Thursday, 30 April 2020

5020 एमएएच बैटरी और चार रियर कैमरे के साथ लॉन्च हुआ रेडमी नोट 9 फोन, मई में शुरू होगी बिक्री

टेक कंपनी शाओमी ने गुरुवार को हुए ऑनलाइन इवेंट में नया रेडमी नोट 9 स्मार्टफोन को ग्लोबली लॉन्च किया। इसे बाजार में पहले से अवेलेबल रेडमी नोट 9 सीरीज के नए मॉडल के तौर पर उतारा गया है। सीरी में रेडमी नोट 9 प्रो, रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स और रेडमी नोट 9s शामिल हैं। सीरीज के बाकी फोन की रेडमी नोट 9 में भी पंच डोल डिस्प्ले मिलेगा। फोन में रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर जबकि रेडमी नोट 9 प्रो और 9 प्रो मैक्स में साइड माउंटेड सेंसर मिलते हैं। फोटोग्राफी के लिए फोन में चार रियर कैमरे मिलेंगे जबकि फोन को पावर देन के लिए इसमें 5020 एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है।

रेडमी नोट 9 स्मार्टफोन: कीमत, वैरिएंट और उपलब्धता

  • फोन दो वैरिएंट में अवेलेबल है। इसके 3 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 15100 रुपए और 4 जीबी/ 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 18900 रुपए है।
  • यह फॉरेस्ट ग्रीन, पोलर व्हाइट, मिडनाइट ग्रे कलर में उपलब्ध है। दुनियाभर में मई के मध्य में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

रेडमी नोट 9 स्मार्टफोन: स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले साइज 6.53 इंच
डिस्प्ले टाइप फुल एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले, गोरिल्ला ग्लास 5
सिम टाइप डुअल नैनो सिम
ओएस MIUI 11 बेस्ड एंड्रॉयड 10
प्रोसेसर मीडियाटेक हीलियो G85 ऑक्टा-कोर
रैम/स्टोरेज 3GB+64GB/4GB+128GB
एक्सपेंडेबल 128GB
रियर कैमरा 48MP(सैमसंग GM1 सेंसर)+8MP(अल्ट्रा-वाइड सेंसर)+2MP(डेप्थ लेंस)+2MP(मैक्रो लेंस)
फ्रंट कैमरा 13MP
बैटरी 5020 एमएएच विद 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इसमें माइक्रो एसडी कार्ड से स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3c3l8iw

ट्विटर पर लोकप्रियता के मामले में आरबीआई बैंक सबसे आगे, 7.47 लाख से ज्यादा हुए फॉलोअर्स, अमेरिका-यूरोप के केन्द्रीय बैंक भी पीछे

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) अमेरिका और यूरोप से भले ही मौद्रिक क्षमता के मामले में ज्यादा शक्तिशाली नहीं है लेकिन लोकप्रियता के मामले में आरबीआई इनसे आगे निकल गई है। गुरुवार शाम तक माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर आरबीआई के लगभग 7.47 लाख फॉलोअर्स हो गए हैं। केंद्रीय बैंक के एक अधिकारी के अनुसार, सिर्फ 20 अप्रैल को ही आरबीआई के ट्विटर हैंडल पर 1.31 लाख नए फॉलोअर्स जुड़े हैं। बता दें कि आरबीआई और उसके गवर्नर शक्तिकांत दास के ट्विटर अकाउंट अलग-अलग हैं।

फॉलोअर्स की संख्या में दोगुना बढ़ोतरी
अधिकारी के मुताबिक, मार्च 2019 के मुकाबले ट्विटर पर फॉलोअर्स की संख्या में दोगुना बढ़ोतरी हुई है। पिछले साल मार्च में सेंट्रल बैंक के ट्विटर हैंडल पर करीब 3,42,000 फॉलोअर्स थे जो कि अब बढ़कर 7,50,000 हो गए हैं। बता दें कि आरबीआई ने जनवरी 2012 में अपना ट्विटर अकाउंट बनाया था। इस लिस्ट में आरबीआई के बाद दूसरे नंबर पर इंडोनेशिया का केंद्रीय बैंक है और तीसरे स्थान पर 7.11 लाख फॉलोअर्स के साथ लैटिन अमेरिकी कंट्री बैंक-डे-मैक्सिको, एपेक्स बैंक ऑफ मैक्सिको है।


आरबीआई अभियान के चलते बढ़ा फॉलोअर्स
बता दें कि लाॅकडाउन के दौरान आरबीआई ने अपने ट्विटर अकाउंट 'RBI Says' सुरक्षा अभियान की शुरूआत की है। इसी नाम से एक फेसबुक पेज भी शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत आरबीआई लोगों को बैंक शाखाओं में न जाकर स्वस्थ और सुरक्षित रहने की सलाह दे रहे हैं। अभियान बैंक से संबंधति अन्य सूचनाओं के बारे में भी जानकारी दिया जा रहा है। एक अधिकारी के मुताबिक, 25 मार्च से शुरू लाॅकडाउन के दौरान बैंक के फॉलोअर्स की संख्या में 1.5 लाख से ज्यादा की वृद्धि हुई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लाॅकडाउन के दौरान आरबीआई ने अपने ट्विटर अकाउंट 'RBI Says' सुरक्षा अभियान की शुरूआत की है


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2KNMEok

जूम ऐप को चुनौती देगा गूगल का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप मीट, दुनियाभर के यूजर्स फ्री में इस्तेमाल कर सकेंगे

लॉकडाउन के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप के बढ़ते क्रेज को देखते हुए गूगल ने अपनी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप मीट को दुनियाभर के यूजर्स के लिए फ्री कर दिया है। कंपनी ने बताया कि आने वाले कुछ हफ्तों के भीतर सभी यूजर्स इसे फ्री में इस्तेमाल कर सकेंगे। अभी तक इस प्रीमियम ऐप का पेड वर्जन अवेलेबल था। गूगल मीट में एक साथ 100 पार्टिसिपेंट्स एक घंटे तक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सकेंगे। गूगल मीट का मुकाबला जूम ऐप से देखने को मिलेगा। जूम के फ्री वर्जन में भी 100 प्रतिभागी एक साथ 40 मिनट तक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जुड़ सकते हैं।

100 प्रतिभागी एक साथ जुड़ सकेंगे
गूगल क्लाउड की प्रोडक्ट मैनेजमेंट डायरेक्टर स्मिता हाशिम ने बताया कि गूगर मीट के सभी के लिए फ्री होने से अब कोई भी यूजर मीटिंग होस्ट कर सकेंगे, जिसमें 100 प्रतिभागी 60 मिनट तक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल हो सकेंगे। उन्होंने आगे कहा कि गूगल मीट न सिर्फ सुरक्षित है बल्कि विश्वसनीय भी है। हमें उम्मीद है कि हमारे हैंगआउट यूजर अब गूगल मीट पर स्विच हो जाएंगे।

लेआउट भी चेंज करेगी कंपनी
कंपनी ने बताया कि हम कुछ आवश्यक सर्विस को ही फ्री कर रहे हैं। फिलहाल गूगल मीट को मोनेटाइज करने की हमारी कोई योजना नहीं है। हमें उम्मीद है कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आने वाले समय में भी एक आवश्यक सेवा बनी रहेगी, उन्होंने कहा कि कंपनी की भविष्य में गूगल मीट के लेआउट में बदलाव करने की भी योजना है।

रोज जुड़ रहे हैं 3 करोड़ नए यूजर्स
जनवरी में लॉन्च हुई गूगल मीट का रोजाना इस्तेमाल अबतक 30 गुना तक बढ़ गया है। वर्तमान में ऐप 300 करोड़ वीडियो मीटिंग होस्ट करता है और ऐप पर रोजाना 3 करोड़ नए यूजर्स जुड़ते रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले हफ्ते रोजाना मीट ऐप इस्तेमाल करने वालों का आंकड़ा 10 करोड़ के पार हो गया था।

फ्री मिलेंगे सभी एडवांस्ड फीचर्स
मई से कोई भी यूजर ईमेल एड्रेस से मीट ऐप में साइनअप कर ऐप के सभी खास फीचर्स इस्तेमाल सकेगा, जो अभी तक गूगल बिजनेस और एजुकेशन अकाउंट यूजर्स के लिए उपलब्ध थे। इनमें सिंपल शेड्युलिंग, स्क्रीन शेयरिंग, रियल-टाइम कैप्शन और प्राथमिकता के अनुसार लेआउट चुनना शामिल है। कंपनी ने बताया कि यह सुविधा सिर्फ उन्हीं यूजर्स को मिलेगी, जिनके पास गूगल अकाउंट होगा। 30 सितंबर से हम जी सूइट भी जरूरी कर देंगे, जिसमें कई एडवांस्ड फीचर्स फ्री मिलेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गूगल मीट ऐप फ्री में इस्तेमाल करने के लिए गूगल अकाउंट होना अनिवार्य है


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2zBJFwT

कोरोना के लिए एपल ने फेस ID फीचर में किया बदलाव, चेहरे पर मास्क हुआ तो सीधे पिनकोड एंट्री स्क्रीन खुलेगी

एपल नए फीचर पर काम कर रहा है, जिसमें मास्क पहने हुए भी फेस आईडी सपोर्ट करने वाले आईफोन को अनलॉक किया जा सकेगा। यह नया फीचर आईओएस 13.5 बीटा वर्जन में मिलेगा, जिसमें यूजर के चेहरे पर मास्क होने पर फेस आईडी फंक्शनैलिटी ऑटोमैटिक स्विच होकर पिनकोड में कन्वर्ट हो जाएगी, जिसके बाद पासवर्ड डालकर फोन अनलॉक किया जा सकेगा। कोरोना महामारी के दौरान यह फीचर काफी महत्वपूर्ण साबित होगा, क्योंकि कई जगहों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है, ऐसे में फोन अनलॉक करने के लिए मास्क हटाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

मास्क देखकर खुद स्किप हो जाएगा फेस आईडी फीचर

  • हालांकि, आईफोन X या उससे ऊपर के मॉडल्स में बाय डिफॉल्ट फेस आईडी ऑथेंटिकेशन मिलता है, जो ट्रू डेप्थ कैमरे के जरिए यूजर का फेशियल डेटा कलेक्ट करता है। हालांकि यूजर के पास स्क्रीन स्वाइप करके पासवर्ड डालने की सुविधा भी मिलती है।
  • लेकिन लेटेस्ट आईओएस 13.5 बीटा वर्जन में कंपनी ने सिस्टम को इस तरह से डिजाइन किया है कि अगर फेसआईडी को यूजर के चेहरे पर मास्क या उससे मिलता-जुलता कोई ऑब्जेक्ट दिखता है, तो सीधे पासवर्ड एंट्री स्क्रीन खुल जाएगी। यूजर स्क्रीन स्वाइप करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

शुरुआत में कुछ ही यूजर को मिलेगा फीचर
शुरुआती तौर में टेस्टिंग के लिहाज से फीचर सिर्फ लेटेस्ट आईओएस 13.5 बीटा वर्जन के डेवलपर्स को ही मिलेगा। जल्द ही कंपनी इसे स्टेबल वर्जन यूजर्स के लिए भी जारी करेगी।

रॉबर्ट पीटरसन नाम के यूजर इस फीचर का स्क्रीनशॉट ट्वीटर पर शेयर किया है, जिसमें इस फीचर की झलक देखने को मिल रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यह नया फीचर आईओएस 13.5 बीटा वर्जन के जरिए मिलेगा


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2KLj17l

25 किमी. प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ेगा लेनोवो का M2 इलेक्ट्रिक स्कूटर, फुल चार्ज में 30 किमी. की दूरी तय करेगा

लेनोवो ने अपने M2 इलेक्ट्रिक स्कूटर को चीन में पेश कर दिया है। यह फिलहाल प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है और दो कलर ऑप्शन में अवेलेबल है। 12 किलो वजनी यह स्कूटर 25 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ने में समक्ष है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज होने में इसे 3 से 4 घंटे लगते हैं। इसकी कीमत 21 हजार रुपए के लगभग है। इसका मुकाबला पिछले दिनों चीन में लॉन्च हुए श्याओमी Mijia इलेक्ट्रिक स्कूटर 1S से होगा। इसकी कीमत 22 हजार रुपए के लगभग है। भारत में इस तरह के इलेक्ट्रिक स्कूटर इतने लोकप्रिय नहीं है लेकिन चीन में यह काफी पॉपुलर हैं।

लेनोवो M2 इलेक्ट्रिक स्कूटर: कीमत और उपलब्धता

  • लेनोवो साइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, एम2 इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। यह प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है और इसकी कीमत 21360 रुपए है।
  • फिलहाल यह सिर्फ चीन में अवेलेबल है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इसे भारतीय बाजार में भी लॉन्च करेगी।

लेनोवो M2 इलेक्ट्रिक स्कूटर: फीचर्स एंड स्पेसिफिकेशन

  • कंपनी के मुताबिक, इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रतिघंटा है। फुल चार्ज होने पर यह 30 किमी तक की दूरी तय कर सकती है। यानी कहा जा सकता है कि आसपास या कम दूरी का सफर करने के लिए स्कूटर इस्तेमाल की जा सकता है।
  • इसमें लिथियम बैटरी लगी है, जो 350 वॉट का पावर आउटपुट जनरेट करती है। बैटरी को फुल चार्ज होने में तीन से चार घंटे का समय लगता है। बैटरी लेवल को वीचैट ऐप से भी भी चेक किया जा सकता है। यह सिर्फ 12किलो वजनी है।
  • इसमें ट्रिपल ब्रेक सिस्टम मिलेगा, साथ ही यह ट्रिपल शॉक एब्जॉर्बशन सिस्टम से लैस है। ब्रेक सिस्टम में सब ब्रेक, डिस्क ब्रेक और फुट ब्रेक शामिल हैं जबकि शॉक एब्जॉर्बशन सिस्टम में हाइड्रॉलिक शॉक एब्जॉर्बर, हिडन शॉक एब्जॉर्बर और टायर डैम्पर शामिल हैं।
  • इसमें एलईडी कंट्रोल पैनल मिलेगा, जिसमें स्पीड, पावर, गियर और अन्य चीजों की जानकारी मिलती है। इसकी बॉडी एल्युमिनियम अलॉय से बनी है और डस्ट-वॉटर रेजिस्टेंट के लिए इसे IP54 रेटिंग दी गई है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इसके बैटरी लेवल को वीचैट ऐप से भी भी चेक किया जा सकेगा


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bPQN7l

अमेरिका ने अमेजन की पांच फॉरेन वेबसाइटों को ब्लैक लिस्ट किया, कंपनी ने कहा- यह कदम राजनीति से प्रेरित, बेजोस से निजी दुश्मनी निकाल रहे ट्रम्प

लॉकडाउन में भी भारी मुनाफा कमाने वाले कंपनी अमेजन की पांच फॉरेन साइटों को अमेरिकी सरकार में ब्लैकलिस्ट कर दिया है। इसमें यूके, जर्मनी, फ्रांस, इंडिया और कनाडा की साइट शामिल हैं। अमेरिकी प्रशासन में ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर नकली और पायरेटेड प्रोडक्ट्स की बिक्री करने का आरोप लगाया है। इस पर अमेजन ने सफाई देते हुए अमेजन ने कहा- कि ट्रम्प सरकार का यह कदम साफतौर से राजनीति से प्रेरित है, क्योंकि प्लेटफार्म पर अवैध गतिविधियों से निपटने के लिए भारी निवेश कर रखा है।

अमेजन पर नकली सामान बेचने की कई शिकायतें मिली
अमेरिका के व्यापार प्रतिनिधी कार्यालय ने बताया यह कदम इसलिए उठाया गया है क्योंकि देश में अमेजन पर नकली सामान बेचने की कई शिकायतें आ रही थी।

जेफ बेजोस से निजी दुश्मनी निकल रहे ट्रम्प- अमेजन
अमेजन ने बताया कि अमेजन के फाउंडर और सीईओ जेफ बेजोस और राष्ट्रपति ट्रम्प के आपसी मतभेद के कारण इस तरह का कदम उठाया गया है और यह फैसला पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित है। हालांकि सूची में कोई कानूनी भार नहीं है लेकिन इसमें नाम आने से कंपनियां पर एक सवालिया निशान खड़ा हो जाता है, खासतौर से अमेजन जैसी पॉपुलर कंपनियों पर ज्यादा असर पड़ता है।

यह साफतौर से राजनीतिक षडयंत्र है- अमेजन
कंपनी ने एक बयान में कहा कि- यह साफतौर से राजनीतिक षडयंत्र है। क्योंकि अमेजन के खिलाफ व्यक्तिगत प्रतिशोध को आगे बढ़ाने के लिए प्रशासन ने अमेरिकी सरकार का उपयोग किया। ऑनलाइन शॉपिंग की दिग्गज कंपनी ने यह भी कहा कि उसने नकली उत्पादों को अपने प्लेटफार्म पर बेचे जाने से रोकने के लिए टेक्नोलॉजी में महत्वपूर्ण निवेश किया है। अमेज़न की अमेरिकी वेबसाइट को सूची से बाहर रखा गया था।

साइट पर विक्रेताओं के बारे में स्पष्ट जानकारी उपलब्ध नहीं
रिपोर्ट के मुताबिक, कई शिकायतें सामने आईं जिसमें अमेजन साइटों ने विक्रेताओं के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं दी है और नकली सामान बेचने वाले प्लेटफार्मों को साइट से हटाने की प्रक्रिया लंबी और बोझिल थी। अमेजन ने अपने बयान में कहा कि इस समस्या से निपटने के लिए काफी निवेश किया था, और पिछले साल प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होने से पहले 6 बिलियन से अधिक खराब लिस्टिंग को ब्लॉक कर दिया गया था। अमेजन के एक प्रवक्ता ने कहा कि हम नकली सामन की बिक्री में सक्रिय हैं।

अमेजन पर पहले भी आरोप लगा चुके ट्रम्प
ट्रम्प अक्सर अमेजन और व्यक्तिगत रूप से जेफ बेजोस के साथ कई बार भिड़ गए हैं, जिन्होंने हाल ही में वाशिंगटन पोस्ट अखबार खरीदा है। इससे पहले भी ट्रम्प अमेजन पर पर्याप्त टैक्स नभरने का आरोप लगा चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इससे पहले भी ट्रम्प अमेजन पर पर्याप्त टैक्स न भरने का आरोप लगा चुके हैं


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2VNkOPi

Dozens of Decomposing Bodies Found in Trucks at Brooklyn Funeral Home


By Alan Feuer, Ashley Southall and Michael Gold from NYT New York https://ift.tt/2KIDw4f

As Coronavirus Deaths Spike, Brazil’s Leader Says, ‘So What?’: Live Updates


By Unknown Author from NYT World https://ift.tt/2zGM75t

Polls Had Trump Stewing, and Lashing Out at His Own Campaign


By Maggie Haberman and Annie Karni from NYT U.S. https://ift.tt/2xomSEe

Democratic Frustration Mounts as Biden Remains Silent on Sexual Assault Allegation


By Lisa Lerer and Sydney Ember from NYT U.S. https://ift.tt/2y3BTf4

Why Zoom Is Terrible


By Kate Murphy from NYT Sunday Review https://ift.tt/2Sg2T1u

Despite Trump’s Nudging, Schools Are Likely to Stay Shut for Months


By Shawn Hubler, Erica L. Green and Dana Goldstein from NYT U.S. https://ift.tt/3bKjceM

Joe Biden Is Not Hiding. He’s Lurking.


By Michelle Cottle from NYT Opinion https://ift.tt/2xYTJjm

Trump Declares Meat Supply ‘Critical,’ Aiming to Reopen Plants


By Ana Swanson and David Yaffe-Bellany from NYT Business https://ift.tt/2W7Iyg7

Coronavirus Live Updates: White House Embraces Optimism as Death Toll Passes 60,000


By Unknown Author from NYT U.S. https://ift.tt/3bOINmX

Wednesday, 29 April 2020

Is Sweden Doing It Right?


By Thomas L. Friedman from NYT Opinion https://ift.tt/2zFBX53

Biggest Mall Operator in U.S. Plans to Reopen 49 of Them


By Sapna Maheshwari and Michael Corkery from NYT Business https://ift.tt/35cJYde

Irrfan Khan, Bollywood Star Who Crossed Over to Hollywood, Dies at 53


By Shalini Venugopal Bhagat from NYT Movies https://ift.tt/2Sm5bMS

De Blasio Breaks Up Rabbi’s Funeral and Lashes Out Over Virus Distancing


By Liam Stack and Michael Gold from NYT New York https://ift.tt/3d0wioG

Irrfan Khan, Bollywood Actor Who Made a Hollywood Mark, Dies at 53


By Reuters from NYT Obituaries https://ift.tt/3aGhN7O

11 मई से शुरू होगी वनप्लस 8 सीरीज स्मार्टफोन की बिक्री, प्री-बुकिंग करने मिलेगा एक हजार रुपए का कैशबैक

भारत में वनप्लस 8 और 8 प्रो स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी हैं। इसे अमेजन से बुक और खरीदा जा सकेगा। फोन की बिक्री 11 मई से शुरू होगी। प्री-बुकिग करने वाले ग्राहकों को ऑफर के तहत एक हजार रुपए का कैशबैक दिया जाएगा। कंपनी ने यह ऐलान तब किया जब देशव्यापी लॉकडाउन की वजह से स्मार्टफोन समेत अन्य गैर जरूरी सामान की बिक्री पर बैन लगा हुआ है। वनप्लस 8 की शुरूआती कीमत 41999 रुपए है जबकि वनप्लस 8 प्रो की शुरुआती कीमत 54999 रुपए है। दोनों मॉडल अपने फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की वजह से काफी पॉपुलर हो हैं।

वनप्लस 8, वनप्लस 8 प्रो प्री-बुकिंग्स डिटेल्स

  • अमेजन पर उपलब्ध डेडिकेटेड साइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक वनप्लस 8 और वनप्लस 8 प्रो की प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को एक हजार रुपए का कैशबैक मिलेगा।
  • बुक करने के लिए अमेजन के ईमेल गिफ्ट कार्ड पेज पर जाकर एक हजार या उससे ज्यादा का वनप्लस गिफ्ट कार्ड खरीदना होगा।
  • यह गिफ्ट कार्ड 29 अप्रैल से 10 मई तक खरीदें जा सकेंगे। गिफ्ट कार्ड ग्राहक के ईमेल पर डिलीवर किया जाएगा। इसमें कूपन कोड होगा जिसे फोन खरीदते समय इस्तेमाल कर सकेंगे।
  • वनप्लस 8 सीरीज के दोनों मॉडल्स 10 मई से 30 जून तक बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे। खरीदी करने के 30 दिन के अंदर एक हजार रुपए का कैशबैक अमेजन-पे अकाउंट में मिलेगा।
  • अमेजन के अलावा इसे वनप्लस की ऑफिशियल साइट से भी खरीदा जा सकेगा। हालांकि प्री-बुकिग सिर्फ अमेजन पर उपलब्ध है। वनप्लस 8 को खासतौर से अमेजन पर बेचा जा रहा है।

वनप्लस 8 सीरीज स्मार्टफोन: भारत में कीमत

  • यूएस के मुकाबले वनप्लस 8 सीरीज की कीमत भारत में काफी कम है। यूएस में वनप्लस 8 की शुरुआती कीमत लगभग 53 हजार और वनप्लस 8 प्रो की शुरुआती कीमत लगभग 68 हजार रुपए है।
  • भारत में वनप्लस 8 की शुरुआती कीमत 41999 रुपए और वनप्लस 8 प्रो की शुरुआती कीमत 54999 रुपए है। यूएस के मुकाबले भारत में यह 16 हजार रुपए तक सस्ता है।
वनप्लस 8 स्मार्टफोन: वैरिएंट वाइस कीमत
वैरिएंट कीमत(भारत) कीमत(यूएस) अंतर
6GB+128GB 41,999 रु. - -
8GB+128GB 44,999 रु. 53,200 रु. 8,201 रु.
12GB+128GB 49,999 रु. 61,200 रु. 11,201 रु.
वनप्लस 8 प्रो स्मार्टफोन: वैरिएंट वाइस कीमत
8GB+128GB 54,999 रु. 68,400 रु. 13,401 रु.
12GB+128GB 59,999 रु. 76,000 रु. 16,001 रु.

वनप्लस 8 और 8 प्रो: फोन में कैमरा, बैटरी और डिस्प्ले का अंतर

  • वनप्लस 8 में 90 हर्ट्ज रिफ्रेश्ड रेट वाला 6.55 इंच का एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा। इसमें 2400x1080 पिक्सल रेजोल्यूशन मिलेगा। जबकि वनप्लस 8 प्रो में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश्ड रेट वाला 6.78 इंच का एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा। इसमें 3168x1440 पिक्सल रेजोल्यूशन मिलेगा। दोनों में ही 3D कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
  • दोनों ही फोन में 8 जीबी/12जीबी रैम और 128 जीबी/256जीबी स्टोरेज वाले दो ऑप्शन मिलेंगे। कंपनी ने भारत में वनप्लस का नया 6 जीबी रैम/128जीबी स्टोरेज वैरिएंट भी लॉन्च किया है। दोनों ही क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर से लैस है, जो अबतक का सबसे पावरफुल चिपसेट है। दोनों ही मॉडल ऑक्सीजन ओएस पर बेस्ड एंड्रॉयड 10 पर काम करते हैं।
  • फोन में डिस्प्ले साइज के अलावा कैमरे सेटअप का भी अंतर है। वनप्ल 8 में ट्रिपल रियर कैमरा है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइस सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है।
  • पहली बार कंपनी ने अपने किसी फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दे रही है जो वनप्लस 8 प्रो में देखने को मिलेगा। इसमें 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा (सोनी IMX689 सेंसर), 8 मेगापिक्सल का 3x टेलीफोटो लेंस, 48 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और 5 मेगापिक्सल का कलर फिल्टर लेंस दिया गया है।
  • सेल्फी के लिए दोनों ही फोन में 16 मेगापिक्सल का पंच होल कैमरा (सोनी IMX471 सेंसर) है, जो इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेब्लाइजेशन (EIS) और फिक्स्ड फोकस फीचर्स से लैस है।
  • बैटरी की बात करें तो वनप्लस 8 में 4300 एमएएच बैटरी है ,जो 30 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वहीं वनप्लस 8 प्रो में 4510 एमएएच बैटरी है जो 30 वॉट फास्ट चार्जिंग के अलावा 30 वॉट वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वनप्लस 8 की शुरूआती कीमत 41999 रुपए, वनप्लस 8 प्रो की शुरुआती कीमत 54999 रुपए है


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2KKu3ti

पहली तिमाही में फोर्ड को 2 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ, कंपनी ने निवेशकों से कहा- यह आंकड़ा 5 बिलियन डॉलर पहुंचने की आशंका

दिग्गज ऑटोमोटिव कंपनी फोर्ड को पहली तिमाही में 2 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ। मंगलवार को कंपनी ने अपने निवेशकों को बताया कि वर्तमान तिमाही में और भी ज्यादा नुकसान हो सकता है। पिछली तिमाही में 532 मिलियन डॉलर के नुकसान की तुलना में इस तिमाही में ब्याज, करों और विशेष वस्तुओं से नुकसान का आंकड़ा 5 बिलियन डॉलर तक पहुंचने की आशंका है। फोर्ड को दक्षिण अमेरिका में कुछ लाभ भी हुआ है लेकिन अन्य क्षेत्रों में काफी नुकासना ही झेलना पड़ा है। कंपनी ने बताया कि उत्तरी अमेरिका में 1.9 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है।

पहली तिमाही की रेवेन्यू 15 फीसदी घटा
पहली तिमाही की रेवेन्यू 15 फीसदी की गिरावट के बाद 34.3 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया, वजह- कारों की बिक्री में 21 फीसदी की गिरावट। उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें 2.2 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ लेकिन अतिरिक्त कर्ज लेने की वजह पिछले शुक्रवार तक उनके पास 34 बिलियन डॉलर कैश बचा।

ग्राहक में कम हुई कार खरीदने की इच्छा और आवश्यकता
कंपनी ने बताया कि यह सभी ऑटो मेकर्स के लिए चुनौतीपूर्ण समय है। दुनियाभर के कई कंपनियों को अपना प्रोडक्शन प्लांट बंद करना पड़ा, तो सरकार के घर में रहने के आदेश की वजह से लगभग सभी डीलरशिप बंद रहीं। सैकड़ों लोगों को काम से निकाल दिया गया तो सैकड़ों लोग घर से काम कर रहे हैं, ऐसे में ग्राहकों की कार खरीदने की आवश्यकता और इच्छा दोनों कम आई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कंपनी ने बताया कि पिछले शुक्रवार तक उनके पास 34 बिलियन डॉलर कैश बचा


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YeNfaA

भारत में 3990 रु. में मिलेगा वनप्लस वार्प 30 चार्जर, कंपनी का दावा- वनप्लस 8 प्रो फोन को 29 मिनट में 0-50% चार्ज करेगा

चीनी कंपनी वनप्लस ने भारत में अपने नए वनप्लस वार्प चार्ज 30 वायरलेस चार्जर की कीमत का ऐलान कर दिया है। इसे 3990 रुपए में खरीदा जा सकेगा। फिलहाल यह वनप्लस 8 सीरीज फोन की तरह बिक्री या प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध नहीं है। कंपनी लॉकडाउन खत्म होने के बाद इसकी घोषणा कर सकती है। कंपनी का दावा है कि यह वायरलेस चार्जर 4510 एमएएच बैटरी से लैस वनप्लस 8 प्रो स्मार्टफोन को 29 मिनट में 0 से 50 फीसदी तक चार्ज करेगी। कंपनी ने वनप्लस 8 सीरीज की भारत में कीमत के ऐलान के बाद ही इसे ऑफिशियल साइट पर लिस्ट कर दिया था।

वनप्लस वार्प चार्ज 30 वायरलेस चार्जर: कीमत और उपलब्धता

  • चार्जर को सिर्फ व्हाइट कलर मेंउपलब्ध होगा। इसकी कीमत 3990 रुपए है। देशव्यापी लॉकडाउन की वजह से फिलहाल कंपनी ने इसकी उपलब्धता के बारे में कोई ऐलान नहीं किया है। हालांकि ऑफिशियल साइट पर नोटिफाई-मी ऑप्शन के जरिए ग्राहक इसकी अपडेट्स ई-मेल के जरिए पा सकते हैं।
  • यूएस की तुलना में वनप्लस 8 सीरीज की तरह चार्जर की कीमत भी भारत में कम है। यूएस में इसे 5300 रुपए में बेचा जा रहा है यानी 1300 ज्यादा कीमत में।
  • रिपोर्ट्स के मुताबिक, वनप्लस 8 सीरीज स्मार्टफोन की बिक्री मई में शुरू की जाएगी। उम्मीद की जा रही है कि चार्जर को भी इसी के साथ बेचा जाएगा।

वनप्लस वार्प चार्ज 30 वायरलेस चार्जर: स्पेसिफिकेशन

  • जैसे की नाम से पता चलता है कि वनप्लस वार्प चार्ज 30 वायरलेस चार्जर 30 वॉट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। यह अभी तक का इकलौता वायरलेस चार्जर है जो वनप्लस 8 प्रो को फुल 30 वॉट प्रदान करता है। हालांकि नॉन वन प्लस स्मार्टफोन को यह 10 वॉट तक वायरलेस चार्ज प्रदान करता है।
  • कंपनी का दावा है कि यह चार्जर वनप्लस 8 प्रो स्मार्टफोन को 29 मिनट में 0 से 50 फीसदी चार्ज करेगा। यह तब भी काम करेगा जब फोन का प्रोटेक्टिव केस 8 एमएम मोटा हो।
  • इसमें बेड टाइम मोड का ऑप्शन भी मिलता है, जो यूजर द्वारा तय किए गए समय पर ऑटोमैटिक चार्जर ऑफ कर देता है। 300 ग्राम वजनी ये चार्जर का डायमेंशन 74x118x77.9 एमएम है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
चार्जर को सिर्फ व्हाइट कलर में उपलब्ध है, लॉकडाउन खत्म होने की बाद इसकी बिक्री का ऐलान हो सकता है


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3f0PxQM

‘Life Has to Go On’: How Sweden Has Faced the Virus Without a Lockdown


By Thomas Erdbrink and Christina Anderson from NYT World https://ift.tt/2xjLKNm

Study Finds Coronavirus in Tiny Airborne Droplets in Wuhan


By Unknown Author from NYT World https://ift.tt/3cUkRi9

The Pentagon Released U.F.O. Videos. Don’t Hold Your Breath for a Breakthrough.


By Alan Yuhas from NYT U.S. https://ift.tt/35dSqsH

Spiking Death Rates Suggest Pandemic Toll Is Undercounted


By Unknown Author from NYT U.S. https://ift.tt/35e6x17

How Trump and His Team Covered Up the Coronavirus in Five Days


By Ryan Goodman and Danielle Schulkin from NYT Opinion https://ift.tt/2KFNxPQ

Cuomo Calls Subway Cars Filled With Homeless People ‘Disgusting’


By Unknown Author from NYT New York https://ift.tt/3bMuVJP

Airborne Coronavirus Detected in Wuhan Hospitals


By Kenneth Chang from NYT Health https://ift.tt/2ShDrc0

Reopening Plans Across U.S. Are Creating Confusing Patchwork


By Jack Healy, Manny Fernandez and Peter Baker from NYT U.S. https://ift.tt/3eXCu2o

Commissioner Resigns After He Threw a Cat During Zoom Meeting


By Christopher Mele from NYT U.S. https://ift.tt/3cQfIrk

Ohio’s G.O.P. Governor Splits From Trump, and Rises in Popularity


By Trip Gabriel from NYT U.S. https://ift.tt/3cUEo1O

Tuesday, 28 April 2020

अब और समझदार हुईं टेस्ला इलेक्ट्रिक कार्स, ट्रैफिक लाइट या स्टॉप साइन आने पर खुद-ब-खुद रुकेंगी

आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस तकनीक पर बेस्ड टेस्ला कार्स अब और ज्यादा समझदार हो गई है। हाल ही में कंपनी ने इनमें सॉफ्टवेयर अपडेट किया है, जिससे अब कुछ टेस्ला कार ट्रैफिक लाइट्स और स्टॉप साइन देखकर प्रतिक्रिया करेंगी। यह अपडेट खासतौर से उन टेस्ला कार्स में मिलेगा जो ऑटोपायलयट वाले थर्ज वर्जन चिपसेट से लैस हैं, जिसे कंपनी हार्डवेयर 3 नाम भी दिया है। कंपनी के सीईओ एलन मस्क ने पिछले साल ऑटोपायल फोर ट्रैफिक लाइट फीचर की घोषणा की थी, अब कंपनी ने इसे रोलआउट करना शुरू कर दिया है।

कैसे काम करेगा फीचर

  • ट्रैफिक लाइट्स और स्टॉप साइन कंट्रोल फीचर एक्टिवेट करने पर ट्रैफिक लाइट और स्टॉप साइन दिखने पर कार खुद-ब-खुद कार की रफ्तार कम हो जाएगी। आगे बढ़ने के लिए ड्राइवर को कार का एक्सीलेरेटर मैनुअल प्रेस करना होगा। ऐसा करने पर कार दोबारा रफ्तार पकड़ लेगी। यह फीचर नए 2020.12.6 सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए टेस्का के ग्राहकों को मिलेगा। बीटा टेस्टिंग के तौर पर यह फीचर फिलहाल कुछ ही यूजर्स इस्तेमाल कर सकेंगे।
  • द वर्ज के मुताबिक, पैदल चलने वालों, बारिश, सीधी धूप या बाधा डालने वाले ट्रैफिक नियंत्रण जैसे कठिन वातावरण में इस फीचर का प्रदर्शन बिगड़ भी सकता है। ऐसे में ड्राइवर को हमेशा सतर्क रहना होगा और हमेशा सही एक्शन लेने के लिए तैयार रहना होगा, जिसमें ब्रेकिंग भी शामिल है। बता दें कि यह फीचर कार में लगे कैमरा और जीपीएस डेटा की मदद से काम करेगा, जो ट्रैफिक लाइट्स, स्टॉप साइन और रोड मार्किंग का अनुमान लगाएंगी।

रिवर्स सुमॉन फीचर भी लॉन्च करेगी कंपनी
पिछले हफ्ते मस्क ने रिवर्स सुमॉन फीचर के बारे में ट्वीट के जरिए जानकारी दी थी। इस फीचर के जरिए मंजिल तक पहुंचने पर ड्राइवर और पैसेंजर के कार से बाहर उतरने पर कार खुद-ब-खुद पार्किंग ढूंढ कर खड़ी हो जाती है। इसे अलग साल तक लॉन्च किआ जा सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इस फीचर के बावजूद ड्राइवर को हमेशा सतर्क और सही एक्शन लेने के लिए तैयार रहना होगा


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2SvEXHV

6299 रु. कीमत का गैलेक्सी J2 कोर 2020 लॉन्च, इसमें 2600mAh बैटरी है, कंपनी का दावा- फुल चार्ज में 91 घंटे गाने सुन सकेंगे

सैमसंग ने अपना नए एंट्री लेवल स्मार्टफोन गैलेक्सी J2 कोर 2020 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 6299 रुपए है। कंपनी ने इसे 2018 में लॉन्च हुए गैलेक्सी J2 कोर के अपग्रेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया। दो साल बाद लॉन्च हुए इस अपग्रेड वर्जन के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन में काफी बदलाव देखने को मिलेगा। फोन को 1GB+16GB स्टोरेज वाले सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। पुराने मॉडल में सिर्फ 8GB स्टोरेज था।

सैमसंग गैलेक्सी J2 कोर 2020: कीमत और कलर

  • कंपनी ने फोन को सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया है, जिसमें 1 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज मिलेगा। फोन की कीमत 6299 रुपए है।
  • इस कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है लेकिन इस डिलीवरी कब से शुरू होगी इसे लेकर कंपनी ने कोई सफाई नहीं दी है।
  • यह ब्लू, ब्लैक और गोल्ड कलर ऑप्शन में अवेलेबल है। इस पर 296.51 रुपए प्रति माह का ईएमाई ऑप्शन भी अवेलेबल है।


सैमसंग गैलेक्सी J2 कोर 2020: बेसिक स्पेसिफिकेशन्स

  • गैलेक्सी J2 कोर 2020 में डुअल माइक्रो सिम सपोर्ट मिलता है। यह एंड्ऱॉयड 8.1 ओरियो (गो एडिशन) पर काम करता है।
  • इसमें 5 इंच का qHD (540x960 पिक्स्ल रेजोल्यूशन) वाला TFT LCD डिस्प्ले मिलता है।
  • फोन में 1.4GHz का क्वाड-कोर प्रोसेसर मिलेगा लेकिन फिलहाल इसके नाम का खुलासा नहीं किया गया है।
  • इसमें 1 जीबी रैम और 16 जीबी की स्टोरेज मिलेगा। माइक्रोएसडी कार्ड से स्टोरेज को 256GB तक बढ़ा सकेंगे।
  • फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा और एलईजी फ्लैश है, सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
  • फोन में 2600mAh की रिमूवेबल बैटरी दी गई है। दावा किया जा रहा है कि इसमें 12 घंटे वीडियो, 22 घंटे कॉलिंग और 91 घंटे तक गाने सुन सकते हैं।
  • कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ वर्जन 4.2, जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और 3.5एमएम ऑडियो जैक मिलेगा।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोन में सोशल मीडिया समेत अन्य सभी ऐप्स सीधे मेमोरी कार्ड में इंस्टॉल होंगी।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cS1shK

अब ट्विटर में नहीं मिलेगी एसएमएस के जरिए ट्वीट करने की सुविधा, फीचर में खामी आने के बाद कंपनी ने कुछ देशों में इसे बैन किया

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप ट्विटर ने सुरक्षा कारणों के चलते ट्वीट वाया मैसेज फीचर को कई देशों में बंद कर दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक एसएमएस फीचर में खामियां पाए जाने के बाद कंपनी ने यूजर्स के अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए ये फैसला लिया है। हालांकि यह पाबंदी सिर्फ कुछ ही देशों तक सीमित है। अभी भी कई देशों में टेक्स्ट मैसेज से ट्वीट करने की सुविधा उपलब्ध है। पिछले हफ्ते कंपनी ने एसएमएस के जरिए नए ट्वीट रिसीव करने की सुविधा को बंद कर दिया था।

सोमवार को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफार्म ट्विटर ने अपने बयान में कहा कि हमे एसएमएस फीचर में कई सारी खामियां मिली। जिसके बाद यूजर्स के अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए हमने ट्वीट वाया एसएमएस फीचर को बंद करने का फैसला लिया है। हालांकि यह फीचर कुछ ही देशों में काम नहीं करेगा। कंपनी का कहना है कि इस फीचर का इस्तेमाल ज्यादा यूजर्स नहीं करते क्योंकि ज्यादातर यूजर्स वेबसाइट या ऐप का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन जो लोग इसका इस्तेमाल करते हैं, उन्होंने काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था, जिसे लेकर काफी कम्पलेंट्स मिल रही थी।

कंपनी ने कहा ऐप या साइट का इस्तेमाल करें
इस फीचर को भी कंपनी ने अपनी ओरिजनल 140 कैरेटर लिमिट के साथ लॉन्च किया गया था। इसमें ने सिर्फ एसएमएस के जरिए नए ट्वीट पढ़ें जा सकते थे बल्कि ट्वीट किए भी जा सकते थे। कंपनी ने बताया कि अगर ट्विटर वाया मैसेज का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो https://twitter.com लॉग इन करें या मोबाइल ऐप डाउनलोड करें ताकि इसका बेहतर अनुभव लिया जा सके।

पिछले साल हैक हुआ था ट्विटर के सीईओ का फोन
पिछले साल सितंबर में भी यूजर्स के अकाउंट सुरक्षित करने के लिए ट्विटर ने ट्वीट वाया एसएमएस और टेक्स्ट मैसेज फीचर को अस्थायी रूप से बंद करने का ऐलान किया था। हालांकि यह फैसला तब लिया गया था जब कंपनी की सीईओ जैक डोर्सी का फोन हैक हो गया था और हैकर्स ने एसएमएस फीचर के इस्तेमाल से उनके अकाउंट पर ट्वीट कर दिए थे, जिसके बाद कंपनी ने कुछ जगहों पर इस फीचर को बैन कर दिया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Twitter turns off its original SMS service in most countries


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aJTAgS

‘It Was Just Too Much’: How Remote Learning Is Breaking Parents


By Elizabeth A. Harris from NYT New York https://ift.tt/35cSGIp

फेक मैसेज रोकने की कवायद में वॉट्सऐप को मिली सफलता, फ्रीक्वेंटली फॉरवर्डेड मैसेज में आई 70 फीसदी तक की कमी

वॉट्सऐप ने इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) को जानकारी देते हुए बताया कि वॉट्सऐप के नई लिमिट सेट करने की पहल के चलते 'फ्रीक्वेंटली फॉरवर्डेड मैसेज' में 70% की कमी आई है। बता दें कि अप्रैल में मंत्रालय ने फेसबुक-वॉट्सऐप से अपने प्लेटफॉर्म पर कोविड-19 महामारी से संबंधित गलत सूचना के प्रसार को रोकने के लिए कहा था और इस किए गए उपायों का विवरण देने के लिए दैनिक रिपोर्ट भेजने के लिए कहा था। वॉट्सऐप के प्रवक्ता का कहना है कि नई लिमिट लागू करने के लगभग दो सप्ताह में ही वैश्विक स्तर पर वॉट्सऐप पर भेजे जाने वाले फ्रीक्वेंटली फॉरवर्डेड मैसेज की संख्या में 70 फीसदी तक की कमी देखी गई है।

फेक खबरों पर लगाम लगाने के लिए लिया गया था फैसला
लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया पर कोरोनावायरस से जुड़ी फेक खबरों पर रोक लगाने के लिए कंपनी ने अपने फीचर में बदलाव किया था। जिसके तहत फॉरवर्डेड मैसेज को एक बार में सिर्फ एक ही यूजर को फॉरवर्ड किया जा सकता है। कंपनी ने कहा था कि जो ज्यादा फॉरवर्ड किए गए मैसेज होंगे उन्हें सिर्फ एक बार ही किसी को फॉरवर्ड किया जा सकेगा। इससे पहले तक किसी मैसेज को एक बार में पांच लोगों को फॉरवर्ड करने की सुविधा थी।

सभी यूजर्स के लिए अगले हफ्ते से नया फीचर
लॉकडाउन के चलते बहुत सारे लोग घर से काम कर रहे हैं। ऐसे में वॉट्सऐप आम यूजर्स के लिए अगले हफ्ते से नया फीचर लेकर आ रहा है। इस फीचर के आने से वॉट्सऐप पर एक साथ 8 लोग वीडियो कॉल कर पाएंगे। बता दें कि फेसबुक ने ऐलान कर दिया है कि प्राइवेट विडियो कॉल में 8 लोगों को जोड़ने वाला यह फीचर अगले हफ्ते से आम यूजर्स यानी पब्लिक वर्जन पर भी मिलेगा। बता दें कि भारत में वॉट्सऐप के 400 मिलियन से अधिक यूजर्स हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
WhatsApp Claims 70 Percent Reduction in Highly Forwarded Messages Since It Limited Sharing to 1 Contact


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bO0vHa