Monday, 20 July 2020

10 हजार रुपए से कम कीमत के हैं ये 10 स्मार्टफोन, फुल चार्ज में 100 घंटे तक गाने सुने जा सकते हैं, सबसे सस्ता 6999 रुपए का

लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद स्मार्टफोन कंपनियों ने दोबारा कामकाज शुरू कर दिया है। ऐसे में अगर दमदार बैटरी वाले स्मार्टफोन की तलाश में है, जिसमें बार-बार बैटरी चार्ज करने से छुटकारा मिल सके, तो हमने भारतीय बाजार में उपलब्ध कुछ ऐसे फोन की लिस्ट तैयार की है, जो 5000 एमएएच बैटरी से लैस है...

1. रियलमी नारजो 10A
शुरुआती कीमत: 8999 रुपए

यह रियलमी का लेटेस्ट स्मार्टफोन जिस रियलमी नारजो 10 के साथ बाजार में उतारा गया था। फोन की शुरुआती कीमत 8999 रुपए है। इसमें 6.5 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है, जिसमें 60 हर्ट्ज का रीफ्रेश्ड रेट मिलता है। फोन में 12 मेगापिक्सल मेन कैमरे से लैस ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। फोन को पावर देती है इसमें मौजूद 5000 एमएएच बैटरी, जिसमें रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज में 30 दिन का स्टैंडबाय टाइम मिलता है, साथ ही 43.9 घंटे कॉलिंग और 20.8 घंटे मूवी देख सकते हैं।

2. मोटो G8 पावर लाइट
कीमत: 9499 रुपए

यह मोटोरोला का लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन है। फ्लिपकार्ट से इसे 9499 रुपए में खरीदा जा सकता है। फोन को 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो P35 प्रोसेसर मिलेगा और फोटोग्राफी के लिए इसमें तीन रियर कैमरे मिलेंगे। फोन में 5000 एमएएच बैटरी मिलती है, जो 10 वॉट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज में बैटरी दो दिन तक चलती है, इसके अलावा इसमें 100 घंटे तक म्यूजिक और 19 घंटे तक मूवी देखी जा सकती है।

3. शाओमी रेडमी 8A
कीमत: 6999 रुपए

यह कंपनी के किफायती स्मार्टफोन में से एक है। यह ऑफिशियल वेबसाइट पर 6999 रुपए शुरुआती कीमत के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसमें रैम के हिसाब से दो (2GB/3GB) वैरिएंट उपलब्ध है, दोनों में 32 जीबी का स्टोरेज मिलता है। फोन में 6.22 इंच का डिस्प्ले है। फोन 5000 एमएएच बैटरी से लैस है, जिसमें 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

4. रियलमी C11
कीमत: 7499 रुपए

यह कंपनी का सबसे लेटेस्ट स्मार्टफोन है। इसे 7499 रुपए कीमत के साथ लॉन्च किया है, जिसमें स्क्वायर शेप कैमरा सेटअप मिलता है। यह सिंगल 2GB+32GB वैरिएंट में अवेलेबल है। इसमें 6.5 इंच का मिनी ड्रॉप डिस्प्ले है और फोटोग्राफी के लिए एआई डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन 5000 एमएएच बैटरी से लैस है, इसमें भी रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कंपनी का दावा है कि इसमें 40 दिन का स्टैंडबाय टाइम मिलता है। फुल चार्ज में इसमें 31.9 घंटे कॉलिंग, 21.6 घंटे मूवी और 12 घंटे गेमिंग की जा सकती है।

5. इंफिनिक्स हॉट 9
कीमत: 8999 रुपए

इंफिनिक्स ने इसे कुछ दिन पहले ही लॉन्च किया है। फोन फ्लिपकार्ट पर 9499 रुपए कीमत के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसमें 6.6 इंच का पंच होल डिस्प्ले, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मिलता है। फोन 5000 एमएएच बैटरी है, जो स्मार्ट एआई पावर मैनेजमेंट तकनीक से लैस है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज में 19 दिन का स्टैंडबाय टाइम, 30 घंटे कॉलिंग, 14 घंटे वीडियो और 36 घंटे तक गाने सुने जा सकते हैं।

6. रियलमी C3
शुरुआती कीमत: 8999 रुपए

फोन दो वैरिएंट में उपलब्ध है। ऑफिशियल साइट पर 3GB+32GB वैरिएंट कीमत 8999 रुपए जबकि 4GB+64GB वैरिएंट की कीमत 9999 रुपए है। फोन में 6.5 इंच का डिस्प्ले, दो रियर कैमरे और 5000 एमएएच बैटरी मिलती है। इसमें रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज में 30 दिन का स्टैंडबाय टाइम, 43.9 घंटे कॉलिंग और 20 घंटे तक वीडियो देखे जा सकते हैं।

7. टेक्नो पावर 5
कीमत: 9999 रुपए

टेक्नो ने बजट स्मार्टफोन के तौर पर हाल ही में टेक्नो पावर 5 को लॉन्च किया। अमेजन पर इसकी कीमत 7999 रुपए है। फोन में कुल 5 एआई कैमरे है और इसमें 6.6 इंच का डॉट-इन डिस्प्ले है। फोन में 5000 एमएएच बैटरी मिलती है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज में 14 दिन का स्टैंडबाय टाइम, 16 घंटे कॉलिंग और 16 घंटे म्यूजिक सुना जा सकता है।

8. शाओमी रेडमी 8A डुअल
शुरुआती कीमत: 7499 रुपए

यह भी कंपनी का किफायती फोन है। यह 7499 रुपए की शुरुआती कीमत में बिक्री के लिए उपलब्ध है। फोन में गूगल लेंस सपोर्ट भी मिलता है। इसमें 6.22 इंच का एचडी डिस्प्ले है। फोटोग्राफी के लिए इसमें दो रियर कैमरे मिलेंगे। फोन 5000 एमएएच बैटरी से लैस है। इसमें भी 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

9. रियलमी 5 32GB
कीमत: 9,999

रियलमी 5 का 3GB+32GB वैरिएंट 10 हजार से कम कीमत में उपलब्ध है। हालांकि बाकी के सभी वैरिएंट थोड़े महंगे है। फोन में 6.5 इंच का मिनी-ड्रॉप डिस्प्ले मिलता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में चार रियर कैमरे हैं, जिसमें 12 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है। फोन में 5000 एमएएच बैटरी है, जो एआई कूलिंग और स्क्रीन पावर सेविंग तकनीक से लैस है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज में 30 दिन का स्टैंडबाय टाइम मिलता है। इसके अलावा इसमें 46.7 घंटे तक कॉलिंग, 30.8 घंटे तक म्यूजिक और 19 घंटे तक यूट्यूब वीडियो देखे जा सकते हैं।

10. वीवो Y11
कीमत: 9990 रुपए

वीवो के वीवो Y11 स्मार्टफोन 9990 रुपए कीमत के साथ उपलब्ध है। यह इसके एकमात्र 3GB+32GB वैरिएंट की कीमत है। फोन में 6.35 इंच का डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा इसमें एआई डुअल कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में 5000 एमएएच बैटरी मिलती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
5000mAh Battery Smartphone under 10K in India| These 10 smartphones are priced below 10 thousand rupees, give 100 hours music playback time in full charge


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WF4dNJ

No comments:

Post a Comment