इस समय भारत के टू-व्हीलर सेगमेंट में ढेरों बाइक्स मौजूद हैं, लेकिन अगर खास तौर से क्रूजर मोटरसाइकिल की बात कि जाएं, तो फिर ऑप्शंस कम तो नहीं होते लेकिन सीमित जरूर हो जाते हैं।
ज्यादा हाइट वाले लोगों की पर्सनैलिटी पर क्रूजर बाइक सूट करती है लेकिन कम हाइट वाले राइडर्स इन्हें ज्यादा पसंद करते हैं, वजह है इसमें लो-सीट हाइट मिलती है। अगर आप लो-सीट हाइट वाली बाइक ढूंढ रहे हैं, तो हमने यहां एक लिस्ट तैयार की है, ताकि आपको बाइक ढूंढने में कुछ मदद मिल सके। नीचे देखें लिस्ट...
1. बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160, क्रूज 220
सीट हाइट- 737 एमएम
शुरुआती कीमत: 1,01,094 रुपए
- बजाज की एवेंजर स्ट्रीट 160 और क्रूज 220 दो ऐसी भारतीय मोटरसाइकिल हैं, जो सबसे कम सीट हाइट ऑफर करती हैं, ताकि कम कद के राइडर्स भी आसानी से राइड का मजा ले सकें। दूसरी खास बात यह है कि बाइक में फॉरवर्ड-सेट फूट रेस्ट मिलता है, जिससे लंबे राइडर्स को भी इसमें एक रिलैक्स सीटिंग पोजिशन मिलती है।
- एवेंजर स्ट्रीट 160 और क्रूज 220, कंपनी के उन मॉडल में से एक है, जिन्हें सबसे पहले कंपनी ने बीएस 6 नॉर्म्स में अपग्रेड किया। एवेंजर स्ट्रीट 160 की कीमत 1,01,094 रुपए जबकि क्रूज 220 की कीमत 1,22,630 रुपए है। (कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली)
7 लाख से भी कम है इन 7 किफायती क्रॉसओवर या एसयूवी की शुरुआती कीमत, देखें लिस्ट
2. सुजुकी इंट्रूडर
सीट हाइट: 740 एमएम
शुरुआती कीमत: 1,22,141 रुपए
- सुजुकी इंट्रूडर में सीट की ऊंचाई 740 एमएम है, एवेंजर मॉडल से सिर्फ 3 मिमी अधिक है। बीएस 6 में अपग्रेड होने के बाद बाइक में नया इग्निशन सिस्टम, एग्जॉस्ट और ईसीयू आ गया है, जिससे पावर और टॉर्क के आंकड़ों में बदलाव देखने को मिलता है। एंट्री-लेवल क्रूजर का बीएस 6 मॉडल 13.6 हॉर्स पावर और 13.8 एनएम टॉर्म जनरेट करता है, जबकि बीएस 4 मॉडल में 14.6 हॉर्स पावर और 14 एनएम का टॉर्क मिलता था।
- बीएस 6 में अपग्रेड होने के बाद बाइक का वजन भी 3 किलो बढ़ गया है, और इसका वजन 152 किलो हो गया है। इतना ही नहीं बाइक ओरिजनल कार्बोरेटेड बीएस 4 बाइक की तुलना में लगभग 20,000 रुपए, और फ्यूल-इंजेक्टेड बीएस 4 वर्जन की तुलना में लगभग 13,000 रुपए अधिक महंगी हो गई है। बाइक की कीमत 122,141 रुपए है। (कीमत एक्स-शोरूम, दिल्ली)
अब माइलेज से नो-समझौता! इन 10 सस्ती बाइक्स में मिलेगा 104 kmpl तक का माइलेज, देखें लिस्ट
3. जावा पेराक
सीट हाइट: 750 एमएम
शुरुआती कीमत: 1,94,500 रुपए
- पेराक तीन जावा मॉडल्स में सबसे आखिरी में लॉन्च किया गया था, हालांकि, तीनों मॉडल्स को कंपनी ने एक साथ पेश किया था। यह कंपनी के बाकी दो मॉडलों से बिल्कुल अलग दिखता है और इसकी वजह है इसका लो एंड लॉन्ग डिजाइन है, जो इसे बॉबर स्टाइल देता है। और एक ट्रू बॉबर फैशन के तौर पर इसमें सिर्फ 750 एमएम की सीट हाइट मिलती है।
- जावा पेराक बॉबर में बीएस 6 कंप्लेंट, 334 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड DOHC इंजन मिलता है, 30 हॉर्स पावर और 31 एनएम का टार्क जनरेट करता है। बाइक की कीमत 1,94,500 रुपए है। (कीमत एक्स-शोरूम, दिल्ली)
4. कावासाकी वल्कन एस
सीट हाइट: 705 एमएम
शुरुआती कीमत: 5,79,000 रुपए
- इस साल अगस्त में, कावासाकी ने बीएस 6-कंप्लेंट वल्कन S क्रूजर के लॉन्च के साथ अपने 650 सीसी प्लेटफॉर्म को बीएस 6 एमिशन नॉर्म्स में अपग्रेड करने का काम पूरा किया। बीएस 6 फॉर्म में, 649 सीसी पैरेलल ट्विन यूनिट 7500 आरपीएम पर 61 हॉर्स पावर जनरेट करता है, जबकि टॉर्क में न के बराबर गिरावट देखी गई है, जो 63 एनएम से 62.4 एनएम तक पहुंच गई।
- अपने 650 सीसी सिबलिंग निंजा 650 और Z650 के विपरीत, वल्कन के बीएस 6 मॉडल में कोई अन्य अपडेट नहीं मिला। ऑफिशियल साइट पर बाइक की कीमत 5,79,000 रुपए है। (कीमत एक्स-शोरूम)
5. ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्विन
सीट हाइट: 760 एमएम
शुरुआती कीमत: 7,45,000 रुपए
- बीएस 6 ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्विन को अगस्त में वापस बोनविले स्पीडमास्टर के साथ लॉन्च किया गया था। 7.45 लाख रुपए की शुरुआती कीमत के साथ स्ट्रीट ट्विन, कंपनी की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल है। स्ट्रीट ट्विन पर इंजन पिछली बाइक की तरह 900 सीसी पैरेलल-ट्विन यूनिट है। पीक टॉर्क पहले की तरह ही 80 एनएम का मिलता है, लेकिन यह अब 3800 आरपीएम के बजाए 3700 आरपीएम पर आता है।
- इस बीच, आरपीएम जिस पर यह 65 हॉर्स पावर का मैक्सिमम पावर जनरेट करता है, वो 7400 आरपीएम से 7500 आरपीएम तक चला गया है। साइट के मुताबिक, बाइक की कीमत 7,45,000 रुपए है। (कीमत एक्स-शोरूम)
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33FH94X
No comments:
Post a Comment