Thursday, 28 November 2019

ओपन सेल से खरीद सकेंगे रियलमी X2 प्रो और 5s, कई स्मार्टफोन और एक्सेसरीज पर मिलेगा डिस्काउंट

गैजेट डेस्क. चीनी कंपनी रियलमी भारतीय ग्राहकों के लिए ब्लैक फ्राइडे सेल आयोजित कर रहा है। सेल के दौरान रियलमी का लेटेस्ट स्मार्टफोन रियलमी X2 प्रो ओपन सेल पर उपलब्ध होगा, यानी ग्राहक इसे किसी भी समय खरीद सकेंगे। शुक्रवार को सेल 12:00am से शुरू होकर रात 11:59pm तक चलेगी। इस दौरान रियलमी अपने कई अन्य स्मार्टफोन रियलमी सी2, 3, 3 प्रो, 3 आई, 5 प्रो और एक्स समेत कई स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट भी दे रही है। रियलमी X2 प्रो के साथ लॉन्च हुए बजट फोन 5s की सेल भी 29 नवंबर से शुरू होने जा रही है। वहीं, 1 दिसंबर से शुरू हो रही बिग शॉपिंग डे सेल के लिए भी रियलमी ने फ्लिपकार्ट के साथ पार्टनरशिप की है, जिसमें कंपनी के चुनिंदा प्रोडक्ट पर डिस्काउंट दिया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो क्रेडिट - ट्विटर


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2R528c9

No comments:

Post a Comment