Tuesday 26 November 2019

स्मार्ट स्क्रीन वाला टीवी और स्मार्ट स्पीकर लॉन्च किया, टीवी में पॉप-अप कैमरा भी मिलेगा

गैजेट डेस्क. चीनी कंपनी हुवावे ने 75-इंच स्मार्ट स्क्रीन वाला स्मार्ट टीवी के साथ साउंड एक्स स्मार्ट स्पीकर लॉन्च किया है। V75 टीवी में स्मार्ट स्क्रीन के साथ 75-इंच क्वांटम डॉट 4K पैनल दिया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। ये कंपनी के हारमनी ऑपरेटिंग सिस्टम 1.0 पर रन करेगा। टीवी में वीडियो कॉलिंग के लिए पॉपअप कैमरा भी दिया है। दूसरी तरफ, हुवावे के स्मार्ट स्पीकर में 60 वॉट का डुअल सबवूफर्स दिया है। इससे 360 डिग्री सराउंड साउंड एक्सपीरियंस मिलता है।

हुवावे स्मार्ट स्क्रीन V75 स्मार्ट टीवी

हुवावे के 75-इंच स्क्रीन के वाले टीवी की बॉडी मेटेलिक है। जो ब्लैक और मोचा गोल्ड कलर ऑप्शन में आता है। इसमें पॉप-अप कैमरा दिया है, जो 10 डिग्री एंगल कवर करता है। यानी टीवी से यूजर वीडियो चैट का एक्सपीरियंस कर सकता है। 75-इंच स्क्रीन वाला मॉडल क्वांटम डॉट अल्ट्रा HD (3840 x 2160 पिक्सल) डिस्प्ले को सपोर्ट करता है। ये 100 प्रतिशत NTSC कलर गैमट, 750 निट्स ब्राइटनेस और 178-डिग्री व्यूइंग एंगल को सपोर्ट करता है।

टीवी के पैनल का रिफ्रेश रेट 120Hz और आस्पेक्ट रेशिया 16:9 है। इसमें क्वाड-कोर हांगजुन 818 प्रोसेसर के साथ माली G51 GPU, 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दिया है। ये वॉयस असिस्टेंट फीचर के साथ आता है। टीवी में 6 फुल रेंज स्पीकर और दो ट्विटर्स दिए हैं। ये 65 वॉट साउंट आउटपुट और 5.1 मल्टीचैनल ऑडियो सपोर्ट करता है। टीवी की कीमत CNY 12,999 (लगभग 1,30,000 रुपए) है।

हुवावे साउंड एक्स स्मार्ट स्पीकर

हुवावे ने इस स्पीकर को फ्रांस ऑडियो टेक्नोलॉजी के साथ मिलकर तैयार किया है। कंपनी ने इसे एपल होमपैड के जैसा डिजाइन दिया है। हालांकि, इसे जेट ब्लैक कलर में लॉन्च किया गया है। ये 60 वॉट के सबवूफर और 360 सराउंड साउंड के साथ आता है। ये हुवावे हाईलिंक स्मार्ट होम कनेक्टिविटी टूलकिट, दो डिवाइस के साथ स्टीरियो पेयरिंग और हाईरेज लॉसलेस ऑडियो आउटपुट को सपोर्ट करता है। इसमें क्वाड-कोर मीडियाटेक MT8518 प्रोसेसर के साथ 512MB रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है। इसकी कीमत CNY 1,999 (लगभग 20,000 रुपए) है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Launched Smart Screen TV and Smart Speaker, TV will also get pop-up camera


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2OJH87L

No comments:

Post a Comment