Friday 29 November 2019

एमआई क्रेडिट ऐप में मिलेंगे नए फीचर्स और यूजर इंटरफेस, 3 दिसंबर को भारत में दोबारा होगी लॉन्च

गैजेट डेस्क. चीनी टेक कंपनी अपने एमआई क्रेडिट प्लेटफार्म को भारतीय बाजार में दोबारा लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी के मुताबिक इसे 3 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, एमआई क्रेडिट ऐप के नए वर्जन को दिसंबर से गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकेगा। नया वर्जन कैसा होगा इसकी पुष्टि लॉन्चिंग के समय ही हो पाएगी, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसमें नए फीचर्स और नया यूजर इंटरफेस मिल सकता है। कंपनी ने सबसे पहले इसे मई 2018 में लॉन्च किया गया था। कंपनी इस सर्विस के जरिए सिर्फ 10 मिनट में पर्सनल लोन मुहैया कराती है।

कंपनी ने गुरुवार को होने जा रहे लॉन्चिंग इवेंट के इन्वाइट्स भेजना शुरू कर दिए हैं। इसे सबसे पहले मई 2018 में लॉन्च किया गया था। एमआई क्रेडिट प्लेटफार्म के जरिए कंपनी भारतीय ग्राहकों को सिर्फ 10 मिनट के अंदर सिंपल केवाईसी प्रोसेस के जरिए लोन मुहैया करा रही थी। पहले इसे बेंगलुरु बेस्ड स्टार्टअप कंपनी और इंस्टेंट पर्सनल लोन प्लेटफार्म क्रेडिटबी से साथ मिलकर लॉन्च किया था।

गौर करने वाली बात यह है कि लॉन्चिंग के बाद एमआई क्रेडिट, एमआई म्यूजिक और एमआई वीडियो के बाद तीसरी वैल्यू-एडेड इंटरनेट सर्विस होगी। लोन मुहैया कराने वाली सर्विस के जरिए श्याओमी अपनी प्रोडक्ट सेल बढ़ाने की योजना में है। हालांकि अभी यह साफ नही हो पाया है कि अभी तक भारत में एमआई क्रेडिट को कैसा रिस्पॉन्स मिला है या दोबारा लॉन्च होने के बाद यह लोगों का ध्यान अपनी ओर कैसी खींचेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो क्रेडिट- ट्विटर


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2L4l6f2

एमआई क्रेडिट ऐप में मिलेंगे नए फीचर्स और यूजर इंटरफेस, 3 दिसंबर को दोबारा होगी लॉन्च

गैजेट डेस्क. चीनी टेक कंपनी अपने एमआई क्रेडिट प्लेटफार्म को भारतीय बाजार में दोबारा लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी के मुताबिक इसे 3 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, एमआई क्रेडिट ऐप के नए वर्जन को दिसंबर से गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकेगा। नया वर्जन कैसा होगा इसकी पुष्टि लॉन्चिंग के समय ही हो पाएगी, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसमें नए फीचर्स और नया यूजर इंटरफेस मिल सकता है। कंपनी ने सबसे पहले इसे मई 2018 में लॉन्च किया गया था। कंपनी इस सर्विस के जरिए सिर्फ 10 मिनट में पर्सनल लोन मुहैया कराती है।

कंपनी ने गुरुवार को होने जा रहे लॉन्चिंग इवेंट के इन्वाइट्स भेजना शुरू कर दिए हैं। इसे सबसे पहले मई 2018 में लॉन्च किया गया था। एमआई क्रेडिट प्लेटफार्म के जरिए कंपनी भारतीय ग्राहकों को सिर्फ 10 मिनट के अंदर सिंपल केवाईसी प्रोसेस के जरिए लोन मुहैया करा रही थी। पहले इसे बेंगलुरु बेस्ड स्टार्टअप कंपनी और इंस्टेंट पर्सनल लोन प्लेटफार्म क्रेडिटबी से साथ मिलकर लॉन्च किया था।

गौर करने वाली बात यह है कि लॉन्चिंग के बाद एमआई क्रेडिट, एमआई म्यूजिक और एमआई वीडियो के बाद तीसरी वैल्यू-एडेड इंटरनेट सर्विस होगी। लोन मुहैया कराने वाली सर्विस के जरिए श्याओमी अपनी प्रोडक्ट सेल बढ़ाने की योजना में है। हालांकि अभी यह साफ नही हो पाया है कि अभी तक भारत में एमआई क्रेडिट को कैसा रिस्पॉन्स मिला है या दोबारा लॉन्च होने के बाद यह लोगों का ध्यान अपनी ओर कैसी खींचेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो क्रेडिट-ट्विटर


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34xcd5q

O.K., Mayor: Why 37-Year-Old Pete Buttigieg Is Attracting Boomers


By SYDNEY EMBER from NYT U.S. https://ift.tt/2XWu1Ey

अब हिंदी में बोलकर बदल सकेंगे चैनल, एंड्रॉयड टीवी के गूगल असिस्टेंट में जुड़ी हिंदी-वियतनामी लैंग्वेज

गैजेट डेस्क. स्मार्ट टीवी का पॉपुलर ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड टीवी से अब हिंदी और वियतनामी में भी बात कर सकेंगे। गूगल ने स्मार्ट टीवी में मिलने वाले वॉयस कमांड फीचर 'गूगल असिस्टेंट' में दो नई भाषा (हिंदी/वियतनामी) जोड़ी हैं। इससे पहले यह सुविधा सिर्फ स्मार्टफोन तक ही सीमित थी। इस समय एंड्रॉयड टीवी ओएस से लैस सोनी, टीसीएल, वीयू, मोटोरोला जैसे कई बड़ी कंपनियों के स्मार्ट टीवी भारतीय बाजार में मौजूद है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो क्रेडिट- आईएनसी24


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2qLM5Fr

जियो फाइबर के लिए 351 और 199 रुपए वाले नए प्लान लॉन्च, अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी

गैजेट डेस्क. जियो ने जियो फाइबर ग्राहकों के लिए मंथली और वीकली प्लान जारी कर दिया है। ये जियो फाइबर के रेगुलर प्लान से अलग हैं। जियो फाइबर के रेगुलर प्लान 699 रुपए से शुरू होकर 8,499 तक आ रहे हैं। जियो के दोनों नए प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ टीवी वीडियो कॉलिंग कॉम्प्लिमेंट्री मिल रही है।

फोटो क्रेडिट : ट्विटर

नए प्लान में क्या खास?

जियो फाइबर के 351 वाले प्लान में 50Mbps डाउनलोड की स्पीड 50GB डाटा एक महीने के लिए मिलेगा। वहीं, 199 रुपए वाले प्लान में 100Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डाटा 7 दिन के लिए मिलेगा।

351 रुपए वाला प्लान ऑनलाइन FTTX मंथली Plan-PV के नाम से उपलब्ध है। इसमें 414.18 रुपए (GST के साथ) मिलेंगे। ग्राहक इस प्लान को मंथली, सिक्स मंथ और ईयरली जैसे एडवांस पेमेंट ऑप्शन के साथ खरीद सकते हैं। दूसरी तरफ, 199 रुपए वाला प्लान ऑनलाइन FTTX वीकली Plan-PV के नाम से उपलब्ध है। इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और अनलिमिटेड डाटा 7 दिन तक मिलेगा।

प्लान बेनीफिट्स वैलिडिटी
351 रुपए अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, 50GB डाटा 50Mbps, टीवी वीडियो कॉलिंग कॉम्प्लिमेंट्री 30 दिन
199 रुपए अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, अनलिमिटेड डाटा 100Mbps, टीवी वीडियो कॉलिंग कॉम्प्लिमेंट्री 7 दिन


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
351 and 199 rupees new plan launches for Jio Fiber, unlimited calling will be found


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2L5TGFH

6000mAh बैटरी के लैस टेक्नो स्पार्क पावर लॉन्च, फुल चार्ज में 17 घंटे गेमिंग और 35 घंटे कॉलिंग कर सकेंगे

गैजेट डेस्क. हांगकांग बेस्ड स्मार्टफोन ब्रांड टेक्नो ने गुरुवार को भारतीय बाजार में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन टेक्नो स्पार्क पावर को लॉन्च किया है। इसकी कीमत 8,499 रुपए है। इसकी खासियत है इसमें मिलने वाली 6000 एमएएच की पावरफुल बैटरी। कंपनी का कहना है कि सिंगल चार्जिंग में फोन से 29 घंटे वीडियो प्लेबैक, 35 घंटे कॉलिंग, 17 घंटे गेमिंग और 200 घंटे तक लगातार म्युजिक सुना जा सकता है। फोन की बिक्री 1 दिसंबर से शुरू होगी। इसे फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। यह डान ब्लू और अल्पेनग्लो गोल्ड कलर में उपलब्ध है।

फोटो क्रेडिट- ट्विटर


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो क्रेडिट- ट्विटर
फोटो क्रेडिट- ट्विटर
फोटो क्रेडिट- ट्विटर


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XUjMRa

श्याओमी स्मार्टफोन पर दे रही 12 हजार तक डिस्काउंट, डील ब्लास्टर घंटे में महाबचत का मौका

गैजेट डेस्क. चीन की पॉपुलर स्मार्टफोन कंपनी श्याओमी की ब्लैक फ्राइडे सेल शुरू हो चुकी है। चार दिन तक चलने वाली ये सेल 2 दिसंबर को खत्म होगा। इस सेल में स्मार्टफोन, मी बैंड, ईयरफोन, ब्लूटूथ स्पीकर, ब्लूटूथ हेडफोन, सिक्योरिटी कैमरा, स्मार्ट बल्ब, मी राउटर के साथ लगभग सभी प्रोडक्ट पर डिस्काउंट मिल रहा है। एडीएफसी बैंक कार्ड से शॉपिंग या ईएमआई लेने पर 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।

1 घंटे का डील ब्लास्टर

श्याओमी की ब्लैक फ्राइडे सेल के दौरान 1 घंटे का डील ब्लास्टर भी चल रहा है। इसमें कंपनी कुछ प्रोडक्ट की फ्लैश सेल कर रही है, जो 60 प्रतिशत तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। डील ब्लास्टर सिर्फ 29 नवंबर के लिए है। इसमें 10AM, 4PM और 6PM पर फ्लैश सेल शुरू होगी। इस दौरान 2999 रुपए वाले मी हेडफोन को 999 रुपए, 2699 रुपए वाले ब्लूटूथ स्पीकर को 999 रुपए, 1499 रुपए वाले वाई-फाई स्मार्ट बल्ब को 699 रुपए, 1199 रुपए वाले राउटर को 499 रुपए, 2299 रुपए वाले सिक्योरिटी कैमरा को 999 रुपए और 499 रुपए वाले ईयफोन को 199 रुपए में खरीद सकते हैं।

ब्लैक फ्राइडे डील में 12 हजार तक का ऑफ

कंपनी का दावा है कि वो सेल में स्मार्टफोन पर 12 हजार रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है। जैसे, पोको F1 की कीमत 24999 रुपए है, लेकिन इस फोन को 14999 रुपए में खरीदा जा सकता है। रेडमी K20, रेडमी K20 प्रो, रेडमी 7 पर 3000 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है। रेडमी नोट 7S पर 4 हजार, रेडमी नोट 7 प्रो पर 5 हजार, रेडमी Y3 पर 4 हजार का ऑफ दिया जा रहा है।

नए प्रोडक्ट भी सेल

ब्लैक फ्राइडे सेल में कंपनी अपनी न्यू प्रोडक्ट जैसे मी स्मार्ट बैंड 3i, रेडमी नोट 8 प्रो इलेक्ट्रिक ब्लू, मी स्मार्ट LED डेस्क लैम्प 1S, रेडमी नोट 8 कॉस्मिक पर्पल, मी टीवी 4X 55-इंच को सेल करेगी। कंपनी के ये सबसे लेटेस्ट प्रोडक्ट हैं। ये सभी प्रोडक्ट MRP से कम कीमत पर मिलेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Xiaomi is offering up to 12 thousand discounts on smartphones, the chance of great deal in the deal blaster hour


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2P0wutI