Saturday 31 October 2020

Our Beautiful, Wet Blue Moon Is Full


By Sandra E. Garcia from NYT Style https://ift.tt/31QkqSH

Friends Since Eighth Grade, Married With a New Urgency


By Tammy La Gorce from NYT Fashion https://ift.tt/3kNprmQ

जल्द ही भारतीय सडकों पर दौड़ती नजर आएगी महिंद्रा e-KUV100, जानिए फुल चार्ज में कितना चलेगी

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने फरवरी में 2020 ऑटो एक्सपो में रेगुलर KUV NXT पर बेस्ड इलेक्ट्रिक KUV100 का ग्लोबल प्रीमियर किया था। कंपनी ने बताया था कि इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.25 लाख रुपए होगी। हालांकि, इसकी लॉन्चिंग नहीं हो पाई। इंटरनेट पर सामने आई एक रिपोर्ट के अनुसार आने वाले महीनों में छोटी एसयूवी महिंद्रा e-KUV100 के पहले बैच को रोलआउट कर सकती है। एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक, महिंद्रा eXUV300 को कंपनी अगले साल की दूसरी छमाही के दौरान लॉन्च करेगी।


महिंद्रा के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ पवन गोयनका ने Treo Zor इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर के लॉन्च के दौरान e-KUV100 के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी डीलरशिप के लिए डिस्पैच शुरू करने पर काम कर रही है और यह अगले तीन महीनों के भीतर उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध होगा। e-KUV100 ब्रांड के इलेक्ट्रिक लाइनअप का हिस्सा है क्योंकि कई अन्य ईवी भी पाइपलाइन में है।

ये भी पढ़ सकते हैं...

1. सिंगल चार्ज में 370 किमी. से ज्यादा चलेगी महिंद्रा eXUV300, जानिए लॉन्चिंग डेट और कीमत

2. देश की पहली हाइड्रोजन फ्यूल सेल वाली कार का सफल ट्रायल हुआ, 250km तक की रेंज मिलेगी

3. मिनी इलेक्ट्रिक एसयूवी पर काम कर रही हुंडई, जानिए लॉन्चिंग डेट और कीमत

4. भारतीय सड़कों पर धूम मचा रहे हैं ये 7 इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, कीमत एक लाख से शुरू

5. जल्द लॉन्च होने वाली हैं ये 10 इलेक्ट्रिक कारें, सिंगल चार्ज में 470 किमी. तक चलेगी

महिंद्रा e-KUV100: खास फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

  • महिंद्रा का पहले इन-हाउस इलेक्ट्रिक वाहन में एक लिक्विड-कूल्ड बैटरी पैक दिया जाएगा, जो फास्ट चार्जर पर प्लग होने पर केवल 55 मिनट में 80 प्रतिशत तक बैटरी चार्ज करने में सक्षम है। महिंद्रा e-KUV100 में रेगुलर IC-engined मॉडल की तुलना में थोड़ा-बहुत ही अंतर है। KUV NXT के कारण बाजार में एक नए माइक्रो एसयूवी सेगमेंट शुरू हुआ था।
  • यह मॉड्यूलर MESMA प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी और इसमें 15.9 kWh की बैटरी और एक इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो 54 पीएस का पावर और 120 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में इसमें 147 किमी की रेंज मिलेगी।
  • इक्विपमेंट लिस्ट की बात करें तो, इसमें सात इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, माउंटेड कंट्रोल के साथ मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, रिमोट डायग्नोस्टिक्स, लोकेशन ट्रैकिंग जैसे एडवांस्ड फीचर्स मिलेंगे।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
महिंद्रा के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ पवन गोयनका ने Treo Zor इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर के लॉन्च के दौरान e-KUV100 के बारे में बताया।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mEkYmJ

Virus Hospitalizations Are Up in N.Y.C. But This Time, It’s Different.


By J. David Goodman and Joseph Goldstein from NYT New York https://ift.tt/3e8Dq42

At End of Bitter Campaign, Joe Biden Anguishes Over ‘My Only Surviving Son’


By Mark Leibovich from NYT U.S. https://ift.tt/37TJtby

त्यौहार पर घर लाना हो नया स्कूटर, तो ये 5 हो सकते हैं बेस्ट ऑप्शन, सबसे सस्ता 61 हजार का

स्कूटर सेगमेंट भारत में टू-व्हीलर बिजनेस का एक बड़ा हिस्सा है और इसकी लोकप्रियता बढ़ रही है क्योंकि देश की अर्थव्यवस्था लॉकडाउन खुलने के बाद धीरे-धीरे उबर रही है। जो लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट इस्तेमाल करने से बचने चाहते हैं उनके लिए स्कूटर सबसे सस्ता विकल्प है।
इसलिए, आज हमने पांच पॉपुलर स्कूटरों की लिस्ट तैयार की है, जो इस फेस्टिव सीजन आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकते हैं। नीचे देखें लिस्ट...

1. सुजुकी एक्सेस 125 (Suzuki Access 125)

  • एक्सेस 125 वह प्रोडक्ट है जिसने भारतीय बाजार में सुजुकी की किस्मत बदल दी है। यह सुजुकी का अब तक का सबसे लोकप्रिय प्रोडक्ट है और यह पिछले कुछ सालों से लोगों के बीच पॉपुलर बना हुआ है।
  • एक्सेस 125 स्पोर्ट्स एक स्ट्रेट-फॉर्वर्ड डिजाइन है, इसमें कोई अनावश्यक फीचर्स नहीं हैं, और यह बहुत तेज और सुखद 125 सीसी इंजन से लैस है, जो इसे बीएस 6 अवतार में अपने कॉम्पीटिटर्स से बेहतर बनाता है।
  • बीएस 6 के लिए इसमें फ्यूल-इंजेक्शन सिस्टम दिया गया है, जो एक्सेस को पहले से ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट बनाता है। सबसे खास बात यह भी है कि इसकी कीमत काफी प्रतिस्पर्धी है। यदि आप एक तेज, नो-नॉनसेंस स्कूटर चाहते हैं, तो एक्सेस 125 एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है।
  • कीमत: 67,100-71,700 रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
  • इंजन: 124 सीसी, सिंगल सिलेंडर, एयर-कूल्ड एफआई
  • पावर: 8.7hp@6,750rpm
  • टॉर्क: 10Nm@5,500rpm

ये भी पढ़ सकते हैं...

1. टीवीएस ने एनटॉर्क 125 को एवेंजर्स इंस्पायर्ड थीम के साथ लॉन्च किया, कीमत 83327 रुपए

2. हीरो ने स्टाइलिश लुक के साथ प्लेजर का नया एडिशन लॉन्च किया, इसमें डुअल-टोन कलर और बैकरेस्ट मिलेगा

3. देश के सबसे ज्यादा माइलेज वाले 5 स्कूटर, ये 1 लीटर पेट्रोल में 65km तक दौड़ेंगे; अभी खरीदने पर कई ऑफर्स भी मिलेंगे

2. टीवीएस एनटॉर्क 125 (TVS Ntorq 125)

  • यह टीवीएस का एक बेहतरीन स्कूटर है। बीएस 6 में अपडेट होने के बाद इसके परफॉर्मेंस में थोड़ा गिरावट जरूर आई है लेकिन फिर भी इसमें चलाने में बहुत मजा आता है।
  • एनटॉर्क में डिटेल्ड एलसीडी डिस्प्ले और नेविगेशन सपोर्ट करने के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है। बीएस 6 के लिए इसे फ्यूल इंजेक्शन भी मिलता है, जबकि नया एनटॉर्क रेस ए़डिशन अब एक फंकी-लुक फुल एलईडी हेडलाइट के साथ आता है।
  • एनटॉर्क की कीमत काफी अच्छी है, और मुख्य रूप से यह भारत के कुछ स्कूटरों में से एक है जिसमें घुटनों और हैंडलबार के बीच पर्याप्त जगह मिल जाती है, जो लंबे राइडर को कंफर्टेबल राइड एक्सपीरियंस प्रदान करता है। बीएस 6 में अपडेट होने के बाद यह पहले से ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट भी हो गया है।
  • कीमत: 65,975-72,455 रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
  • इंजन: 124.8 सीसी, सिंगल सिलेंडर, एयर-कूल्ड एफआई
  • पावर: 9.38hp@7,000rpm
  • टॉर्क: 10.5Nm@5,500rpm

3. सुजुकी बर्गमैन (Suzuki Burgman)

  • सुजुकी इंडिया केवल बाजार के लिए पर्पज-बिल्ट मॉडल बनाने का प्रयास करता है और बर्गमैन स्ट्रीट उनमें से एक है। सुजुकी ने लोगों के लिए एक मैक्सी-स्कूटर लाने की कोशिश की है, जिसमें बिल्कुल अलग दिखने वाला बॉडी-वर्क है, जो एक्सेस 125 के प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है।
  • लुक्स की बात करें तो यह प्रीमियम और महंगा दिखने वाला स्कूटर है। यह टॉप-स्पेक एक्सेस की तुलना में इसकी कीमत 6,200 रुपए ज्यादा है। जिसमें एक बड़ी सीट वाला और एक बड़ा स्मार्ट दिखने वाला स्कूटर मिलता है।
  • हालांकि, बर्गमैन स्ट्रीट को तीसरे नंबर पर इसलिए स्थान दिया है क्योंकि वास्तव में इसमें लंबे राइडर्स के लिए पर्याप्त स्पेस नहीं है क्योंकि हमने पाया है कि गाड़ी टर्न करते समय राइडर के घुटने हैंडलबार से टकराते हैं।
  • कीमत: 77900 रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
  • इंजन: 124 सीसी, सिंगल सिलेंडर, एयर-कूल्ड एफआई
  • पावर: 8.7hp@6,750rpm
  • टॉर्क: 10Nm@5,500rpm

4. अप्रिलिया एसआर 160 (Aprilia SR 160)

  • अप्रिलिया एसआर 150 को लॉन्च हुए चार साल हो चुके हैं, और हमें लगता है कि यह अभी भी सबसे स्टाइलिश और स्पोर्टी दिखने वाला स्कूटर है।
  • एसआर में हमें अलग राइडिंग स्टाइल मिलती है, जिसके लिए इसके 14 इंच व्हील्स और बड़े व्हीलबेस को धन्यवाद देना चाहिए, जो कई कम्युटर मोटरसाइकिलों से भी अधिक लंबा है।
  • इसमें एक कठोर सस्पेंशन सेटअप, फर्म ब्रेक और एक पेपी मोटर मिलती है। इसमें आपको सबसे स्पोर्टी स्कूटर-राइडिंग का एक्सपीरियंस मिलता है।
  • अभी हाल ही में, अप्रिलिया ने भी एसआर को बीएस 6 नियमों को पूरा करने के लिए एक नया 160 सीसी इंजन दिया है, और स्कूटर को अब एसआर 160 कहा जाता है, हालांकि इसमें बाकी का प्लेटफॉर्म वैसा ही है।
  • इसमें क्रमशः 11.1hp और 11.6Nm का पावर आउटपुट मिल जाता है, जो इसे भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध सबसे शक्तिशाली स्कूटर बनाते हैं।
  • कीमत: 1.04-1.14 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
  • इंजन: 160 सीसी, सिंगल सिलेंडर, एयर-कूल्ड एफआई
  • पावर: 11hp@7,600rpm
  • टॉर्क: 11.6Nm@6,000rpm

5. टीवीएस जुपिटर (TVS Jupiter)

  • टीवीएस जुपिटर को इस लिस्ट में लाने का कारण यह है कि यह उन सभी लोगों के लिए बेहतर विकल्प है, जो एक प्रैक्टिकल स्कूटर चाहते हैं।
  • जुपिटर में न सिर्फ एक अच्छा इंजन मिल जाता है बल्कि सस्पेंशन और कंफर्ट के मामले में भी यह दूसरे मॉडल्स पर बढ़त बनाता है। इसके दोनों पहिए 12-इंच के हैं।
  • जुपिटर में कई ऐसे फीचर्स है, जिसे होंडा एक्टिवा में आने में सालों लग गए। जुपिटर में टेलिस्कोपिक फोर्क, 12-इंच का फ्रंट व्हील और एक बाहरी फ्यूल-फिलर कैप है।
  • कीमत: 61,499-67,911 रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
  • इंजन: 109 सीसी, सिंगल सिलेंडर, एयर-कूल्ड एफआई
  • पावर: 7.45hp@7,000rpm
  • टॉर्क: 8.4Nm@5,500rm


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Top scooters to buy this festive season|Want To Buy a New Scooter On This Festive Season, These 5 Can Be The Best Option, Starting Price 61 thousand Rupees


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37WqNrC

Women Converge on Warsaw, Heightening Poland’s Largest Protests in Decades


By Anatol Magdziarz and Marc Santora from NYT World https://ift.tt/3mDtMJy

Who Will Win Florida? What Polls Say About an Eternal Mystery


By Giovanni Russonello from NYT U.S. https://ift.tt/31Ug650

भारत में लॉन्च हुई एपल वन सर्विस, एक महीने मुफ्त में कर सकेंगे इस्तेमाल, जानिए साइन-अप की पूरी प्रोसेस

एपल ने अपनी नई सर्विस एपल वन को भारत समेत कई देशों में लॉन्च कर दिया है, कंपनी के सीईओ टिम कुक ने इसकी घोषणा की। एपल वन एक सब्सक्रिप्शन बंडल है, जिसमें एपल म्यूजिक, टीवी प्लस, आर्केड और आईक्लाउड स्टोरेज सर्विसेस शामिल हैं। एपल वन की कीमत 195 रुपए प्रति माह ( इंडिविजुअल के लिए) और 365 रुपए प्रति माह (फैमिली के लिए) है। अब भारतीय यूजर इसे साइन अप कर सकते हैं।

एपल वन के इंडिविजुअल प्लान में एपल म्यूजिक, एपल टीवी प्लस, एपल आर्केड और 50 जीबी आईक्लाउड स्टोरेज शामिल है। यदि आप एपल वन फैमिली में अपग्रेड करते हैं, तो आपको 200GB का आईक्लाउड स्टोरेज मिलता है, और सभी बेनेफिट्स को फैमिली शेयरिंग के हिस्से के रूप में परिवार के 6 सदस्यों के साथ शेयर किया जा सकता है। ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, यूके और यूएस में एक तीसरा टियर उपलब्ध है - एपल वन प्रीमियर (2,236 रुपए प्रति माह) - जिसमें एपल न्यूज प्लस और नया एपल फिटनेस प्लस (अभी लॉन्च किया जाना) और 2 टीबी तक का iCloud स्टोरेज मिलता है।

एपल वन के लिए कैसे साइन-अप करें...

  • साइन-अप करने के लिए, ऐप स्टोर पर जाएं, फिर अपने प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करें। इसके बाद सब्सक्रिप्शन पर टैप करें।
  • इसके बाद 'Get Apple One' के तहत 'Try it now' पर टैप करें।
  • अब आप एपल वन का एक महीने मुफ्त ट्रायल ले सकेंगे, एक महीने बाद इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको भुगतान करना होगा।

व्यक्तिगत रूप से, इन सभी सेवाओं के लिए सदस्यता बहुत अधिक है।

  • एपल म्यूजिक की कीमत स्टूडेंट्स के लिए प्रति माह 49 रुपए प्रति माह, इंडिविजुअल के लिए 99 रुपए प्रति माह है और फैमिली (6 सदस्यों) के लिए 149 रुपए प्रति माह है।
  • एपल टीवी प्लस और एपल आर्केड दोनों के लिए 99 रुपए प्रति माह है, जिसमें फैमिली शेयरिंग शामिल है।
  • iCloud के लिए 75 प्रति माह (50GB), 219 रुपए प्रति माह (200GB) और 749 रुपए प्रति माह (2TB) है।
  • एपल न्यूज प्लस और एपल फिटनेस प्लस दोनों के लिए 745 रुपए प्रति माह है, जिसमें फैमिली शेयरिंग शामिल है।
  • एपल वन इंडिविजुअल के साथ 177 रुपए और एपल वन फैमिली के साथ 201 रुपए प्रति माह और एपल वन प्रीमियर के साथ 1863 रुपए प्रति माह की बचत करते हैं।
  • यह लाभ केवल तभी मिलेगा जब आप सब्सक्रिप्शन बंडल में शामिल हर सर्विस के लिए साइन अप करते हैं।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Apple One launched in India, can be used for one month for free, know the whole process of sign-up


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34Jmheb

हीरो एक्सट्रीम 160R पर मिल रहा है कुल 14500 रुपए का डिस्काउंट, जानिए क्या है पूरी डील और ऑफर की लास्ट डेट

हीरो मोटोकॉर्प ने एक्सट्रीम 160R मोटरसाइकिल को कुछ समय पहले ही लॉन्च किया है और इसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है। फेस्टिव सीजन में ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को लुभाने के लिए कंपनी इस पर काफी बड़ा डिस्काउंट ऑफर कर रही है।

पेटीएम से भुगतान करने पर ज्यादा कैश बैक

  • हीरो की तरफ से बाइक पर 2,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट, 3 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस, 2,000 रुपए का लॉयल्टी बोनस दिया जा रहा है। साथ ही डेबिट कार्ड या आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर 5 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट और पेटीएम से भुगतान करने पर 7500 रुपए का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है।
  • सभी को जोड़ लिया जाए, तो हीरो एक्सट्रीम 160R पर कुल 14500 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है। ऑफर सिर्फ 17 नवंबर तक लागू है।
  • अगर आप एक स्पोर्टी लुक वाली बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो हीरो एक्सट्रीम 160R आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन हो सकती है।
  • नेकेड स्ट्रीटफाइटर लाइटवेट चेसिस, रिफाइंड इंजन और स्लीक ट्रांसमिशन के साथ आती है।

बाइक में क्या है खास?

  • एक्सट्रीम 160R में 160 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन से लैस है।
  • इंजन 8,500 आरपीएम पर 15 बीएचपी का अधिकतम पावर आउटपुट और 6,500 आरपीएम पर दिया गया 14 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है।
  • इसे पांच-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।
  • इसकी ताकत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसे 0 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंचने में सिर्फ 4.7 सेकंड का समय लगता है।
  • बाइक में ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सिंगल-चैनल एबीएस सिस्टम, शार्प एलईडी हेडलैंप, हजार्ड लाइट स्विच, साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ, स्पोर्टी बॉडी पैनल, कॉम्पैक्ट रियर सेक्शन और जैसे फीचर्स से लैस है।
  • एक्सट्रीम 160R के सिंगल डिस्क वैरिएंट की कीमत 1.02 लाख रुपए जबकि डुअल डिस्क वैरिएंट की कीमत 1.05 लाख रुपए है। (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम)।
  • बाजार में हीरो एक्सट्रीम 160R का मुकाबला टीवीएस अपाचे RTR 160 4V, होंडा X-Blade, सुजुकी जिक्सर, बजाज पल्सर NS 160 से है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Hero Extreme 160R is Getting a Total Discount of 14500 Rupees, Know Complete Deal and Last Date


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eeSblD

Lil Wayne, Latest Rapper in Trump’s Orbit, Sees Backlash Over Photo


By Joe Coscarelli from NYT Arts https://ift.tt/3oPMfEX

In Turkey, a Frantic Rescue Effort After a Deadly Earthquake


By Megan Specia and Matina Stevis-Gridneff from NYT World https://ift.tt/2GaAXt8

In Trump and Biden, a Choice of Teetotalers for President


By Adam Nagourney from NYT U.S. https://ift.tt/2TEA1Al

In Michigan, a Suburban County That Flipped Blue Isn’t Looking Back


By Kathleen Gray from NYT U.S. https://ift.tt/2GbaV9c

Where Cruise Ships Are Sent to Die


By Ceylan Yeginsu from NYT Travel https://ift.tt/34Hfqlk

Travis Roy, Who Inspired Millions After a Hockey Tragedy, Dies at 45


By Azi Paybarah from NYT Sports https://ift.tt/3mzxsMr

The Friendships Trump Pulled Apart


By Nicholas Kristof from NYT Opinion https://ift.tt/3oEgGOb

Michael Skakel, Kennedy Cousin, Will Not Face 2nd Murder Trial


By Daniel E. Slotnik and Kristin Hussey from NYT New York https://ift.tt/3jGhSgb

Lies, Damned Lies and Trump Rallies


By Paul Krugman from NYT Opinion https://ift.tt/3jzxBh6

40 Dead, Now 40 Laid Off: Inside a Nursing Home in Crisis


By John Leland and Christopher Occhicone from NYT New York https://ift.tt/37Rubny

Late Night Is Too Nervous to Believe in Biden-Leading Polls


By Trish Bendix from NYT Arts https://ift.tt/3oDKHxu

शॉपिंग का सही मौका! फोन-कपड़े-कार और होम अप्लायंसेस पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट, देखें लिस्ट

दिवाली नजदीक है और कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए अपने प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट देने में व्यस्त है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स भी बैक-टू-बैक सेल आयोजित कर रही है और लोग इसका जमकर फायदा भी उठा रहे हैं।

अगर आप भी इस फेस्टिव सीजन में नई गाड़ी या गैजेट खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो एक बार नीचे दिए ऑफर्स जरूर पढ़ लें। हमने एक लिस्ट तैयार की है, जहां एक ही जगह पर आपको लगभग सभी स्पेशल ऑफर्स की जानकारी मिल जाएगी...

सबसे पहले बात करते हैं टेक सेगमेंट की...

फ्लिपकार्ट पर बिग दिवाली सेल शुरू हो चुकी है। सेल में स्मार्टफोन पर बड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है। सेल के दौरान स्मार्टफोन पर नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन, एक्सचेंज ऑफर और कम्पलीट मोबाइल प्रोटेक्शन दिया जा रहा है।

1. सैमसंग गैलेक्सी F41
शुरुआती कीमत: 15499 रुपए (फ्लिपकार्ट)

  • फोन पर कंपनी 14850 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस, नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन, एक्सिस बैंक क्रेडिट-डेबिट कार्ड पर 10% इंस्टेंट कैशबैक और फ्लिपकार्ट स्मार्ट अपग्रेड प्लान पर 4650 रुपए का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। (एक्सचेंज बोनस की राशि पुराने फोन की कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करेगी।)
  • फोन में 6 जीबी रैम, 128 जीबी तक का स्टोरेज, 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले, 6000 एमएएच बैटरी, 64 मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरा और 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा।

2. वीवो वी20
शुरुआती कीमत: 24990 रुपए (फ्लिपकार्ट)

  • फोन पर 16850 रुपए का एक्सचेंज बोनस, एक्सिस बैंक क्रेडिट-डेबिट कार्ड पर 10% इंस्टेंट कैशबैक, नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन (2083 रुपए प्रति माह) समेत कई ऑफर्स दिए जा रहे हैं।
  • फोन में 256 जीबी तक का स्टोरेज, 8 जीबी रैम, 44 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा, 64 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा और 4000 एमएएच बैटरी मिलती है।

3. एपल SE(2020)
शुरुआती कीमत: 32999 रुपए (फ्लिपकार्ट)

  • फोन पर 14350 रुपए का एक्सचेंज बोनस, एक्सिस बैंक क्रेडिट-डेबिट कार्ड पर 10% इंस्टेंट कैशबैक, नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन (2750 रुपए से शुरू) समेत कई तरह के ऑफर्स दे रही है।
  • फोन में 256 जीबी तक का स्टोरेज, 4.7 इंच का रेटिना एचडी डिस्प्ले, A13 बायोनिक प्रोसेसर, वॉटर-डस्ट रेजिस्टेंट, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं।

4. आईफोन XR
शुरुआती कीमत: 39999 रुपए (फ्लिपकार्ट)

  • फोन पर 14350 रुपए का एक्सचेंज बोनस, नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन (3334 रुपए प्रति माह से शुरू), एक्सिस बैंक क्रेडिट-डेबिट कार्ड पर 10% इंस्टेंट कैशबैक समेत कई तरह के अन्य ऑफर्स दिए जा रहे हैं।
  • फोन में 6.1 इंच का डिस्प्ले, 256 जीबी तक का स्टोरेज, 12 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा, 7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।

5. एलजी G8X (डुअल स्क्रीन)
शुरुआती कीमत: 24990 रुपए

  • फोन पर 14850 रुपए का एक्सचेंज बोनस, एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड पर 5% ऑफ समेत कई तरह के ऑफर्स दिए जा रहे हैं।
  • फोन में 6 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज. 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस G-OLED डिस्प्ले, 12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा, 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर और 4000 एमएएच बैटरी मिलेगी।

सेल में कैटेगरी वाइज डिस्काउंट

इलेक्ट्रॉनिक्स एंड एक्सेसरीज 80% तक
फैशन 50-80% तक
टीवी एंड अप्लायंसेस 75% तक
ब्यूटी, टॉय और अन्य 99 रुपए से शुरू
फर्नीचर 75% तक
होम एसेंशियल 99 रुपए से शुरू

इलेक्ट्रॉनिक्स एंड एक्सेसरीज के डिस्काउंट

लैपटॉप एंड डेस्कटॉप 55% तक
हेडफोन एंड स्पीकर्स 80% तक
मोबाइल कवर एंड स्क्रीन गार्ड 129 रुपए से शुरू
स्टाइलिंग एंड हेल्थ केयर गैजेट 299 रुपए से शुरू
स्मार्ट वियरेबल्स एंड डिवाइस 70% तक
लैपटॉप एक्सेसरीज 80% तक
टैबलेट 4999 रुपए से शुरू
पावर बैंक 75% तक
डेटा स्टोरेज डिवाइस 70% तक
कैमरा एंड एक्सेसरीज 80% तक
प्रिंटर, मॉनिटर और अन्य 1999 रुपए से शुरू

अमेजन पर भी ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल चल रही है। सेल में कैटेगरी वाइज डिस्काउंट

मोबाइल एंड एक्सेसरीज 40% तक
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड एक्सेसरीज 60% तक
होम एंड किचन 80% तक
क्लोदिंग और फुटवेयर 80% तक
टीवी एंड अप्लायंसेस 75% तक+ नो-कॉस्ट ईएमआई एंड एक्सचेंज

अमेजन पर बेस्ट मोबाइल डील

मॉडल MRP ऑफर प्राइस
आईफोन 11 64300 रु. 49999 रु.
वनप्लस 8 41999 रु. 39999 रु.
रेडमी नोट 9 प्रो 14999 रु. 12999 रु.
गैलेक्सी M51 28999 रु. 22499 रु.
ओप्पो A52 20999 रु. 15990 रु.

ये भी पढ़ सकते हैं...

ऑटो सेगमेंट में मिल रही है ये डिस्काउंट

1. इन 10 सेडान पर मिल रहा है 2.66 लाख रुपए तक का डिस्काउंट

मॉडल डिस्काउंट
1. होंडा सिविक 2.66 लाख रु.
2. फॉक्सवैगन वेंटो 1.60 लाख रु.
3. हुंडई एलांट्रा 1 लाख रु.
4. टोयोटा यारिस 60 हजार रु.
5. मारुति डिजायर 44 हजार रु.
6. मारुति सियाज 40 हजार रु.
7. टाटा टिगोर 40 हजार रु.
8. होंडा अमेज 38 हजार रु.
9. होंडा सिटी 36 हजार रु.
10. हुंडई ऑरा 30 हजार रु.

2. इन 10 हैचबैक पर मिल रहा है 75 हजार तक का डिस्काउंट

मॉडल डिस्काउंट
1. हुंडई एलीट i20 75 हजार रु.
2. फॉक्सवैगन पोलो 68500 रु.
3. हुंडई ग्रैंड i10 60 हजार रु.
4. होंडा जैज 62 हजार रु.
5. मारुति सेलेरियो 53 हजार रु.
6. डैटसन गो 40म हजार रु.
7. मारुति इग्निस 50 हजार रु.
8. हुंडई सेंट्रो 45 हजार रु.
9. मारुति एस-प्रेसो 48 हजार रु.
10. मारुति स्विफ्ट 40 हजार रु.

3. टोयोटा की इन तीन मॉडल्स पर 65 हजार तक का डिस्काउंट

मॉडल कुल डिस्काउंट
1. ग्लैंजा (V) 30 हजार रु.
2. यारिस 60 हजार रु.
3. इनोवा क्रिस्टा 65 हजार रु.

नोट- वाहनों पर दी गई डिस्काउंट की राशि हर शहर में अलग हो सकती है। अपने शहर के ऑफर्स जानने के लिए नजदीकी डीलर से संपर्क करें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Perfect Shopping Opportunity! From Phones, Clothes, Cars to Home Appliances, You Are Getting Big Discounts, See List


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34HzALT

A Rap Star Agonizes About His Role in Poland’s Culture Wars


By Alex Marshall from NYT Arts https://ift.tt/3oDfkmJ

After bitter debate in Georgia, Senator David Perdue cancels third face off with Jon Ossoff.


By Glenn Thrush and Neil Vigdor from NYT U.S. https://ift.tt/2TEvq0Y

Friday 30 October 2020

The Day After Election Day


By Ron Suskind from NYT Opinion https://ift.tt/3e7XDqs

As Coronavirus Surges, Chastened Dutch Wonder, ‘What Happened to Us?’


By Thomas Erdbrink from NYT World https://ift.tt/2HKnLfp

सात दिन बाद लॉन्च होगी मिटीओर 350, जानिए फीचर्स-स्पेसिफिकेशन और कलर ऑप्शन की डिटेल्स

रॉयल एनफील्ड 6 नवंबर को थंडरबर्ड के रिप्लेसमेंट के तौर पर मिटीओर 350 करेगी। लॉन्चिंग से पहले ही बाइक के बारे में कई तरह की डिटेल्स सामने आ चुकी हैं, जिसमें वैरिएंट, इक्विपमेंट, स्पेसिफिकेशन से लेकर कीमत तक शामिल हैं। हालांकि वास्तविक कीमत के लिए 6 नवंबर तक इंतजार करना होगा। बाजार में होंडा हाइनेस को इसका सबसे क्लोज कॉम्पीटिटर कहना गलत नहीं होगा।ह हाल ही में कंपनी ने इसका वीडियो टीजर भी जारी किया है।

रॉयल एनफील्ड मिटीओर 350: वैरिएंट्स

  • पहले ब्रोशर लीक से पता चला है कि मिटीओर 350 तीन वैरिएंट - फायरबॉल, स्टेलर और सुपरनोवा में उपलब्ध होगी। इन तस्वीरों ने हमें बाइक में मिलने वाले इक्विपमेंट और कलर ऑप्शन के बारे में अच्छा खासी जानकारी दे दी है।
  • इन लीक्स के मुताबिक, अच्छी बात यह है कि तीनों वैरिएंट्स में ब्लूटूथ-इनेबल्ड जीपीएस सिस्टम होगा जिसे कंपनी 'ट्रिपर नेविगेशन' कह रही है। टॉप-स्पेक सुपरनोवा वैरिएंट में विंडस्क्रीन और डुअल-टोन कलर स्कीम भी दी गई है। ब्रोशर ने यह भी पुष्टि की कि मिटीओर 350 को अपने डिजी-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर गियर पोजिशन इंडिकेटर मिलेगा।

रॉयल एनफील्ड मिटीओर 350: स्पेसिफिकेशन

दूसरे ब्रोशर लीक ने हमें बाइक में मिलने वाले मैकेनिकल्स के बारी में हिंट दिया।
  • दूसरे ब्रोशर लीक ने हमें बाइक में मिलने वाले मैकेनिकल्स के बारी में हिंट दिया। ब्रोशर के मुताबिक, मिटीओर 350 में पावर देने के लिए इसमें 350 सीसी का इंजन होगा, जिससे 20.5 हॉर्स पावर और 27 एनएम का टार्क मिलने की उम्मीद है। बता दें कि, थंडरबर्ड 350 में 19.8 हॉर्स पावर और 28 एनएम का टॉर्क मिलता है। ब्रोशर में यह भी कहता है कि इंजन में अभी भी एक लंबी-स्ट्रोक यूनिट होगी जो थंपिंग एग्जॉस्ट साउंड की सुविधा जारी रखेगा।
  • इसके अलावा, लीक हुए ब्रोशर से यह भी पता चलता है कि मिटीओर 350 में रिवाइज्ड गियरबॉक्स मिलेगा। कहा जा रहा है कि इसमें लाइटर क्लच पुल और स्मूदर शिफ्ट मिलेंगे। एक बड़ी खासियत यह भी होगी कि मिटीओर 350 में एक डबल-क्रैडल फ्रेम का उपयोग किया जाएगा।
  • मोटरसाइकिल 6-स्टेप एडजस्टेबल डुअल रियर शॉकर्स के साथ 41mm टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स को स्पोर्ट करेगी, फ्रंट में 100/90 टायर और रियर में 140/70 टायर है। इसमें फ्रंट व्हील में 19 इंच जबकि रियर में 17 इंच का व्हील मिलेगा।
  • डुअल-चैनल एबीएस भी पेश किया जाएगा। मिटीओर में सात कलर ऑप्शन मिलेंगे- जिसमें फायरबॉल येलो, फायरबॉल रेड, स्टेलर रेड मेटेलिक, स्टेलर ब्लैक मैट, स्टेलर ब्लू मेटेलिक, सुपरनोवा ब्राउन और सुपरनोवा ब्लू शामिल हैं।

ये भी पढ़ सकते हैं...

रॉयल एनफील्ड मिटीओर 350: संभावित कीमत

इस ब्रोशर में सामने आई कीमत की जानकारी।
  • अप्रैल 2020 में मिटीओर 350 को लेकर एक लीक हुआ था, जो मिटीओर 350 के लिए एक ऑनलाइन कॉन्फिग्रेशन टूल के रूप में दिखाई दिया था। कॉन्फिग्रेशन टूल की तस्वीरों ने कुछ इक्विपमेंट्स से लैस फायरबॉल वैरिएंट को शोकेस किया था, जिसमें इसकी एक्स-शोरूम 1,68,550 रुपए दिखाई गई थी।
  • हालांकि, हम यह नहीं मानते हैं कि यह इस कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। सभी मैकेनिकल्स और टेक्नोलॉजिकल एडवांस्टमेंट को देखते हुए कहा जा सकता है कि मिटीओर 350 निश्चित रूप से क्लासिक 350 से महंगी होगी और कंपनी के लाइन-अप में हिमालय के करीब होगी। यह भी कहा जा सकता है कि एंट्री-लेवल फायरबॉल और टॉप-स्पेक सुपरनोवा वैरिएंट के बीच कीमत का अंतर लगभग 10,000-15,000 रुपए हो सकता है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Everything To Know About Royal Enfield Meteor 350| Royal Enfield Meteor 350 Will Launch On 6 November, know Features, Price And Specifications And Color options


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34IWKBU

आज से भारत में काम नहीं करेगा PUBG मोबाइल; पूरी तरह से हुआ बंद, कंपनी ने कहा-जल्द वापसी करेंगें

पबजी मोबाइल और पबजी मोबाइल लाइट 30 अक्टूबर यानी आज से भारत में पूरी तरह से काम करना बंद कर देगा। कंपनी ने एक पोस्ट में इस बात की सूचना दी। यह सरकार द्वारा लोकप्रिय बैटल रोयाल गेम के बैन होने के दो महीने बाद होने जा रहा है। बता दें कि सितंबर की शुरुआत में पबजी मोबाइल और पबजी मोबाइल लाइट के साथ अन्य 116 ऐप्स को प्रतिबंधित कर दिया गया था। सरकार ने इस ऐप्स को बंद करने की वजह चीन से सुरक्षा खतरों को बताया था।

जानिए क्या कहा पबजी ने ?

भारत में बैन होने के बाद अभी तक पबजी मोबाइल और पबजी मोबाइल लाइट केवल गूगल प्ले और एपल ऐप स्टोर से हटा हुआ था। अब आज से इसे भारत में सर्वर लेवल से बंद कर दिया जाएगा। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि प्लेयर्स वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) का उपयोग करके गेम खेल सकेंगे या नहीं। कंपनी ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज के जरिए से घोषणा करते हुए बताया कि टेनसेंट गेम्स पबजी मोबाइल नॉर्डिक मैप: लिविक और पबजी मोबाइल लाइट दोनों के भारतीय यूजर्स के लिए सभी सेवा और पहुंच को पूरी तरह से बंद कर देगा।

पबजी ऐप नहीं, बीमारी था:किसी ने पिता का सिर काट दिया, किसी ने पूरे परिवार को ही खत्म कर दिया; पबजी खेलने वालों में हर 4 में से एक भारतीय

फिर वापसी कर सकती है पबजी!

भारत में पबजी गेम के पब्लिशिंग राइट्स दक्षिण कोरियाई कंपनी ब्लूहोल स्टूडियो ने चीन की कंपनी टेनसेंट गेम्स को दे दिए थे, लेकिन भारत सरकार के आदेश के बाद ब्लूहोल स्टूडियो ने टेनसेंट के साथ काम करने से इंकार कर दिया। अब पबजी मोबाइल के पब्लिशिंग राइट्स फिर से पबजी कॉरपोरेशन को मिल जाएंगे।

पबजी कॉरपोरेशन ने कहा है कि 2 दिसंबर तक कंपनी भारत में इस गेम के राइट्स दक्षिण कोरियाई गेमिंग कंपनी क्रॉफ्टन इंक को दे देगी। ताकि देश में पबजी की सेवाएं जारी रह सके। क्रॉफ्टन इंक पहले की तरह ही निजी जानकारी का इस्तेमाल करेगा और उसे अपने पास रखेगा।पबजी मोबाइल ने इस बात को हाइलाइट करते हुए कहा है कि उसने यूजर प्राइवेसी और डेटा को प्रोटेक्ट किया है। साथ ही भारत में पबजी मोबाइल पब्लिश करने के राइट्स भी पबजी कॉर्प के पास वापस आ जाएंगे। ऐसे में कंपनी को उम्मीद है कि वह भारत में दोबारा वापसी कर सकती है।

फौजी की एंट्री:अक्षय कुमार ने दशहरे पर ऑनलाइन गेम FAU-G का टीजर जारी किया, गेम में गलवान घाटी के ऊपर उड़ते दिखे हेलिकॉप्टर

पबजी भारत से सबसे ज्यादा कमाई करती थी

पबजी भारत समेत कई देशों में सबसे लोकप्रिय मोबाइल गेम्स में से एक है। भारत में पबजी को 17.5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया गया था। भारत में इसके बैन होने से चीन की कंपनी टेनसेंट गेम्स को 2.48 लाख करोड़ रुपए का घाटा हुआ। दुनिया के कुल यूजर्स में से भारत के पबजी के 24% से ज्यादा यूजर्स थे। टेनसेंट गेम्स पबजी गेमिंग ऐप के जरिए ही भारत से सबसे ज्यादा कमाई करती थी। बता दें कि पबजी को दक्षिण कोरियाई वीडियो गेम कंपनी ब्लूहोल ने डेवलप किया है। हालांकि, चीनी मल्टीनेशनल कंपनी टेनसेंट की इसमें हिस्सेदारी है। टेनसेंट पबजी गेमिंग ऐप के जरिए ही भारत से सबसे ज्यादा कमाई करती थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jIhaiC

i3 प्रोसेसर और बिल्ट-इन वेबकैम के साथ लॉन्च होगा नया एमआई नोटबुक 14, जानिए क्या होगा खास

10th जनरेशन इंटेल कोर i3 प्रोसेसर के साथ शाओमी जल्द ही भारत में एमआई नोटबुक 14 लॉन्च करेगी। शाओमी इंडिया के ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट मनु कुमार जैन ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी है। कंपनी ने भारत के लैपटॉप सेगमेंट में एमआई नोटबुक 14 और नोटबुक 14 होराइजन एडिशन के साथ जून में एंट्री की थी। ये इंटेल के 10th जनरेशन कोर i5 और कोर i7 प्रोसेसर के साथ आते हैं। एमआई नोटबुक 14 के अपकमिंग एडिशन में इंटेल कोर i3 प्रोसेसर होगा और इसकी कीमत भी वर्तमान मॉडलों की तुलना में कम हो सकती है।

लैपटॉप में मिलेगा बिल्ट-इन वेबकैम

  • जैन के अनुसार, नए एमआई नोटबुक 14 वैरिएंट में एक इन-बिल्ट वेबकैम भी होगा, इसके विपरीत कोर i5 पावर्ड एमआई नोटबुक 14 और एमआई नोटबुक 14 होराइजन एडिशन को एक्सटर्नल वेबकैम के साथ उतारा गया था।
  • नए मॉडल में संभवतः एक 256GB स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन मॉडल भी शामिल होगा और इसका वजन 1.5 किलो होगा। ट्वीट के साथ शेयर की गई इमेज इसके डिजाइन के बारे में हिंट देती है कि नए नोटबुक 14 में स्लिम बेजल स्क्रीन और स्लीक बॉडी डिजाइन मिलेगा, जो पिछले मॉडल के समान ही है। जैसा कि नाम से पता चलता है, नए वैरिएंट में 14 इंच का डिस्प्ले भी होगा।
ये भी पढ़ सकते हैं...

कई ऑफर और डिस्काउंट भी मिल सकते हैं
फिलहाल जैन ने इसकी लॉन्चिंग डेट के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की है लेकिन ट्वीट में बताया गया है कि 'इसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा और आप अपना अगला नोटबुक खरीदने से हले इसके लिए इंतजार करें'। फेस्टिव सीजन को देखते हुए एमआई नोटबुक 14 पर कुछ डिस्काउंट और ऑफर्स भी दिए जा सकते हैं।

पुराने मॉडल से कम होगी कीमत

  • नए एमआई नोटबुक 14 की कीमत अन्य i5 और i7 मॉडल की तुलना में कम होगी। 10th जनरेशन इंटेल कोर i5 प्रोसेसर के साथ एमआई नोटबुक 14 की कीमत 41999 रुपए से शुरू होती है, जो इसके 8GB+256GB मॉडल के लिए है।
  • एमआई नोटबुक 14 होराइजन एडिशन की कीमत 51999 रुपए से शुरू होती है, जो इसके कोर i5 8GB+512GB मॉडल के लिए है। पुराने एमआई नोटबुक 14 की तरह ही, नए वैरिएंट में एनवीडिया ग्राफिक्स कार्ड का ऑप्शन भी आ सकता है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नए मॉडल में संभवतः एक 256GB स्टोरेज कॉन्फिग्ररेशन मॉडल भी शामिल होगा और इसका वजन 1.5 किलो होगा।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3e9ODkD

भारतीय सेना ने खुद के लिए बनाया वॉट्सऐप जैसा ऐप SAI, सुरक्षित मैसेज भेजने के लिए सेना अब इसे इस्तेमाल करेगी

भारत सरकार की आत्मनिर्भर भारत मुहीम के तहत, भारतीय सेना ने 'सिक्योर एप्लीकेशन फॉर द इंटरनेट (SAI)' नाम की एक सुरक्षित मैसेजिंग एप्लिकेशन को डेवलप और लॉन्च किया है। यह एंड्रॉयड प्लेटफार्म पर एंड-टू-एंड सिक्योर वॉयस, टेक्स्ट और वीडियो कॉलिंग सर्विसेस को सपोर्ट करता है। गुरुवार को रक्षा मंत्रालय ने इसकी घोषणा की।

अभी डाउनलोड के लिए उपलब्ध नहीं
यह ऐप कमर्शियली रूप से उपलब्ध मैसेजिंग ऐप जैसे वॉट्सऐप, टेलीग्राम, संवाद और जीआईएमएस (GIMS) की तरह ही है और एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन मैसेजिंग प्रोटोकॉल का उपयोग करता है। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि- साई लोकल-इन-हाउस सर्वर और कोडिंग के साथ सुरक्षा सुविधाओं पर काम करता है, जिसे उपयोगिता के अनुसार बदला जा सकता है। फिलहाल ये गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है।

फिलहाल ऐप पर काम किया जा रहा है

  • ऐप को कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम आफ इंडिया (सीईआरटी-इन) के ऑडिटर और सेना साइबर ग्रुप ने तैयार किया है, और एनआईसी (नेशनल इंफोर्मेटिक्स सेंटर) पर प्लेटफॉर्म को होस्ट करने और आईओएस प्लेटफॉर्म पर काम करने के लिए इंटलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स (आईपीआर) फाइल करने की प्रक्रिया पर वर्तमान में काम किया जा रहा है।
  • SAI का उपयोग आर्मी द्वारा किया जाएगा और इस सर्विस के जरिए सुरक्षित मैसेजिंग का लाभ लिया जा सकेगा। रक्षा मंत्री ने ऐप की कार्यक्षमता की समीक्षा करने के बाद ऐप डेवलप करने के लिए कर्नल साई शंकर की सराहना की।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यह एंडॉयड प्लेटफार्म पर एंड-टू-एंड सिक्योर वॉयस, टेक्स्ट और वीडियो कॉलिंग सर्विसेस का सपोर्ट करता है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mDIU9I

Biden and Cunningham Hold Slim Leads in North Carolina, Poll Finds


By Trip Gabriel and Isabella Grullón Paz from NYT U.S. https://ift.tt/3kGTkVA

29 हजार में खरीद सकते हैं 47 हजार रुपए का आसुस रोग फोन 3 गेमिंग स्मार्टफोन, जानिए क्या है पूरी डील

पॉपुलर और प्रीमियम गेमिंग स्मार्टफोन आसुस रोग फोन 3 के सभी वैरिएंट्स की कीमत में कंपनी में 3 हजार रुपए की कटौती कर दी है। कटौती के बाद इसकी शुरुआती कीमत 46999 रुपए हो गई है, जो पहले 49,999 रुपए थी। प्राइस कट के अलावा, फोन कई एडिशनल ऑफर्स के साथ फ्लिपकार्ट बिग दिवाली सेल पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसमें चुनिंदा बैंक कार्ड पर 9 महीने तक नो-एमआई कॉस्ट ऑप्शन और इंस्टेंट कैशबैक की सुविधा दी जा रही है।

आसुस रोग फोन 3: भारत में कीमत और ऑफर्स

  • कटौती के बाद आसुस रोग फोन 3 की कीमत में काफी बदलाव देखने को मिला है। अब फोन के बेस 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल के लिए 46,999 रुपए, 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज मॉडल के लिए 49,999 और टॉप 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज मॉडल के लिए 54,999 रुपए खर्च करने होंगे।
  • भारत में तीनों वैरिएंट्स की कीमत में कंपनी ने स्थाई रूप से 3,000 रुपए की कटौती कर दी है। फोन सिर्फ सिंगल ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है।
  • फ्लिपकार्ट बिग दिवाली सेल के दौरान सेल ऑफर में बजाज फिनसर्व, फ्लिपकार्ट कार्डलेस क्रेडिट के लिए तीन, छह और नौ महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन और फ्लिपकार्ट के साथ भागीदारी करने वाले सभी बैंकों के क्रेडिट और डेबिट कार्ड शामिल हैं।
  • इसके अलावा, 4 नवंबर से शुरू होने वाली फ्लिपकार्ट बिग दिवाली सेल के दौरान आसुस रोग फोन 3 के खरीदार एक्सिस बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 10 प्रतिशत के इंस्टेंट डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं।
  • ई-कॉमर्स साइट फोन पर 14,850 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस भी मुहैया करा रही है।
  • यानी 3 हजार रुपए की कटौती, 14850 रुपए एक्सचेंज बोनस और 10% इंस्टेंट डिस्काउंट का लाभ लिया जाए, तो आसुस रोग फोन 3 के बेस मॉडल को सिर्फ 28934 रुपए में खरीदा जा सकता है।
  • (नोट- एक्सचेंज बोनस की राशि, पुराने फोन के मॉडल-कंडीशन पर निर्भर करेगी।)

आसुस रोग फोन 3: बेसिक स्पेसिफिकेशन

  • स्पेसिफिकेशन की बात करें तो, आसुस रोग फोन 3 एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड रोग यूआई पर काम करता है।
  • फोन में 6.59-इंच का फुल-एचडी + (1080x2340 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है जो 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ है।
  • फोन में स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर है, जो 12GB तक की रैम और 256GB तक के स्टोरेज के साथ आता है।
  • फोन में 64-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 13-मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर और 5-मेगापिक्सल तीसरा सेंसर है।
  • सेल्फी के लिए फ्रंट में 24-मेगापिक्सल का सेंसर भी है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।
  • फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है जो 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
  • कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.1, GPS/A-GPS/NavIC, USB टाइप-C और 48-पिन साइड पोर्ट शामिल हैं।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
4 नवंबर से शुरू होने वाली फ्लिपकार्ट बिग दिवाली सेल के दौरान आसुस रोग फोन 3 के खरीदार एक्सिस बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 10 प्रतिशत के इंस्टेंट डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2TzdrJs

16 New Books to Watch for in November


By Joumana Khatib from NYT Books https://ift.tt/329Ft39

New Terror Attacks Leave France Embattled at Home and Abroad


By Norimitsu Onishi and Constant Méheut from NYT World https://ift.tt/3e6OQoG