ रहे हैं, तो हमने यहां एक लिस्ट तैयार की है, ताकि आपको बाइक ढूंढने में कुछ मदद मिल सके। नीचे देखें लिस्ट...

1. बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160, क्रूज 220
सीट हाइट- 737 एमएम
शुरुआती कीमत: 1,01,094 रुपए

  • बजाज की एवेंजर स्ट्रीट 160 और क्रूज 220 दो ऐसी भारतीय मोटरसाइकिल हैं, जो सबसे कम सीट हाइट ऑफर करती हैं, ताकि कम कद के राइडर्स भी आसानी से राइड का मजा ले सकें। दूसरी खास बात यह है कि बाइक में फॉरवर्ड-सेट फूट रेस्ट मिलता है, जिससे लंबे राइडर्स को भी इसमें एक रिलैक्स सीटिंग पोजिशन मिलती है।
  • एवेंजर स्ट्रीट 160 और क्रूज 220, कंपनी के उन मॉडल में से एक है, जिन्हें सबसे पहले कंपनी ने बीएस 6 नॉर्म्स में अपग्रेड किया। एवेंजर स्ट्रीट 160 की कीमत 1,01,094 रुपए जबकि क्रूज 220 की कीमत 1,22,630 रुपए है। (कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली)

7 लाख से भी कम है इन 7 किफायती क्रॉसओवर या एसयूवी की शुरुआती कीमत, देखें लिस्ट

2. सुजुकी इंट्रूडर
सीट हाइट: 740 एमएम
शुरुआती कीमत: 1,22,141 रुपए

  • सुजुकी इंट्रूडर में सीट की ऊंचाई 740 एमएम है, एवेंजर मॉडल से सिर्फ 3 मिमी अधिक है। बीएस 6 में अपग्रेड होने के बाद बाइक में नया इग्निशन सिस्टम, एग्जॉस्ट और ईसीयू आ गया है, जिससे पावर और टॉर्क के आंकड़ों में बदलाव देखने को मिलता है। एंट्री-लेवल क्रूजर का बीएस 6 मॉडल 13.6 हॉर्स पावर और 13.8 एनएम टॉर्म जनरेट करता है, जबकि बीएस 4 मॉडल में 14.6 हॉर्स पावर और 14 एनएम का टॉर्क मिलता था।
  • बीएस 6 में अपग्रेड होने के बाद बाइक का वजन भी 3 किलो बढ़ गया है, और इसका वजन 152 किलो हो गया है। इतना ही नहीं बाइक ओरिजनल कार्बोरेटेड बीएस 4 बाइक की तुलना में लगभग 20,000 रुपए, और फ्यूल-इंजेक्टेड बीएस 4 वर्जन की तुलना में लगभग 13,000 रुपए अधिक महंगी हो गई है। बाइक की कीमत 122,141 रुपए है। (कीमत एक्स-शोरूम, दिल्ली)

अब माइलेज से नो-समझौता! इन 10 सस्ती बाइक्स में मिलेगा 104 kmpl तक का माइलेज, देखें लिस्ट

3. जावा पेराक
सीट हाइट: 750 एमएम
शुरुआती कीमत: 1,94,500 रुपए

  • पेराक तीन जावा मॉडल्स में सबसे आखिरी में लॉन्च किया गया था, हालांकि, तीनों मॉडल्स को कंपनी ने एक साथ पेश किया था। यह कंपनी के बाकी दो मॉडलों से बिल्कुल अलग दिखता है और इसकी वजह है इसका लो एंड लॉन्ग डिजाइन है, जो इसे बॉबर स्टाइल देता है। और एक ट्रू बॉबर फैशन के तौर पर इसमें सिर्फ 750 एमएम की सीट हाइट मिलती है।
  • जावा पेराक बॉबर में बीएस 6 कंप्लेंट, 334 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड DOHC इंजन मिलता है, 30 हॉर्स पावर और 31 एनएम का टार्क जनरेट करता है। बाइक की कीमत 1,94,500 रुपए है। (कीमत एक्स-शोरूम, दिल्ली)

4. कावासाकी वल्कन एस
सीट हाइट: 705 एमएम
शुरुआती कीमत: 5,79,000 रुपए

  • इस साल अगस्त में, कावासाकी ने बीएस 6-कंप्लेंट वल्कन S क्रूजर के लॉन्च के साथ अपने 650 सीसी प्लेटफॉर्म को बीएस 6 एमिशन नॉर्म्स में अपग्रेड करने का काम पूरा किया। बीएस 6 फॉर्म में, 649 सीसी पैरेलल ट्विन यूनिट 7500 आरपीएम पर 61 हॉर्स पावर जनरेट करता है, जबकि टॉर्क में न के बराबर गिरावट देखी गई है, जो 63 एनएम से 62.4 एनएम तक पहुंच गई।
  • अपने 650 सीसी सिबलिंग निंजा 650 और Z650 के विपरीत, वल्कन के बीएस 6 मॉडल में कोई अन्य अपडेट नहीं मिला। ऑफिशियल साइट पर बाइक की कीमत 5,79,000 रुपए है। (कीमत एक्स-शोरूम)

सिर्फ लुक्स नहीं बल्कि परफॉर्मेंस और कंफर्ट के लिए भी पॉपुलर हैं ये 5 बजट फ्रेंडली स्कूटर, देखें लिस्ट

5. ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्विन
सीट हाइट: 760 एमएम
शुरुआती कीमत: 7,45,000 रुपए

  • बीएस 6 ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्विन को अगस्त में वापस बोनविले स्पीडमास्टर के साथ लॉन्च किया गया था। 7.45 लाख रुपए की शुरुआती कीमत के साथ स्ट्रीट ट्विन, कंपनी की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल है। स्ट्रीट ट्विन पर इंजन पिछली बाइक की तरह 900 सीसी पैरेलल-ट्विन यूनिट है। पीक टॉर्क पहले की तरह ही 80 एनएम का मिलता है, लेकिन यह अब 3800 आरपीएम के बजाए 3700 आरपीएम पर आता है।
  • इस बीच, आरपीएम जिस पर यह 65 हॉर्स पावर का मैक्सिमम पावर जनरेट करता है, वो 7400 आरपीएम से 7500 आरपीएम तक चला गया है। साइट के मुताबिक, बाइक की कीमत 7,45,000 रुपए है। (कीमत एक्स-शोरूम)


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
5 Lowest seat height motorcycles in India| Short Height Riders Can Easily Ride These 5 Bikes, See Which One is in Your Budget


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33FH94X

कार में स्मार्टफोन, टैबलेट, बोतल समेत कई चीजों को इस कवर से करें ऑर्गनाइज; कीमत 500 रुपए से शुरू

पर्सनल कार हमेशा एक रूम की तरह होती है। जहां अक्सर हम कोई भी चीज कहीं पर भी छोड़ देते हैं। कई बार ऐसा मौका भी आता है कि कार में हमारी चीजें गुम हो जाती है। ऐसे में कार के लिए बैक सीट ऑर्गनाइजर आता है। इसमें कई यूटिलिटी पॉकेट होती हैं। जिसमें स्मार्टफोन, टैबलेट के साथ पानी की बोतल और कई चीजें अरेंज कर सकते हैं।

ये ऑर्गनाइजर कार की सीट से पूरी तरह फिक्स हो जाता है। इसमें कई अलग तरह के डिजाइन आता है। वहीं, आपकी जररूत के हिसाब से इसमें कई पॉकेट और दूसरे एलिमेंट दिए होते हैं। आज हम आपको इन्हीं ऑर्गनाइजर के बारे में बता रहे हैं।

क्या है कार बैक सीट ऑर्गनाइजर?
इसके नाम से साफ है कि ये एक ऑर्गनाइजर है। इसे हम ओपन बैक भी कह सकते हैं। इसके फ्रंट सीट पर बैक सीट वाले पैसेंजर के लिए फिक्स किया जाता है। इनमें मल्टी पॉकेट के साथ ग्लास और फूट ट्रे भी होती है। पैसेंजर अपनी जरूरत को देखते हुए इस ऑर्गनाइजर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस ऑर्गनाइजर में मल्टी पॉकेट होती हैं जिसमें स्मार्टफोन, टैबलेट, पानी की बोतल फिक्स कर सकते हैं।
इसमें टिशू पेपर रखने के लिए भी पॉकेट होती है। यहां से जरूरत पर एक एककर टिशू बाहर निकाल सकते हैं।
यदि आप अपनी कार में छाता रखना पसंद करते हैं तब इसमें उसके लिए भी पॉकेट होती है।
ये ऑर्गनाइजर बैक सीट से इतना ऊपर होता है कि पैसेंजर को किसी तरह की समस्या नहीं आती।
ऑर्गनाइजर से बैक सीट का लेग स्पेस खत्म नहीं होता और ना ही पैसेंजर को किसी तरह का एडजेस्टमेंट करना होता है।

कार बैक सीट ऑर्गनाइजर की कीमत
इस ऑर्गनाइजर की ऑनलाइन कीमत करीब 500 रुपए से शुरू हो जाती है। वहीं क्वालिटी और डिजाइन के हिसाब से कीमत में अंतर आता जाता है। यदि ये ऑर्गनाइजर लेदर मटेरियल का है तब इसकी कीमत ज्यादा होगी। इन्हें ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन मार्केट से भी खरीद सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Car Backseat Organizer for Back Seat Storage Pockets with Tablet, Mobile, Bottle, Tissue Box and Umbrella Holder


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39B2JeB

Wednesday, 2 December 2020

अब एक साथ तीन अन्य यूजर्स को लाइव में शामिल कर सकेंगे क्रिएटर्स, जानिए फीचर यूज का तरीका

इंस्टाग्राम ने मंगलवार को घोषणा की कि उसके 'लाइव रूम' फीचर से अब भारत में तीन अतिरिक्त लोगों के साथ लाइव पर जाने की सुविधा मिलेगी, यानी क्रिएटर्स कई सारे गेस्ट के साथ लाइव कर अपनी ऑडियंस बढ़ा सकते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने कहा कि इस फीचर की शुरुआती टेस्टिंग भारत में की गई थी और अब भारत, इसे व्यापक रूप से लागू करने वाले पहले देशों में से एक है।

इंस्टाग्राम लाइव, लोगों को सुविधा देता है कि वे लाइव पर जा सके और अपनी ऑडियंस से वर्चुअली कनेक्ट हो सकें। शायद इसी लिए इस साल इस फीचर के इस्तेमाल में काफी इजाफा भी देखने को मिला है।

फेसबुक इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर अजीत मोहन ने एक बयान में कहा, "रील्स के लॉन्च से लेकर, लाइव रूम की टेस्टिंग और रोलआउट तक, भारत एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है, जिससे प्रोडक्ट्स को भविष्य के लिए डिजाइन किया जा सके।"

स्नैपचेट ने रोलआउट किया टिकटॉक जैसा फीचर स्पॉटलाइट, शॉर्ट वीडियो शेयर कर सकते हैं यूजर

तेजी से बढ़ रहे हैं इंस्टाग्राम लाइव के आंकड़े
मार्च में, भारत में इंस्टाग्राम लाइव व्यूज सप्ताह-दर-सप्ताह आधार पर 60 प्रतिशत बढ़े। अब तीन मेहमानों के साथ लाइव जाने की क्षमता के साथ, क्रिएटर्स के पास अपने कम्युनिटी के साथ बातचीत करने और लाइव के लिए अपनी पहुंच बढ़ाने और मामलों का विस्तार करने के लिए अधिक अवसर हैं, जैसे कि टॉक शो शुरू करना या पॉडकास्ट, या जाम सेशन होस्ट करना आदि।

सुरक्षा का भी रखा है खास ख्याल
कंपनी ने कहा कि- “जहां लाइव रूम अधिक से अधिक दर्शकों को जुड़ने की सुविधा प्रदान करेगा, वहीं सुरक्षा पर भी खास ध्यान दिया जाएगा और मौजूदा सुरक्षा उपाय लाइव रूम पर भी काम करेंगे। कम्युनिटी को सुरक्षित रखने के लिए इसमें इन-बिल्ट कंट्रोल्स दिए गए हैं।”

वॉट्सऐप: लाइट से डार्क मोड में आते ही खुद-ब-खुद बदल जाएगा चैट वॉलपेपर, भारतीयों को जल्द मिलेंगे ये इंटरेस्टिंग फीचर

कैसे काम करेगा यह फीचर?
लाइव रूम का उपयोग करने के लिए, यूजर्स को लाइव जाने की आवश्यकता है, अपनी स्टोरी ट्रे के टॉप लेफ्ट-हैंड कॉर्नर में स्थित प्लस साइन पर टैप करें या होम नेविगेशन बार के टॉप राइट पर दिए गए क्रिएट प्लस साइन पर क्लिक करें। गेस्ट को लाइव स्ट्रीम में जोड़ने के लिए, क्रिएटर्स को कैमरा/रूम आइकन पर टैप करना होगा।

भारत और इंडोनेशिया के यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा फीचर

  • फिर, वे ऐसे लोगों को देखेंगे, जिन्होंने उनसे लाइव जुड़ने का अनुरोध किया है। यूजर्स लाइव में शामिल होने के लिए अनुरोध भेजने के लिए गेस्ट का नाम भी सर्च कर सकते हैं।
  • यूजर्स एक समय में सभी तीन गेस्ट को जोड़ सकते हैं, और वे बाद के समय के लिए भी गेस्ट को जोड़ सकते हैं। कंपनी के अनुसार, 'लाइव रूम' के लिए रोलआउट शुरू हो गया है और जल्द ही भारत और इंडोनेशिया में सभी के लिए उपलब्ध होगा।

रात 12 बजे करना हो बर्थडे विश, तो वॉट्सऐप पर खुद-ब-खुद चला जाएगा मैसेज, बस करना होगा ये काम

हाल ही कंपनी ने बढ़ाई लाइव स्ट्रीमिंग की समय सीमा
अक्टूबर में, इंस्टाग्राम ने लाइव स्ट्रीम पर चार घंटे तक की समय सीमा बढ़ाई। हालांकि, इस तरह की सीमा का आनंद लेने के लिए, यूजर्स के पास एक अच्छी स्थिति में एक अकाउंट होना चाहिए। यानी उसने कंपनी की इंटरनल पॉलिसी या इंटलेक्चुअल प्रॉपर्टी का कोई उल्लंघन नहीं किया हो।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Instagram 'Live Rooms' now allows 3 more users in India


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Vr9sj8

Goodbye, Blazers; Hello, ‘Coatigans.’ Women Adjust Attire to Work at Home.


By Sapna Maheshwari from NYT Business https://ift.tt/3lk1C5q

सामने आई रेडमी 9 पावर और एमआई 10i के भारतीय वैरिएंट की डिटेल, जानिए कितने दमदार हैं ये फोन

रेडमी 9 पावर और एमआई 10i इंडिया वैरिएंट की डिटेल्स आधिकारिक घोषणा से पहले ही लीक हो गई हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों नए शाओमी फोन जल्द ही भारतीय बाजार में एंट्री करेंगे। रेडमी 9 पावर को रेडमी नोट 9 4G का रीब्रांडेड वैरिएंट माना जा रहा है, जिसे पिछले हफ्ते चीन में लॉन्च किया गया था, एमआई 10i को रेडमी नोट 9 5G का एक रीबैज्ड वर्जन माना जा रहा है।

रेडमी 9 पावर और एमआई 10i की डिटेल्स के अलावा शाओमी ने चीन में अपने नए लॉन्च किए गए रेडमी नोट 9 सीरीज के बिक्री रिकॉर्ड की घोषणा की है। सीरीज में रेडमी नोट 9 4G, रेडमी नोट 9 5G, और रेडमी नोट 9 प्रो 5G शामिल हैं।

शाओमी Mi 11 सीरीज में स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर मिलेगा, दूसरे फीचर्स भी लीक हुए; जनवरी में हो सकते हैं लॉन्च

रेडमी 9 पावर की डिटेल्स

  • रेडमी 9 पावर, 4GB+64GB और 4GB+128GB दो स्टोरेज मॉडल के साथ भारत में आएगा।
  • यह जानकारी 91मोबाइल्स ने टिप्स्टर ईशान अग्रवाल के सहयोग से अपनी रिपोर्ट में बताई।
  • फोन में ग्रीन, ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन में मिलने की उम्मीद है।
  • इसके अलावा, रेडमी 9 पावर कथित तौर पर एक ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर के साथ आएगा।
  • नोट 9 4G से मिलता जुलता है 9 पावर
  • रेडमी 9 पावर के डेवलपमेंट का सुझाव देने वाली एक लिस्ट को इस सप्ताह की शुरुआत में गूगल प्ले कंसोल पर देखा गया था।
  • फोन को मॉडल नंबर M2010J19SI के साथ लिस्टेड किया गया था, जो मूल रूप से रेडमी नोट 9 4G के साथ जुड़ा था, जिसने कुछ दिन पहले चीन में डेब्यू किया था।

स्टाइलिश लुक चाहिए हो या दमदार प्रोसेसर-कैमरा, ये पांच फोन हो सकते हैं बेस्ट ऑप्शन; कीमत 30 हजार से कम

एमआई 10i की डिटेल्स

  • रेडमी 9 पावर के अलावा, 91मोबाइल्स ने एमआई 10i इंडिया वैरिएंट के बारे में संभावित स्पेसिफिकेशन की जानकारी दी।
  • फोन में 6GB+128GB स्टोरेज मॉडल के साथ ही ब्लू, ब्लैक और ग्रैडिएंट ऑरेंज/ब्लू कलर्स के साथ 8GB+128GB स्टोरेज ऑप्शन होने की उम्मीद है।
  • रेडमी 9 पावर की तरह, एमआई 10i को भी गूगल प्ले कंसोल पर कथित तौर पर देखा गया था।
  • लिस्टिंग में फोन पर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर मिलने का सुझाव दिया गया है, साथ ही इसमें 6GB रैम दी गई है।
  • एमआई 10i को रेडमी नोट 9 प्रो 5G के रीब्रांडेड भी कहा जा रहा है।
  • शाओमी ने अभी तक रेडमी 9 पावर और एमआई 10i के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।

भारत में लॉन्च हुआ V20 प्रो 5G, इसमें 44MP का डुअल सेल्फी कैमरा और स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर मिलेगा

कुछ घंटे के भीतर बिके नोट 9 सीरीज के 3 लाख यूनिट

  • इसके अलावा शाओमी ने Weibo पर दावा किया है कि रेडमी नोट 9 सीरीज जो पिछले सप्ताह चीन में लॉन्च की गई थी, मंगलवार, 1 दिसंबर को बिक्री के कुछ घंटों में 300,000 बिक्री के निशान को पार कर गई।
  • रेडमी नोट 9 सीरीज में रेडमी नोट 9 4G, रेडमी नोट 9 5G और रेडमी नोट 9 प्रो 5G शामिल हैं, जो भारत में उपलब्ध रेडमी नोट 9 लाइनअप पर अलग-अलग स्पेसिफिकेशन्स के साथ आते हैं, जिनमें रेडमी नोट 9, रेडमी नोट 9 प्रो और रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स शामिल हैं।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Redmi 9 Power, Mi 10i India Variant Details Leaked; New Redmi Note 9 Series Crosses 300,000 Sales Record


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Vsfct2

भारत में लॉन्च हुआ V20 प्रो 5G, इसमें 44MP का डुअल सेल्फी कैमरा और स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर मिलेगा

वीवो ने अपनी V20 प्रो 5G स्मार्टफोन फाइनली भारत में लॉन्च कर दिया। ये स्मार्टफोन पहले से मिल रहे V20 सीरीज का हिस्सा है। इस सीरीज के दो स्मार्टफोन V20 और V20 SE मिल रहे हैं। V20 प्रो 5G को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर और 64 मेगापिक्सल के ट्रिपल रियर कैमरा के साथ लॉन्च किया है। फोन में 44 मेगापिक्सल का डुअल सेल्फी कैमरा भी मिलेगा।

वीवो V20 प्रो 5G की कीमत
इस फोन को अभी 8GB रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। जिसकी कीमत 29,990 रुपए तय की गई है। फोन को अमेजन, फ्लिपकार्ट, वीवो इंडिया ई-स्टोर, पेटीएम मॉल, टाटा क्लिक और बजाज फिनसर्व के EMI स्टोर से खरीद पाएंगे। ICICI बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड से फोन खरीदने पर 2000 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा। वहीं, फोन को 12 महीने की नो कोस्ट EMI पर भी खरीद पाएंगे। इसे मिडनाइट जैज और सनसेट मेलोडी कलर में लॉन्च किया गया है।

फोन को ऑफलाइन स्टोर जैसे क्रोमा, रिलायंस डिजिटल, जियो एक्सक्लूसिव स्टोर, संगीता, विजय सेल्स, पूर्विका, बिग सी और LOT से भी खरीद सकते हैं। इसे ICICI बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, जेस्ट कार्ड से खरीदने पर 10% का कैशबैक भी मिलेगा। रिलायंस जियो इसे 10,000 रुपए के बेनीफिट के साथ बेच रही है। फोन पर वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट का ऑफर भी मिल रहा है।

वीवो V20 प्रो 5G का स्पेसिफिकेशन

  • फोन में डुअल-नैनो सिम सपोर्ट दिया है। ये एंड्रॉयड 10 बेस्ट फनटच 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में 6.44-इंच की फुल HD+ एमोलेड नॉच डिस्प्ले स्क्रीन दी है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर के साथ 8GB रैम दी है। फोन का ऑनबोर्ड स्टोरेज 128GB है।
  • फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप किया गया है। इसमें 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सैमसंग ISOCELL GW1 सेंसर f/1.89 लेंस के साथ आता है। इसके साथ 8-मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर f/2.2 अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2-मेगापिक्सल मोनोक्रोम सेंसर f/2.4 लेंस दिया है। सेल्फी के लिए इसमें 44-मेगापिक्सल f/2.0 ऑटोफोकस प्राइमरी सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेकंडरी सेंसर दिया है। ये 105 डिग्री का एरिया कवर करता है।
  • फोन में 4,000mAh की बैटरी दी है, जो 33W की फ्लैशचार्ज फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें 5G कनेक्टिविटी के साथ 4G LTE, ब्लूटूथ v5.1, डुअल-बैंड Wi-Fi, GPS/ A-GPS/ NavIC और USB Type-C पोर्ट दिया है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है। इसका डायमेंशन 158.82x74.20x7.39mm और वजन 170 ग्राम है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Vivo V20 Pro 5G Launched in India With Snapdragon 765G SoC, Dual Selfie Camera: Price, Specifications


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37pQrTU