Thursday 31 December 2020

160 किमी. चलने वाली हीरो AE 47 से लेकर एनफील्ड की 650cc क्रूजर तक, इन 5 बाइक्स पर टिकी हैं सबकी निगाहें

यह साल ऑटो निर्माताओं के लिए काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा है लेकिन नया साल बाइक प्रेमियों के लिए खास होने वाला है। कोरोना के कारण लोगों का रुझान खुद के वाहन के प्रति बढ़ा है और ऐसे में बाइक्स की बढ़ी मांग से कंपनियां भी उत्साहित हैं। ऑटो कंपनियां 2021 की शुरुआत से ही इलेक्ट्रिक, क्रूजर समेत कई नई बाइक लॉन्च करने जा रही हैं।

इन अपकमिंग बाइक्स में से कुछ को कई बार रोड टेस्ट के दौरान भारतीयों सड़कों पर फर्राटे भरते देखा जा चुका है। अगर आप नए साल में बाइक का प्लान कर रहे हैं तो यहां हमने पांच अपकमिंग बाइक्स की लिस्ट तैयार की है, जिनका लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। नीचे देखें लिस्ट...

हीरो AE 47 (Hero AE 47)
संभावित कीमत: 1.25 लाख रुपए

फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
  • नए साल में हीरो अपनी इलेक्ट्रिक बाइक एई-47 को भारतीय बाजार में उतार सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस बाइक को जनवरी या फरवरी महीने में लॉन्च किया जा सकता है। भारत में वर्तमान में इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के कुछ ही ऑप्शंस मौजूद हैं।
  • बताया जा रहा है कि हीरो की इलेक्ट्रिक बाइक में 3.5 किलोवाट की लिथियम बैटरी लगी होगी, जो सिंगल चार्ज पर 160 किमी की दूरी तय करेगी। इस बाइक की अधिकतम स्पीड 85 किमी प्रति घंटा होगी।

भारत की सबसे तेज इलेक्ट्रिक बाइक क्रिडन की डिलीवरी शुरू, जानें कीमत से लेकर टॉप स्पीड तक सारी डिटेल्स

टीवीएस जेपेलिन-आर (TVS Zeppelin R)
संभावित कीमत: 1.15 लाख रुपए

फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
  • अगले साल बाइक प्रेमियों को जिन बाइक का इंतजार रहेगा उसमें टीवीएस जेपेलिन भी एक है। कंपनी ने 2018 के ऑटो एक्सपो में इस बाइक को कॉन्सेप्ट के रूप में पेश किया था। लॉन्च होने पर यह टीवीएस की पहली क्रूजर मोटरसाइकिल होगी।
  • रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें 200 सीसी लिक्विड क्लूड इंजन या उससे ज्यादा पावरफुल इंजन हो सकता है। यह एक हाइटेक बाइक होगी जिसमें एलईडी लाइटिंग, बायो की स्पीडोमीटर और इंटरनेट कनेक्टिविटी होगी। कंपनी मार्च 2021 में इस बाइक को लॉन्च कर सकती है।

अप्रिलिया SXR 160 और सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट 125 के बीच हैं कंफ्यूज, तो स्पेसिफिकेशन कम्पेरिजन से समझिए कौन है बेहतर

टीवीएस फिएरो 125 (TVS Fiero 125)
संभावित कीमत: 70 हजार रुपए

  • टीवीएस ने अपकमिंग मोटरसाइकिल के लिए एक और नाम फिएरो 125 भी ट्रेडमार्क किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीवीएस की अपकमिंग फिएरो 125 के फीचर्स की बात करें तो इसमें एयर कूल्ड इंजन लगा होगा, जो कि 125 सीसी का होगा।
  • इसका इंजन 9.38 पीएस की पावर और 10.5 एनएम टॉर्क जेनरेट कर सकता है। बीएस6 कंप्लेंट टीवीएस फिएरो 125 पांच गियरबॉक्स के साथ आएगी और इसके रियर में ड्रम ब्रेक और फ्रंट में डिस्क ब्रेक हो सकता है।

फिंगरप्रिंट स्टार्टर में उंगली टच करते ही स्टार्ट होगी बाइक, चाबी की भी जरूरत नहीं पड़ेगी

बजाज पल्सर आरएस 250 (Bajaj Pulsar RS 250)
संभावित कीमत: 1.2 लाख रुपए

डेमो इमेज

बजाज अपनी लोकप्रिय बाइक पल्सर 250 को नए फीचर्स के साथ उतार सकती है। माना जा रह है कि यह पल्सर आरएस 250 होगी जिसके डिजाइन एलिमेंट्स आरएस 200 की तरह ही होंगे, लेकिन इसमें डोमिनार 250 का इंजन होगा। इस बाइक में एबीएस, एलईडी हेडलाइट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और टीएफटी डिस्प्ले मिलेगा।

नए साल में डेब्यू कर सकती हैं ये 10 मोटरसाइकिल; टीवीएस उतार सकती है अपनी पहली क्रूजर बाइक, देखें लिस्ट

रॉयल एनफील्ड 650 क्रूजर (Royal Enfield 650 Cruiser)
संभावित शुरुआती कीमत: 3.5 लाख रुपए

कॉन्सेप्ट मॉडल। फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

रॉयल इनफिल्ड की बुलेट (क्लासिक 350) देश में में काफी लोकप्रिय है। अब कंपनी अपनी पकड़ और मजबूत बनाने के लिए ट्रू क्रूजर सेगमेंट में उतरने जा रही है। कंपनी रॉयल एनफील्ड 650 क्रूजर के नाम से नए साल में भारतीय बाजार में बाइक लॉन्च करने जा रही है। इस बाइक को कंपनी ने आरई 650 टि्वन प्लेटफॉर्म पर डिजाइन किया है। अगले साल पहली छमाही में कंपनी इस बाइक को लॉन्च कर सकती है।

फैमिली कार मारुति 800 से लेकर प्रीमियम होंडा सिविक तक, पिछले 10 सालों में बाजार से बाहर हुईं ये 20 कारें; देखें लिस्ट



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
From Hero AE 47 To Royal Enfield 650cc Cruiser, These Are Five Upcoming Best Motorcycles, Check List


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2MlpfyK

U.K. Authorizes Covid-19 Vaccine From Oxford and AstraZeneca


By Benjamin Mueller and Rebecca Robbins from NYT World https://ift.tt/34VUEy7

Wednesday 30 December 2020

वीवो ने मिड-बजट Y20A लॉन्च किया, इसमें दमदार बैटरी दी; कंपनी का दावा 17 घंटे तक ऑनलाइन HD मूवीज देख पाएंगे

चीनी कंपनी वीवो ने भारतीय बाजार में अपना नया मिड बजट स्मार्टफोन Y20A लॉन्च कर दिया है। फोन में 6.51-इंच का वाटरड्रॉप-नॉच डिस्प्ले के साथ 5000mAh की बैटरी मिलेगी। कंपनी ने इसे दो कलर वैरिएंट में लॉन्च किया है। वहीं, इसकी सेलिंग 2 जनवरी से शुरू होगी। कंपनी का कहना है कि फोन पर ऑनलाइन HD मूवी को 17 घंटे तक स्ट्रीम किया जा सकता है। वहीं, 10 घंटे तक गेम खेल सकते हैं।

वीवो Y20A की कीमत और उपलब्धतावीवो ने इस स्मार्टफोन को 3GB रैम और 64GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया है। इसे नेबुला ब्लू और डॉन व्हाइट कलर वैरिएंट में खरीद पाएंगे। फोन को देशभर में कंपनी के सभी रिटेलर्स के साथ वीवो के ई-स्टोर और सभी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से खरीद पाएंगे।

वीवो Y20A का स्पेसिफिकेशन

  • फोन डुअल-नैनो सिम को सपोर्ट करता है। इसमें एंड्रॉयड 11 बेस्ड फनटच ओएस 11 मिलेगा। फोन में 6.51-इंच HD+ (720x1,600 पिक्सल) IPS डिस्प्ले दिया है। इसमें स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर के साथ 3GB रैम मिलेगी। फोन का ऑनबोर्ड स्टोरेज 64GB है, जिसे माइक्रो SD कार्ड की मदद से बढ़ा पाएंगे।
  • फोन में ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप किया गया है। इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर (f/2.2 आपर्चर), 2 मेगापिक्सल का बोकेह लेंस (f/2.4 अपर्चर) और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस (f/2.4 आपर्चर) के साथ दिया है। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। इसका अपर्चर f/1.8 है।
  • इसमें 5000mAh की बैटरी दी है, जो 10 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि इससे ऑनलाइन HD मूवी को 17 घंटे तक स्ट्रीम किया जा सकता है। वहीं, 10 घंटे तक गेम खेल सकते हैं। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 4.2, माइक्रो-USB पोर्ट, GPS, FM रेडियो जैसे फीचर्स दिए हैं।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Vivo Y20A With Triple Rear Camera Setup, 5,000mAh Battery Launched in India: Price, Specifications


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38QO5OF

इस साल फ्लिपकार्ट से सस्ते स्मार्टफोन खरीदने का आखिरी मौका, बैंक की तरफ से 10% का एडिशनल डिस्काउंट

पुराने साल में आप प्रीमियम स्मार्टफोन कम कीमत पर खरीदना चाहते हैं, तब आपके पास चंद घंटे ही बाकी है। दरअसल, फ्लिपकार्ट पर मोबाइल ईयरएंड सेल चल रही है, जो 31 दिसंबर को रात 11:59PM पर खत्म हो जाएगी। ये सेल 29 दिसंबर को शुरू हुई थी। यहां पर स्मार्टफोन पर डिस्काउंट के साथ बैंक ऑफर्स भी मिल रहा है। ICICI बैंक ग्राहकों को 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। फोन को नो कोस्ट EMI, एक्सचेंज ऑफर और मोबाइल प्रोटेक्शन के साथ भी खरीद सकते हैं।

इन स्मार्टफोन पर मिल रहा ईयरएंड डिस्काउंट

रियलमी 15 : इस स्मार्टफोन को सेल से 8999 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत 11999 रुपए है। फोन में 4GB रैम के साथ क्वाड-रियर कैमरा सेटअप किया गया है। वहीं, 6000mAh की बैटरी दी है।

रियलमी नारजो 20 : इस स्मार्टफोन को सेल से 10499 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत 12999 रुपए है। फोन में 48 मेगापिक्सल का ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप किया गया है। वहीं, 6000mAh की बैटरी दी है।

पोको C3 : इस स्मार्टफोन को सेल से 6999 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत 9999 रुपए है। फोन में 13 मेगापिक्सल का ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप किया गया है। वहीं, 5000mAh की बैटरी दी है।

Mi T10 सीरीज : इस स्मार्टफोन को सेल से 30999 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत 39999 रुपए है। फोन में 6GB रैम के साथ 64 मेगापिक्सल का ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप किया गया है। वहीं, 5000mAh की बैटरी दी है।

वीवो V20 प्रो : इस स्मार्टफोन को सेल से 24990 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत 34990 रुपए है। फोन में 64 मेगापिक्सल का ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप किया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए 44 मेगापिक्सल कैमरा दिया है।

रियलमी 6 : इस स्मार्टफोन को सेल से 11,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत 17,999 रुपए है। फोन में 6GB रैम के साथ 64 मेगापिक्सल का क्वाड-रियर कैमरा सेटअप किया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल कैमरा दिया है।

सैमसंग गैलेक्सी F41 : इस स्मार्टफोन को सेल से 15499 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत 19,999 रुपए है। फोन में सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ 64 मेगापिक्सल का ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप किया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल कैमरा है।

ओप्पो रेनो 2 F : इस स्मार्टफोन को सेल से 15990 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत 19,990 रुपए है। फोन में 6GB रैम और 256GB तक स्टोरेज दिया है। इसमें 48 मेगापिक्सल का क्वाट-रियर कैमरा सेटअप किया गया है।

मोटो G9 : इस स्मार्टफोन को सेल से 9999 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत 14999 रुपए है। फोन में 48 मेगापिक्सल का ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप किया गया है। वहीं, 5000mAh की बैटरी दी है।

रेडमी 8A डुअल : इस स्मार्टफोन को सेल से 6999 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत 8499 रुपए है। फोन में 13 मेगापिक्सल का डुअल-रियर कैमरा सेटअप किया गया है। वहीं, 5000mAh की बैटरी दी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Flipkart Mobile Year-end sale Discounts on Smartphones Like Realme, Motorola, Poco, Mi, Vivo, Samsung and more


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3o0p3md

Treasury will begin sending the $600 stimulus checks.


By Deborah B. Solomon from NYT U.S. https://ift.tt/2JsYNC6

जल्द ही भारत में लॉन्च होगा सैमसंम गैलेक्सी M12, पहली बार कंपनी के बजट फोन में मिल सकती है 7000mAh बैटरी

सैमसंग से उम्मीद की जा रही है कि वह अपनी गैलेक्सी M और गैलेक्सी F सीरीज में नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। गैलेक्सी M12 उन फोनों में से एक है जो पाइपलाइन में हैं और जल्द ही भारतीय बाजार में आ सकते हैं क्योंकि देश में अब इसका सपोर्ट पेज लाइव हो गया है।

सैमसंग स्मार्टफोन के मॉडल नंबर 'SM-F12G/DS'को सैमसंग इंडिया के सपोर्ट पेज पर देखा गया है, जिसमें यह हिंट मिलता है कि गैलेक्सी F12 (जो वास्तव में गैलेक्सी M12 ही है) जल्द ही देश में आएगा। बता दें कि इसी मॉडल नंबर के साथ डिवाइस, पहले ब्लूटूथ SIG और वाई-फाई एलायंस सर्टिफिकेशन प्राप्त कर चुका है।

नोएडा में शुरू हो चुका है फोन का प्रोडक्शन- रिपोर्ट
इसके अलावा, 91Mobiles की एक रिपोर्ट बताती है कि स्मार्टफोन सैमसंग के नोएडा प्लांट में बड़े पैमाने पर उत्पादन में चला गया है, जिससे हमें और अधिक सबूत मिलते हैं कि यह जल्द ही लॉन्च होगा।
हालांकि गैलेक्सी M12/F12 के बारे में ठोस डिटेल नहीं हैं, लेकिन पिछले लीक से पता चलता है कि यह 6.7 इंच के इन्फिनिटी-वी डिस्प्ले विद एचडी प्लस स्क्रीन रेजोल्यूशन और एक स्क्वायर शेप रियर कैमरा मॉड्यूल के साथ आएगा, जिसमें संभावित रूप से चार कैमरे लगे होंगे।
स्पेसिफिकेशन के अनुसार, स्मार्टफोन की एक्सीनोस 850 प्रोसेसर के साथ आने की अफवाह है, जिसे 3 जीबी रैम के साथ जोड़ा जा सकता है। इसमें 32 जीबी स्टोरेज का ऑप्शन हो सकता है। डिवाइस का हाइलाइटिंग पॉइंट गैलेक्सी M51 की तरह ही एक बड़ी 7000mAh की बैटरी होने की उम्मीद है। यह सैमसंग के बजट स्मार्टफोन के लिए पहली बार होगा।
गैलेक्सी M12 के क्वाड रियर कैमरे (13-मेगापिक्सल, 5-मेगापिक्सल, 2-मेगापिक्सल, 2-मेगापिक्सल) और 8-मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ आने की संभावना है। इसके एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड सैमसंग वन यूआई को चलाने की सबसे अधिक संभावना है।
जैसे की इसे बजट फोन के तौर पर उतारा जाएगा, तो गैलेक्सी M12 की कीमत 20 हजार रुपए से कम होगी। हालांकि कंपनी ने इस बारे में कोई सफाई नहीं दी है। ऑफिशियल जानकारी मिलते ही हम आपको इसके बारे में अधिक जानकारी देंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Samsung Galaxy M12 launching in India soon, hints Samsung India's support page


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/391vaRl

महिंद्रा कार 3 लाख, होंडा 2.5 लाख तो मारुति 57 हजार तक सस्ती मिल रही; देखें किस मॉडल पर कितना फायदा मिलेगा

नए साल में लगभग सभी कंपनियों की कार मंहगी होने वाली हैं। कीमतें बढ़ने का मुख्य कारण पिछले एक साल से रॉ मटेरियल का लगातार महंगा होना है। इसी के चलते कार में आने वाली लागत बढ़ गई है। हालांकि, कंपनियां अपने स्टॉक को खाली करने के लिए शानदार ईयरएंड ऑफर्स लेकर आई हैं। इस ऑफर के चलते हैचबैक, सेडान, एसयूवी को सस्ते में खरीदे का मौका मिल रहा है।

कंपनियां कस्टमर ऑफर, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट ऑफर, कैश डिस्काउंट, एक्सेसरीज ऑफर, लॉयल्टी बेनीफिट जैसे कई ऑफर्स दे रही हैं। इस ऑफर का फायदा लेने के लिए आप सिर्फ 2 दिन ही बाकी हैं। यदि ग्राहक कार को इन दो दिन में बुक करते हैं तब उसे पुरानी कीमत पर ही डिलिवरी मिलेगी।

ईयरएंड ऑफर में इसलिए होता है फायदा
हर साल दिसंबर में कंपनियां ईयरएंड ऑफर लेकर आती हैं। इस ऑफर में ग्राहकों को कई फायदे मिल जाते हैं। दरअसल, कार कंपनियां दिसंबर में कार का प्रोडक्शन बंद कर देती हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि नए साल में कार का मॉडल बदल जाता है। यानी 2021 में कोई ग्राहक 2020 का मॉडल नहीं खरीदेगा। ऐसे में वो अपना स्टॉक खाली करने के लिए कई बड़े ऑफर्स लेकर आती हैं। कई डीलर्स अपनी तरफ से ग्राहकों को एक्स्ट्रा बेनीफिट देते हैं। हालांकि, ऑफर मिलने की कंडीशन यही होती है कि आप जिस मॉडल को खरीदना चाहते हैं वो स्टॉक में होना चाहिए।

आइए जानते हैं कौन सी कंपनी दिसंबर ईयरएंड ऑफर में क्या बेनीफिट दे रही है?

1. टोयोटा कार पर ईयरएंड ऑफर
टोयोटा अपने 4 मॉडल पर ईयरएंड डिस्काउंट दे रही है। कंपनी यारिस पर सबसे ज्यादा 60000 रुपए का डिस्काउंट दे रही है। वहीं, सबसे कम 20000 रुपए का डिस्काउंट इनोवा क्रिस्टा पर मिल रहा है।

2. रेनो कार पर ईयरएंड ऑफर
रेनो अपने 3 मॉडल पर ईयरएंड डिस्काउंट दे रही है। कंपनी डस्टर के कुछ मॉडल पर सबसे ज्यादा 80000 रुपए का डिस्काउंट दे रही है। वहीं, सबसे कम 39000 रुपए का डिस्काउंट क्विड पर मिल रहा है।

3. महिंद्रा कार पर ईयरएंड ऑफर
महिंद्रा अपने 6 मॉडल पर ईयरएंड डिस्काउंट दे रही है। कंपनी अल्टुरस पर सबसे ज्यादा 306000 रुपए का डिस्काउंट दे रही है। वहीं, सबसे कम 20500 रुपए का डिस्काउंट बोलेरो पर मिल रहा है।

4. टाटा कार पर ईयरएंड ऑफर
टाटा अपने 5 मॉडल पर ईयरएंड डिस्काउंट दे रही है। कंपनी हैरियर पर सबसे ज्यादा 70000 रुपए का डिस्काउंट दे रही है। वहीं, सबसे कम 3000 रुपए का डिस्काउंट नेक्सन के पेट्रोल वैरिएंट पर पर मिल रहा है। कंपनी नेक्सन EV पर भी 23000 का ऑफर दे रही है।

5. मारुति नेक्सा कार पर ईयरएंड ऑफर
मारुति नेक्सा अपने 5 मॉडल पर ईयरएंड डिस्काउंट दे रही है। कंपनी एस-क्रॉस सिग्मा पर सबसे ज्यादा 57000 रुपए का डिस्काउंट दे रही है। वहीं, सबसे कम 15000 रुपए का डिस्काउंट XL6 BS6 पर मिल रहा है।

6. मारुति एरेना कार पर ईयरएंड ऑफर
मारुति एरेना अपने 9 मॉडल पर ईयरएंड डिस्काउंट दे रही है। कंपनी सेलेरियो और एस-प्रेसो पर सबसे ज्यादा 45000 रुपए का डिस्काउंट दे रही है। वहीं, सबसे कम 23000 रुपए का डिस्काउंट वैगनआर पेट्रोल पर मिल रहा है।

7. हुंडई कार पर ईयरएंड ऑफर
हुंडई अपने 5 मॉडल पर ईयरएंड डिस्काउंट दे रही है। कंपनी हुंडई एलेंट्रा पेट्रोल पर सबसे ज्यादा 1 लाख रुपए का डिस्काउंट दे रही है। वहीं, सबसे कम 25000 रुपए का डिस्काउंट ग्रैंड i10 निओस पेट्रोल पर मिल रहा है।

8. होंडा कार पर ईयरएंड ऑफर
हुंडई अपने 5 मॉडल पर ईयरएंड डिस्काउंट दे रही है। कंपनी हुंडई सिविक पर सबसे ज्यादा 2.5 लाख रुपए का डिस्काउंट दे रही है। वहीं, सबसे कम 25000 रुपए का डिस्काउंट अमेज रेगुलर मॉडल पर मिल रहा है।

नोट: ये डिस्काउंट अलग-अलग शहरों और डीलर्स के हिसाब से बदल सकता है। साथ ही, डिस्काउंट तभी मिलेगा जब डीलर के पास उस मॉडल का स्टॉक उपलब्ध है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Maruti Hyundai Mahindra Toyota Car Discount Offers for December 2020 | Check Year End Offers Deals Update


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/380xlVC