Friday, 29 November 2019

अब हिंदी में बोलकर बदल सकेंगे चैनल, एंड्रॉयड टीवी के गूगल असिस्टेंट में जुड़ी हिंदी-वियतनामी लैंग्वेज

गैजेट डेस्क. स्मार्ट टीवी का पॉपुलर ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड टीवी से अब हिंदी और वियतनामी में भी बात कर सकेंगे। गूगल ने स्मार्ट टीवी में मिलने वाले वॉयस कमांड फीचर 'गूगल असिस्टेंट' में दो नई भाषा (हिंदी/वियतनामी) जोड़ी हैं। इससे पहले यह सुविधा सिर्फ स्मार्टफोन तक ही सीमित थी। इस समय एंड्रॉयड टीवी ओएस से लैस सोनी, टीसीएल, वीयू, मोटोरोला जैसे कई बड़ी कंपनियों के स्मार्ट टीवी भारतीय बाजार में मौजूद है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो क्रेडिट- आईएनसी24


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2qLM5Fr

No comments:

Post a Comment