Monday 8 June 2020

De Blasio Vows for First Time to Cut Funding for the N.Y.P.D.


By Dana Rubinstein from NYT New York https://ift.tt/3dHInzL

8GB रैम के साथ सिंगल वैरिएंट में लॉन्च हुआ वीवो Y50 फोन, मिलेगी 5000 एमएएच बैटरी विद 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

वीवो ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन वीवो Y50 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले सिंगल वैरिएंट में उतारा गया है। इसकी कीमत 17990 रुपए है। चार रियर कैमरे वाले इस फोन में 5,000 एमएएच बैटरी और स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर मिलेगा। फोन की बिक्री 10 जून से शुरू होगी। अप्रैल में इसे कंबोडिया में लॉन्च किया जा चुका है जहां इसकी कीमत 18700 रुपए है।

वीवो Y50 भारत में कीमत और उपलब्धता

  • भारत में वीवो Y50 का सिंगल 8 जीबी रैम और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वैरिएंट उतारा गया है। फोन आइरिस ब्लू और पर्ल व्हाइट रंग में उपलब्ध है। फोन की सेल 10 जून से ऑनलाइन और ऑफलाइन प्लेटफॉर्म पर शुरू होगी।
  • वीवो Y50 को अमेज़न, फ्लिपकार्ट, पेटीएम, टाटा क्लिक और वीवो ई-इंडिया स्टोर से खरीदा जा सकेगा। इसे कंबोडिया में आइरिस ब्लू और स्टारी ब्लैक रंग में $249 (करीब 18,700 रुपये) में लॉन्च किया गया था।

वीवो Y50 स्पेसिफिकेशन

  • वीवो Y50 में 6.53 इंच का फुल-एचडी+ और होल-पंच कट आउट वाला डिस्प्ले है। यह एंड्रॉयड पर आधारित फनटच 10 ओएस पर काम करता है। वीवो का यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 8 जीबी रैम दी गई है।
  • फोटोग्राफी के लिए वीवो Y50 में चार रियर कैमरे दिए गए हैं। इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 120 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट शूटर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। फ्रंट स्क्रीन के ऊपरी हिस्से में बायीं तरफ होल-पंच होगा। इसमें 16 मेगापिक्सल के सेंसर को जगह मिली है।
  • वीवो Y50 की बैटरी 5,000 एमएएच की है, इसमें 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इसमें इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है।
  • कनेक्टिविटी फीचर्स में 4G LTE, डुअल-बैंड वाई-फाई, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और फिंगरप्रिंट सेंसर भी फोन में मिलेंगे।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वीवो Y50 को अमेज़न, फ्लिपकार्ट, पेटीएम, टाटा क्लिक और वीवो ई-इंडिया स्टोर से खरीदा जा सकेगा


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cKU3R1

Minneapolis Will Dismantle Its Police Force, Council Members Pledge


By Dionne Searcey and John Eligon from NYT U.S. https://ift.tt/2Adin0r

MG मोटर्स ने टाटा पावर के साथ की साझेदारी, एमजी डीलरशिप पर लगाए जाएंगे 50 किलो वॉट सुपरफास्ट चार्जर

भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के क्षेत्र में क्रांति के अगले चरण की शुरुआत करते हुए एमजी मोटर इंडिया ने आज भारत की सबसे बड़ी इंटिग्रेटेड पावर यूटिलिटी टाटा पावर के साथ MoU साइन किया है। इस भागीदारी के हिस्से के रूप में, टाटा पावर पूरे भारत के चुनिंदा एमजी डीलरशिप स्थानों पर 50 किलो वॉट डीसी सुपरफास्ट चार्जर्स लगाएगा और एमजी डीलरशिप को एंड-टू-एंड ईवी चार्जिंग सॉल्युशन पेश करेगा।

50 किलोवॉट के सुपरफास्ट DC चार्जर लगाएं जाएंगे
इस भागीदारी के जरिए एमजी मोटर का लक्ष्य उन प्रमुख टारगेट शहरों पर फोकस करना है जिन्हें वह अपने भविष्य की ईवी विस्तार योजनाओं के एक हिस्से के रूप में देख रहा है। ये सुपरफास्ट 50 किलोवॉट डीसी चार्जर एमजी ZS ईवी ग्राहकों के साथ-साथ अन्य इलेक्ट्रिक वाहन मालिकों, जिनके ऑटोमोबाइल सीसीएस/ सीएचएडेएमओ चार्जिंग स्टैंडर्ड्स के अनुकूल हैं, के लिए उपलब्ध रहेंगे।

इस संबंध में एमजी मोटर इंडिया के प्रेसिडेंट और एमडी राजीव चाबा ने कहा, “भारत के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को और मजबूती देते हुए हम अपने ग्राहकों को क्लीनर और ग्रीन मोबिलिटी सॉल्युशन अपनाने के लिए मजबूत चार्जिंग इकोसिस्टम प्रदान करना चाहते हैं। टाटा पावर जैसे साझेदार के साथ, जो अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में एक अलग पहचान रखता है, हम आश्वस्त हैं कि हम बेहतर तालमेल स्थापित करेंगे और हम अपनी साझेदारी से और भी बेहतर परिणाम ग्राहकों को देते रहेंगे।”

टाटा पावर कंपनी लिमिटेड के सीईओ और एमडी, श्री प्रवीर सिन्हा ने कहा, “हम एमजी मोटर इंडिया के साथ एंड-टू-ईवी चार्जिंग पार्टनर बनकर खुश हैं और भविष्य में बैटरी उपयोग की सेकंड लाइफ पर भी काम करना चाहते हैं। ईवी चार्जिंग स्पेस में भारत के अग्रणी इंटिग्रेटेड कंपनी के रूप में, हम ग्राहकों को एक सहज चार्जिंग अनुभव प्रदान करना चाहते हैं। हमें भरोसा है कि एमजी मोटर जैसे साझेदार के साथ, एमजी मोटर द्वारा पेश किए जाने वाले वाहनों इलेक्ट्रिफ़ाइड रेंज को अपनाने को लेकर देश की क्षमता में इजाफ़ा होगा।”

पांच शहरों में पहले से लगे हैं चार्जिंग स्टेशन
एमजी मोटर इंडिया ने पहले से ही पांच शहरों - नई दिल्ली- एनसीआर, मुंबई, अहमदाबाद, बेंगलुरु और हैदराबाद में कुल 10 सुपरफ़ास्ट 50 किलोवाट चार्जिंग स्टेशन स्थापित कर दिए हैं और उसकी योजना अब इसे नए शहरों में विस्तार देना है। दूसरी ओर टाटा पावर ने ईएज़ चार्ज ब्रांड के तहत 19 अलग-अलग शहरों में 180+ चार्जिंग पॉइंट के साथ ईवी चार्जिंग इकोसिस्टम स्थापित किया है जो आसान और सुगम ग्राहक अनुभव प्रदान करने के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म के साथ उपलब्ध है। एमजी-टाटा पावर साझेदारी में ईवी बैटरी की सेकंड लाइफ मैनेजमेंट की संभावनाएं तलाशने सहित, उनके मौजूदा ग्राहक-केंद्रित दृष्टिकोण के अनुरूप कोर वैल्यू और ऑपरेटिंग मॉडल शामिल होंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नई दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, अहमदाबाद, बेंगलुरु और हैदराबाद में कुल 10 सुपरफ़ास्ट 50 किलोवाट चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जा चुके हैं


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/378unfY

Wi-Fi और LTE ऑप्शन के साथ भारत में लॉन्च हुआ सैमसंग गैलेक्सी टैब S6 लाइट, कीमत 27999 रुपए से शुरू

सैमसंग गैलेक्सी टैब S6 लाइट को भारत में एस पेन सपोर्ट और 10.4 इंच डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है। इसे गैलेक्सी टैब S6 के सस्ते वर्जन के तौर पर बाजार में उतारा गया है, जिसे पिछले साल अक्टूबर में 59990 रुपए कीमत के साथ भारत में लॉन्च किया गया था। वै। टैबलेट में Wi-Fi और LTE ऑप्शन मिलते हैं। यह तीन कलर ऑप्शन उपलब्ध है। इसके अलावा इसमें डेडिकेटेड सैमसंग किड्स मोड भी मिलता है। वैश्विक स्तर पर, सैमसंग ने अप्रैल में गैलेक्सी सी 6 लाइट को अपने लेटेस्ट गैलेक्सी-सीरीज़ टैबलेट के रूप में पेश किया था।

सैमसंग गैलेक्सी टैब S6 लाइट भारत में कीमत और ऑफर्स

  • सैमसंग गैलेक्सी टैब S6 लाइट के Wi-Fi ओनली वर्जन की कीमत 27,999 रुपए है जबकि इसके LTE वर्जन की कीमत 31,999 है। टैबलेट अंगोरा ब्लू, शिफॉन पिंक और ऑक्सफोर्ड ग्रे रंग विकल्पों में आता है। इसकी प्री-बुकिंग की सुविधा 16 जून तक मिलेगी जबकि 17 जून से इसकी बिक्री शुरू होगी।
  • वाई-फाई वर्जन अमेजन और सैमसंग इंडिया ई-स्टोर के लिए विशेष रूप से उपलब्ध होगा। हालांकि, LTE वर्जन चुनिंदा रिटेल आउटलेट, लीडिंग ऑनलाइन पोर्टल और सैमसंग इंडिया ई-स्टोर के माध्यम से उपलब्ध होगा।
  • लॉन्चिंग ऑफर में सैमसंग गैलेक्सी टैब S6 लाइट के साथ ग्राहक 11900 रुपए के गैलेक्सी बड्स सिर्फ 2,999 रुपए खरीद सकेंगे। वहीं प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को 4999 रुपए का गैलेक्सी टैब S6 लाइट बुक कवर सिर्फ 2,500 रुपए में दिया जा रहा है।
  • बता दें कि सैमसंग ने इस साल की शुरुआत में 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज ऑप्शन के साथ इंडोनेशिया में गैलेक्सी टैब एस 6 लाइट लॉन्च किया था। हालांकि, भारत में केवल 64 जीबी स्टोरेज ऑप्शन ही मिलेगा।

सैमसंग गैलेक्सी टैब एस 6 लाइट के बेसिक स्पेसिफिकेशन

  • सैमसंग गैलेक्सी टैब एस 6 लाइट एंड्रॉयड 10 ओएस पर बेस्ड वन UI 2.0 पर चलता है और इसमें 10.4 इंच का WUXGA (1200x2000 पिक्सल) टीएफटी डिस्प्ले है।
  • टैबलेट को पावर देने के लिए इसमें वाला ऑक्टा-कोर चिपसेट है, जो 4 जीबी रैम से लैस है। भारत में इसका सिर्फ 64GB स्टोरेज वैरिएंट लॉन्च किया गया है। माइक्रोएसडी कार्ड से स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
  • बैक पैनल पर, ऑटो-फ़ोकस से लैस के साथ सिंगल 8-मेगापिक्सेल कैमरा है। कैमरा 1080p@30fps में वीडियो शूट कर सकता है। डिज़ाइन के संदर्भ में, फ्रंट पैनल में गैलेक्सी टैब S6 के समान मोटी बेजल्स हैं और पंच होल कट आउट में 5-मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा है।
  • कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3.5 एमएम ऑडियो जैक, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0 और जीपीएस सपोर्ट मिलता है। इसमें एक्सीलेरोमीटर, एम्बिएंट लाइट और जाइरोस्कोप भी मिलता है।
  • टैब में 7040mAh की बैटरी है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में इसमें 12 घंटे तक इंटरनेट इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें एस पेन सपोर्ट भी मिलता है, जो सिर्फ 7 ग्राम वजनी है।
  • इसमें AKG पावर्ड डुअल स्पीकर दिए गए हैं, जो डोल्बी एटमॉस 3D सराउंड साउंड का अनुभव प्रदान करते हैं। यह टैब सिर्फ 467 ग्राम वजनी है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वैश्विक स्तर पर, सैमसंग ने अप्रैल में गैलेक्सी सी 6 लाइट को अपने लेटेस्ट गैलेक्सी-सीरीज़ टैबलेट के रूप में पेश किया था


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Yfz9nB

बोट ने लॉन्च किए 2499 रु. कीमत का एयरडोप्स 411 ट्रूली वायरलेस ईयरफोन, SBI क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 10% कैशबैक मिलेगा

किफायती ऑडियो ब्रांड बोट ने अपना नया बोट एयरडोप्स 411 ट्रू वायरलेस ईयरफोन लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 2,499 रुपए है। यह अमेजन पर बिक्री के लिए पर उपलब्ध हैं। यह पांच कलर ऑप्शन मिलेंगे, जिनमें से फिलहाल दो उपलब्ध हैं और बाकी तीन आने वाले हफ्तों में अवेलेबल होंगे। यह कई मॉडर्न स्पेसिफिकेशन से लैस है। इसे IPX7 वॉटर रेजिस्टेंट रेटिंग दी गई है साथ ही इसमें टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। इसमें 25 घंटे की बैटरी लाइफ मिलेगी। ऑफर के तहतSBI क्रेडिट कार्ड से खरीदनेपर 10% कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा 10दिन की रिप्लेसमेंट वारंटी भी दी जा रही है।

बोट एयरडोप्स 441 स्पेसिफिकेशन

  • बोट एयरडोप्स 441, बोट की ट्रू वायरलेस ईयरफोन रेंज एयरडोप में कंपनी का लेटेस्ट प्रोडक्ट है, जो किफायती कीमत को बनाए रखते हुए बेहतर फीचर्स के साथ आते हैं।
  • कनेक्टिविटी के लिए ईयरफ़ोन में ब्लूटूथ 5.0 है और यह 6 एमएम डायनामिक ड्राइवर्स द्वारा संचालित हैं।
  • ईयरफ़ोन में IPX7 वॉटर रेजिस्टेंट रेटिंग दी गई है, जो इसे सभी प्रकार के बाहरी और फिटनेस उपयोग के लिए उपयुक्त बनातीहै।

बोट एयरडोप्स 441 की भारत में कीमत

  • 2,499 रुपए कीमत के बोट एयरडोप्स 441 हाल ही में लॉन्च किए गए 1799 रुपए के रेडमी ईयरबड एस की तुलना में थोड़ा अधिक महंगा है। हालांकि, बोट ने बेहतर सुविधाओं के साथ ग्राहकों को जीतने की उम्मीद की है, जिसमें यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग और 25 घंटे तक की बैटरी लाइफ के साथ ही बेहतर वॉटर रेजिस्टेंट और कलर ऑप्शन शामिल हैं।
  • इसमें ‘Insta Wake N' Pair' नाम का फीचर भी मिलता है, जो चार्जिंग केस का ढक्कन खोलते ही फास्ट कनेक्टिविटी प्रदान करता है।
  • यह पिछले साल लॉन्च किए गए ईयरफोन बोट एयरडोप्स 411 के काफी बेहतर है। किफायती ऑडियो स्पेस में बोट एक लोकप्रिय ब्रांड है, जो अन्य भारतीय और अंतरराष्ट्रीय ऑडियो निर्माताओं के साथ प्रतिस्पर्धा करता है, जिसमें वायरलेस ईयरफोन और हेडफोन, ट्रू वायरलेस ईयरफोन और पोर्टेबल वायरलेस स्पीकर शामिल हैं।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
2,499 रुपए कीमत के बोट एयरडोप्स 441 हाल ही में लॉन्च किए गए 1799 रुपए के रेडमी ईयरबड एस की तुलना में थोड़ा अधिक महंगा है


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YbzIPr

आईफोन और आईपैड यूजर्स के लिए जीमेल का डार्क मोड रिलीज, एपल स्टोर से करना होगा अपडेट

गूगल ने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार आईफोन और आईपैड यूजर्स के लिए जीमेल का डार्क मोड फीचर रिलीज कर दिया है। अब यूजर जीमेल को डार्क और लाइट थीम के बीच स्विच कर सकते हैं।

नया अपडेट जीमेल के वर्जन 6.0.200519 के साथ रोलआउट किया गया है। इसे एपल के ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इसे एपल के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 13 पर डिफॉल्ट थीम में इस्तेमाल किया जा सकता है।

गूगल ने जीमेल के डार्क मोड का बीते साल सितंबर में ऐलान किया था। ऐसे में लंबे इंतजार के बाद इसे iOS यूजर्स के लिए लाया गया है। एंड्रॉयड यूजर्स के लिए इसे पहले ही रिलीज किया जा चुका है।

ऐसे अप्लाई होगी सेटिंग
जीमेल के डार्क मोड को एक्टिव करने के लिए आईओएस यूजर्स को सबसे पहले मेनु सेक्शन में जाना होगा। इसके लिए टॉप लेप्ट-हैंड कॉर्नर पर दिए थ्री-लाइन आइकॉन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद Settings => Theme => 'Light', 'Dark' या 'System Default' को सिलेक्ट करना है।

बीते कुछ महीनों में जीमेल ने iOS के लिए अपने कई नए फीचर्स जोड़े हैं, जिनमें ईमेल सेंड करने के लिए सिरी शॉर्टकट सपोर्ट, iOS फाइल ऐप से ईमेल में अटैचमेंट जोड़ना शामिल है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गूगल ने जीमेल के डार्क मोड का बीते साल सितंबर में ऐलान किया था


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/379KB8B