Tuesday 29 December 2020

गैलेक्सी जेड फ्लिप की तरह क्लैमशेल फोल्डिंग आईफोन बना रही कंपनी, जानिए कीमत और लॉन्च डेट की डिटेल

सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप की तरह ही एपल भी अब क्लैमशेल (clamshell) फोल्डिंग आईफोन पर काम कर रही है। यूट्यूबर जॉन प्रोसेर ने खुलासा किया कि फोल्डेबल आईफोन को सितंबर 2022 या 2023 में रिलीज किया जा सकता है। जॉन ने फोल्डेबल आईफोन का एक कॉन्सेप्ट रेंडर भी पेश किया, जो सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप की तरह दिखता है।

प्रोसेर के अनुसार, एपल के क्लैमशेलआईफोन की टेस्टिंग शेंझेन में फॉक्सकॉन फैक्ट्री में की जा रही है, खासतौर पर फोन के हिंज (hinge) की मजबूती को परखा जा रहा है। कहा जा रहा है कि एपल फोल्डिंग आईफोन में OLED डिस्प्ले का उपयोग करेगी, जिसे सैमसंग द्वारा सप्लाई किया जाएगा और इसमें माइक्रो-एलईडी स्क्रीन नहीं होगी।

आईओएस का हिडन फीचर:फोन को घुमाते ही एक्टिवेट हो जाएगा साइंटिफिक कैलकुलेटर

रोलेबल डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन पर काम कर रही है ओप्पो, इंटरनेट पर लीक हुईं कॉन्सेप्ट मॉडल की तस्वीरें

एपल का पहला फोल्डिंग आईफोन: हम अब तक क्या जानते हैं?

  • पिछली अफवाहों का दावा था कि एपल भी गैलेक्सी जेड फोल्ड के समान एक फोल्डेबल स्मार्टफोन पर काम कर रही है, जिसमें दो स्क्रीन और एक हिंज है। हालांकि, यूट्यूबर का दावा है कि शुरू में केवल एक प्रकार का फोल्डेबल आईफोन लॉन्च किया जा सकता था। इसके अलावा एपल के फोल्डेबल आईफोन के बारे में बहुत कम डिटेल्स सामने आई है, जैसे की यह कब लॉन्च हो सकता है।
  • एपल ने अपने पहले फोल्डेबल आईफोन पर कोई जानकारी नहीं दी है, इसलिए जानकारी को एक चुटकी नमक की तरह साथ लेने की आवश्यकता है। लेकिन यह पहली बार नहीं है जब हम एपल द्वारा फोल्डेबल आईफोन के बारे में सुन रहे हैं। इकोनॉमिक डेली की एक पिछली रिपोर्ट बताती है कि चीनी सप्लायर्स फॉक्सकॉन और न्यू निकको ने फोल्डिंग फोन के नमूने एपल को भेजे हैं।
  • कहा जाता है कि एपल अपने फोल्डिंग आईफोन के लिए OLED या माइक्रो एलईडी डिस्प्ले का उपयोग करता सकती है। अन्य रिपोर्ट बताती हैं कि फोल्डिंग स्क्रीन और हिंज के साथ डिवाइस की टेस्टिंग जल्द ही शुरू हो सकती है। जबकि एपल के फोल्डेबल आईफोन के लिए डिस्प्ले की आपूर्ति सैमसंग द्वारा की जा सकती है, हिंज न्यू निकको से आएगा। एपल का पहला फोल्डेबल आईफोन फॉक्सकॉन द्वारा असेंबल किया जा सकता है।
  • इस बीच, गिज्मोचाइना की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अपने फोल्डेबल आईफोन के लॉन्च होने के बाद एपल आईपैड मिनी को बंद कर देगा। इसके पीछे कारण यह है कि फोल्डेबल आईफोन फोल्डेबल आईफोन और आईपैड मिनी के बीच एक क्रॉस होगा। नया फोल्डेबल आईफोन आईपैड मिनी के समान डिस्प्ले में सामने आएगा। इसके बेस मॉडल की कीमत 1,499 डॉलर यानी एक लाख रुपए के आसपास हो सकती है।

लॉन्चिंग के दो हफ्ते के भीतर सबसे ज्यादा बिकने वाला 5G फोन बना आईफोन 12, गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा 5G को पीछे छोड़ा



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यूट्यूबर जॉन प्रोसेर ने इस डेवलपमेंट का खुलासा किया और बताया कि इसे सितंबर 2022 या 2023 में रिलीज किया जा सकता है। (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3o1hRGD

पूछताछ और बुकिंग से ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में ग्रोथ की उम्मीद, एग्रीकल्चर सेगमेंट से ट्रैक्टर की बिक्री बढ़ी

मोतीलाल ओसवाल इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने ऑटोमोबाइल सेक्टर से जुड़ी रिपोर्ट जारी की है। इसके मुताबिक, पिछले साल की तुलना में दिसंबर 2020 में व्हीकल की मांग बेहतर है। पैसेंजर व्हीकल और ट्रैक्टर्स के लिए इन्वेंटरी सामान्य से कम है। फेस्टिव सीजन और इन्वेंट्री रीफिलिंग (पीवीएस और ट्रैक्टर्स के लिए) से स्पिलओवर की मांग को पूरा करते हुए दिसंबर 2020 में होलसेल बढ़ने की उम्मीद है।

इंडस्ट्री के लीडिंग चैनल पार्टनर्स के साथ हुई बातचीत आशावाद को दर्शाती है। टू-व्हीलर इन्वेंट्री वर्तमान में 30-45 दिनों में खड़ी है, दिसंबर के आखिरी सप्ताह में प्रवेश करते समय पीवी इन्वेंट्री तेजी से बिकने वाले मॉडलों में 4-6 सप्ताह के वेटिंग पीरियड के साथ न्यूनतम स्तर (10-20 दिन) पर रही।

ट्रैक्टर्स की मांग में मजबूती
मीडियम एंड हैवी कमर्शियल व्हीकल (M&HCVs) इंफ्रास्ट्रक्चर/कंस्ट्रक्शन सेगमेंट की मजबूत मांग को बुनियादी ढांचे पर फिर से लाने के लिए सरकारी खर्च की ओर से देख रहे हैं। जबकि ढुलाई की पूछताछ पिछले साल की तुलना में बेहतर है। ट्रैक्टर्स की मांग लगातार मजबूत बनी हुई है। खुदरा और आपूर्ति में वृद्धि सिर्फ मांग को पूरा करती है। कुल मिलाकर उपभोक्ता की धारणा में सुधार हुआ है, लेकिन बाजार दूसरी कोविड-19 लहर के डर से सतर्क है।

दिसंबर 2020 में होलसेलर्स को M&HCV और 3W को छोड़कर सभी सेगमेंट के लिए बिक्री साल-दर-साल बढ़ने की उम्मीद है। दिसंबर 2020 में टू-व्हीलर के लिए होलसेल वॉल्यूम 14.4% और प्राइवेट व्हीकल के लिए 5.4% बढ़ने का अनुमान है। वहीं, कमर्शियल व्हीकल वॉल्यूम 2.8% गिरने का अनुमान है। ट्रैक्टर की मजबूत मांग के चलते इसका थोक वॉल्यूम 38.4% साल-दर-साल बढ़ने की उम्मीद है।

टू-व्हीलर सेगमेंट

  • इस सेगमेंट में रिटेल सेल्स काफी हद तक साल-दर-साल के आधार पर फ्लैट रही। हालांकि, सब-डीलर स्तर पर इन्वेंट्री स्टॉकिंग थी, जिसे 21 जनवरी से मूल्य वृद्धि का कारण बताया था।
  • इस साल कई एंट्री लेवल मॉडल जैसे हीरो डीलक्स पर 1500 रुपए तक, बजाज प्लेटिना पर 1600 रुपए तक, पल्सर 125 पर 2000 रुपए तक डिस्काउंट मिला है।
  • डीलर 1 से 1.5 महीने की एक इन्वेंट्री धारण कर रहे हैं। रॉयल एनफील्ड ने अपनी बाइक के लिए 4-6 सप्ताह का वेटिंग पीरियड रखा है, जो 14-18 सप्ताह में मेट्योर के लिए समान है।
  • मोतीलाल के मुताबिक, होलसेल में रॉयल एनफील्ड के लिए 23%, HMCL के लिए 15%, बजाज ऑटो के लिए 7.8% (घरेलू 2W में 5% की वृद्धि) और TVSL के लिए 17.4% की वृद्धि होगी।

प्राइवेट व्हीकल सेगमेंट

  • प्राइवेट व्हीकल सेगमेंट में रिटेल सेल्स की मजबूत मांग जारी है। मैन्युफैक्चरर्स ने पिछले साल के 50% छूट की तुलना में लोअर साइड पर साल के आखिर में छूट को प्रतिबंधित किया है।
  • पीवी सेगमेंट के ओरिजनल इक्युपमेंट मैन्युफैक्चरर्स (OEM) में वेटिंग पीरियड की अवधि हाई है। MSIL को सेल्स में नुकसान होता दिख रहा है, क्योंकि ओईएम की तरफ से उसे 3-12 सप्ताह का वेटिंग पीरियड मिल रहा है। वहीं, पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के चलते लोग CNG मॉडल में रूचि ले रहे हैं।
  • MSIL के लिए वॉल्यूम में 3.4% की वृद्धि होने की उम्मीद है। वहीं, सप्लाई चेन में बाधा के चलते यूटिलिटी व्हीकल (पिक-अप सहित) में 2.5% की मामूली बढ़त की उम्मीद है।

कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट

  • इंफ्रास्ट्रक्चर सेगमेंट में M&HCVs की मांग मजबूत बनी हुई है, क्योंकि सरकार ने परियोजनाओं पर फिर से खर्च शुरू कर दिया है।
  • पिछले साल की तुलना में इसकी पूछताछ बेहतर है, लेकिन ट्रांसपोर्टर्स हायर डिस्काउंट की उम्मीद में खरीदारी को होल्ड कर रहे हैं। उच्च टन भार वाले सेगमेंट में अधिक मांग के कारण छूट 6-7% तक कम है।
  • TTMT और भारत बेंज उच्च टन भार पोर्टफोलियो में अपने कॉम्पटीटर की तुलना में बेहतर थे। LTV 80-85% पर स्थिर है, हालांकि छूट 13-15% से 15-17% तक बढ़ी है।

इन्फ्रास्ट्रक्चर सेगमेंट

  • लाइट कमर्शियल व्हीकल (LCV) और स्मॉल कमर्शियल व्हीकल (SCV) की मांग पिछले साल के समान थी, क्योंकि दिसंबर में मूल्य वृद्धि 20% थी और ईयरएंड में मिलने वाला डिस्काउंट कम था। ऐसे में ग्राहकों ने खरीदारी को जनवरी 2021 तक स्थगित कर दिया।
  • भारत के शेष हिस्सों में अशोक लेलैंड के बड़ा दोस्त के शुरू होने से इसकी LCV बिक्री को बढ़ावा मिलेगा। हम उम्मीद करते हैं कि AL की होलसेल साल-दर-साल 8.5% और TTMT के लिए 6.8% की दर से बढ़ने की उम्मीद है।


ट्रैक्टर्स सेगमेंट

  • अच्छी फसल और कृषि मशीनीकरण की प्राथमिकता के कारण ट्रैक्टरों की मांग बरकरार है। महिंद्रा एंड महिंद्रा और एस्कॉर्ट दोनों के ट्रैक्टर की डिमांड बनी हुई है। एग्रीकल्चर सेगमेंट से हाई डिमांड के कारण उच्च एचपी ट्रैक्टरों की बिक्री बढ़ रही है।
  • ट्रैक्टरों का व्यावसायिक उपयोग भी धीरे-धीरे बढ़ रहा है। डीलर मॉडल के आधार पर इन्वेंट्री (10-30 दिन) भी धारण कर रहे हैं। उम्मीद है कि उच्च मांग और कम आधार के कारण MM/ESC के लिए ट्रैक्टर वॉल्यूम साल-दर-साल पर 30%/75% तक बढ़ सकता है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
उपभोक्ता की धारणा में सुधार हुआ है, लेकिन बाजार दूसरी कोविड-19 लहर के डर से सतर्क है


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34U7dtJ

2020 में इन पांच सस्ते गेमिंग लैपटॉप का बाजार पर रहा दबदबा, सभी की कीमत 75 हजार रुपए से कम

भारत में लैपटॉप शिपमेंट में सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 9.2 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। इसकी मुख्य वजह यह है कि कोविड-19 के कारण वर्क फ्रोम होम और ऑनलाइन स्टडी का बढ़ना। इस दौरान गेमिंग लैपटॉप की मांग में भी तेजी आई, क्योंकि यंगस्टर्स बोरियत दूर करने के लिए गेमिंग का सहारा ले रहे थे।

भारत में, टॉप-5 लैपटॉप ब्रांड एचपी, लेनोवो, डेल, एसर और आसुस कुल लैपटॉप बाजार में 88.2 प्रतिशत और अन्य ब्रांडों ने लगभग 11.8 प्रतिशत की हिस्सेदारी रखते हैं। यदि आप गेमिंग लैपटॉप खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो यहां हमने अफोर्डेबल लैपटॉप की लिस्ट तैयार की है, जिनकी कीमत 80,000 रुपए से भी कम है। देखें लिस्ट...

1. डेल जी5 15 एसई (Dell G5 15 SE)

  • 74,990 रुपए की कीमत पर, नया G5 15 गेमिंग लैपटॉप सीरीज बाजार में उपलब्ध सबसे बेहतरीन लैपटॉप में से एक है। इसमें 15.6-इंच का फुल एचडी डिस्प्ले (1920x1080 पिक्सल) जो 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 220 निट्स ब्राइटनेस के साथ आता है। लैपटॉप एएमडी राइजेन 4000-एच सीरीज मोबाइल प्रोसेसर और एएमडी रेडिऑन आरएक्स 5600 एम जीपीयू से लैस है।
  • इसके अलावा, इसमें 8 जीबी रैम और 512 जीबी का एसएसडी स्टोरेज है। लैपटॉप में 51Wh बैटरी मिलती है। कलर ऑप्शन की बात करें तो एकमात्र वर्जन ब्लू एक्सेंट्स के साथ सुपरनोवा सिल्वर में उपलब्ध है।

चोरी हो चुकी हैं हर 10 में से एक गेमर की आईडी, दांव पर लगे दुनियाभर के 25.5 लाख करोड़ रुपए

2. लेनोवो लीजन Y540 (Lenovo Legion Y540)

  • लेनोवो लीजन Y540 की कीमत 69,990 है और यह प्लास्टिक पीसी-एबीएस से बना है। इसमें 15.6 इंच के फुल एचडी डिस्प्ले है, जो 300 निट्स ब्राइटनेस के साथ 144हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है।
  • यह एक 9th जनरेशन इंटेल कोर i7-9750H प्रोसेसर से लैस है, जिसे 4.5 गीगाहर्ट्ज तक की गति को छूने के लिए ट्यून किया गया है और लैपटॉप 16 जीबी डीडीआर4 मेमोरी से लैस है जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। स्टोरेज के लिए 1TB M.2 एसएसडी और 6GB एनवीडिया RTX 2060 जीपीयू भी है।
  • लैपटॉप एक 57Wh 3 सेल बैटरी से लैस है, जिसे एक बार चार्ज करने पर पांच घंटे तक का बैकअप मिलता है। लीजन Y540 में अपने कीबोर्ड के लिए पूर्ण RGB बैकलाइटिंग नहीं है लेकिन इसमें सफेद रंग की बैकलिट क़ीज हैं।

3. एसर नाइट्रो 5 (Acer Nitro 5)

  • 72,990 रुपए की कीमत पर, एसर नाइट्रो 5 में एक फुल एचडी डिस्प्ले है जो दो आकारों में उपलब्ध है- 15.3-इंच और 17.3-इंच। एसर भी एक 3ms रिस्पॉन्स रेट के साथ 144 हर्ट्ज रिफ्रेश्ड रेट तक अलग-अलग कॉन्फिग्रेशन प्रदान करता है। लैपटॉप में तीनों तरफ मिनिमम बेजल्स हैं, जो इसे 80 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशो देते हैं।
  • नाइट्रो 5, 10th जनरेशन के इंटेल कोर एच-सीरीज प्रोसेसर से लैस है, जिसे ग्रेट गेमिंग परफॉर्मेंस के लिए RTX 2060 ग्राफिक्स के साथ जोड़ा जाता है। इसे 32 जीबी डीडीआर4 रैम के साथ कॉन्फिगर किया जा सकता है और यह 1 टीबी एचएचडी और 256 जीबी M.2 एसएसडी सहित हाइब्रिड स्टोरेज विकल्प के साथ आता है। लैपटॉप गर्म ने हो इसके लिए इसमें दो फैन दिए गए हैं जो प्रीइंस्टॉल्ड नाइट्रोइसेंस कंट्रोल सेंटर के साथ काम करता है।

4. आसुस TUF गेमिंग A15/A17 (Asus TUF Gaming A15/A1)

  • आसुस टीयूएफ ए15 15-इंच की स्क्रीन के साथ आता है जबकि टीयूएफ ए17 17-इंच की स्क्रीन के साथ आता है, टीयूएफ ए15 पर 60 हर्ट्ज या 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाले विकल्प के साथ आईपीएस पैनल और टीयूएफ ए17 पर 60 हर्ट्ज/120 हर्ट्ज का विकल्प मिलता है। ये 60,990 रुपए की शुरुआती कीमत में उपलब्ध हैं।
  • दोनों लैपटॉप एक एएमडी राइजेन 9 4900 एच प्रोसेसर तक का सपोर्ट करते हैं, लैपटॉप पर ग्राफिक्स विकल्प टीयूएफ ए15 के लिए 6 जीबी जीडीडीआर6 रैम विद और एनवीडिया GeForce RTX 2060 और टीयूएफ ए17 पर 6 जीबी जीडीडीआर6 रैम के साथ एनवीडिया GeForce GTX 1660Ti उपलब्ध हैं।
  • दोनों लैपटॉप डुअल-चैनल में 32 जीबी तक डीडीआर4 SDRAM सपोर्ट करते हैं। स्टोरेज के लिए, आपको हार्ड डिस्क विभाग में 1 टीबी 5400rpm SATA एचएचडी तक की सुविधा है। टीयूएफ ए15 और टीयूएफ ए17 दोनों में 48Wh की बैटरी है।

एचपी ने लॉन्च किया 75 हजार का नोटबुक, जानिए इस कीमत में क्या खास मिलेगा

5. एचपी एनवी एक्स360 (HP Envy x360)

  • नया एचपी एनवी एक्स360 लैपटॉप 60990 रुपए की शुरुआती कीमत के साथ आता है और इसमें कई सारे ऑप्शन चुने जा सकते है, जैसे 8GB डीडीआर4 SDRAM और 256GB PCIe NVMe M.2 एसएसडी के साथ एएमडी राइजेन 3 या राइजेन 5।
  • इसके अलावा, एएमडी रेडिऑन वेगा 6 और रेडिऑन वेगा 8 ग्राफिक्स का भी विकल्प है। एचपी का दावा है कि एएमडी राइजेन प्रोसेसर की मौजूदगी एनवी एक्स360 को एक बार चार्ज करने पर 12.5 घंटे तक की बैटरी लाइफ देने में मदद करती है।
  • एचपी फास्ट चार्ज तकनीक भी है जो 45 मिनट के चार्ज पर 0 से 50 प्रतिशत बैटरी लाइफ प्रदान करने का दावा करती है। नए एचपी एनवी एक्स360 के फुल-एचडी माइक्रो-एज डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास एनबीटी पैनल द्वारा प्रोटेक्ट किया गया है।
  • इसके अलावा, नोटबुक में आपके ऑन-द-गो एंटरटेनमेंट अनुभव को बढ़ाने के लिए एचपी ऑडियो बूस्ट तकनीक के साथ बैंग और ओल्फसेन स्पीकर हैं।

शाओमी-नोकिया के बाद अब पोको करेगा लैपटॉप सेगमेंट में एंट्री, लॉन्च कर सकता है सस्ता गेमिंग लैपटॉप



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Top 5 affordable gaming laptops that ruled India market in 2020


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37TG3VS

7 जनवरी को लॉन्च होगी जीप कंपास फेसलिफ्ट, नए ग्रीन कलर में कंपनी ने जारी की टीजर इमेज

2017 में भारतीय बाजार में लॉन्च हुई जीप कंपास अब अपग्रेड मिलने के अंत में है। बहरहाल, यह अगले महीने जीप के साथ बदलने जा रहा है क्योंकि कंपनी देश में एसयूवी के लिए एक मिड-लाइफ फेसलिफ्ट जारी करने के लिए तैयार है। अपने सेगमेंट में सबसे सक्षम एसयूवी में से एक कंपास अभी भी अपने प्रतिद्वंद्वियों को चुनौती देने में सक्षम नहीं है, लेकिन अपकमिंग अपडेट निश्चित रूप से एसयूवी के लिए यह धारणा बदलने में मदद करेगा।

कंपनी ने ऑफिशियल साइट पर टीज किया
कंपास को पहली बार 2017 में भारत में लॉन्च किया गया था, जिसका अर्थ है कि इसे यहां तीन साल पूरे हो चुके हैं, और इस सेगमेंट में कठिन प्रतिस्पर्धा को देखते हुए, अब इसके मिड-लाइफ मेकओवर का इंतजार किया जा रहा है। जीप ने भारतीय वेबसाइट पर पहली बार अपडेटेड एसयूवी को टीज किया है, और कार एक नए ग्रीन कलर के साथ दिखाई दे रही है।

सनरूफ से लैस सबसे किफायती कार हो सकती है रेनो किगर, जानिए लॉन्चिंग डेट और कीमत

अपडेटेड जीप में क्या नया मिलेगा

  • जीप ने 2020 के ग्वांगझू इंटरनेशनल मोटर शो में पहले ही पूरी कार का खुलासा कर दिया है, और अब भारतीय में इसे 7 जनवरी 2021 को उतारा जाएगा। अपडेटेड कार के डिजाइन के बारे में बात करें तो, इसमें स्लिमर ग्रिल, एक नया फ्रंट बम्पर और थोड़ा नया एलईडी हेडलैंप जैसे कुछ सूक्ष्म बदलाव शामिल हैं। इसके अलावा, कंपास फेसलिफ्ट में नए डुअल-टोन अलॉय व्हील्स और फॉक्स स्किड प्लेट्स दोनों छोरों पर दिए गए हैं।
  • अंदर की तरफ, एसयूवी को एक पूरी तरह से नया केबिन मिलता है, जिसमें एक नया डिजाइन किया गया डैशबोर्ड, एक नया 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और साथ ही फ्लोटिंग 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है जिसमें अमेजन एलेक्सा सपोर्ट और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी है। एसयूवी के केबिन में एक प्रीमियम टच जोड़ने के लिए चमड़े और धातु के बहुत सारे ट्रिम्स के साथ सीट अपहोलस्ट्री भी नई होगी।
  • भारत-स्पेक जीप कंपास फेसलिफ्ट अपने 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर डीजल के साथ-साथ 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन को बनाए रखने की संभावना है। पहले वाले इंजन में अधिकतम 173 पीएस और 350 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट होता है, जबकि बाद वाले में 162 पीएस और 250 एनएम बनाता है।
  • ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल, पेट्रोल इंजन के साथ एक ऑप्शनल 7-स्पीड डीसीटी और डीजल के साथ 9-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटो शामिल होगा।

भारत में सबसे ज्यादा बिकती हैं मारुति-हुंडई की ये चार कारें, लेकिन सेफ्टी के मामले में हैं फिसड्डी

नई कार का है प्लान तो करिए थोड़ा इंतजार; नए साल के पहले महीने में ही लॉन्च हो रही हैं ये 7 कारें, देखें लिस्ट



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Jeep Compass Facelift Teased In New Green Colour, Debut On 7th Jan


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3pr0VcM

अपाचे RTR 160 4V के डिस्प्ले में नेविगेशन भी देख पाएंगे, कॉल और SMS की डिटेल भी मिलेगी

टीवीएस मोटर्स अपनी 2021 TVS अपाचे RTR 160 4V को बांग्लादेश में लॉन्च कर दिया है। बाइक में ब्लूटूथ अनेबल कंपनी का स्मार्टएक्सकनेक्ट सिस्टम दिया है। ये टू-व्हीलर में मिलने वाली पहली ऐसी कनेक्टेड क्लस्टर टेक्नोलॉजी है जिसकी मदद से राइडर अपनी राइडिंग स्टाइल और स्टांस को मॉनीटर कर सकता है। फिलहाल इसकी कीमत को लेकर कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है। माना जा रहा है इसे जल्द ही भारतीय बाजार में भी उतारा जाएगा।

लॉन्चिंग इवेंट पर टीवीएस मोटर कंपनी के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट इंटरनेशनल बिजनेस, मिस्टर आर दिलीप ने कहा, "हमें 2021 TVS अपाचे RTR 160 4V को पेश करते हुए काफी खुशी हो रही है। ये अपने सेगमेंट में पहली ऐसी टू-व्हीलर है जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाला स्मार्टएक्सकनेक्ट सिस्टम दिया है। टीवीएस अपाचे सीरीज के दुनियाभर में 4 मिलियन (40 लाख) से ज्यादा ग्राहक हैं। ऐसे में ये बाइक ग्राहकों के राइडिंग एक्सपीरियंस को और बेहतर करेगी।"

बाइक के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

  • इसमें 197.7cc, सिंगल सिलेंडर, ऑयल कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन लगाया है, जो 20.5 hp पावर 17.25 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। बाइक में स्लीपर क्लच के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया है।
  • TVS स्मार्टएक्सकनेक्ट की स्क्रीन पर टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल/SMS अलर्ट, लो फ्यूल वार्निंग जैसी डिटेल नज आती हैं। कंपनी की ये टेक्नोलॉजी राइडर की कई तरह से मदद करती है।
  • बाइक में नए LED हेडलैंप के साथ क्लॉ स्टाइल पोजिशन लैंप दिए जाते हैं जो बेस्ट इन क्लास लॉन्ग रेंज विजिबिलिटी प्रदान करते हैं। इस बाइक में ग्राहकों को बढ़े हुए ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ परफॉर्मेंस रेडियल टायर्स दिए मिलते हैं।
  • इसमें 3 स्टेप एडजस्टेबल फ्रंट सस्पेंशन दिया है। इसके साथ एडजस्टेबल क्लच और ब्रेक ​लीवर भी है। इसमें सिंगल और डबल चैनल ABS के ऑप्शन मिलता है। इसके मोड्स को राइड स्विच के जरिए बदल सकते हैं।
  • 2021 TVS अपाचे RTR 160 4V सीरीज को तीन कलर ऑप्शन रेसिंग रेड, मेटेलिक ब्लू और नाइट ब्लैक में खरीद पाएंगे। वहीं, बाइक को दो वैरिएंट सिंगल डिस्क और रियर डिस्क में लॉन्च किया गया है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
TVS launches Apache RTR 160 4V with Bluetooth features Price | TVS launches Apache RTR 160 4V with Bluetooth features Launched Updates Key Specifications Features, Latest Colours Pictures


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3nYmQYL

फ्लैट डिस्प्ले और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है वनप्लस 9, प्रो वैरिएंट में मिल सकते हैं चार रियर कैमरे

चीनी स्मार्टफोन कंपनी वनप्लस अपने नए फ्लैगशिप डिवाइस वनप्लस 9 को नए साल में लॉन्च करने के पूरी तरह तैयार है। हाल ही में आई एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि स्मार्टफोन एक फ्लैट डिस्प्ले के साथ आएगा और फास्ट वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा।

वनप्लस 9 के संभावित स्पेसिफिकेशन

  • वनप्लस 9 के कई फीचर्स इसके वनप्लस 8 प्रो की याद दिलाते हैं। उम्मीद है कि नया वनप्लस 9 4500 एमएएच बैटरी पैक के साथ आएगा, जो वनप्लस 8 प्रो की 4300mAh की बैटरी के विपरीत है। XDA डेवलपर्स की रिपोर्ट के अनुसार, इसमें 65 वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक को भी सपोर्ट मिलेगा।
  • इसमें कोई संदेह नहीं है कि अपकमिंग सीरीज वनप्लस 9 के मोनिकर को ले जाने के लिए तैयार है, जिसमें प्रो वैरिएंट को लाइनअप में जोड़ा जा सकता है। अफवाहें ऑनलाइन सामने आई हैं कि कंपनी अपने फ्लैगशिप डिवाइस के साथ एक बजट स्मार्टफोन लॉन्च करना चाहती है, जिसे वनप्लस 9 लाइट नाम दिया जा सकता है।
  • इसमें कोई संदेह नहीं है कि 9 और 9 प्रो में क्वालकॉम का लेटेस्ट 5nm चिपसेट, स्नैपड्रैगन 888 से लैस होगा, हालांकि किफायती मॉडल वनप्लस 9 लाइट स्नैपड्रैगन 865 से लैस होगा। हैंडसेट 8 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज और ऑक्सीजन ओएस पर बेस्ड एंड्रॉयड 11 पर काम करेगा।

चीनी वेबसाइट ने वीवो के फ्लैगशिप फोन X60 प्रो को किया लिस्टेड, इसमें 12GB रैम और एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा

डिजाइन और डिस्प्ले में क्या खास मिलेगा?

  • डिस्प्ले और साइज के मामले में, वनप्लस 9 में एक 6.55-इंच का फुल-एचडी प्लस (1080×2400 पिक्सल) डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 20: 9 आस्पेक्ट रेशो है।
  • एक कारण यह है कि कंपनी QHD डिस्प्ले के साथ नहीं जा सकती है, क्योंकि यह कुछ अतिरिक्त बैटरी को बचाना चाहती है। स्मार्टफोन सीरीज की एक राउंड डिस्प्ले की बजाए इस बार एक फ्लैट डिस्प्ले के साथ आने की उम्मीद है।
  • एंड्रॉयड सेंट्रल की रिपोर्ट के अनुसार, लाइट वर्जन को हाल ही में लॉन्च किए गए 8T से बहुत सारी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन को उधार लेने की उम्मीद है। इसमें एक 90Hz या 120Hz AMOLED डिस्प्ले और 8T के समान एक क्वाड-कैमरा सेटअप हो सकता है। इसके साथ ही, वनप्लस 9 लाइट को सुपर-फास्ट 65 वॉट व्रैप चार्ज सपोर्ट भी मिल सकता है।
  • डिजाइन के बारे में बहुत कुछ सामने नहीं आया है कि फ्लैगशिप सीरीज में क्या नया देखने को मिलेगा लेकिन इसमें थोड़े-बहुत कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलेंगे।
  • लोकप्रिय टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने बताया कि वनप्लस 9 सीरीज में सामान्य टेलीफोटो लेंस और पेरिस्कोप लेंस शामिल नहीं होंगे। यह फोन की जूमिंग क्षमताओं को सीमित करता है, फिलहाल यह कंपनी ही बता सकती है कि वनप्लस ने पेरिस्कोप लेंस को छोड़ने के लिए क्यों चुना है, जो इस साल कई फोन पर देखा गया था। टिप्स्टर ने भी यह नहीं बताया है कि यह सप्लाई चेन का मुद्दा है या कुछ और लेकिन दावा है कि अगले साल कम फोन अपने फोन पर इसे कैमरा लेंस टेक्नोलॉजी की इंटीग्रेट करेंगे।
  • एक रिपोर्ट में बताया गया था कि वनप्लस 9 सीरीज लेईका (Leica) कैमरा लेंस के साथ आ सकता है। यदि सही है, तो इसका मतलब यह हो सकता है कि आगामी फोन सीरीज को अपने पिछली पीढ़ी के फोन की तुलना में फोटोग्राफी के मामले में महत्वपूर्ण सुधार मिल सकता है।
  • वैनिला वनप्लस 9 मॉडल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ आ सकता है। इसमें कथित तौर पर f/1.8 अपर्चर वाला 20-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल सिने कैमरा और ऑटोफोकस और f/3.4 लेंस के साथ 12-मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा शामिल है। प्रो मॉडल IP68 रेटिंग के साथ एक क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है।

रोलेबल डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन पर काम कर रही है ओप्पो, इंटरनेट पर लीक हुईं कॉन्सेप्ट मॉडल की तस्वीरें



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने बताया कि वनप्लस 9 सीरीज में टेलीफोटो लेंस और पेरिस्कोप लेंस शामिल नहीं होंगे। (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3pvRetH

7 जनवरी को 4 नए स्मार्टफोन लॉन्च करेगी कंपनी, इनविटेशन में कहा- आपको भारतीय होने पर गर्व महसूस होगा

इंडियन स्मार्टफोन कंपनी लावा की भारतीय टेक बाजार में फिर से एंट्री हो चुकी है। कंपनी ने बीते सप्ताह अपना BeU स्मार्टफोन लॉन्च किया था। अब वो नए साल में नए स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयार कर चुकी है। कंपनी ने 7 जनवरी के इवेंट के लिए इनविटेशन भेजना शुरू कर दिया है। ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इस इवेंट में एक साथ चार स्मार्टफोन लॉन्च करेगी।

लावा ने सोशल मीडिया पर इनवाइट को लेकर बताया कि कंपनी अपने नए स्मार्टफोन 7 जनवरी को लॉन्च करेगी। ये इवेंट 12PM पर शुरू होगा। इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग कंपनी के फेसबुक पेज और यूट्यूब चैनल पर देख पाएंगे। कंपनी ने ट्वीट के साथ #AbDuniyaDekhegi और #ProudlyIndian हैशटैग का इस्तेमाल भी किया है।

वीडियो इनविटेशन शेयर किया
लावा इंडिया के प्रेसिडेंट और बिजनेस हेड, सुनील रैना ने 36 सेकंड का इनविटेशन वीडियो शेयर किया है, इसमें उन्होंने कहा, "मैं आपको कुछ ऐसा करने के लिए आमंत्रित करता हूं जो स्मार्टफोन इंडस्ट्री में पहले कभी नहीं हुआ है। इसके लिए हम अपने प्रतिभाशाली इंजीनियरों का धन्यवाद करते हैं। इतिहास बनाने के लिए हमारे लाइव वेबकास्ट पर बन रहें। मैं वादा करता हूं कि आपको भारतीय होने पर गर्व महसूस होगा।"

लावा BeU पहले ही कर चुकी लॉन्च
कंपनी अपने लावा BeU स्मार्टफोन को पहले भारतीय बाजार में लॉन्च कर चुकी है। इसके 2GB रैम और 32GB ऑनबोर्ड स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 6,888 रुपए है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्टेड कर दिया है। इसे रोज पिंक कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।

कंपनी जिन नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है, उनकी कीमत 5000 रुपए से लेकर 15,000 रुपए के बीच में होगी। सभी स्मार्टफोन को ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीदा जा सकेगा। कंपनी फिटनेस ट्रेकिंग फीचर्स वाले स्मार्ट बैंड को भी लॉन्च करने की योजना बना रही है।

लावा BeU का स्पेसिफिकेशन

  • लावा BeU स्मार्टफोन डुअल-सिम (नैनो) को सपोर्ट करता है। ये एंड्रॉयड 10 गो एडिशन ओएस पर रन करता है। फोन में 6.08-इंच HD+ (720x1,560 पिक्सल) वाटरड्रॉप-नॉच डिस्प्ले दिया है। स्क्रीन को 2.5D ग्लास से प्रोटेक्ट किया गया है।
  • फोन में 1.6GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया है, जो 2GB DDR4 रैम के साथ आता है। फोन में ऑनबोर्ड स्टोरेज 32GB है। इसे माइक्रो SD कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।
  • इसमें डुअल-रियर कैमरा सेटअप किया गया है। जिसमें 13-मेगापिक्सल f/1.85 प्राइमरी लेंस दिया है। वहीं, सेकंडरी लेंस 2-मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल f/2.2 लेंस दिया है।
  • कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ v4.2, GPS/ A-GPS, माइक्रो-USB और 3.5mm हेडफोन जैक दिया है। इसके बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है।
  • फोन में 4,060mAh लिथियम पॉलीमर बैटरी दी है। कंपनी का दावा है कि ये सिंगल चार्ज पर 16 घंटे का टॉक टाइम बैकअप देती है। इसका डायमेंशन 155.5x73.3x9.82mm और वजन 175.8 ग्राम है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग कंपनी के फेसबुक पेज और यूट्यूब चैनल पर देख पाएंगे


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38G6uNP