Friday 29 November 2019

शोधकर्ताओं ने बनाया CO2 खाने वाला बैक्टीरिया, ग्लोबल वार्मिग से लड़ने में मदद करेगा

गैजेट डेस्क. इजरायली शोधकर्ताओं ने एक ऐसा बैक्टीरिया 'ई-कोली' विकसित किया है जो पूरी तरह से कार्बन डायऑक्साइड को खा कर जीवित रहता है। बुधवार को सेंट्रल इजरायल स्थित वेइजमैन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि यह बैक्टीरिया वायुमंडल में मौजूद कार्बन से अपनी बॉडी का बायोमास तैयार करता है। शोधकर्ताओं का कहना है कि इस तकनीक से न सिर्फ वातावरण में ग्रीन हाउस गैसों के बढ़ते दुष्प्रभावों को कम किया जा सकेगा बल्कि ग्लोबल वार्मिंग जैसे गंभीर समस्याओं से लड़ने में भी मदद मिलेगी।

फोटो क्रेडिट-सेल डॉट कॉम


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Researchers created carbon dioxide-eating bacteria to help fight global warming


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35Hz0vx

No comments:

Post a Comment