Thursday 28 November 2019

रेडमी नोट 8 कॉस्मिक पर्पल और नोट 8 प्रो इलेक्ट्रिक ब्लू कलर वैरिएंट की पहली सेल आज

गैजेट डेस्क. श्याओमी ने अपनी पॉपुलर रेडमी नोट 8 स्मार्टफोन में नए कलर ऑप्शन जोड़े हैं। कंपनी ने हाल ही में रेडमी नोट 8 में कॉस्मिक पर्पल कलर और नोट 8 प्रो में इलेक्ट्रिक ब्लू कलर वैरिएंट लॉन्च किया है। दोनों कलर वैरिएंट की बिक्री आज दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इन्हें अमेजन और एमआई डॉट कॉम से खरीदा जा सकेगा। कलर के अलावा दोनों मॉडल के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। पिछले महीने लॉन्च हुए नोट 8 की शुरुआती कीमत 9,999 रुपए है जबकि नोट 8 प्रो की शुरुआती कीमत 14,999 रुपए है। आज ही कंपनी ब्लैक फ्राइडे सेल भी आयोजित कर रही है, जिसमें श्याओमी के कई मॉडल्स पर डिस्काउंट दिया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो क्रेडिट- ट्विटर


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2rBSkf2

एमआई टीवी 4X 55 इंच 2020 एडिशन लॉन्च, कीमत 34,999 रुपए, 2 दिसंबर से शुरू होगी बिक्री

गैजेट डेस्क. श्याओमी ने गुरुवार को भारतीय बाजार में 2020 एडिशन एमआई टीवी 4X 55 इंच लॉन्च की। यह एमआई टीवी 4X रेंज का लेटेस्ट प्रोडक्ट है। इसमें 55 इंच 4के एचडीआर डिस्प्ले और विविड पिक्चर इंजन मिलेगा। टीवी डोल्बी ऑडियो और डीटीएस-एचडी से लैस है जो यूजर के टीवी देखने के अनुभव को और बेहतर बनाता है। इसमें एंड्रॉयड बेस्ड पैचवॉल 2.0 इंटरफेस मिलता है, जो अमेजन प्राइम, हॉटस्टार और नेटफ्लिक्स जैसे ओवर-द-टॉप प्लेटफार्म सपोर्ट करता है। नई टीवी में गूगल असिस्टेंट फीचर से लैस है साथ ही यूट्यूब, क्रोमकास्ट और गूगल प्ले स्टोर भी सपोर्ट करता है। इसकि खासियत यह है कि इसमें प्री-लोडेड डेटा सेवर फीचर भी मिलता है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Mi TV 4X 55 inch 2020 edition launch, price Rs 34,999, sale starts from December 2


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XVHI6P

ओपन सेल से खरीद सकेंगे रियलमी X2 प्रो और 5s, कई स्मार्टफोन और एक्सेसरीज पर मिलेगा डिस्काउंट

गैजेट डेस्क. चीनी कंपनी रियलमी भारतीय ग्राहकों के लिए ब्लैक फ्राइडे सेल आयोजित कर रहा है। सेल के दौरान रियलमी का लेटेस्ट स्मार्टफोन रियलमी X2 प्रो ओपन सेल पर उपलब्ध होगा, यानी ग्राहक इसे किसी भी समय खरीद सकेंगे। शुक्रवार को सेल 12:00am से शुरू होकर रात 11:59pm तक चलेगी। इस दौरान रियलमी अपने कई अन्य स्मार्टफोन रियलमी सी2, 3, 3 प्रो, 3 आई, 5 प्रो और एक्स समेत कई स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट भी दे रही है। रियलमी X2 प्रो के साथ लॉन्च हुए बजट फोन 5s की सेल भी 29 नवंबर से शुरू होने जा रही है। वहीं, 1 दिसंबर से शुरू हो रही बिग शॉपिंग डे सेल के लिए भी रियलमी ने फ्लिपकार्ट के साथ पार्टनरशिप की है, जिसमें कंपनी के चुनिंदा प्रोडक्ट पर डिस्काउंट दिया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो क्रेडिट - ट्विटर


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2R528c9

3 दिसंबर को लॉन्च हो सकता है मोटोरोला वन हाइपर, पॉप-अप सेल्फी कैमरे वाला कंपनी का पहला स्मार्टफोन

गैजेट डेस्क. मोटोरोला वन हाइपर काफी समय से अपने पॉप-अप कैमरा मोड्यूल को लेकर सुर्खियों में है। रिपोर्ट के मुताबिक इसे 3 दिसंबर को लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ने हाल ही में मीडिया को ब्राजील में होने जा रहे इवेंट के इंविटेशन भेजना शुरू किए, जिसे देखते हुए कहा जा रहा है कि इस इवेंट में मोटोरोला वन हाइपर को लॉन्च किया जा सकता है। फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर समेत 3600 एमएएच बैटरी मिलने की उम्मीद है। भारत में इसका मुताबला पॉप-अप कैमरे वाले अन्य स्मार्टफोन से देखने को मिलेगा, जिसमें वीवो वी15 प्रो, रियलमी एक्स, रेडमी के20 प्रो शामिल है।

एंड्रॉयडपीआईटी साइट के मुताबिक, मोटोरोला 3 दिसंबर को ब्राजील में लॉन्चिंग इवेंट होस्ट करने जा रही है। इसके साथ ही टीजर इमेज भी जारी की गई है जिसमें पॉप-अप सेल्फी कैमरा मोड्यूल देखने को मिल रहा है। उम्मीद की जा रही है कि यह मोटोरोला वन हाइपर स्मार्टफोन है, जो पॉप-अप कैमरे वाला कंपनी का पहला स्मार्टफोन है। रिपोर्ट के मुताबिक, फोन में 6.69 इंच का डिस्प्ले मिलेगा साथ ही इसमें एनएफसी सपोर्ट फीचर मिलने की भी संभावना है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो क्रेडिट- androidpit


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2OthQfg

आईफोन 2020 में सैमसंग और एलजी के OLED डिस्प्ले पैनल का होगा इस्तेमाल

गैजेट डेस्क. एपल अपने आईफोन 2020 में सैमसंग के OLED डिस्प्ले पैनल का इस्तेमाल करेगी। कोरियन न्यू साइट ईटीन्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक अगले आईफोन में सैमसंग के ऑन-सैल टच OLED पैनल मिलेगा। जिसे Y-OCTA टेक्नोलॉजी के नाम से जाना जाता है। वहीं, कोरियन कंपनी एलजी फिल्म टच मैथड-बेस्ड OLED पैनल सप्लाई करेगी।

रिपोर्ट के मुताबिक एपल को सैमसंग 5.4-इंच और 6.7-इंच OLED पैनल सप्लाई करेगी। ये ऑन-सैल टच फ्लैक्सिबल OLED पैनल होगा। आईफोन में अभी चीनी पैनल प्रोड्यूसर BOE के OLED पैनल का इस्तेमाल किया जाता है। यानी अब ये पैनल सैमसंग और एलजी के होंगे। बता दें कि BOE बीजिंग की कंपनी है, जो 1993 में स्थापित की गई थी। ये टीवी, स्मार्टफोन और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के लिए स्क्रीन बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है।

ऐसा माना जा रहा है कि आईफोन 2020 को तीन डिस्प्ले साइज 5.4-इंच, 6.1-इंच और 6.7-इंच में लॉन्च किया जा सकता है। ये सभी OLED डिस्प्ले पैनल के साथ आएंगे। सैमसंग के OLED पैनल में टच फंक्शन बिल्ट-इन होगा। एपल 6.1-इंच फिल्म टच मैथड बेस्ड OLED पैनल का इस्तेमाल भी आईफोन में करेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो क्रेडिट : livemint


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XYihl4

The Horrible History of Thanksgiving


By CHARLES M. BLOW from NYT Opinion https://ift.tt/34sDciz

दिलीप सांघवी, आनंद महिंद्रा और कुमार मंगलम बिड़ला जैसे उद्योगपतियों की कंपनियों ने डिजिटल पेमेंट सिस्टम से हाथ खींचे

मुंबई. डिजिटल पेमेंट सेगमेंट में अगर ऐसा कोई देश है जहां इसमें बड़ी कंपनियां खड़ी की जा सकती हैं तो इसमें भारत का नाम सबसे ऊपर है। 140 करोड़ की जनसंख्या वाले देश में आज भी 70 फीसदी लेनदेन कैश में होता है। उपभोक्ता पेमेंट के लिए आरबीआई ने 2014 में नए प्रकार के बैंकों का गठन किया और इसमें देश के दिग्गज उद्योगपतियों ने निवेश किया लेकिन अब वे अपने कदम पीछे हटा रहे हैं।

इंटरनेट मोबाइल और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के लिए उस समय लाइसेंस लेने वाली पांच फर्मों ने या तो ऑपरेशन बंद कर दिया है या फिर निवेश रोक दिया है। इनमें से तीन को देश के प्रमुख बिजनेसमैन से फंडिंग मिली थी। बहुत अधिक निवेश को देखते हुए दिलीप सांघवी ने अपने पेमेंट बैंक को शुरू होने से पहले ही रोक दिया है। क्रेडिट सुईस की रिपोर्ट के मुताबिक 2023 तक यह बाजार एक लाख करोड़ रुपए का होगा। केपीएमजी की रिपोर्ट के मुताबिक डिजिटल पेमेंट कंपनियों को प्रॉफिट में आने के लिए कम से कम तीन साल का समय लगेगा।

मौजूदा समय में देश में 90 के आस-पास कंपनियां इसमें काम कर रही हैं। आने वाले समय में इनमें से ही कुछ के ही बचने का अनुमान है। इस पर एफआईएस ग्रुप के बैंकिंग और पेमेंट के डायरेक्टर रामास्वामी वेंकटचलम का कहना है कि भारतीय कंपनियां बंदूक की लड़ाई को चाकू से जीतने की कोशिश कर रही हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो क्रेडिट : webserver


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34sMlHJ