रेडमी 9 पावर और एमआई 10i इंडिया वैरिएंट की डिटेल्स आधिकारिक घोषणा से पहले ही लीक हो गई हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों नए शाओमी फोन जल्द ही भारतीय बाजार में एंट्री करेंगे। रेडमी 9 पावर को रेडमी नोट 9 4G का रीब्रांडेड वैरिएंट माना जा रहा है, जिसे पिछले हफ्ते चीन में लॉन्च किया गया था, एमआई 10i को रेडमी नोट 9 5G का एक रीबैज्ड वर्जन माना जा रहा है।
रेडमी 9 पावर और एमआई 10i की डिटेल्स के अलावा शाओमी ने चीन में अपने नए लॉन्च किए गए रेडमी नोट 9 सीरीज के बिक्री रिकॉर्ड की घोषणा की है। सीरीज में रेडमी नोट 9 4G, रेडमी नोट 9 5G, और रेडमी नोट 9 प्रो 5G शामिल हैं।
रेडमी 9 पावर की डिटेल्स
- रेडमी 9 पावर, 4GB+64GB और 4GB+128GB दो स्टोरेज मॉडल के साथ भारत में आएगा।
- यह जानकारी 91मोबाइल्स ने टिप्स्टर ईशान अग्रवाल के सहयोग से अपनी रिपोर्ट में बताई।
- फोन में ग्रीन, ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन में मिलने की उम्मीद है।
- इसके अलावा, रेडमी 9 पावर कथित तौर पर एक ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर के साथ आएगा।
- नोट 9 4G से मिलता जुलता है 9 पावर
- रेडमी 9 पावर के डेवलपमेंट का सुझाव देने वाली एक लिस्ट को इस सप्ताह की शुरुआत में गूगल प्ले कंसोल पर देखा गया था।
- फोन को मॉडल नंबर M2010J19SI के साथ लिस्टेड किया गया था, जो मूल रूप से रेडमी नोट 9 4G के साथ जुड़ा था, जिसने कुछ दिन पहले चीन में डेब्यू किया था।
एमआई 10i की डिटेल्स
- रेडमी 9 पावर के अलावा, 91मोबाइल्स ने एमआई 10i इंडिया वैरिएंट के बारे में संभावित स्पेसिफिकेशन की जानकारी दी।
- फोन में 6GB+128GB स्टोरेज मॉडल के साथ ही ब्लू, ब्लैक और ग्रैडिएंट ऑरेंज/ब्लू कलर्स के साथ 8GB+128GB स्टोरेज ऑप्शन होने की उम्मीद है।
- रेडमी 9 पावर की तरह, एमआई 10i को भी गूगल प्ले कंसोल पर कथित तौर पर देखा गया था।
- लिस्टिंग में फोन पर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर मिलने का सुझाव दिया गया है, साथ ही इसमें 6GB रैम दी गई है।
- एमआई 10i को रेडमी नोट 9 प्रो 5G के रीब्रांडेड भी कहा जा रहा है।
- शाओमी ने अभी तक रेडमी 9 पावर और एमआई 10i के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।
भारत में लॉन्च हुआ V20 प्रो 5G, इसमें 44MP का डुअल सेल्फी कैमरा और स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर मिलेगा
कुछ घंटे के भीतर बिके नोट 9 सीरीज के 3 लाख यूनिट
- इसके अलावा शाओमी ने Weibo पर दावा किया है कि रेडमी नोट 9 सीरीज जो पिछले सप्ताह चीन में लॉन्च की गई थी, मंगलवार, 1 दिसंबर को बिक्री के कुछ घंटों में 300,000 बिक्री के निशान को पार कर गई।
- रेडमी नोट 9 सीरीज में रेडमी नोट 9 4G, रेडमी नोट 9 5G और रेडमी नोट 9 प्रो 5G शामिल हैं, जो भारत में उपलब्ध रेडमी नोट 9 लाइनअप पर अलग-अलग स्पेसिफिकेशन्स के साथ आते हैं, जिनमें रेडमी नोट 9, रेडमी नोट 9 प्रो और रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स शामिल हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Vsfct2
No comments:
Post a Comment