Thursday, 28 November 2019

हर बार बदल जाएगा आपके फोन का पासवर्ड, इसे देखकर भी कोई नहीं खोल पाएगा फोन

गैजेट डेस्क. फोन के सेफ्टी से जुड़ा एक ऐप ऐसा भी है जिसमें हर बार नया पासवर्ड डालना होता है। यानी जब भी यूजर अपने फोन को अनलॉक करेगा नया पासवर्ड डालना होगा। यानी पासवर्ड कोई दूसरा यूजर देख ले तब भी वो आपके फोन को अनलॉक नहीं कर पाएगा। ये पासवर्ड एक ट्रिक से जुड़ा होता है। जो फोन इस्तेमाल करने वाले यूजर को ही पता होती है।

ड्रॉइडलॉक ऐप की होगी जरूरत

फोन का पासवर्ड हर बार चेंज करने वाले ऐप का नाम ड्रॉइडलॉक है। ऐप में लॉक के जुड़े कई फीचर्स दिए हैं। यानी फोन को डेट ऑफ बर्थ, टाइम, बैटरी परसेंट के साथ कई दूसरी तरह से लॉक किया जा सकता है। जैसे, आप फोन लॉक के लिए टाइम सिलेक्ट करते हैं तब फोन अनलॉक करने के लिए स्क्रीन पर दिखने वाला टाइम ही फोन का पासवर्ड होगा। इसी तरह, बैटरी परसेंट को सिलेक्ट करते हैं तब फोन की बची हुई बैटरी का प्रतिशत पासवर्ड का काम करेगा। इस ऐप को APK फाइल की मदद से इन्स्टॉल करना होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Every time your phone's password will change, seeing this, no one will be able to open the phone


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37I29Zg

No comments:

Post a Comment