Thursday, 28 November 2019

एमआई टीवी 4X 55 इंच 2020 एडिशन लॉन्च, कीमत 34,999 रुपए, 2 दिसंबर से शुरू होगी बिक्री

गैजेट डेस्क. श्याओमी ने गुरुवार को भारतीय बाजार में 2020 एडिशन एमआई टीवी 4X 55 इंच लॉन्च की। यह एमआई टीवी 4X रेंज का लेटेस्ट प्रोडक्ट है। इसमें 55 इंच 4के एचडीआर डिस्प्ले और विविड पिक्चर इंजन मिलेगा। टीवी डोल्बी ऑडियो और डीटीएस-एचडी से लैस है जो यूजर के टीवी देखने के अनुभव को और बेहतर बनाता है। इसमें एंड्रॉयड बेस्ड पैचवॉल 2.0 इंटरफेस मिलता है, जो अमेजन प्राइम, हॉटस्टार और नेटफ्लिक्स जैसे ओवर-द-टॉप प्लेटफार्म सपोर्ट करता है। नई टीवी में गूगल असिस्टेंट फीचर से लैस है साथ ही यूट्यूब, क्रोमकास्ट और गूगल प्ले स्टोर भी सपोर्ट करता है। इसकि खासियत यह है कि इसमें प्री-लोडेड डेटा सेवर फीचर भी मिलता है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Mi TV 4X 55 inch 2020 edition launch, price Rs 34,999, sale starts from December 2


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XVHI6P

No comments:

Post a Comment