हाल ही में रियलमी 6i को म्यांमार में लॉन्च किया गया था और अब कंपनी इसे भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है। हालांकि कंपनी ने अभी तक आधिकारिक तौर पर लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया है, लेकिन हाल ही में टिप्सटर सुधांशु ने फोन की फ्लिपकार्ट लिस्टिंग ट्विटर पर शेयर की, जिसमें फोन की लॉन्चिंग डेट का पता चला है। टिप्सटर के मुताबिक, रियलमी 6i को भारत में 14 जुलाई को दोपहर 1:00 बजे लॉन्च किया जाएगा।
टिप्सटर सुधांशु का ट्विट
14 जुलाई को ही कंपनी रियलमी C11 स्मार्टफोन भी लॉन्च करने के लिए तैयार है, जो फ्लिपकार्ट पर ही बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। जैसा कि रियलमी 6i म्यांमार में पहले से ही उपलब्ध है, ऐसे में फोन के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और संभावित कीमत के बारे में जानकारी मिल चुकी हैं।
रियलमी 6i: भारत में संभावित कीमत
म्यांमार में रियलमी 6i की कीमत MMK 249,900 से शुरू होती है, जो भारत में लगभग 13,000 रुपए है। यह फोन के 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत है। वहीं इसके 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत म्यांमार में MMK 299,900 है जो भारत में लगभग 15,600 रुपए होगा। उम्मीद की जा रही है कि भारत में भी इसकी कीमत लगभग इतनी ही होगी। भारत में इसे फ्लिपकार्ट के माध्यम से बेचा जाएगा।
रियलमी 6i: फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
- रियलमी 6i मीडियाटेक हेलियो G80 चिपसेट से लैस है, जिसे माली G52 GPU के साथ जोड़ा गया है।
- नए चिपसेट में दो Cortex-A75 कोर और छह Cortex-A55 कोर हैं।
- डिवाइस रियलमी UI के साथ एंड्रॉयड 10 ओएस पर काम करता है।
- इसमें 20: 9 आस्पेक्ट रेशो वाली 6.5 इंच की डिस्प्ले दी गई है। फोन दो मॉडल में आता है, जिसमें 3GB+64GB और 4GB+128GB शामिल हैं।
- डिस्प्ले पर वॉटरड्ऱॉप नॉज डिजाइन देखने को मिलेगा। माइक्रोएसडी कार्ड से स्टोरेज को 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।
- फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड-कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें f/1.8 अपर्चर के साथ 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस, पोर्ट्रेट शॉट्स के लिए एक सेंसर और एक मैक्रो लेंस भी शामिल है। सेल्फी के लिए f/2.0 अपर्चर वाला 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।
- कनेक्टिविटी की बात करें तो डिवाइस यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS/A-GPS और 3.5 एमएम हेडफोन जैक को सपोर्ट करता है।
- फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी सपोर्ट करता है। फोन का वजन लगभग 195 ग्राम है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZiKZPJ
No comments:
Post a Comment