Friday 29 November 2019

जियो फाइबर के लिए 351 और 199 रुपए वाले नए प्लान लॉन्च, अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी

गैजेट डेस्क. जियो ने जियो फाइबर ग्राहकों के लिए मंथली और वीकली प्लान जारी कर दिया है। ये जियो फाइबर के रेगुलर प्लान से अलग हैं। जियो फाइबर के रेगुलर प्लान 699 रुपए से शुरू होकर 8,499 तक आ रहे हैं। जियो के दोनों नए प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ टीवी वीडियो कॉलिंग कॉम्प्लिमेंट्री मिल रही है।

फोटो क्रेडिट : ट्विटर

नए प्लान में क्या खास?

जियो फाइबर के 351 वाले प्लान में 50Mbps डाउनलोड की स्पीड 50GB डाटा एक महीने के लिए मिलेगा। वहीं, 199 रुपए वाले प्लान में 100Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डाटा 7 दिन के लिए मिलेगा।

351 रुपए वाला प्लान ऑनलाइन FTTX मंथली Plan-PV के नाम से उपलब्ध है। इसमें 414.18 रुपए (GST के साथ) मिलेंगे। ग्राहक इस प्लान को मंथली, सिक्स मंथ और ईयरली जैसे एडवांस पेमेंट ऑप्शन के साथ खरीद सकते हैं। दूसरी तरफ, 199 रुपए वाला प्लान ऑनलाइन FTTX वीकली Plan-PV के नाम से उपलब्ध है। इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और अनलिमिटेड डाटा 7 दिन तक मिलेगा।

प्लान बेनीफिट्स वैलिडिटी
351 रुपए अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, 50GB डाटा 50Mbps, टीवी वीडियो कॉलिंग कॉम्प्लिमेंट्री 30 दिन
199 रुपए अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, अनलिमिटेड डाटा 100Mbps, टीवी वीडियो कॉलिंग कॉम्प्लिमेंट्री 7 दिन


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
351 and 199 rupees new plan launches for Jio Fiber, unlimited calling will be found


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2L5TGFH

No comments:

Post a Comment