Thursday, 3 October 2019

अक्टूबर में लॉन्च होगा सकता है नया मैकबुक प्रो, आईपैड प्रो और ऑग्मेंटेड रियलिटी से लैस आइटम ट्रैकर

गैजेट डेस्क. टेक कंपनी एपल अपने मैकबुक और आईपैड पोर्टफोलियो को बढ़ाने की तैयारी में है। कंपनी अक्टूबर में होने वाले इवेंट में 16 इंच मैकबुक प्रो समेत नए आईपैड प्रो को लॉन्च कर सकती है। इसमें नए की-बोर्ड डिजाइन से लैस मैकबुक प्रो, आईपैड प्रो का नया मॉडल समेत नया आइटम ट्रैकर लॉन्च हो सकता है। पिछले साल 30 अक्टूबर को ब्रुकलीन एकेडमी ऑफ म्यूजिक, न्यूयार्क में को यह इवेंट होस्ट किया था। उम्मीद की जा रही है कि इस साल भी इस समय इस इवेंट को आयोजित किया जाएगा।

  1. रिपोर्ट के मुताबिक 16 इंच का मैकबुक प्रो का साइज 15 इंच के मैकबुक जितना ही होगी लेकिन इसमें पहले से पतले बेजल देखने को मिलेंगे ताकि इसमें बड़ी डिस्प्ले साइज मिल सके। इसमें 3072×1920 रेजोल्यूशन डिस्प्ले मिलेगा।

    • वर्तमान ने 11 इंच और 12.89 इंच डिस्प्ले साइज वाला आईपैड बाजार में उपलब्ध है, जिसे अक्टूबर 2018 में लॉन्च किया गया था। लेकिन एपल अब इन हाई-एंड टैबलेट को पहले से और बेहतर करने पर विचार कर रही है।
    • कंपनी नए आईपैड प्रो में आईफोन ए13 बायोनिक चिपसेट दे सकता है, जिसनें आईफोन 11 लाइनअप के साथ डेब्यू किया था। रिपोर्ट के मुताबिक एपल नए आईपैड के बैक पैनल ठीक वैसे ही कैमरा सेटअप दे सकती है जैसे आईफोन 11 में दिया गया है।
  2. इवेंट में कंपनी आइटम ट्रैकर को भी लॉन्च कर सकती है। यह एपल टैग की तरह ही होगा। यह छोटा गैजेट होगा, जिसे किसी भी चीज के साथ अटैच किया जा सकता है। ऑग्मेंटेंड रियलिटी फीचर से लैस इस गैजेट की मदद से गुम हुई चीज आसानी से ढूंढी जा सकेगी।

  3. इवेंट में एपल आईओएस 13 के नए वर्जन को रोल आउट कर सकती है। नय वर्जन आईओएस 13.2 हो सकता है, जिसमें नई डीप फ्यूजन कैमरा तकनीक देखने को मिल सकती है।

  4. इवेंट में कंपनी नया मैकओएस कैटालिना का फाइनल वर्जन भी रोल आउट कर सकती है। इसमें कई सारी एप्लीकेशन्स देखने को मिल सकती है जैसे म्यूजिक, पोडकास्ट और टीवी। इसके साथ ही इसमें थर्ड पार्टी मैक ऐप भी सुविधा भी मिल सकती है।



      Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      New MacBook Pro, iPad Pro, and Augmented Reality-equipped item tracker will be launched in October


      from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2oQkPUw

पिक्सल 4 में मिलेगा लाइव कैप्शन फीचर, रियल टाइम में ऑडियो को टेक्स्ट में बदलकर स्क्रीन पर दिखाएगा

गैजेट डेस्क. गूगल अपने नए पिक्सल डिवाइस को जल्द ही लॉन्च करने की तैयारी में है। इसे 15 अक्टूबर को लॉन्च किया जा सकता है। लॉन्चिंग से पहले ही इसमें मिलने वाले दिलचस्प फीचर्स सामने आ रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक गूगल के अपकमिंग डिवाइस पिक्सल 4 में लाइव कैप्शन का फीचर भी मिलेगा। यह फीचर रियल टाइम में ऑडियो को टेक्स्ट में बदलकर स्क्रीन पर दिखाएगा। इसे पहले भी कई बार पिक्सल 4 में मिलने वाले फीचर्स सामने आ चुके हैं। कंपनी ने ब्लॉग पोस्ट में इस बात की जानकारी दे चुकी है कि पिक्सल 4 में मोशन सेसिंग तकनीक का भी इस्तेमाल किया जाएगा, जिसमें ऊंगली के इशारे से फोन को चलाया जा सकेगा।

पिक्सल 4 में मिलने वाला लाइव कैप्शन फीचर काफी हद तक लाइव ट्रांसक्राइब फीचर की तरह काम करेगा। लाइव ट्रांसक्राइब जहां आसपास के लोगों की आवाज सुनकर उसे टेक्स्ट के बदलकर डिस्प्ले पर दिखाता है, वहीं लाइव कैप्शन रियल टाइम में वीडियो, पोडकास्ट और अन्य सोर्स से ऑडियो सुनकर उसे टेक्स्ट में बदलकर डिस्प्ले पर दिखाएगा। यह फीचर उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा जिन्हें कम सुनाई देता है। इसे इस्तेमाल करने के लिए इंटरनेट, वाईफाई की जरूरत नहीं होगी। इसे फ्लाइट मोड में भी इस्तेमाल किया जा सकेगा।

रिपोर्ट के मुताबिक पिक्सल 4 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट मिल सकता है। इसके अलावा फोन में 6 जीबी रैम और डुअल रियर कैमरा मिल सकता है, जिसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 16 मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर देखने को मिल सकता है। पिक्सल 4 के 5.7 इंच का 90Hz 1080p+ ओएलईडी डिस्प्ले और 2800 एमएएच बैटरी मिलेगी जबकि पिक्सल 4 XL में 6.3 इंच का 90Hz 1440p+ ओएलईडी पैनल और 3700 एमएएच बैटरी मिल सकती है।

DBApp



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Live caption feature found in Pixel 4, hat transcribes audio into subtitles and puts them on the screen in real time


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2nfqPGc

माइक्रोसॉफ्ट का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन सर्फेस डुओ लॉन्च, गैलेक्सी फोल्ड को दे सकता है चुनौती

गैजेट डेस्क. माइक्रोसॉफ्ट ने अपने दो स्क्रीन वाले फोन को लॉन्च कर दुनिया को बताया कि वह अभी भी स्मार्टफोन की रेस में शामिल है। बुधवार को कैलीफोर्निया में हुए माइक्रोसॉफ्ट सर्फेस इवेंट में कंपनी ने नए सर्फेस लैपटॉप के साथ अपने लेटेस्ट डुअल स्क्रीन वाला फोन सर्फेस डुओ लॉन्च किया। माइकोसॉफ्ट का यह फोल्डेबल स्मार्टफोन हाल ही में लॉन्च हुए सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड को चुनौती देगा। यह गूगल एंड्रॉयड ओएस पर काम करता है। इसकी बिक्री अगले साल से शुरू होगी। कंपनी का कहना है कि यह पहला सर्फेस डिवाइस से जिसे पॉकेट में कैरी किया जा सकता है।

ो
  1. इसमें 5.6 इंच के दो स्क्रीन्स हैं, जो बेहद पतले हैं। फोन को अनफोल्ड करने पर इसमें 8.3 इंच का डिस्प्ले साइज मिलेगा। इसे कई तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है।

  2. इससे पहले भी माइक्रोसॉफ्ट ने विडों बेस्ड स्मार्टफोन बनाने की कोशिश की लेकिन एंड्रॉयड और एपल आईओएस से मुकाबले करने में कामयाब नहीं हो पाई।

  3. माइक्रोसॉफ्ट का इस नए डिवाइस सर्फेस डुओ में गूगल प्ले स्टोर से ऐप्स डाउनलोड कर चलाई जा सकेगी।

  4. फोल्डेबल स्क्रीन होने के बावजूद यह ट्रेंडिंग फोल्डेबल फोन से काफी अलग है। इसमें दो अलग-अलग स्क्रीन हिंज की मदद से आपस में जुड़ी है। इसलिए स्क्रीन के बीचोंबीच एक गैप दिखाई देता है। यह किसी ऐप या फोटो को दोनों स्क्रीन पर एक साथ देखना थोड़ा अजीब लगेगा।

  5. इसकी सेकंड स्क्रीन को टाइपिंग और गेमिंग कंट्रोल के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। इस कॉन्सेप्ट को पहले भी एलजी डुअल स्क्रीन और गेमिंग फोन आसुस रोग में देखा जा चुका है।

  6. कंपनी ने फोन के स्पेसिफिकेशन जारी नहीं किए लेकिन इतना जरूर बताया कि यह 360 डिग्री फोल्ड होने वाले हिंज से कनेक्टेड है। यानी स्क्रीन को फोल्ड कर आप कई तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं।



      Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      Microsoft's Surface Duo smartphone will challenge the Galaxy fold


      from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2oOmp9t

गूगल मैप्स में आया इन्कॉग्निटो मोड, लोकेशन डेटा को गोपनीय रख सकेंगे यूजर्स

गैजेट डेस्क. गूगल की कंपनी अल्फाबेट ने गूगल मैप्स, यूट्यूब और वॉइस असिस्टेंट के लिए नए प्राइवेट फीचर्स रोल आउट कर दिए हैं। अब इसमें यूजर्स इन्कॉग्निटो मोड और ऑटोमैटिक डेटा डिलिशन जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। इन फीचर्स से यूजर्स की प्राइवेसी ज्यादा सिक्योर रहेगी। खासकर सोशल प्लेटफॉर्म पर यूजर अपनी डेटा का संभाल पाएंगे।

इन्कॉग्निटो मोड के फायदे

  • इन्कॉग्निटो मोड की मदद से यूजर्स गूगल मैप्स पर अपनी एक्टिविटी को स्टॉप कर सकता है। वो मैप्स पर किन जगहों को सर्च कर रहा है, ये डेटा भी वहां सेव नहीं होगा।
  • गूगल ने पासवर्ड चेकअप नाम का फीचर भी शुरू किया है। इस फीचर की मदद से यूजर को उसके अकाउंट में हुई छेड़छाड़ के बारे में पता चल जाएगा। साथ ही, ये यूजर को पासवर्ड कमजोर के बारे में भी बताएगा।
  • कंपनी ने बताया कि यूट्यूब पर ऑटो डिलीट ऑप्शन भी जोड़ा गया है। इस फीचर के मदद से यूजर्स डेटा डिलीट होने की अवधि सेट कर पाएंगे। सेट की हुई अवधि के बाद डेटा ऑटोमैटिक डिलीट हो जाएगा।
  • गूगल आने वाले सप्ताह में वॉयस असिस्टेंट में भी डिलीट करने का फीचर ला रहे हैं। इस पर यूजर को "Hey Google, delete the last thing I said to you" की वॉयस कमांड देनी होगी।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Google Maps Gets Incognito Mode in New Privacy Push


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2oOcrF5

Mi CC9 प्रो में मिलेगा 108 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 24 अक्टूबर को हो सकता है लॉन्च

गैजेट डेस्क. चीनी कंपनी श्याओमी ने इसी साल अपनी CC सीरीज लॉन्च की थी। इस सीरीज के CC9 और CC9e स्मार्टफोन आ रहे हैं। अब कंपनी इस सीरीज का सबसे पावरफुल कैमरा वाला स्मार्टफोन CC9 प्रो लॉन्च करने की तैयारी में है। नई रूमर्स के मुताबिक कंपनी ये फोन 24 अक्टूबर को लॉन्च कर सकती है। इस फोन की सबसे बड़ा फीचरस्स 108 मेगापिक्सल ISOCELL ब्राइट HMX रियर कैमरा है।

फोन के स्पेसिफिकेशन हुए लीक

  • चीन वेबसाइट Weibo ने Mi CC9 प्रो से जुड़े कुछ स्पेसिफिकेशन लीक किए हैं। इसके मुताबिक इस स्मार्टफोन को चीन में 24 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा।
  • फोन में कर्व्ड स्क्रीन डिस्प्ले होगा, जिसे विजनऑन्स कंपनी ने तैयार किया है। साथ ही इसमें स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर मिलेगा। इसमें सैमसंग द्वारा तैयार किया गया 108 मेगापिक्सल ISOCELL ब्राइट HMX सेंसर मिलेगा।
  • इसमें 1/1.33-इंच साइज वाला नया कैमरा सेंसर मिलेगा। जो ज्यादा ब्राइट होगा और ज्यादा एरिया कवर करेगा। इस सेंसर से 6K (6016x3384) वीडियो 30 fps पर रिकॉर्ड कर पाएंगे।
  • सैमसंग ने इसमें टेट्रासेल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। इससे कम रोशनी में बेहतर फोटोग्राफी कर सकते हैं। ये फोटो के कलर्स को भी इम्प्रूव करती है।
  • Mi CC9 प्रो मिडरेंज स्मार्टफोन हो सकता है। इसकी चीन में कीमत CNY 1,799 (करीब 18,000 रुपए) हो सकती है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Xiaomi Mi CC9 Pro leak hints at Snapdragon 730G and 108-megapixel main camera


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2oGhUhq

माइक्रोसॉफ्ट ने लॉन्च किया सर्फेस लैपटॉप 3, इयरबड, दो स्क्रीन वाले टैबलेट समेत 6 प्रोडक्ट, 22 अक्टूबर से शुरू होगी बिक्री

गैजेट डेस्क. बुधवार को न्यूयॉर्क में हुए माइक्रोसॉफ्ट हार्डवेयर इवेंट में कंपनी ने 6 नए प्रोडक्ट लॉन्च किए। इवेंट में लॉन्च किए गए सर्फेस लैपटॉप 3, सर्फेस प्रो 7, सर्फेस इयरबड और सर्फेस प्रो एक्स की बिक्री इसी साल से शुरू होगी। जबकि दो नए प्रोडक्ट न्यू सर्फेस नियो और डुओ (डुअल स्क्रीन टैबलेट) की बिक्री अगले साल से शुरू होगी।

  1. कीमत: 71 हजार रुपए
    बिक्री शुरू: 22 अक्टूबर (यूएस)

    • नए सर्फेस 3 लैपटॉप में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जिसका यूजर्स लंबे समय से डिमांड कर रहे थे। यह डिवाइस 13.5 इंच और 15 इंच डिस्प्ले साइज में मिलेगा।
    • इसमें 10th जनरेशन इंटेल कोर प्रोसेसर है। कंपनी का कहना है कि यह सर्फेस लैपटॉप 2 से दो गुना तेज है। इसमें ऑल डे बैटरी लाइफ मिलती है, इसकी बैटरी को 80% चार्ज होने में एक घंटे से भी कम का समय लगता है।
    • इसकी कीमत 71 हजार रुपए है और यूएस में इसकी बिक्री 22 अक्टूबर से शुरू होगी।
  2. कीमत: 53 हजार रुपए
    बिक्री शुरू: 22 अक्टूबर (यूएस)

    • सर्फेस 7 प्रो जो 2 इन 1 पीसी है। इसमें पहले की तरह ही 12.3 इंच का डिस्प्ले है। नए सर्फेस 7 प्रो में भी यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलेगा।
    • इसके इंटरनल फीचर्स को पहले से अपग्रेड किया गया है साथ ही इसमें पहले की तरह ही सर्फेस पेन सपोर्ट मिलेगा।
    • इसके सॉफ्टवेयर में कई सारे नए फीचर्स देखने को मिलेंगे जैसे इसमें इसके ओएस मे फोन कॉल्स का फीचर जोड़ा गया है जिसमें यूजर पीसी की मदद से अपने एंड्रॉयड फोन से कॉलिंग कर सकेगा।
    • इसकी बिक्री भी 22 अक्टूबर से शुरू होगी। इसकी कीमत 54 हजार रुपए है।
  3. कीमत: 17 हजार रुपए
    बिक्री शुरू: 2020 (यूएस)

    • माइक्रोसॉफ्ट के नए सर्फेस इयरबड्स के हर बड में दो माइक दिय गए हैं। इसमें 24 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है।
    • इसे किसी भी प्लेटफार्म से इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें टच सेंसर्स है, जिससे यूजर म्यूजिक और नोटिफिकेशन नेवीगेच कर सकेगा।
    • यह गेस्चर कंट्र्रोल के साथ आता है साथ ही इसमें मल्टीपल टैप कर स्पॉटिफाई खोला जा सकता है।
    • यह 60 भाषाओं को सपोर्ट करता है साथ ही इसमें माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस इंटिग्रेशन भी मिलेगा।
    • इसकी कीमत 17 हजार रुपए है। इसकी बिक्री अगले साल से शुरू होगी।
  4. कीमत: 17 हजार रुपए
    बिक्री शुरू: मिड नवंबर 2019 (यूएस)

    • सर्फेस प्रो एक्समें पतला सर्फेस पेन भी मिलेगा जो इसकी कीबोर्ड पर ही अटैच है, इसे निकालने के लिए यूजर को की-बोर्ड पुश करना होगा।
    • डिवाइस में लगे होने पर सर्फेस पेन ऑटोमैटिकली चार्ज होता है। कंपनी का कहना है कि इस डिवाइस में दो टेराफ्लोप्स की जीपीयू पावर मिलती है साथ ही यह एलटीई कैपेबिलिटी से लैस है।
    • सर्फेस प्रो एक्स में 13 इंच स्क्रीन है, जिसमें 238 पिक्सल डेंसिटी है। स्क्रीन में 2880x1920 पिक्सल रेजोल्यूशन मिलता है।
    • इसमे कस्टमम माइक्रोसॉफ्ट एसक्यू1 चिपसेट जो क्वालकॉम एआरएम चिपसेट और एआई इंटिग्रेशन के साथ मिलकर 7 वॉट का पावर प्रोड्यूस करती है।
    • कंपनी का कहना है कि प्रो एक्स, सर्फेस प्रो 6 की तुलना में प्रति वॉट तीन गुना ज्यादा पावरफुल है।
    • इसकी कीमत 71 हजार रुपए है, इसकी बिक्री नवंबर के मध्य कर शुरू होगी।
  5. बिक्री शुरू: 2020

    • सर्फेस नियो और डुओ के साथ कंपनी ने अपने फ्यूचर प्लान शोकेस किया है। सर्फेस नियो 5.6 एमएम पतला है जो दो स्क्रीन के साथ आता है, इन्हें किताब की तरह फोल्ड किया जा सकता है।
    • स्क्रीन को गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन मिलता है। इसमें 360 डिग्री हिंज है, जो दोनों स्क्रीन को आपस में जोड़े हुए है। इसमें भी सर्फेस पेन की सुविधा मिलती है, जो मैग्नेटिकली बैक में फिट होती है और ऑटोमैटिक चार्ज होता है।
    • इसका की-बोर्ड भी मैग्नेटिकली बैक पैनल पर फिट होता है। इसमें कस्टम विंडो 10 एक्स है जो खासतौर से डुअल स्क्रीन के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें इंटेल का लेकफिल्ड प्रोसेसर मिलेगा।
    • इवेंट में कंपनी ने सर्फेस डुओ के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी लेकिन देखने में यह निया का छोटा वर्जन लग रहा है। यह एंड्रॉयड से लैस होगा।
    • इसमें भी दो स्क्रीन मिलेगा जिसमें यूजर दोनों स्क्रीन कर मल्टी टास्किंग कर सकेंगे। दोनों डिवाइस की बिक्री 2020 में शुरू होगी।


      Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      Microsoft launches Surface laptop 3, earbuds, 6 products including two-screen tablet, will start selling on October 22


      from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2prWept

1 रुपए में फोन खरीदने का मौका, 99 रुपए में मिल सकता है रेडमी स्मार्टफोन

गैजेट डेस्क. फ्लिपकार्ट और अमेजन के साथ ही पेटीएम पर भी धमाकेदार सेल चल रही है। कंपनी ने इसे 'महा कैशबैक कार्निवाल' का नाम दिया है। ये सेल 29 सितंबर से शुरू हुई थी, जो 6 अक्टूबर तक चलेगी। सेल में स्मार्टफोन, गैजेट्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, होम अप्लायंस, एक्सेसरीज, फैशन के साथ कई आइटम पर बड़े डिस्काउंट दिए जा रहे हैं। इसमें 'क्रैकर डील' भी चल रही है, जिसमें महज 1 रुपए में फोन खरीदने का मौका दिया जा रहा है।

'क्रैकर डील्स' का बेनीफिट

paytm

इस डील में कंपनी ग्राहक को 1 रुपए में फोन खरीदने का मौका दे रही है। वहीं, श्याओमी रेडमी के स्मार्टफोन महज 99 रुपए में खरीदने का चांस मिल सकता है। क्रैकर डील्स सेल के दौरान रोज शाम को 6 बजे से रात 8 बजे तक चल रही है। डील के चलते ग्राहक को फोन का पूरा पेमेंट करना होगा। यदि आपको डील का फायदा मिलता है, तब पैसा पेटीएम वॉलेट में कैशबैक कर दिया जाएगा।

  • पेटीएम पर 5 हजार रुपए से ज्यादा की शॉपिंग की जाती है तब फोन पर बैंक से जुड़े अन्य ऑफर्स भी मिलेंगे।
  • HDFC डेबिट/क्रेडिट कार्ड और ईएमआई ट्रांजैक्शन पर 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा।
  • सेल में एपल, सैमसंग, ओप्पो, वीवो, श्याओमी और अन्य कंपनियों के स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट मिल रहा है।
  • स्मार्टफोन पर 10 हजार रुपए तक कैशबैक और 17 हजार रुपए तक ऐक्सचेंज बेनिफिट मिल रहा है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Paytm Maha Cashback Carnival to Offer Redmi Phones at Rs. 99, Budget Phones at Rs. 1 For a Limited Time


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2oCIFmW