Friday, 24 April 2020

वीवो की सब-ब्रांड कंपनी आईकू ने अपने पहले स्मार्टफोन आईकू3 की घटाई कीमत, फोन की बुकिंग शुरू; लॉकडाउन के बाद शुरू होगी डिलीवरी

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी iQOO ने अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन iQOO 3 की कीमतों में कटौती का एलान कर दिया है। यह कंपनी का भारत में इंडिपेंडेट ब्रांड के तौर पर लॉन्च पहला स्मार्टफोन है। iQOO कंपनी Vivo की सब-ब्रांड कंपनी है। iQOO 3 के 4G और 5G दोनों मॉड्ल्स की कीमत को आधिकारिक तौर पर कम कर​ दिया गया है। नई कीमत के साथ जल्द ही ये फोन सेल के लिए उपलब्ध होगा। ​फिलहाल ये प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है। फोन की डिलीवरी लॉकडाउन के बाद ही शुरू की जाएगी। वहीं कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार लॉकडाउन खत्म होने के बाद iQOO 3 ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर भी नई कीमत के साथ उपलब्ध होगा।

मॉडल पुरानी कीमतें नई कीमतें
12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट (5G) 46,990 रुपए 44,990 रुपए
8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट (4G) 38,999 रुपए 34,990 रुपए
8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट(4G) 41,990 रुपए 37,990 रुपए

स्पेसिफिकेशन्स
iQOO 3 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.44 इंच का फुल एचडी+ ​एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080X2400 पिक्सल है। फोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर पर पेश किया गया है। फोन में मल्टी टर्बो और अल्ट्रा गेम मोड फीचर्स की सुविधा उपलब्ध है जो कि गेमिंग के दौरान यूजर्स के एक्सपीरियंस को दोगुना करने में सक्षम है। फोन में 55W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,440mAh की बैटरी उपलब्ध है। जो कि लिक्विड कूलिंग तकनीक से लैस है। फोन में 48MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Vivo sub brand company iQOO reduced the price of its first smartphone iQOO 3 phone booking started delivery will start after lockdown


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2yEwkUg

No comments:

Post a Comment