अमेरिकी टेक कंपनी एपल ने मैकबुक प्रो का मॉडल लॉन्च कर दिया है। इसकी खासियत यह है कि इसमें 13 इंच की स्क्रीन मिलेगा और मैजिक की-बोर्ड मिलेगा, जिसे पुराने बटरफ्लाई कीबोर्डसे रिप्लेस किया गया है। इसमें 10th जनरेशन इंटेल कोर प्रोसेसर मिलेगा जो पुराने मॉडल से 80 फीसदी ज्यादा बेहतर परफॉर्म करेगा। इसमें 16 जीबी रैम मिलेगी, जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। बेस वैरिएंट में 256 जीबी का स्टोरेज मिलेगा, जिसे 4 टीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।
भारत में कीमत और उपलब्धता
- नए मैकबुक प्रो 2020 मैजिक की-बोर्ड फीचर को लेटेस्ट मैकओएस कैटालिना के साथ लॉन्च किया गया है। ये टच बार, टच आईडी, स्टीरियो स्पीकर्स और ऑल डे बैटरी लाइफ से लैस है।
- भारत में इसकी शुरुआती कीमत 1.23 लाख रुपए है। देशव्यापी लॉकडाउन के कारण फिलहाल कंपनी ने इसकी उपलब्धता के बारे में कोई सफाई नहीं दी है। हालांकि आने वाले दिनों में इसे ऑथोराइज्ड एपल सेंटर्स से खरीदा जा सकेगा।
- यूएस में इसकी शुरुआती कीमत $1,299 लगभग 98300 रुपए है। हालांकि स्टूडेंट्स को यह $100 कम यानी लगभग 7600 रुपए कम में मिलेगा।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
- नए मैकबुक प्रो 2020 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 13 इंच का रेटिना डिस्प्ले दिया गया है। ये 16GB/32GB रैम और 256GB/512GB/1TB/4TB स्टोरेज ऑप्शन में अवेलेबल है। इसमें दमदार क्वाड कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इसकी मेमोरी स्टैंडर्ड 3733MHz दी गई है।
- डिजाइन की बात करें तो इसके डिजाइन में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है। इसमें मैजिक की-बोर्ड का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 6K डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है जो प्रो डिस्प्ले XDR फीचर को सपोर्ट करता है।
क्या है मैजिक की-बोर्ड
- नए मैकबुक प्रो 2020 में इस्तेमाल होने वाले मैजिक की-बोर्ड को पहले मैकबुक प्रो 16 इंच मॉडल के लिए इस्तेमाल किया जा चुका है। इसके अलावा इसे पिछले महीने लॉन्च हुए मैकबुक एयर में इस्तेमाल किया गया है। मैजिक की-बोर्ड की खास बात ये है कि इसमें रीडिजाइन किया हुआ सीजन मैकेनिज्म का इस्तेमाल किया गया है। गेमिंग के दौरान इस की-बोर्ड का इस्तेमाल करके आसानी से नेविगेट किया जा सकता है। इसमें टच बार और टच-आईडी भी दिया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2VZQzVq
No comments:
Post a Comment