Wednesday 30 December 2020

1 जनवरी से कुछ एंड्रॉयड और आईफोन में नहीं चलेगा वॉट्सऐप, देखें आपका फोन लिस्ट में तो नहीं

पिछले साल दुनिया में सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग प्लेटफॉर्म में से एक, वॉट्सऐप ने कुछ स्मार्टफोन के लिए अपनी सर्विस को बंद कर दिया था। एक लेटेस्ट रिपोर्ट बताती है कि इस साल भी कंपनी कुछ आईफोन्स और एंड्रॉयड डिवाइस के लिए अपनी सर्विस को बंद करने जा रही है। फेसबुक के स्वामित्व वाले मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने बताया कि-वॉट्सऐप पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले स्मार्टफोन में काम करना बंद कर देगा।

रिपोर्ट के अनुसार, आईओएस 9 से पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले एपल डिवाइस या एंड्रॉयड 4.0.3 से पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले एंड्रॉयड फोन पर वॉट्सऐप सपोर्ट समाप्त हो जाएगा। एक सपोर्ट पेज पर, मैसेजिंग प्लेटफॉर्म यूजर्स को अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के लेटेस्ट वर्जन का उपयोग करने की सलाह देता है ताकि हाल ही में रोलआउट किए गए सभी नए वॉट्सऐप फीचर का आनंद लिया जा सके।

इस साल कई नए फीचर्स जारी कर चुका है वॉट्सऐप

  • वॉट्सऐप ने इस साल कई नए फीचर्स पेश किए हैं, जिसमें ग्रुप वीडियो और वीडियो कॉल के लिए प्रतिभागियों को संख्या आगे बढ़ाने से लेकर फेक न्यूज पर पाबंदी लगाने के लिए फॉरवर्ड मैसेज को सीमित करना शामिल है। इन फीचर्स का आनंद लेने के लिए, पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले आईफोन और एंड्रॉयड फोन को इस साल के अंत तक अपग्रेड किया जाना चाहिए। यदि नहीं किया गया है, तो आप 2021 से जुड़े रहने के लिए प्लेटफॉर्म का उपयोग नहीं कर पाएंगे।

वापसी की तैयारी में इंस्टाग्राम लाइट ऐप, क्रिएटर्स को बढ़ावा देने के लिए प्लेटफॉर्म लाया बॉर्न ऑन इंस्टाग्राम प्रोग्राम

1 जनवरी से इन आईफोन में बंद हो जाएगा वॉट्सऐप

  • वॉट्सऐप ने यूजर्स को अपने आईफोन को आईओएस 9 या बाद के ऑपरेटिंग सिस्टम और एंड्रॉयड फोन को एंड्रॉयड 4.0.3 और उससे लेटेस्ट वर्जन में अपग्रेड करने की सलाह दी है।
  • इससे पता चलता है कि आईफोन 4 तक के सभी आईफोन मॉडल वॉट्सऐप सपोर्ट खो देंगे।
  • मॉडल में आईफोन 4S, आईफोन 5, आईफोन 5S, आईफोन 6 और आईफोन 6S शामिल हैं। यानी वॉट्सऐप सर्विस उपयोग जारी रखने के लिए यूजर्स को तुरंत अपने ऑपरेटिंग सिस्टम को आईओएस 9 या उसके बाद के वर्जन में अपडेट करना होगा।

भुगतान के लिए भारत में एसबीआई, एचडीएफसी बैंक समेत चार बैंकों के साथ लाइव हुआ वॉट्सऐप

यह एंड्रॉयड डिवाइस होंगे प्रभावित

  • एंड्रॉयड की बात करें तो, वॉट्सऐप ने खुलासा किया है कि यह उन स्मार्टफोन पर काम करना बंद कर देगा जो एंड्रॉयड वर्जन 4.0.3 के पहले के वर्जन पर काम करते हैं।
  • हालांकि, इतने पुराने सॉफ्टवेयर पर काम करने वाले एंड्रॉयड डिवाइस बहुत अधिक नहीं है, इसलिए यह कदम ज्यादा यूजर्स को प्रभावित नहीं कर सकता है।
  • कुछ एंड्रॉयड फोन जो अभी भी पुराने ओएस पर चल रहे हैं उनमें एचटीसी डिजायर, एलजी ऑप्टीमम ब्लैक, मोटोरोला ड्रॉयड रेजर और सैमसंग गैलेक्सी S2 शामिल हैं।
  • इसलिए, सुनिश्चित करें कि आपका एंड्रॉयड फोन एंड्रॉयड 4.0.3 वर्जन पर काम कर रहा है या नए वर्जन पर काम कर रहा है।

ऑफिस पहुंचते ही ऑन हो जाएगा वाइब्रेशन मोड, घर पहुंचते ही खुद चेंज हो जाएगी सेटिंग; जरूर ट्राय करें ये 4 इंटरेस्टिंग फीचर

ऐसे चेक करें फोन किस ओएस वर्जन पर काम कर रहा है

  • यह जांचने के लिए कि आपका आईफोन किस ओएस पर काम कर रहा है, आपको Settings-> General and Information->Software पर जाना होगा, यहां आप देख पाएंगे कि आपका आईफोन किस ऑपरेटिंग सिस्टम पर चल रहा है।
  • एंड्रॉयड यूजर्स Settings-> About Phone में जाकर देख पाएंगे कि उनका स्मार्टफोन किस एंड्रॉयड वर्जन पर काम कर रहा है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
WhatsApp won't work on these iPhones, Android phones from 2021: Check the list


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2K4chop

सस्ता हुआ सैमसंग गैलेक्सी A31; फोटोग्राफी लवर्स के लिए हो सकता है बेस्ट ऑप्शन, जानें नई कीमत और ऑफर्स

भारत में सैमसंग गैलेक्सी A31 की कीमत एक बार फिर से कम हो गई है। यह स्मार्टफोन एकमात्र 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट में आता है, और इसे इस साल जून में 21999 रुपए के प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया गया था। तब से इस फोन की कीमतों में कई बार कटौती की जा चुकी है, आखिरी कटौती के बाद इसकी कीमत 19999 रुपए थी।


अब, सैमसंग ने गैलेक्सी A31 के लिए एक बार फिर कटौती की घोषणा की है, जिससे अब यह और भी सस्ता हो गया है। सैमसंग गैलेक्सी A31 के प्रमुख स्पेसिफिकेशन में एक क्वाड रियर कैमरा सेटअप शामिल है, जो 48-मेगापिक्सल के मेन सेंसर के साथ आता है और यह 5000mAh बैटरी से लैस है।

सैमसंग गैलेक्सी A31: भारत में नई कीमत

  • कंपनी ने घोषणा की है कि सैमसंग गैलेक्सी A31 के एकमात्र 6GB+128GB स्टोरेज मॉडल के घटकर अब 17,999 रुपए हो गई है। इसका मतलब यह है 2 हजार रुपए सस्ता हो गया है। सैमसंग गैलेक्सी A31 प्रिज्म क्रश ब्लैक, प्रिज्म क्रश ब्लू और प्रिज्म क्रश व्हाइट कलर ऑप्शन में आता है।
  • नई कीमत के साथ फोन अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध है, अमेजन फ्री डिलीवरी क सुविधा भी दे रही है। कीमत में कटौती रिटेल स्टोर, सैमसंग ओपेरा हाउस, सैमसंग डॉट कॉम और अन्य प्रमुख ऑनलाइन पोर्टल्स में पेश की जाएगी।

7 जनवरी को 4 नए स्मार्टफोन लॉन्च करेगी लावा मोबाइल्स

सैमसंग गैलेक्सी A31: बेसिक स्पेसिफिकेशन

  • सैमसंग गैलेक्सी A31 में 6.4 इंच का फुल-एचडी प्लस (1080x2400 पिक्सल) इन्फिनिटी-यू सुपर AMOLED डिस्प्ले पैनल है।
  • फोन में एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो P65 प्रोसेसर है, जिसे 6 जीबी रैम के साथ जोड़ा गया है।
  • सैमसंग गैलेक्सी A31 में 128 जीबी का ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलता है, जिसे माइक्रो-एसडी कार्ड से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
  • फोटोग्राफी के लिए फोन में एक क्वाड रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल शूटर, 5-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 5-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 20-मेगापिक्सल का स्नैपर शामिल है।
  • सैमसंग गैलेक्सी A31 में 5000mAh की बैटरी है, जो 15 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
  • कनेक्टिविटी ऑप्शन में 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS/ A-GPS और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।
  • बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।

2020 में सैंमसंग मोबाइल फोन का शिपमेंट 30 करोड़ से कम रहा, ये 9 साल में पहली बार सबसे कम



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Samsung Galaxy A31 Price Slashed by Rs. 2,000 in India, Now Retails at Rs. 17,999


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2L4VzoO

Louisville Officer Who Shot Breonna Taylor Will Be Fired


By Nicholas Bogel-Burroughs from NYT U.S. https://ift.tt/2KKhMZz

घर पर मनाना हो नए साल का जश्न तो काम आ सकते हैं ये 5 सस्ते स्पीकर्स, देखें लिस्ट

साल खत्म होने को है और कई लोग सुरक्षा के लिहाज से क्लब और पब की बजाए घर पर ही दोस्तो-रिश्तेदारों के साथ जश्न मनाने की तैयारी कर रहे हैं। लेकिन म्यूजिक के बिना पार्टी का मजा ही क्या। अगर आप घर पर पार्टी करने के लिए एक सस्ता सुदंर ब्लूटूथ स्पीकर खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो हम यहां आपको ऐसे ही पांच किफायती ब्लूटूथ स्पीकर्स के बारे में बता रहे हैं, जो आपकी पार्टी का मजा दोगुना कर सकते हैं, नीचे देखें लिस्ट...

1. आईटेल IBS-10 ब्लूटूथ स्पीकर
कीमत: 1299 रुपए

  • यह ब्लूटूथ स्पीकर दोस्त या परिवार के सदस्य के साथ छोटी पार्टी करने के लिए एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है। स्पीकर में 10 वॉट का हाई क्वालिटी का स्टीरियो साउंड आउटपुट मिलता है और सबसे खास बात यह है कि इसमें वायरलेस एफएम की सुविधा भी है। स्पीकर 1500 एमएएच की बैटरी से लैस है। फुल चार्ज में 6 घंटे तक का प्लेटाइम मिलता है।
  • इसके अलावा टॉप पर प्ले-पॉज और वॉल्यूम कंट्रोल करने के लिए बटन मिल जाते हैं। स्मार्टफोन से कनेक्ट करने के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी का सपोर्ट मिलता है। इसमें ऑक्स, पेनड्राइव और टी-कार्ड की सुविधा भी मिलती है। यह एकमात्र ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है और फ्री ऑक्स केबल के साथ आता है।

स्वच्छ हवा की गारंटी! ये 5 एयर प्यूरीफायर हो सकते हैं बेस्ट ऑप्शन, बोल कर भी कर सकेंगे कंट्रोल

2. उबोन SP-43 लाइट अप ब्लूटूथ स्पीकर
कीमत: 613 रुपए (फ्लिपकार्ट)

  • उबोन में हाल ही में ब्लूटूथ स्पीकर SP-43 लाइट अप के साथ अपने वायरलेस स्पीकर पोर्टफोलियो को बढ़ाया है। स्पीकर में 5 वॉट का साउंड आउटपुट मिलता है और इसमें 1200 एमएएच की रिचार्जेबल ली-आयन बैटरी है, जिससे लंबी बैटरी लाइफ मिलती है।
  • कनेक्टिविटी के लिए स्पीकर में टीएफ-कार्ड, एफएम और यूएसबी पोर्ट के साथ ब्लूटूथ वर्जन 5.0 सपोर्ट के साथ आता है, और इसमें 10 मीटर की ब्लूटूथ रेंज मिलती है। 10 घंटे की बैटरी लाइफ और डबल एलईडी आरजीबी लाइट वाले इस स्पीकर की बिल्ट क्वालिटी काफी मजबूत है।

3. विंगाजॉय Sp-6750
कीमत: 1199 रुपए

  • कंपनी ने अपने लेटेस्ट ब्लूटूथ स्पीकर के तौर पर हाल ही में VingaJoyAudastic SP-6750 वायरलेस स्पीकर लॉन्च किया है। यह काफी किफायती स्पीकर है, जिसकी कीमत 1199 रुपए है और उस कीमत में यह काफी अच्छा परफॉर्मेंस और अच्छी साउंड क्वालिटी प्रदान करता है। स्पीकर में कुल 10 वॉट का साउंड आउटपुट है, जो छोटे एरिया के लिए पर्याप्त है।
  • स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ वर्जन 5 को सपोर्ट मिलता है। ब्लूटूथ के अलावा अन्य कनेक्टिविटी ऑप्शंस भी हैं जैसे- माइक्रो एसडी कार्ड, ऑक्स-इन इनपुट और यूएसबी फ्लैश ड्राइव। इसमें 1200 एमएएच की लीथियम-आयन बैटरी है, जो माइक्रो-यूएसबी केबल के साथ चार्ज करने पर 4 घंटे की बैटरी लाइफ देती है।

4. बोट रगबी
कीमत: 1599 रुपए

  • इसका डिजाइन रगबी बॉल की तरह है, जो देखने में काफी अट्रैक्टिव दिखता है। स्पीकर में कुल 10 वॉट का साउंड आउटपुट मिलता है और इसमें बिल्ट-इन सुपर बास, ईको और नॉइस कैंसिलेशन जैसे फीचर्स मिलते हैं।
  • ब्लूटूथ के साथ इसमें ऑक्स कनेक्टिविटी का फीचर भी मिलता है, जिससे आसानी से इसे स्मार्टफोन, हेडफोन और एमपी3 से कनेक्ट किया जा सकता है। स्पीकर में 1800 एमएएच की बैटरी है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज में यह 8 घंटे की बैटरी लाइफ प्रदान करता है। इसमें बिल्ट-इन माइक भी है, जिससे आप कॉलिंग का मजा भी ले सकते हैं।

आपके परिवार की सेहत का खास ख्याल रखेंगे ये 5 वॉटर प्यूरीफायर, लिस्ट में देखें आपके लिए कौन सा बेहतर

5. टेकगियर मेटल ब्लूटूथ स्पीकर
कीमत: 1999 रुपए (फ्लिपकार्ट)

  • यह स्पीकर दिखने में जितना खूबसूरत है साउंड के मामले में भी उतना ही दमदार है। स्पीकर में कुल 10 वॉट का साउंड आउटपुट मिलता है। इसकी बॉडी मेटल से बनी है, इसका डिजाइन काफी हैंडी है और यह 575 ग्राम वजनी है।
  • स्पीकर में 1400 एमएएच बैटरी है, जिसे चार्ज होने में 2-3 घंटे का समय लगता है। फुल चार्ज होने पर इसमें 6 घंटे का प्ले-टाइम मिलता है। ब्लूटूथ के साथ इसमें भी कई तरह के कनेक्टिविटी ऑप्शन मिल जाते हैं। इसमें टॉप पर कंट्रोल बटन दिए गए हैं। खास बात यह है कि इसके बिल्ट-इन माइक की बदौलत इससे फोन कॉल्स का अंसर भी दिया जा सकता है।

क्लीन एयर डिलीवरी रेट से लेकर फिल्टर सिस्टम तक, एयर फ्यूरीफायर खरीद रहे हैं तो इन 6 बातों का रखें विशेष ध्यान



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Five Best Portable Bluetooth Speaker| Celebrating New Year at Home, These 5 Affordable Speakers Can Be the Best Option Check List


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38NHPXB

आपकी प्रजेंटेशन को आसान बनाएगा ये पेन, दूर बैठकर ही प्लान समझा पाएंगे; जानिए काम करने की प्रोसेस

कोविड महामारी की वजह से लोग टेक्नोलॉजी के करीब आ गए हैं। अब घर, स्कूल, कॉलेज, ऑफिस या अन्य दूसरी जगहों पर वर्चुअल और डिजिटल मीटिंग हो रही हैं। यदि मीटिंग वर्चुअल नहीं है और आप चाहते हैं कि प्रजेंटेशन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग बरकरार रहे, तब लैपटॉप या पीसी को छूना नहीं पड़े, तब उसके लिए यूएसबी प्रजेंटेशन पेन का इस्तेमाल किया जा सकता है।

क्या है प्रजेंटेशन पेन?
वायरलेस USB प्रजेंटेशन पेन की मदद से किसी कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रजेंटेशन को मैनेज किया जाता है। यानी इसके लिए बार-बार लैपटॉप या पीसी के पास जाने की जरूरत नहीं होती। बल्कि प्रजेंटेशन इसी पेन से ऑपरेट हो जाती है। इसकी मदद से किसी फाइल के डेटा को ऊपर-नीचे स्क्रॉल कर सकते हैं। यहां तक की किसी फाइल को भी ओपन किया जा सकता है।

प्रजेंटेशन पेन के फीचर्स

  • इस डिवाइस का डिजाइन किसी पेन के जैसा होता है, यानी इसे आप आसानी से अपने पॉकेट में रख सकते हैं।
  • पेन में कई तरह के बटन होते हैं, जिसमें पावर, वॉल्यूम, ऑपरेट, लाइट जैसे बटन शामिल हैं।
  • इसमें किसी प्रजेंटेशन की फाइल को ऊपर-नीचे स्क्रॉल करने के लिए बटन दिए होते हैं।
  • प्रजेंटेशन के दौरान आप किसी बात पर फोकस करना चाहते हैं तब उसके लिए रेड लेजर लाइट होती है।
  • पेन की ही मदद से प्रजेंटेशन को ओपन कर सकते हैं और बंद भी कर सकते हैं।

ऐसे काम करता है पेन
इस पेन में एक सेल का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे इसमें पावर आ जाता है। पेन के साथ एक USB एडॉप्टर मिलता है जिसे लैपटॉप या पीसी के USB पोर्ट में लगा दिया जाता है। इसके बाद ये पेन वायरलेस माउस की तरह काम करने लगता है। अब आप जिस एप्लिकेशन पर जाना चाहते हैं इस पर पॉइंटर को ले जाकर ओपन कर सकते हैं।

प्रजेंटेशन पेन की कीमत
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर इन पेन की कीमत 399 रुपए से शुरू हो जाती है। वहीं, अलग-अलग कंपनी और क्वालिटी के हिसाब से इनकी कीमत 7000 रुपए तक चली जाती है। महंगे पेन में कई एडवांस्ड फीचर्स भी मिलते हैं। इन्हें ऑफलाइन भी खरीदा जा सकता है। इनमें भी कई तरह के डिजाइन मौजूद हैं। कुछ का डिजाइन टीवी रिमोट की तरह होता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Wireless USB Presentation Remote Control Pen for Mobile and PC; PPT Laser Pointer Slider Changer Controller


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2MddoT7

I Hate the Mom That Covid Has Made Me


By Kristen Howerton from NYT Opinion https://ift.tt/3aNWy7y

New York Bans Most Evictions as Tenants Struggle to Pay Rent


By Dana Rubinstein from NYT New York https://ift.tt/38FSUds